Categories
Share Market

अब इंतज़ार ख़त्म , इधर शेयर बेचो उधर खाते में पैसा पाओ !

दोस्तों अगर आप शेयर मार्किट में निवेश करते हैं तो आपके लिए बड़ी रहत की खबर है । Security Exchange Board Of India    ( SEBI ) ने एक नया नियम या पालिसी  T+0 Settlement नीति  लागु की है ।

अगर आप शेयर बाजार में शेयर खरीदते हैं या शेयर बेचते हैं । तो आप जानते होंगे की इस प्रक्रिया में कई बार बहुत समय लगता है । SEBI के निर्देश के अनुसार , यह नया नियम 28 मार्च , 2024 को लागु हो रहा है । फिलहाल यह T+0 settlement कुछ चुनिंदा शेयर्स पर ही लागु होगा ।

T+0 Settlement

T+0 settlement क्या है ?

 

सेबी के इस नए नियम से शेयर्स को खरीदने और बेचने बाले कारोबारियों  की चांदी होने बाली है । इस t=0 settlement निर्देश का अर्थ है कि अब शेयर्स बेचने बालों के खाते   में  तुरंत पैसे आ जायेंगे ।अब उनको शेयर्स बेचने के बाद कुछ दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी ।

सेबी का यह फैसला निवेशकों के हित में बहुत बड़ा फैसला माना जा रहा है । इससे  निवेशकों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी । अब निवेशक अपने बेचे हुए शेयर्स का पैसा तुरंत अपने अकाउंट में पाएंगे ।

इससे यह होगा की वह यही पैसा किसी और जगह प्रयोग में ला सकते हैं अथवा किन्ही अच्छे शेयर्स को खरीद सकते हैं । जो उनको लाभ पहुँचाने बाले शेयर्स हों ।

यह भी पढ़ें —- शेयर मार्किट कैसे और कहाँ से सीखें !

 

जनवरी महीने  में सेबी ने अपने Consultation Paper में t+0 Settlement और Instant Settlement की जानकारी दी थी । सेबी ने कहा की इस नियम से Liquidity की समस्या समाप्त हो जाएगी । सेबी ने दोहराया की इस नीति  से  शेयर बाजार में काम करने बाले लोगों को लाभ होगा । उन निवेशकों को उनके बेचे हुए शेयर्स का पैसा तुरंत उनको मिल जायेगा । यह नियम 28 मार्च को लागु होने जा रहा है ।

ट्रेड सेटलमेंट साइकिल ( Trade Settlement Cycle ) :

 

ट्रेड सेटलमेंट साइकिल शेयर्स खरीदने और पैसा अकाउंट में आने के बीच का जो समय होता है उसको ट्रेड सेटलमेंट साइकिल कहा जाता है । इसी Trade Settlement  साइकिल T+0 Settlement  योजना को सेबी द्वारा  28 मार्च 2024 को शुरू किया जायेगा । अब निवेशक जिस दिन शेयर्स बेचेंगे । उसी दिन उनके Demat Account में पैसे आ जायेंगे ।

अभी के समय में यह T+0 Settlement  योजना कुछ गिने चुने चुनिंदा शेयर्स पर ही लागु होगी ।

सेबी ने  T+0 Settlement योजना को दो चरणों में लागु करने का निर्णय लिया है । योजना के पहले चरण में  Stock Market में  वह  निवेशक  जो 1:30 P.M से पहले  Trade कर लेते हैं । उनको उसी दिन  Settlement का प्रावदान है ।

इसका अर्थ यह हुआ कि अगर आपने 1: 30 P.M से पहले Trade ( शेयर्स बेचे हैं ) किया है । तो आपके Demat Account में  आपके Fund की रकम 4:30 P.M तक पहुँच जाएगी ।

दोस्तों जो लोग भी Stock Market में ट्रेड करते हैं । यह उनके लिए बहुत अच्छी योजना है । वह T+0 Settlement योजना का लाभ उठा सकते है ।