Categories
Mutual Fund

Tata की जबरदस्‍त स्‍कीम:निवेशकों को 1 साल में मिला जबरदस्त रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश

दोस्तों हो सकता है की आपने शेयर मार्किट में निवेश किया हो । आपके मन में यह शंका बन रही हो की जिस फंड या कंपनी में आपने निवेश किया है , उसमे कोई रिस्क तो नहीं । हो सकता है आपका भविष्य में निवेश करने की योजना हो । तो हमारा यह कर्त्तव्य बन जाता है की आपको बताया जाये की एक अच्छे फंड या कंपनी के क्या Parameters अथवा Factors होते हैं । आज के इस लेख में हम Tata Small Cap Fund Regular Plan Growth के बारे विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं ।

 

अगर आपका  निवेश का मन है तो आपके लिए समझना बहुत जरुरी है की आपको Small Cap Fund या Large Cap Fund  किस में निवेश आपके लिए लाभदायक रहेगा । किस प्रकार के Fund में निवेश से आपको नुकसान होने की संभावना अधिक है । इन्ही बातों को उदहारण से समझने के लिए हम यहाँ Tata Small Cap Fund का विस्तार से विश्लेषण करने जा रहे हैं  । साथ में कुछ दूसरे Small Cap Funds की भी जानकारी आपको देने जा रहे हैं की वह अच्छे या बुरे क्यों है ।

स्मॉल कैप फंड क्या होता है

 

Small Cap Mutual  Fund अकसर वह फंड होते हैं जिनका पूंजी ( Capital ) का आकर बहुत छोटा या सीमित होता है । यह ऐसे फंड हैं जो छोटी – छोटी कम्पनीज में निवेश करते हैं । Small Cap Fund बाली companies का बाजार पूंजीकरण ( Market Capitalization) 5000 करोड़ से कम रहता है ।

Small Cap Fund के  निवेश में जोखिम अधिक रहता है । अगर आप इस तरह के फंड अल्पावधि के लिए निवेश करने के इच्छुक हैं तो यह आपको नुकसान दे सकता है । ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ की अगर किसी विशेष अवधि में इस फंड में  Downfall आ गया तो आप Panic हो सकते हो । आप आपने फंड को Close करने की सोच सकते हो । ऐसी स्थिति में आपको नुकसान हो जायेगा ।

तो अगर आप लम्भी अवधि के निवेश में विश्वास नहीं रखते । अगर आप अपने निवेश में नकारात्मक प्रभाव देखना सहन नहीं कर सकते तो आपको ऐसे फंड दूर ही रहना चाहिए ।

यह भी पढ़ें —–

Premier Energies IPO शेयर्स , GMP कर रहा बंपर मुनाफे का इशारा !

 

Tata Small Cap Fund

 

Tata Small Cap Fund की स्थापना नवंबर 12, 2018 को हुई थी । वर्तमान समय में कंपनी का कुल एसेट्स यानि Assets Under Management ( AUM ) 8448.91 करोड़ है । इस  का उद्देश्य और लक्ष्य ऐसे Business अथवा व्यापार को खरीदना या उनमे निवेश करना रहता है , जिन व्यापार की आने बाले चार पांच वर्षों में बढ़ने की संभावना बहुत अधिक है ।

जैसे की आपको पहले भी बताया है की Small Cap Fund में अस्थिरता ( Instability ) बहुत अधिक रहती है । इसलिए यह जरुरी हो जाता है सही Business अथवा कंपनी का चयन किया जाये जिनका भविष्य उज्जवल है ।

अगर हम Small Cap Fund Benchmark Index की तुलना Tata small Cap से करते हैं तो पाते हैं की इस क्षेत्र की  अस्थिरता के बाबजूद Tata small Cap Fund  अपनी गिरावट को नियंत्रित करने में सक्षम रहा है । इस फंड का उद्देश्य रहा है की Risk Free Shares पर  ध्यान देकर समायोजित रिटर्न प्रदान करना है ।

 

Tata Small Cap Fund nav

आज हम आपको इस लेख Tata Small Cap Fund Regular Plan Growth में इस फंड की पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे । अगर हम इस फंड के Net Asset Value ( NAV ) की बात करें तो सितम्बर 6, 2024 को इसकी NAV  47.57  रूपए थी । नीचे दिए गए टेबल में आपको और भी इस फंड के सन्दर्भ में जानकारी मिलने बाली है ।

Fund Size     ₹ 8,448.91 Cr ( as on July 31, 2024)
NAV  ₹ 47.57 ( as on September 6, 2024)
Expense Ratio  0.3 % ( as on July 31, 2024 )
CAGR  47.29% ( 1 year )
Benchmark   Nifty Small cap 250 TRI
Fund Age     5 years 9 months
Exit mobile version