Categories
Banking

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक — मोबाइल से घर बैठकर करें !

आज के समय में हर व्यक्ति के पास दो – तीन बैंक खाता ( Bank Account ) जरूर होते हैं । इस भाग – दौड़ बाले  व्यस्त जीवन में किसी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं है की वह बैंकों में जाकर अपने अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करे । इसलिए मुझे अहसास हुआ की क्यों न इस तकनीकी युग की तकनीक का फ़ायदा उठाया जाये । क्यों न आपको बताया जाये की   घर बैठे इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक कैसे करते हैं । तो आज के इस लेख में इसी के बारे में बताया जाये गा । 

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक

 

तो दोस्तों अगर आपका खाता Indian Overseas Bank में है । तो आज का लेख आपके लिए बहुत ही जानकारी से भरपूर और लाभदायक होने बाला है । लेख को अंत तक पढ़ें और लाभ उठायें ।

इंडियन ओवरसीज बैंक का बैलेंस चेक  ( कैसे करें )

 

अगर आपका खाता Indian Overseas Bank में है तो आप बड़ी आसानी से घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन का प्रयोग कर के अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं । आपको बैंक में जाकर लाइन में लगने की जरुरत नहीं पड़ेगी । न ही आपको अपने कार्यालय से छुट्टी लेने की जरुरत है ।

यह भी पढ़ें —-

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें

 

बैंक बैलेंस को जानने के बहुत से तरीके हैं जो मैं आपको एक – एक कर के बताने बाला हूँ । इस लेख को पढ़ने के बाद आपको किसी और आर्टिकल को पढ़ने की  जरुरत नहीं पड़ेगी । आपके सभी प्रश्नों का उतर आपको इसी लेख  इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक में मिलने बाला है ।

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक

 

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक USSD code  से कैसे करें ?

 

USSD Code के माध्यम से अगर आप अपने बैंक खाते का बैलेंस पता करना चाहते हैं तो आपको अपने पंजीकृत ( Registered ) मोबाइल नंबर से निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा  करना है । आपको अपना बैंक बैलेंस आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जायेगा ।पंजीकृत फोन नंबर से —    *99*52#   डायल करें।

IOB  Balance Check Number SMS

 

अगर आप SMS के माध्यम से इंडियन ओवरसीज बैंक का बैलेंस जानना चाहते हैं तो आपको अपने पंजीकृत  (Registered ) मोबाइल नंबर से बैंक को सन्देश भेजना होगा । आपके मोबाइल पर ही बैलेंस का सन्देश आ जायेगा ।

Message भेजने का तरीका —   BAL < Last Four Digits Of Account Number > Send To  8424022122

IOB Toll Free Balance Check

 

दोस्तों इंडियन ओवरसीज बैंक ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए एक Toll Free Number भी जारी किया हुआ है । इस नंबर पर अगर आप फ़ोन करते हैं तो आपको Calling का कोई शुल्क नहीं पड़ेगा । इस नंबर पर भी आप फ़ोन कर के आपके  Bank Account में कितना Balance है , पता कर सकते हैं ।

यह भी पढ़ें —-

किसी भी बैंक द्वारा भेजी गई PDF FILE कैसे खोलें ?

 

आपको बस इस नंबर पर अपने बैंक अकाउंट में  पंजीकृत मोबाइल नंबर से Miss Call  देनी है । आपको आपके मोबाइल पर आपके बैंक बैलेंस का Message आ जायेगा ।

Indian Overseas Bank Toll Free Number —    9210622122

Indian Overseas Bank ( IOB )Customer Care Number

 

बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक कस्टमर केयर नंबर भी जारी किया । इस नंबर का प्रयोग कर के ग्राहकों अपनी समस्यों का का निपटारा कर सकते हैं । वह अपने अकाउंट के संवंध में जानकारी भी पा सकते हैं ।

Indian Overseas Bank ( IOB )Customer Care Number ——  1800 425 4445

Indian Overseas Bank  Mini Statement

 

दोस्तों आप घर बैठे ही अपने मोबाइल का प्रयोग कर के अपने बैंक अकाउंट की  अकाउंट बैलेंस  स्टेटमेंट  अपने फ़ोन पर भी मंगवा सकते हैं । इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है । बस आप को अपने पंजीकृत मोबाइल से एक मैसेज Type करना है और भेज देना है । क्या Type करना है और कहाँ भेजना है । सारी जानकारी नीचे दी जा रही है ।

Type   MINI < Space> <आपके बैंक अकाउंट के अंतिम चार अंक >  Message Send To  84240 22122

message  भेजने के भेजने के बाद थोड़ी देर में ही आपके मोबाइल अपर आपके अकाउंट की MINI STATEMENT आ जाएगी ।

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस ATM द्वारा कैसे जाने ?

1 .  आपके क्षेत्र में जो भी ATM आपके नजदीक हो , वहां पर जाएँ ।

2 .  आपने ATM Card को ATM मशीन में डालें । अपना चार अंकों का ATM PIN CODE डालें ।

3 .  ATM SCREEN पर बहुत से विकल्प आपको दिखाई देंगे । उन विकल्पों में से BALANCE ENQUIRY बाले विकल्प को चुने ।

4 .  आपके बैंक अकाउंट का Balance Screen पर प्रदर्शित होना शुरू हो जायेगा ।

इंडियन ओवरसीज बैंक सरकारी है या प्राइवेट ?

 

बैंक भारत की वित्तीय प्रणाली में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं । चाहे बैंक सरकारी हो या प्राइवेट । सबसे पहले तो आपके लिए यह जानना जरुरी है की सरकारी बैंक कौन  से होते हैं और प्राइवेट बैंक कौन से होते हैं । तो चलिए पहले जानते है सरकारी बैंकों की परिभाषा क्या है ? और हम इन्हे सरकारी बैंक क्यों कहते हैं ।

अगर किसी  कंपनी या संसथान में  सरकार  की भागीदारी  51% प्रतिशत से अधिक हो तो उस संसथान को सरकारी संसथान ( Bank ) कहा जाता है । ऐसे बैंक हों या कोई और संसथान हो , इनका संचालन  सरकार द्वारा किया जाता है ।

ऐसे सभी सरकारी बैंक का उद्देश्य लोगों ,  व्यवसायक व्यक्तियों और अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को वित्तीय सेवाओं को प्रदान करना होता है ।

जो बैंक इस श्रेणी में नहीं आते , उन बैंकों को आप Private Bank कह सकते हैं । दोनों तरह के संसथान  एक जैसी सुविधाएँ ही जनता को प्रदान करते है । ऐसे बैंक का संचालन सरकार द्वारा नहीं किया जाता । परन्तु नियंत्रण और Guidelines सरकार की ही इन पर लागु होती हैं ।

निष्कर्ष :  दोस्तों मैंने अपनी तरफ से बिलकुल सरल और आसान शव्दों में आपको इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक कैसे करते है बताने का प्रयास किया है । मुझे पूरा विश्वास है की आपने इस लेख के माध्यम से पूरा तरीका समझ लिया होगा । अब आपको बैंक के इन सभी काम के लिए बैंक में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी । अगर ऐसा होता है तो दोस्तों मैं समझूँ गा की मेरा प्रयास सफल हुआ । लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *