Categories
Banking

1 मई से बदल चुके हैं बैंको के नियम, क्रेडिट कार्ड हो जाएगा महंगा !

दोस्तों आप सभी का किसी न किसी बैंक में खाता ( Account ) तो जरूर होगा । इस लिहाज से आज का लेख आपके बहुत ही जरुरी होने बाला है । क्योंकि बैंक अपने नियमों में परिवर्तन करने जा रहा है । यह नियम आपके जीवन को भी प्रभावित कर सकते हैं । इसलिए  Yes Bank Credit Card नामक लेख को पूरा पड़ें और नियमों को जाने ।   इन नियमों को जानना आपके लिए  बहुत जरुरी है।

आज के इस तकनीकी युग में बैंक भी अपने ग्राहकों को बहुत तरह की सुविधाएँ प्रदान करते हैं । दोस्तों  Yes Bank Credit Card नामक इस लेख में उन नियमों के बारे में  बताने जा रहा हूँ जो 1 मई 2024 से बैंकों में लागु हो चुके हैं ।   क्या आप जानते हैं की बैंक समय – समय पर अपनी सेवाओं ( Services ) पर लगने बाली फीस ( Charges ) में परिवर्तन करते रहते हैं । इस फीस के सन्दर्भ में भी आपको अवगत होना जरुरी है । क्या  आपको पता है की बैंक  सेवाओं के बदले आपसे कितनी फीस वसूल रहे हैं ?  अगर आप यह सब जानना चाहते हैं तो  यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने बाला है ।

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको Yes Bank Credit Card तथा अन्य बैंकों की फीस ( Charges ) में 1 मई 2024 से क्या  परिवर्तन हुआ  हैं , विस्तार से बताने बाला हूँ । आर्टिकल पूरा पढ़ें ताकि अगर आपके पास Yes Bank Credit Card अथवा किसी अन्य बैंक का Credit card है तो आपसे बसूली जाने बाली फीस क्या है आप जान सकें ।

 

 

Yes Bank Credit Card –  yes Bank सेविंग  अकाउंट  के नए नियम

 

अगर आप Yes Bank Website पर जाएँ तो वहां 1 मई 2024 से लागु हुए  charges और Minimum Balance के बारे बताया गया है । वेबसाइट के अनुसार   Yes Bank  के सेविंग्स एकाउंट्स के अलग – अलग वैरिएंट्स के Minimum Average Balance  ( MAB ) में परिवर्तन किया गया है ।

अब जो Yes Bank का Pro Max saving अकाउंट है उसमे Minimum Avearage Balance 50,000 रूपए तक होगा । अधिकतम फीस या चार्जेस की जो सीमा निश्चित की गई है वह 1000 रूपए तक होगी ।

Saving Account pro plus , yes essence saving Account , Yes Respect Saving Account इन सभी Yes Bank के एकाउंट्स में निम्नतम राशि 25000 रूपए होगी । जबकि इस तरह के सभी एकाउंट्स की Credit card फीस या Charges की अधिकतम सीमा 750 रूपए कर दी गई है ।

Saving Account Pro में अब निम्नतम बैलेंस की सीमा 10, 000 तक तय की गई है । इस अकाउंट का चार्जेस 750 रूपए तय किया गया है । याद रहे की यह सारे नियम 1 मई 2024 से लागू हो चुके  हैं ।

IDFC First Bank – अब इस बैंक के Credit Card से Utility Bill होगा महंगा !

अगर आप IDFC के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग Utility bill को pay करने में  करते हैं तो आपकी की जेब पर भी असर पड़ने बाला है । क्योंकि बैंक ने अब Electricity Bill , Telecommunication Bill , Gas Bill , Internet Service , Water bill , Cable service पर चार्जेस में बढ़ोतरी की है । कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड भी हैं जैसे — First Private Credit Card , LIC Classic Credit card तथा LIC Select credit Card  पर इस फैसले से कोई असर नहीं होगा ।

Airport Longe Access के नियमों में भी परिवर्तन किया गया है । IDFC First select card पर एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस की संख्या 4 से घटाकर 2 कर दी गई है । यह सारे नियम 1 मई 2024 से लागु हो गए हैं  । विस्तार से जानने के लिए आप IDFC Official Website पर जाएँ ।

निष्कर्ष : दोस्तों हमारा प्रयास है की Yes Bank credit Card नामक इस लेख के माध्यम से विभिन्न बैंकों में होने बाली सेवाओं अथवा फीस में परिवर्तन के बारे में लेटेस्ट और ताजा जानकारी दी जाये । दोस्तों ध्यान रहे की यह सारे नियम 1 मई 2024 से लागू हो चुके  हैं । आपकी तरह और भी बहुत लोगों के खाते बैंकों में होंगे । आप इस पोस्ट को शेयर करके उन लोगों की मदद कर सकते हैं । धन्यवाद !

Exit mobile version