Categories
Share Market

Zomato शेयर का पूरा इतिहास: कैसे बदला निवेशकों की किस्मत का खेल?

 

आज हम उस कंपनी की बात करने जा रहे हैं जो लोगों की भूख मिटाती है।  वर्तमान समय में भारत में बहुत सी भोजन वितरण कंपनी ( Food Delivery Company ) कार्यरत हैं। इन सब कंपनी में से जोमाटो ( Zomato ) इस क्षेत्र में एक उभरता हुआ और प्रसिद्ध नाम है। अगर हम Zomato Share Price History की बात करें तो Zomato Share का IPO जुलाई 14, 2021 को शुरू होकर जुलाई 16, 2021 को समाप्त हुआ। जुलाई  23, 2021 को यह शेयर BSE और NSE पर लिस्टेड हुए । लोगों में जोमाटो शेयर को लेकर बहुत उत्सुकता थी।

Zomato Share Price History बहुत ही दिलचस्प और उतार – चढ़ाव से भरी हुई है। इस लेख में हम जोमाटो शेयर का इतिहास खंगालेंगे। इस शेयर का गहराई से अध्ययन करेंगे की भूतकाल में इस का सफर कैसा रहा और भविष्य में इसकी क्या संभावनाएं हैं।

Zomato  IPO Launch

Zomato IPO मार्किट के इतिहास में startup ecosystem की एक प्रमुख घटना थी। Zomato IPO की Initial Listing Price  ₹72 to ₹76 प्रति शेयर थी। Zomato Share Price History का अध्ययन करने के बाद पता चलता है की जोमाटो  डिजिटल कंपनी के लिए एक प्रेरक चिन्ह बन चुकी थी। यह कंपनी सभी निवेशकों के लिए एक संकेत थी की कोई डिजिटल आधारित कंपनी भी लाभप्रद हो सकती है।

जोमाटो आईपीओ जारी होने के उपरांत Zomato share price  में बहुत अस्थिरता देखी  गई। पहले कुछ माह में Zomato share price में काफी उतार – चढ़ाव देखा गया।   Zomato share price history  से  हमे यह जानने में मदद मिली कि मार्किट में डिजिटल आधारित कंपनी के शेयर्स में काफी उतार – चढ़ाव देखने को मिल सकता है। ऐसी स्थिति में निवेशक को लाभ और हानि दोनों की संभावना बनी  रहती है।

यह भी पढ़ें —

मुद्रा का इतिहास, महत्व औरआपके जीवन पर इसका असर जानिये विस्तार से !

सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर: 2024 में निवेश के लिए बेहतरीन विकल्प

मुद्रा लोन क्या है? जानें इसके फायदे, आवेदन प्रक्रिया और शर्तें”

घर से चलने वाला बिजनेस: कैसे शुरू करें

 

Pandemic ( कोरोना ) का प्रभाव !

कंपनी का कारोबार काफी अच्छा चल रहा था।  लेकिन कोरोना काल ने कंपनी को बहुत  प्रभावित किया। जैसा की आप जानते हैं कोरोना काल Lockdown का काल भी है। कोरोना काल में लोगों के बदलते व्यवहार ने भी कंपनी के बिज़नेस को हानि पहुंची। यह काल विशेष तौर पर Food Delivery से जुडी कंपनी के लिए काफी चुनौती पूर्ण था। Zomato share price history में इस काल ने कंपनी को चुनौतियों से कैसे पार पाना है कंपनी को सिखाया।

Zomato Share Price History को प्रभावित करने बाले कारक ( Factors )

  1. बाजार की धारणा ( Market Sentiment ) — बाजार की अवधारणा भी कंपनी की स्थिति को प्रभावित करती है। अगर मार्केट बुलिश हो तो स्टॉक में तेजी आ जाती है। इसी तरह मार्केट की गिरावट में स्टॉक लुढ़क जाने का जोखिम रहता है।
  2. विस्तार योजनाएँ ( Expansion Plans ) — 2022 में जोमाटो ने Blinkit एक Grocery Delivery कंपनी का अधिग्रहण ( acquisition ) किया था। यह कदम Zomato share price history में एक प्रमुख घटना थी। इस विविधता लेकर कुछ निवेशक तो बहुत उत्साहित थे परन्तु कुछ बहुत सावधान थे इसकी अतिरिक्त लागत को लेकर।
  3. प्रतिस्पर्धा ( Competition ) — फ़ूड डिलीवरी के क्षेत्र में कई और कंपनी भी हैं जो काफी कामयाब हैं। ऐसे में जोमाटो को कांटे की प्रतिस्पर्धा मार्किट में बने रहने के लिए करनी पड़ती है। Swiggy एक ऐसा ही नाम है जिससे जोमाटो को तगड़ी चुनौती मिलती है। ऐसे में कंपनी के लिए  मार्केटिंग और डिस्काउंट ऑफर्स maintain करना भी एक चुनौती है।

Zomato Share Price History 2023

 

जोमाटो शेयर ने 2023 में अपने को रिकवर किया।  कंपनी ने बहुत से ऐसे उपाय किये जो  कंपनी की  लागत को कम करने बाले थे। कंपनी ने अपनी सेवाओं को भी कारगर बनाया। इन सभी उपायों के सकारात्मक परिणाम निकले। जोमाटो का शेयर नवंबर 2023 में ₹112.50 तक पहुँच गया। इसने निवेशकों के मन में विश्वास पैदा किया।

Zomato Share Price History 2024

2024 में जोमाटो एक परिपक़्व और तेजी से ग्रो करने बाली कंपनी की तरह व्यवहार कर रही है। परिणाम स्वरूप Zomato share price history की बात करें तो नवंबर 2024 में कंपनी का शेयर प्राइस 248.99 तक पहुँच गया है। जोमाटो ने अपनी नीतियों और तकनीक में मुलभुत परिवर्तन किये हैं। निवेशक भी इस शेयर में अब दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

जोमाटो शेयर प्राइस — दीर्घकालिक अनुमान

अगर हम Zomato share price history का विश्लेषण करें तो पाते हैं कि जोमाटो एक ऐसी कंपनी है जो तेजी से आगे बढ़ रही है। परन्तु निवेशकों को एक बात हमेशा ध्यान में रखनी होगी कि शेयर मार्किट में कभी भी अस्थिरता या उतार – चढ़ाव हो सकता है। इसलिए भविष्य में किसी भी तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। कंपनी की अब तक की विविधीकरण और लाभप्रदता रणनीति ( diversification aur profitability strategy ) एक आशाजनक निवेश की तरफ इशारा करती  है। यह जोमाटो के  लिए शुभ संकेत है।

निष्कर्ष — Zomato share price history एक ऐसे डिजिटल दिग्गज कंपनी की यात्रा है जिसने आईपीओ के बाद अपनी ग्रोथ और क्षमता को सावित किया है। कंपनी की यात्रा निवेशकों को जानना बहुत जरुरी है।  कंपनी ने अपनी मार्किट यात्रा में बहुत अस्थिरता देखी  है।

लेकिन वर्तमान में कंपनी अपनी रणनीति से अपना ठोस आधार बना चुकी है। यह निवेशकों के लिए अच्छी खबर है।  परन्तु निवेशक इस स्टॉक पर अपनी नज़र  बनाए रखें। मार्किट की अस्थिरता का खतरा हमेशा बना  रहता है।

 

Disclaimer — यह जानकारी कम्पनी के सन्दर्भ में जानकारी अथवा उतार – चढ़ाव के उद्देश्य से लिखी गई है।  यह लेख किसी तरह से भी किसी को भी किसी भी शेयर या स्टॉक में निवेश के लिए प्रेरित नहीं करता। किसी भी स्टॉक में निवेश का फैसला आपके विवेक पर आधारित है। आपको सलाह दी जाती है कि निवेश से पहले रिसर्च , एनालिसिस तथा किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।  धन्यबाद !

 

 

Exit mobile version