शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने टाटा का नाम न सुना हो । टाटा का नाम पुरे विश्व में बड़ी शान और भरोसे से लिया जाता है । टाटा की बहुत सी companies हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना काम बड़ी निष्ठा से कर रही हैं । आज मैं जिस टाटा की कंपनी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहा हूँ वह NBFC ( Non- Banking Finance Company ) है । यह स्टॉक मार्किट में लिस्टेड कंपनी है । अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको Tata Investment Share Price Target 2025 के बारे में जानना बहुत जरुरी है । इस आर्टिकल में आपको बताने का प्रयास करेंगे की अगर आप इस कंपनी के शेयर्स में निवेश करते हैं । तो क्या यह आपके लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होगा । यह सब जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।
Tata Investment Corporation Limited
इस कंपनी की स्थापना Tata Sons द्वारा 1937 में की गई थी । इस NBFC को पहले The Investment Corpration Of India के नाम से जाना जाता था । बाद में इसका नाम बदल दिया गया और इसको TICL ( Tata Investment Corporation Limited ) के नाम से पुकारा जाने लगा । यह कम्पनी प्रमुख रूप से Equity के शेयर्स में तथा Equity से संवंधित Securities में निवेश करती है ।
यह कंपनी टाटा की कुछ ऐसी कम्पनीज में भी निवेश करती है , जिनका portfolio बहुत अच्छा है । यह कंपनी Business Market और Stock Market दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है । इसलिए आज हम ने फैसला किया की अपने पाठकों के लिए Tata Investment Share Price Target 2025 पर चर्चा करें । इस कंपनी का मुख्या व्यबसाय शेयर मार्किट में निवेश कर लाभ कमाना है । यह कंपनी RBI के द्वारा पंजीकृत है और एक Investment Company के प्रारूप में काम करती है ।
यह भी पढ़ें —
टूटेंगे सभी रिकॉर्ड, LIC से भी बड़ा IPO लेकर आ रही Hyundai Motors
अगर हम इस कंपनी के कुल Assets की बात करें तो 2023 के आखिर तक यह कंपनी 20,990 करोड़ ( US $2.6 बिलियन) के कुल Assets की कंपनी थी । कंपनी का Revenue भी 278 करोड़ रूपए था , जो प्रत्येक वर्ष बढ़ रहा है । अगर हम इस कंपनी के Net Profit Margin की बात करें तो 2019 में 75.54 करोड़ था जो 2023 में बढ़कर 80.34 करोड़ रूपए हो चूका है ।
Tata Investment Share Price ( टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर प्राइस )
अगर हम इतिहास पर नज़र डालें तो लगभग टाटा की किसी कंपनी ने भी आज तक कभी निवेशक को निराश नहीं किया है । ऐसा ही Tata Investment Corporation Limited ( TICL ) के बारे में भी कहा जा सकता है ।
अगर हम पिछले 25 साल के इस कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने 9500% का निवेशकों को रिटर्न दिया है । यह प्रदर्शन अविश्वनीय सा लगता है । लेकिन ऐसा इस कंपनी ने कर दिखाया है । इसका मतलब यह नहीं की कभी किसी और कंपनी ने ऐसा नहीं किया । बहुत सारी ऐसी कम्पनीज हैं जो इस तरह का प्रदर्शन करती हैं ।
इस कंपनी के शेयर की प्राइस की बात करें तो जनबरी 6, 1999 को एक शेयर का मूल्य 72.37 रूपए था । जो जुलाई 19, 2024 को 6311.9 रूपए बढ़कर हो गया है । हालाँकि फरबरी 28 ,2024 में इस शेयर मूल्य ने 7035 रूपए तक भी छलांग लगाई थी । इससे आप इस कंपनी की Growth और निवेशक के लाभ का अंदाज़ा लगा सकते हैं ।
यह भी पढ़ें —-
SBI Automotive Opportunities Fund-SBI ने लॉन्च कियाऑटो फंड,क्या निवेश करना चाहिए?
उदाहरण से समझते हैं —–
अगर कोई व्यक्ति जनबरी 1999 को 100 शेयर खरीदता तो उसका कुल निवेश होता 7237 ( 100 x 72.37 ) रूपए होता । आज यानि जुलाई 19, 2024 को उस व्यक्ति का निवेश बढ़कर ( 100 x 6311.9) 631190 रूपए ( 6 लाख 31 हज़ार 190 रूपए ) बन गए होते । इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की इस कंपनी के शेयर ने निवेशक को कितना मालामाल किया है ।
Tata Investment Share price target Price 2025
दोस्तों जैसा की आप जानते हो कि शेयर मार्किट में उतार – चढ़ाव चलता रहता है । इस उतार – चढ़ाव में कुछ शेयर बहुत अच्छा रिटर्न निवेशक को देते हैं । परन्तु कुछ ऐसे भी शेयर होते हैं जो लुढ़क जाते हैं । ऐसे में निवेशक को बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है । सौभाग्य से टाटा इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के शेयर ने अच्छा लाभ निवेशकों को दिया है । कंपनी ने भविष्य में अपने कुछ Goal ( Target ) भी Fix किये हैं । हम कंपनी के पिछले रिकॉर्ड और Performance को ध्यान में रखते हुए एक अनुमान लगा सकते हैं कि कंपनी भविष्य में कितना Grow करेगी ।
1st Target | 10,035 | |
2nd Target | 10,266 |
Tata Investment Share Price Target 2026
पिछले कुछ समय के कंपनी के आंकड़ों को देखा जाये तो वह बहुत शानदार रहे हैं । Financial year 2024 के अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच कंपनी का लाभ 53.24 करोड़ रूपए रहा । एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का लाभ 34.53 करोड़ रूपए रहा था । सब से बड़ी चीज़ जो कंपनी के पक्ष में जाती है वह है की Tata Investment corporation Limited ( TICL ) पर किसी भी प्रकार का कोई क़र्ज़ नहीं है । 2026 के अंत तक इस कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना की जा रही है ।
Tata Investment Share Price Target 2026 | |
1st Target | 12,246 |
2nd Target | 12,687 |
Tata Investment Share Price Target 2027
|
|
1st Target | 15,355 |
2nd Target | 15,845 |
Tata Investment Share Price Target 2030
|
|
1st Target | 25,456 |
2nd Target | 26,548 |
Tata Investment Share Holders Pattern
इस कंपनी के शेयर्स का बहुत बड़ा भाग कंपनी के promoters के पास है । यह एक अच्छा संकेत है कंपनी की ग्रोथ के लिए । इससे पता चलता है की कंपनी के प्रमोटर्स को कंपनी पर पूरा भरोसा है । यही कारण निवेशकों को भी अपनी और आकर्षित करता है ।
शेयर होल्डर्स | दिसंबर 2023 | सितम्बर 2023 | जून 2023 |
प्रमोटर्स | 73.4% | 73.4% | 73.4% |
FII होल्डिंग | 1.2% | 1.1% | 1.2% |
DII होल्डिंग | 0.9% | 0.9% | 0.9% |
पब्लिक | 24.5% | 24.6% | 24.5% |
अन्य | 0% | 0% | 0% |
यह डाटा कंपनी की भविष्य की उज्जवल संभाबनाओं को स्पष्ट करता है ।
निष्कर्ष –यहाँ जितने भी Tata Investment Share Price Target का उल्लेख किया गया है वह कंपनी की Growth को ध्यान में रखते हुए रिसर्च पर आधारित हैं । पूरी संभावना है की कंपनी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे गी । लेकिन इतना भी ध्यान रहे की शेयर मार्किट में निवेश लाभ और जोखिम पर आधारित है । इन चार्ट को देख कर प्रभावित न हों और न ही इन अनुमानों के आधार पर शेयर्स को खरीदें । इन शेयर्स को खरीदने से पहले Research और Analysis एक बार जरूर कर लें । अगर संभव हो तो किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह भी ले लें ।
Disclaimer :- हमने अपने इस आर्टिकल Tata Investment Share Price Target 2025 में जो जानकारी प्रदान की है वह पूरी तरह रिसर्च पर आधारित है । यह सिर्फ एक अनुमान लगाया गया है की भविष्य में कंपनी के शेयर्स की क्या संभाबना होगी । हमारा उद्देश्य आपको Educate करना है । Shares को खरीदने के लिए आपको प्रोत्साहित करना नहीं है ।
शेयर मार्किट में किसी तरह का भी निवेश करने से पहले अच्छी तरह Research and Analysis अवश्य कर लें । संभब हो तो वित्तीय सलाह भी ले लें । शेयर मार्किट में निवेश से लाभ और हानि दोनों हो सकते हैं । इसलिए निवेश से पहले अपनी जोखिम क्षमता को भी परख लें । किसी भी तरह की हानि के लिए Author ( geniousguide.com) जिम्मेदार नहीं होगा । धन्यवाद !