Wipro Share में 10000 रूपए का निवेश आज हो जाता करोड़ों जानिए कैसे !

दोस्तों आज साल 2024  में हम पहुँच चुके हैं । 1945 में स्थापित हुई विप्रो जिसका सफर 84 साल का हो चूका है । अगर आप उस कंपनी का इतिहास और वर्तमान में कंपनी में निवेश की संभावनाएं के बारे में  जानने के लिए यहाँ आये हो तो आप सही जगह पर पहुँच गए हो ।  आज मैं आपको इस लेख में Wipro Share Price 1976 के साथ – साथ कंपनी का आने बाले भविष्य में क्या Target है । विस्तार से बताने बाला हूँ ।

Wipro Share Price 1976

 

इस लेख में आपको कंपनी से जुड़े कुछ महत्ब्पूर्ण प्रश्नों का उत्तर भी दिया जायेगा । जैसे की — Wipro Company की स्थापना कब हुई ? विप्रो के मालिक का नाम क्या है ? विप्रो का पूरा नाम क्या है ? विप्रो क्या बनाती है ? ऐसे ही कंपनी से जुड़े कुछ और प्रश्नों को भी इस लेख में सम्मिलित किया गया है । लेख को अंत तक पढ़ें गए तो आप के लिए आसान हो जायेगा की कंपनी में निवेश करना फायदेमंद है या नहीं ।

Wipro की स्थापना कब हुई ?

 

दोस्तों Western India Palm Refined Oils Limited ( WIPRO ) की स्थापना 1945 में मोहम्मद प्रेमजी ने की थी ।  विप्रो  एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो सुचना प्रद्योगिकी क्षेत्र की सेवाएं प्रदान करती है ।

इसके अतिरिक्त कंपनी वित्तीय , स्वास्थ्य , खुदरा सहित और भी बहुत से उद्योग हैं जिन के ग्राहकों को यह कंपनी अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाती है ।

विप्रो IT सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है । अगर इस कंपनी के Stock की बात करें तो वह National Stock Exchange    ( NSE ) और  Bombay Stock Exchange ( BSE ) दोनों पर लिस्टेड हैं ।

अगर कंपनी के पिछले कुछ साल के प्रदर्शन की बात करें तो वह बहुत ही आकर्षक रहा है । भविष्य में भी निवेशक इस कंपनी में Growth की संभावना देख रहे हैं ।

कंपनी के Fundamentals की बात करें तो उसके आधार पर भी कंपनी मजबूत दिखती है । चलिए इस चार्ट में  कंपनी के Fundamentals का विश्लेषण करते  हैं ।

Wipro Fundamental Analysis

 

Market Cap₹ 2,70,132 Cr.
52-wk High₹ 546
52-wk Low₹ 352
Current Price₹ 517
Stock P/E23.9
Book Value₹ 133
Dividend0.19 %
P/B Value3.89
Face Value₹ 2.00
OPM18.6 %
ROCE17.7 %
ROE15.9 %
Debt₹ 17,918 Cr.
EPS₹ 21.5
Debt to Equity0.26

इस फंडामेंटल से स्पष्ट हो जाता है की कंपनी वित्तीय रूप से  कितनी मजबूत है । कंपनी के ऊपर Debt ( कर्ज ) भी Market Cap की तुलना में बहुत कम है ।

    1976 Wipro Share Price

 

अगर आपने 1976 में Wipro में 10000/- रूपए निवेश किये होते तो आज आप कितनी संपत्ति के मालिक होते ।

दोस्तों अब बात करते हैं की  Wipro Share Price in 1976  एक शेयर की कीमत ( Value ) कितनी थी । अगर आपने 1976 में इस कंपनी में कुछ शेयर खरीद लिए होते तो क्या आपको लाभ होता अगर लाभ होता तो कितना होता ? इन सभी तथ्यों पर हम बात करने बाले हैं ।

तो दोस्तों 1976 में Wipro के एक शेयर की Price 100/- रूपए थी । अगर आपने तब इस कंपनी में 10000/-  रूपए निवेश किये होते तो आपको कंपनी के 100 शेयर प्राप्त हो जाते । आपका निवेश मतलब आपका 10000/- रूपए आज अगस्त 2024 में बढ़कर 800 करोड़ तक हो जाता । यह चौंकाने बाला आंकड़ा जरूर है परन्तु यह संभव था ।

यह आंकड़ा आपको चौंका सकता है । लेकिन ऐसा शेयर मार्किट में संभव हो सकता है । इसके लिए आपको शेयर मार्केट का ज्ञान होना चाहिए । आपको पता होना चाहिए की कौन सी  कंपनी फंडामेंटल्स महबूत हैं । कौन से पैरामीटर्स हैं जिनका आपको किसी भी कंपनी अथवा शेयर्स में निवेश से पहले ध्यान रखना होगा ।

यह सब आपको सीख कर ही पता चलेगा । नीचे कुछ उत्कृष्ट निवेश ज्ञान पुस्तकों की सूची है  । आप इनको पढ़कर अथवा सीख कर अपनी शेयर मार्किट निवेश यात्रा को सफल बना सकते हैं  ।                                                                                       Check Price   

Trading In The Zone

                              Check Price                                                            

Rich Dad Poor Dad                          CHECK PRICE 

 

Intraday Trading

यह पुस्तकें हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में उपलब्ध हैं ।

यह संभव कैसे था ? इसका उत्तर है की कंपनी ने अपने 48 साल  ( 1976 – 2024 ) के सफर में अपने  Share Holders को  बहुत से लाभ दिए । जैसे की — Bonus , Stock Split , Dividend आदि । आगे चार्ट में आप पूरी तरह समझ जायेंगे की आखिर 10000 रूपए 800 करोड़ कैसे हो जाते ।

YEARACTIONNUMBER OF SHARESFACE VALUE
1980Initial Investment ( 10000 Rs. )100Rs. 100
19811 : 1 Bonus200Rs. 100
19851 : 1 Bonus400Rs. 100
1986Stock Split To FV Rs. 104000Rs. 10
19871 : 1 Bonus8000Rs. 10
19891 : 1 Bonus16000Rs. 10
19921 : 1 Bonus32000Rs. 10
91951 : 1 Bonus64000Rs. 10
19972 : 1 bonus192000Rs. 10
1999Stock Split To FV Rs. 2960000Rs. 2
20042 : 1 Bonus2880000Rs. 2
20051 : 1 bonus5760000Rs. 2
20102 : 3 Bonus9600000Rs. 2
20171 : 1 Bonus19200000Rs. 2
20191 : 3 Bonus25600000Rs. 2

दोस्तों आपको शेयर मार्किट के किसी भी स्टॉक या कंपनी में निवेश करने से पहले पिछले पांच साल की उस कंपनी अथवा Stock की Growth का Analysis करना बहुत जरुरी होता है । तो चलिए विप्रो के पिछले पांच साल की Financial Growth  का Analysis इस Chart में करते हैं ।

यह भी पढ़ें —-

Tata Investment Share Price Target 2025- टाटा के इस शेयर ने मचाई है धूम !

 

Wipro Financial Analysis

 

2019                                                                      Rs. 59,019 Cr.
2020                                                                     Rs. 61,138 Cr.
2021                                                                     Rs. 61,935 Cr.
2022                                                                     Rs. 79,312 Cr.
2023                                                                      Rs. 91,766 Cr.

इस चार्ट में स्पष्ट देख रहे हैं की कंपनी ने साल 2019 से लेकर 2023 तक लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है । इस से कंपनी की मजबूत स्थिति और Financial Growth का स्पष्ट संकेत मिलता है ।

Wipro Net Profit

 

YEARNET PROFIT
2019Rs. 9018 Cr.
2020Rs. 9772 Cr.
2021Rs. 10868 cr.
2022Rs. 12243 Cr
2023Rs. 11712 Cr.

अगर साल 2023 को अपवाद मान लें तो विप्रो ने साल 2019 से लेकर 2022 तक अपने Net Profit में हर साल बढ़ोतरी की है । साल 2023 में कंपनी के Net Profit में जरूर थोड़ी सी कमी आयी है । हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए की यह दौर कोरोना महामारी का था । इस महामारी ने पूरी दुनिया के उद्योग को बहुत ही प्रभावित किया था । लेकिन विप्रो की स्थिति फिर भी मजबूत हो रही थी । यह कंपनी और निवेशकों के लिए एक शुभ संकेत है ।

Wipro share price target

 

यह भी पढ़ें —-

 Share Market में कैसे कमाते हैं मुनाफा, कैसे काम करता है शेयर बाजार

 

Wipro Share Price Target

 

दोस्तों हम ने कंपनी के Fundamentals चेक किये , कंपनी का पिछले पांच साल का Net Profit और प्रदर्शन देखा । इन सभी तथ्यों से प्रतीत होता है की विप्रो की स्थिति मार्किट में बहुत मजबूत है । कंपनी अपने सेक्टर की कंपनी को अच्छी टक्कर दे रही है । इन सभी तथ्यों और कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है की कंपनी भविष्य में भी अच्छा करेगी ।

कंपनी भविष्य में अच्छा करेगी इसके पीछे प्रवल कारण हैं । कंपनी के पास मजबूत ढांचा है । कंपनी के पास एक प्रतिभाशाली प्रवंधन टीम है जो नई तकनीक का प्रयोग कर के कंपनी के आधार को ओर मजबूत बना सकती है ।

विप्रो का व्यवसाय देश के कई बड़े – बड़े शहरों में फैला हुआ है ।आगे कंपनी इसको ओर विस्तार करने की योजना में विश्वास रखती है ।

विप्रो बहुत सी ओर कम्पनीज का भी अधिग्रहण कर रही है । इससे कंपनी के व्यवसाय , कार्य ओर उत्पादन मे बृद्धि होने की संभावना है ।विप्रो ने हमेशा चुनौतियों के बीच भी अपनी विकास की गति को कायम रखा है । यह कंपनी के लिए एक शुभ संकेत है ।

इन सभी तथ्यों के आधार पर आज हम कंपनी के share का भविष्य में कैसा प्रदर्शन या Target रहेगा इस पर चर्चा करने बाले हैं ।

Wipro Share Price Target 2025

 

Wipro Share Price 2025 में अनुमानित 700 रूपए से लेकर 735 रूपए तक रह सकता है । यह सिर्फ एक संभावना अथवा अनुमान है । शेयर मूल्य कंपनी की परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है ।

YEARTARGET
     2025Rs. 700 — Rs. 735

Wipro Share Price Target 2026

Wipro Share Price Target 2026 में अनुमानित रूपए 742 से लेकर रूपए 855 तक रहने की संभावना है ।

 

YEARTARGET
2026Rs. 742 – RS. 855

Wipro Share Price Target 2027

Wipro Share Price 2027 में लगभग रूपए 862 से लेकर रूपए 1000 के बीच रहने का अनुमान है ।

 

YEARTARGET
2027Rs. 862 — Rs. 1000

Wipro Share Price Target 2028

Wipro Share Price 2028 रूपए 1026 से लेकर रूपए 1165 तक रहने की संभावना है ।

 

YEARTARGET
2028Rs. 1026 – Rs. 1165

Wipro Share Price Target 2029

Wipro Share Price 2029 में रूपए 1165 से लेकर रूपए 1325 के बीच रहने का अनुमान है ।

 

YEARTARGET
2029Rs. 1165 — Rs. 1325

Wipro Share Price Target 2030

Wipro Share Price 2030 रूपए 1316 से लेकर रूपए 1435 के बीच रहने की संभावना बताई जा रही है ।

 

YEARTARGET
2030Rs. 1316 — Rs. 1435

ध्यान रहे की यह सारे अनुमान कंपनी की पिछले कुछ वर्षों के प्रदर्शन के आधार पर लगाए गए  हैं । अगर कंपनी ने भविष्य में भी इसी तरह का अपना प्रदर्शन जारी रखा तो इन Targets को प्राप्त किया जा सकता है ।

परन्तु आप सिर्फ इन अनुमानों के आधार पर कंपनी में निवेश का आधार न बनायें । बहुत से और भी विन्दु होते हैं जिन पर कंपनी का प्रदर्शन निर्भर करता है ।

निष्कर्ष — इस लेख Wipro Share Price 1976 का उद्देश्य है की अगर आप विप्रो में निवेश की योजना बनायें तो उसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो सके ।

ऐसी प्रवल संभावना है की कंपनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी । अगर आप अच्छी तरह कंपनी का विश्लेषण करते हैं । विश्लेषण करने के बाद कंपनी आपके मापदंडों पर पूरा उतरती है । आप कंपनी में निवेश करने का मन बना लेते हैं तो लम्बे समय के लिए निवेश की योजना बनायें ।

Disclaimer — किसी भी तरह का निवेश  और उसमे लाभ , हानि के आप स्वयं जिम्मेदार होंगे । geniousguide.com    ( Author )  किसी भी तरह से जिम्मेदार नहीं होगा । धन्यबाद !

 

Author Profile

Written by Dinesh Pathak

Dinesh Pathak is a passionate financial writer with a deep interest in business trends, investment strategies, and smart money management. With a knack for simplifying complex topics, he aims to help readers make informed decisions in finance, banking, and entrepreneurship.