सन फार्मा विश्ब भर के 100 से अधिक देशों में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं तथा सस्ती दवाएं प्रदान करने बाली भारत की एक प्रसिद्ध दवा कंपनी है । 4.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक के वैश्विक राजस्व के साथ सन फार्मा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी Generic Medicine का उत्पादन करने बाली कंपनी है । दिलीप संघवी की बेटी Vidhi Sanghvi इस कंपनी में वाईस प्रेजिडेंट ( Vice- President ) के पद पर कार्यरत है ।
विधि संघवी अपने भाई अलोक संघवी के साथ इस कंपनी की उत्तराधिकारी भी है । आगे चल कर वह ही इस कंपनी को हेड करने बाली हैं । इसीलिए वह सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं ।
विधि संघवी की आयु कितनी है ? ( vidhi shanghvi age)
विधि संघवी का जन्म अक्टूबर 11, 1987 को हुआ था । इस तरह उनकी आयु 37 वर्ष हुई है । इस आयु में ही उन्होंने इतनी बड़ी कंपनी में अपने प्रतिभा और कार्यनिष्ठा के बल पर बड़ा पद पा लिया है ।
विधि संघवी का विवाह ( vidhi shanghvi marriage)
विधि संघवी का विवाह 2017 में विवेक सालगांवकर से हुआ था । विवेक भी बहुत बड़े बिज़नेस परिवार से संबंध रखते हैं । विवेक के परिवार का गोवा में माइनिंग , फाइनेंस और रियल एस्टेट का बहुत बड़ा कारोवार है ।
विधि संघवी की शिक्षा ( vidhi shanghvi education)
Vidhi Sanghvi ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल से पूरी की थी । कंपनी में काम करने के साथ – साथ विधि संघवी अपनी एक NGO भी चलाती हैं यहाँ वह लोगों को मानसिक स्वस्थ्य से संबंधित समस्यों का समाधान तथा मुफ्त सहायता प्रदान करती हैं ।
अंबानी परिवार से क्या संबंध है ?
गोवा के बहुत बड़े बिज़नेस मैन शिवानंद सालगांवकर और रंजना सालगांवकर के बेटे विवेक सालगांवकर की शादी विधि संघवी से हुई है । जैसे की आपको पता होगा की मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी की भी दो बहने है ।
इन दो वहनों में एक बहन की शादी शिवानंद सालगांवकर और रंजना सालगांवकर के छोटे बेटे दत्तराज सालगांवकर से हुई है । इस तरह विधि संघवी का अंबानी परिवार से भी गहरा नाता है अथवा रिश्तेदारी है ।
निष्कर्ष : सन फार्मा दुनिया की चौथी सबसे बड़ी जेनेरिक दवा की कंपनी है । vidhi Sanghvi ने इतनी बड़ी कंपनी की वाईस प्रेजिडेंट तक पहुंची हैं । लगता है की बहुत जल्दी ही वह इस कंपनी की उत्तराधिकारी घोसित हो जाएँगी ।
वह दिन दूर नहीं जब वह इस कंपनी की टॉप पोजीशन पर होंगी और कंपनी पहले से भी वेहतर प्रदर्शन करेगी । उम्मीद है की वह अपने समाज सेवा और लोक हित के कार्यों को जारी रखेंगी । धन्यवाद !