Categories
Share Market

Stock Market Basics PDF in Hindi- शून्य से सीखें शेयर बाज़ार हिंदी में !

अगर आप स्टॉक मार्किट में नए हैं। आप जानना चाहते हैं कि स्टॉक मार्किट में निवेश कैसे किया किया जाता है। तो आप सही स्थान पर हैं। हम आपको आज के इस आर्टिकल Stock Market Basics PDF in Hindi में आपके सभी प्रश्नों का उतर देने का प्रयास करेंगे ।

हम आपको कुछ ऐसी Books की pdf भी उपलब्ध करवाएंगे जिन्हे पढ़कर आप स्टॉक मार्किट सीख सकते हैं। स्टॉक मार्किट को सीख कर अगर आप इस में निवेश शुरू करेंगे तो आपका निवेश बहुत हद तक सुरक्षित भी रहेगा और लाभ भी देगा।

स्टॉक मार्किट क्या है ? (What is the Stock Market?)

स्टॉक मार्किट अथवा शेयर मार्किट एक ऐसा तंत्र या मंच है जो निवेशकों को कंपनी के शेयर्स खरीदने और बेचने में मदद करता है। इस तरह कंपनी अपने लिए पैसा generate करती है। कंपनी के शेयर्स खरीदने बाले उस कंपनी के भागीदार हो जाते हैं। जैसे कंपनी लाभ कमाएगी निवेशकों को भी उस लाभ का फ़ायदा होगा।

यह भी पढ़ें —-

10 Small Business Ideas In Hindi जो आपको बना देंगे अमीर !

2024 में Online Paise Kaise Kamaye Daily ₹1000 रूपए कमाए !

Swift Money – अपने प्रियजनों को धनराशि भेजना हुआ आसान जाने कैसे !

टाटा टेक्नोलॉजीज शेयर प्राइस – Tata Technology में बड़ी कमाई का मौका !

स्टॉक मार्किट के मुख्य कम्पोनेंट्स ( Components )

1. स्टॉक एक्सचेंज — भारत में दो बड़े स्टॉक एक्सचेंज हैं। इन स्टॉक एक्सचेंज के नाम हैं — ( क ) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( ख) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज।
इन दोनों मंचों के माध्यम से शेयर्स की खरीद ब विक्री की जाती है।

2. इंडिसेस ( Indices ) — स्टॉक मार्किट का प्रदर्शन कैसा है उसका पता लगाने के लिए सेंसेक्स ( Sensex ) और निफ़्टी ( Nifty ) जैसे इन्डिसेस का प्रयोग होता है।

3. ब्रोकर्स ( Brokers ) — शेयर्स को खरीदने और बेचने के लिए जो मीडिएटर काम करता है उसे ही ब्रोकर्स कहते हैं। इसके बिना यह संभव नहीं।

4. सेबी ( SEBI ) — सेबी एक रेगुलेटरी अथॉरिटी है जो स्टॉक मार्किट को रेगुलेट करती है और इस पर नज़र रखती है।

स्टॉक मार्किट में निवेश कैसे करें ? ( How to Invest In Stock Market )

Stock Market Basics PDF in Hindi के इस आर्टिकल में आप को पूरी जानकारी दी जाएगी की शेयर मार्किट में निवेश कैसे किया जाता है। सबसे पहले आपको ” डीमैट अकाउंट ‘ खोलना होगा। अकाउंट खोलने के बाद आप शेयर मार्किट में निवेश के लिए योग्य हो जायेंगे। विस्तार से  आपको जानकारी आपको दी  जाएगी ।

क्या स्टॉक मार्किट रिस्क हैं ?

अगर आप बिना सीखे और बिना किसी रणनीति के शेयर मार्किट में प्रवेश करते है अथवा निवेश करते हैं। ऐसी स्थि में आप को नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। इस आर्टिकल Stock Market Basics PDF in Hindi में जो आपको पीडीऍफ़ उपलब्ध होगी उसे पढ़कर आप अपने नुकसान या रिस्क को मैनेज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें —

Wipro Share में 10000 रूपए का निवेश आज हो जाता करोड़ों जानिए

कैसे !

इंडियन ओवरसीज बैंक बैलेंस चेक — मोबाइल से घर बैठकर करें !

Aadhar Banking Linking Status – अब मिनटों में चेक करें आधार

लिंक स्टेटस !

 

Rich Dad Poor Dad Pdf In Hindi

रोबोट कियोसकी द्वारा 1997 में  लिखी  वित्तीय क्षेत्र की सबसे उत्कृष्ट और सर्वश्रेष्ठ किताब इस को माना जाता है । इस किताब में निवेशकों को बड़ी ही सरल भाषा में समझाया गया है की किस तरह व्यक्ति समय के साथ निवेश करते हुए Wealth Fund बना सकता है ।

यह भी पढ़ें —-

2025 में 1000 प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ एसआईपी योजनाएं

अगर आपने शेयर मार्किट में निवेश करने का मन बनाया है । अगर आप इस बिज़नेस से पैसा कमाना चाहते हो । आप चाहते हो की आप का रिस्क या नुकसान कम से कम हो या न हो । तो  फिर आपको इस किताब को जरूर पढ़ना चाहिए । अगर आप इसे खरीदना नहीं चाहते तो आप  इस किताब को Rich Dad Poor Dad को डाउनलोड कर के भी पढ़ सकते हैं ।

The Intelligent Investor Pdf

बेंजामिन ग्राहम द्वारा लिखी गई इस किताब में लेखक ने निवेश के अलग – अलग तरीकों को बड़े ही रुचिकर और आसान भाषा में समझाया गया है । इस किताब में लेखक द्वारा यह बताने का प्रयास किया गया है किस तरह एक निवेशक मार्किट में निवेश करे की वह बड़ा वेल्थ फंड खड़ा कर ले । ऐसे ही कुछ इंटेलीजेंट तरीके इस में बताये गए हैं ।

अगर आप भी एक Intelligent investor बनना चाहते हैं तो आप भी इस इस किताब The Intelligent Investor को पढ़कर Stock Market Basics सीख सकते हैं । आप इस किताब को डाउनलोड कर सकते हैं ।

FAQ : — Stock Market Basics हिंदी में !

प्रश्न 1. स्टॉक मार्किट में निवेश कैसे शुरू कर सकते हैं ?

उतर — अगर आपको स्टॉक मार्किट में निवेश शुरू करना है तो आपको सबसे पहले डीमैट ( Demat ) अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलना होगा। आपका
अकाउंट खुलने के बाद आप स्टॉक खरीद अथवा बेच सकते हैं।

प्रश्न 2. स्टॉक मार्किट में लाभ कैसे होता है ?

उतर — जब आप शेयर्स को कम कीमत पर खरीद कर महंगे दाम पर बेचेंगे तो आपको लाभ होगा।

प्रश्न 3. Mutual Fund क्या होता है ?

उतर — Mutual Fund भी शेयर मार्किट का एक निवेश विकल्प है। इसमें आपको अपना निवेश किसी प्रोफेशनल फंड मैनेजर के माध्यम से लगाया जाता है।

निष्कर्ष — Stock Market Basics PDF in Hindi के इस आर्टिकल में आपको निवेश के विभिन्न विकल्पों तथा तरीकों पर संक्षिप्त रूप से बताने का प्रयास किया है। आपकी शेयर मार्किट में निवेश की सहायता के लिए और आप कैसे सुरक्षित और लाभदायक निवेश करें। आपको सिखाने के लिए दो पीडीऍफ़ का लिंक भी दिया गया है।
आप इन पीडीऍफ़ को डाउनलोड कर के शेयर मार्किट की बारीकियां सीख सकते हैं और शानदार निवेश यात्रा शुरू कर सकते हैं। धन्याबाद !

 

 

Exit mobile version