Categories
Mutual Fund

₹5,000 की SIP कितने सालों में बनाएगीआप को करोड़पति, पूरी जानकारी !

अगर आप systematic investment plan news पढ़ने या जानकारी के लिए इस  पोस्ट पर आये हो तो आप सही जगह पर हैं । Systematic Investment Plan (SIP)  योजना  में  निरंतर और अनुशासित तरीके से निवेश किया जाता है। अगर मैं सरल और स्पष्ट शब्दों में बताओं तो Systematic Investment Plan (SIP) एक ऐसी निवेश योजना है जिसके अंतर्गत आप नियिमत अंतराल ( Regular Interval ) पर निश्चित राशि इस योजना में निवेश करते रहते हैं।

systematic investment plan news

भारत में SIP के माध्यम से निवेश बहुत ही प्रचलित और पसंद किया  जाने बाला  निवेश है। अगर कोई निवेशक लम्बी अवधि के लिए सिप में निवेश करता है तो एक अच्छा वेल्थ फंड बना सकता है। आज के इस लेख systematic investment plan news में SIP की ताजा अपडेट और ट्रेंड्स की जानकारी देने बाले हैं।

Highest SIP Return List

Performance Analysis : पिछले कुछ समय से बहुत सी ऐसी SIP’s हैं जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। अभी मार्किट में  SIP  के माध्यम से निवेश के बहुत से विकल्प उपलब्ध हैं। जैसे — equity SIP, debt SIP, hybrid SIP हैं । इसके अतिरिक्त कुछ ESG (Environmental, Social, and Governance) इन SIP में निवेश कर के आप अपने पोर्टफोलियो विविधीकरण ( portfolio diversification ) को ओर मजबूत कर सकते हैं।

Systematic Investment Plan News के इस आर्टिकल मे आज मैं  आपको कुछ ऐसी  ही Highest SIP Returns In 10 Years  की जानकारी देने जा रहा हूँ। आप इन का विश्लेषण करें और एक अच्छा रिटर्न बाला निवेश योजना चुन सकते हैं।

परंतु कोई भी SIP योजना चुनने से पहले एक बात समझ लें की यह मार्केट से जुड़ा हुआ निवेश है । मार्केट मे उतार – चड़ाव चलता रहता है । इसलिए अधिकतर वितिए सलाहकार हमेशा लंबी अवधि के निवेश को प्राथमिकता देते हैं । लंबी अवधि का निवेश जोखिम को रिकवर कर सकता है ।

ध्यान रहे की यह आर्टिकल Systematic Investment Plan News सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा जा रहा है।निवेश करना या न करना आपके विवेक पर निर्भर करता है ।

यह भी पढ़ें — 

कमर्शियल वाहन लोन: कम ब्याज दरों पर सबसे अच्छा डील कैसे पाएं?

Zomato शेयर का पूरा इतिहास: कैसे बदला निवेशकों की किस्मत का खेल?

शेयर मार्केट क्या है – जानें शेयर बाजार की पूरी जानकारी !

Suzlon share price target 2025

उच्च रिटर्न बाले कुछ फंड ( List Of Highest SIP Returns Fund )

Nippon India Small Cap Fund

जैसा की मैं पहले भी बता चूका हूँ की लम्बी अवधि का Systematic Investment Plan ( SIP ) में आपको अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है। Nippon India Small Cap Fund ने अपने निवेशकों को 26.36 प्रतिशत वार्षिक का रिटर्न दिया है।

प्रतिमाह निवेश —  रूपए 5000 /-

निवेश अवधि   —   10 बर्ष

वार्षिक रिटर्न  —-    26.36 %

10 बर्ष में आपका कुल निवेश — 6 लाख रूपए !

10 साल उपरांत SIP की वैल्यू — 2922752.17 रूपए !

Quant Small Cap Fund

इस फंड   में SIP करने बाले निवेशकों को पिछले दस बर्ष में 27. 6 % वार्षिक रिटर्न इस फंड ने दिया है। इस में अगर आप 5000 रूपए प्रतिमाह SIP करते तो 10 वर्ष बाद आप के निवेश की अपेक्षित वैल्यू ₹ 30,70,974  हो जाती।

systematic investment plan news

प्रतिमाह निवेश —  ₹ 5,000

निवेश अवधि   —   10 वर्ष

वार्षिक रिटर्न  —-   27. 8 %

10 बर्ष में आपका कुल निवेश₹ 6,00,000

अपेक्षित रिटर्न₹ 24,70,974

10 साल उपरांत SIP निवेश की कुल वैल्यू —  ₹ 30,70,974  (  ₹ 6,00,000 +  ₹ 24,70,974 )

Motilal Oswal Midcap Fund

मोतीलाल ओसवाल के इस फंड ने पिछले दस साल में अपने निवेशकों को लगभग  24.97 प्रतिशत का लाभ दिया है। अगर किसी ने Motilal Oswal Midcap Fund में 5000 रूपए प्रतिमाह  SIP की होती तो 10 बर्ष बाद कुल निवेश वैल्यू लगभग ₹ 26,53,213 हो जाती।

प्रतिमाह निवेश —  ₹ 5,000

निवेश अवधि   —   10 वर्ष

वार्षिक रिटर्न  —-   24.94  प्रतिशत

10 बर्ष में आपका कुल निवेश₹ 6,00,000

अपेक्षित रिटर्न —   ₹ 20,53,213

10 साल उपरांत SIP निवेश की कुल वैल्यू —  ₹ 26,53,213 ( ₹ 6,00,000 + ₹ 20,53,213 )

Mirae Asset Large & Midcap Fund

इस फंड ने पिछले दस बर्ष में लगभग वार्षिक  18.86 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर कोई व्यक्ति 5000 रूपए प्रतिमाह इस फंड में SIP के रूप में निवेश करता तो उसे 10 बर्ष बाद  उसके निवेश की कुल वैल्यू लगभग ₹ 17,76,249 हो जाती।

प्रतिमाह निवेश —  ₹ 5,000

निवेश अवधि   —   10 वर्ष

वार्षिक रिटर्न  —-    18.86 प्रतिशत !

10 बर्ष में आपका कुल निवेश ₹ 6,00,000

अपेक्षित रिटर्न ––    ₹ 11,76,249

10 साल उपरांत SIP निवेश की कुल वैल्यू —   ₹ 17,76,249  ( ₹ 6,00,000 + ₹ ₹ 11,76,249 )

Quant ELSS Tax Saver Fund

इस फंड में SIP करने बाले निवेशकों को पिछले दस साल में लगभग 24.89 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न मिला है। इस फंड में 5000 रूपए प्रतिमाह निवेश दस बर्ष बाद लगभग ₹ 26,44,242 की राशि मिल जाती।

प्रतिमाह निवेश —  ₹ 5,000

निवेश अवधि   —   10 वर्ष

वार्षिक रिटर्न  —-    24.89 प्रतिशत !

10 बर्ष में आपका कुल निवेश ₹ 6,00,000

अपेक्षित रिटर्न —    ₹ 20,44,242

10 साल उपरांत SIP निवेश की कुल वैल्यू₹ 26,44,242  (  ₹ 6,00,000 +  ₹ 20,44,242 )

Quant Flexi Cap Fund

Quant Flexi Cap Fund में 5000 रूपए प्रतिमाह निवेश 10 बर्ष के लिए SIP का वार्षिक रिटर्न पिछले दस साल में  24.89 प्रतिशत रहा। किसी व्यक्ति द्वारा SIP में किया गए  निवेश की कुल वैल्यू 10 साल में  लगभग  ₹ 26,44,242 बन जाती।

प्रतिमाह निवेश —  ₹ 5,000

निवेश अवधि   —   10 वर्ष

वार्षिक रिटर्न  —-    24.89 प्रतिशत !

10 बर्ष में आपका कुल निवेश — ₹ 6,00,000

अपेक्षित रिटर्न —    ₹ 20,44,242

10 साल उपरांत SIP निवेश की कुल वैल्यू — ₹ 26,44,242  (  ₹ 6,00,000 +  ₹ 20,44,242 )

SBI Small Cap Fund

एसबीआई स्मॉलकैप फंड में SIP के माध्यम से निवेश करने बालों को पिछले दस में 23 .3 प्रतिशत बार्षिक रिटर्न मिला है। इस फंड में 5000 रूपए प्रतिमाह की SIP की कुल वैल्यू  10 बर्ष बाद लगभग  ₹ 23,75,974  हो जाती।

प्रतिमाह निवेश —  ₹ 5,000

निवेश अवधि   —   10 वर्ष

वार्षिक रिटर्न  —-   23 .3 प्रतिशत !

10 बर्ष में आपका कुल निवेश — ₹ 6,00,000

अपेक्षित रिटर्न —    ₹ 17,75,974

10 साल उपरांत SIP निवेश की कुल वैल्यू —  ₹ 23,75,974  ( ₹ 6,00,000 + ₹ 17,75,974 )

निष्कर्ष : आज के आर्टिकल Systematic Investment Plan News का उद्देश्य आप को ये जानकारी  देना था कि कैसे SIP ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित  किया है । SIP लोगों का हमेशा से पसंद का निवेश रहा है । लेकिन लोगों को एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि ये निवेश  मार्किट से जुड़ा निवेश है । इसमें जोखिम भी रहता है । इसलिए निवेश से पहले अपनी जोखिम क्षमता देख लें । धन्यवाद !