Categories
Share Market

शेयर मार्किट से पैसा कैसे कमाएं ? ऐसा करेंगे तो आप भी कमाना शुरू कर देंगे !

प्रिये दोस्तों  आज मैं आपको Swing Trading In Hindi क्या है  विस्तार से बताने जा रहा हूँ । उम्मीद है आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ेंगे । आपने यह तो सुना होगा की Share Market में Trading क्या होती है ? trading कैसे की जाती है ? मगर क्या आपने Swing Trading के बारे में सुना है ? क्या आप जानते हैं की Swing Trading क्या होती है ? यह कैसे काम करती है ? अगर सुना नहीं सुना तो आप सही जगह पर हैं । आज मैं आपको इसी विषय पर विस्तार से Swing Trading In Hindi के इस आर्टिकल में बिलकुल आसान और सरल शब्दों में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ । आर्टिकल को पूरा पढ़ें और समझें ।

Swing Trading Kya Hai ?

 

Swing Trading एक छोटा सा Delivery trading का Format है । इसमें अल्पकालिक ( Short Period ) के लिए Trading की जाती है । कुछ लोग intraday trading को ही Swing Trading समझ लेते हैं , परन्तु इन दोनों में बहुत अंतर है ।

Intraday Trading में उसी दिन ( Same Day ) Trading का समय ख़त्म  होने से पहले सभी Positions को Close करना होता है । मगर Swing Trading में हमारे पास यह सुविधा रहती है कि इसको कम से कम रात भर रख सकते हैं  । जरुरत के अनुसार कुछ दिनों अथबा कुछ सप्ताह तक इसे बढ़ा भी सकते हैं ।

अगर Swing Trading का  और भी स्पष्ट तरीके से विश्लेषण किया जाये तो हम कह सकते हैं कि Intraday Trading और लम्बी अवधि कि Trading के बीच बाली जो Trading है उसी को Swing Trading कहते हैं । Swing Trading में Trader अपनी आवश्यकता अनुसार कुछ दिन से लेकर कुछ सप्ताह तक अपने Trade को Hold कर सकता है ।

कुछ जानकार Swing Trading को Day Trading से काफी बेहतर और लाभदायक मानते हैं ।

Swing Trader किसे कहते हैं ?

 

Swing Trader ऐसे Trader होते हैं जो कई दिनों से लेकर कई सप्ताह तक एक निश्चित समय सीमा ( Time Limit ) में Trading करते हैं । ऐसे Trader किसी भी निर्णय पर पहुँचने के लिए घंटे ( Hours ) और दैनिक ( Day ) बाले Chart का गहराई से Technical Analysis करने के बाद अपने संयोजन ( Combination ) का उपयोग करते हैं ।

ऐसे ट्रेडर्स के लिए Market कि अस्थिरता बहुत ही मह्त्बपूर्ण होती है । Market जितनी अस्थिर होगी अल्पकालिक मूल्य ( Short Trem Price ) उतना ही अधिक होगा । ऐसी स्थिति Swing Traders के लिए बेहतर अवसर प्रदान करती है । दोस्तों अगर आपको नहीं पता की Share Market से Share कैसे ख़रीदे जाते हैं तो यह बाला  शेयर  कैसे  खरीदें  पढ़ सकते है ।

Swing Trading के लाभ — Benefits Of Swing Trading

 

बहुत सारे Swing Traders अपने Risk / Reward Analysis के आधार पर Trading का फैसला  करते हैं । पहले बह किसी परिसंपत्ति ( asset ) का विस्तार से विश्लेषण करते हैं । विस्तार से विश्लेषण करने के बाद बह निश्चित करते हैं कि उनको कहाँ से Market में प्रवेश लेना है । कहाँ पर Stoploss लगाना है और फिर कहाँ से लाभ के साथ मार्किट से बाहर निकलना है ।

यह सारा कुछ हवा में नहीं होता इसका चयन करने लिए पहले गहनता के साथ Technical analysis किया जाता है ।  फिर फैसला लिया जाता है कि कहाँ से प्रवेश होगा , कहाँ पर Stoploss लगेगा और कब Market से Out होना है । अधिकतम Swing Traders कि प्रकृति ( Nature ) short Term कि होती है ।

अगर Swing Traders अपने Analysis को ओर धार अथबा प्रभावित बनाना चाहते हैं तो उनको Fundamental analysis भी कर लेना चाहिए ताकि परिणाम अधिक सकारात्मक आये ।

अगर किसी stock में तेजी दिख रही है तो इसका अर्थ है कि उस Asset का Basics मजबूत ओर अनुकूल है ।

लाभ —

 

Swing Trading में Intraday Trading की तुलना में कम समय लगता है ।

इस Trading में कम समय में अधिक लाभ देने की क्षमता होती है ।

Swing Traders अपने Technical Analysis के आधार पर Trading कर सकते हैं । यह भरोसे के लायक है । अगर आप Technical Analysis कैसे किया जाता है ,सीखना चाहते हैं तो यह बाला Candle Stick Chart Pattern In Hindi आर्टिकल को पढ़ सकते हैं ।

हानियां —

 

जैसे हर चीज़ का कोई न कोई दुखद अथबा नकारात्मक पहलु भी होता है तो इसका भी है । इसमें भी नुकसान होने की संभावना रहती है । परन्तु अच्छा विश्लेषण आपके नुकसान को कम या ख़त्म कर सकता है ।

जैसे आप जानते हैं की इस Trading में एक दिन से अधिक दिनों तक अपने Trade को होल्ड कर सकते हैं । इस तरह जितने लाभ कमाने के अवसर हैं उतनी ही नुकसान की संभावना भी रहती है ।

अगर मार्किट में अचानक कोई उतार चढ़ाव आया या कोई बडा उलटफेर हो गया तो बहुत नुकसान हो सकता है ।

बहुत बार Swing Traders अल्पकालिक ( Short term Movers ) को लम्बी अवधि ( Long term Movers ) के चक्कर में भूल जाते हैं , जो हानि पहुंचा सकता हैं ।

 

 

Swing Trading कैंसे करें ?   ( How To Do Swing Trading )

 

क्या आप Swing Trading करना चाहते हैं ? अगर आप इच्छुक हैं तो आप की सुविधा के लिए चरणबद्ध तरीके से निचे बताया गया है की आप कैसे शुरुआत कर सकते हैं ।

1️⃣ Swing Trading  खाता  खोलें : Swing Trading शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Swing Trading खाता  खोलना  होगा ।

2️⃣ Trading Application ( Platform ) Download and Install : जिस भी Trading Platform से आप शुरू करना चाहते हैं उस को Download कर लें और इनस्टॉल करें । उदाहरण के लिए — Interactive Brokers , Webull

3️⃣ अपने Platform को Open करें और अपनी Trading यात्रा शुरू करें.

 

Swing trading के लिए कुछ उपयोगी Tips –

 

  1. Swing trading के लिए सबसे महत्ब्पूर्ण है कि  आपकी  Stock का चयन ( Selection ) कितना सही है ।
  2. हमेशा High Liquidity बाले Stock चुनना बेहतर रहता है ।
  3. Swing traders को तब Trading करनी चाहिए जब Market में उतर – चढ़ाव हो । इसमें अधिक लाभ होने कि संभावना रहती है ।
  4.  Trading Software का उपयोग करना चाहिए ताकि तस्वीर थोड़ी और साफ़ दिखे ।
  5. पूरा   एनालिसिस करने के बाद ही Swing trading में जाना चाहिए ।

Swing Trading in Hindi के अपने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से swing ट्रेडिंग के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है । आप इस आर्टिकल को पड़ने के बाद उम्मीद है कि समझ गे होंगे कि Swing Trading क्या है , कैसे काम करती है और इस से लाभ कैसे कमाया जा सकता है । मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप अपने सभी Doubts  क्लियर करने के बाद ही swing Trading करें ताकि किसी भी तरह के नुकसान से बचा जा सके ।

 

 

 

Exit mobile version