Categories
Finance

5 मिनट में लोन चाहिए? बिना किसी गारंटर के तुरंत लोन, यहाँ से पाएं !

दोस्तो पैसे की जरुरत किसी को कभी भी पड़ सकती है। कोई बीमार हो जाये तो तत्काल पैसा चाहिए। कहीं अचानक किसी दूसरे शहर में जाना पड़ सकता है। बच्चों की शिक्षा अथवा कोई छोटा – बड़ा व्यापार करना हो तो पैसा चाहिए। आज के समय में किसी से उधार की अधिक उम्मीद भी नहीं लगाई जा सकती। तो फिर ऐसे में अगर अचानक पैसे की जरुरत पड़ जाये तो व्यक्ति क्या करे। Small Loan App इसका एकमात्र हल हो सकती हैं।

Small Loan App

इन एप्प्स के माध्यम से आप ऋण आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल और आसान होती है। बहुत ही कम समय ( कुछ ही दिनों में ) में ऋण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और आपको ऋण राशि आपके अकाउंट में प्राप्त हो जाती है। यह एप्प्स उन लोगों के लिए वरदान हैं जिन्हे कभी अचानक पैसे की जरुरत आ जाती है ।

Small Loan App क्या है ?

Small Loan App वह मोबाइल ऍप्लिकेशन्स हैं जो लोगों को छोटी अवधि के ऋण उपलब्ध करवाती हैं। डिजिटल तरीके से इन एप्लीकेशन के माध्यम से ऋण आवेदन किया जा सकता है। पैसा सीधा आवेदक के अकाउंट में डाल दिया जाता है।

यह ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद हैं जो परम्परिक रूप से बैंक से ऋण लेने में असमर्थ हैं। अधिकतर ऐसी एप्लीकेशन 5000 रूपए से लेकर 500000 रूपए तक ग्राहक को ऋण उपलब्ध करवाती हैं। ऋण की राशि आवेदक की योग्यता और जरुरत पर निर्भर करती है

small Loan App के फायदे !

  • तेज प्रक्रिया :  Small loan app के माध्यम से ऋण प्रक्रिया बहुत ही तेजी से होती है। अधिकतर मामलों में ऋण कुछ मिनटों या कुछ घंटों में मंजूर हो जाता है।
  •  कम दस्तावेज : ऋण आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस है। सिर्फ बुनियादी दस्तावेज जैसे आधार , पैन कार्ड , बैंक स्टेटमेंट आदि दस्तावेज ही मांगे जाते हैं।
  • किसी गारंटी की जरुरत नहीं ( No Collateral Required) : अधिकतर इस तरह की लोन एप्प्स बिना जमानत के ऋण उपलब्ध करवाती हैं। ऋण लेने के लिए किसी तरह की कोई प्रॉपर्टी को सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने की जरुरत नहीं पड़ती।
  • सुविधाजनक भुगतान विकल्प : ऋण लेने बाला व्यक्ति बड़ी ही आसान किश्तों के माध्यम से ऋण की राशि चुका सकता है। यह एप्लीकेशन ऑटो डेबिट ( Auto Debit ) या UPI के विकल्प भी प्रदान करती है।

7 Best Small Loan Apps

  1. PaySense 

यह एप्लीकेशन भी पर्सनल लोन उपलब्ध कराती है । वेतन भोगी अथवा स्व – रोज़गार बाला कोई भी व्यक्ति इस के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन कर सकता है ।

  • अधिकतम ऋण राशि : पांच लाख रूपए ।
  • न्यूनतम ऋण  राशि:  पांच हज़ार रुपये ।
  • अध्कितम ऋण अवधि :   60 माह ।
  • प्रति माह ब्याज दर:  1.4 – 2.3%
2. CASHe

जो लोग पहले से किसी नौकरी में हैं या कोई स्व – रोजगार करते हैं । परन्तु आय बहुत अधिक नहीं है । ऐसे लोग इस बहुत ही सरल प्रक्रिया से ऋण अप्लाई कर सकते हैं । बाद में आसान किश्तों के साथ इस ऋण को चुका सकते हैं ।

  • अधिकतम ऋण  राशि: चार लाख रुपये ।
  • न्यूनतम लोन राशि: एक हज़ार रुपये ।
  • अधिकतम लोन अवधि: 18 माह ।
  • प्रति बर्ष  ब्याज दर:  30.42% – 47.76% प्रति वर्ष ।
  • न्यूनतम वेतन आवश्यक:  स्थिर आय ।
3. KreditBee

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको बहुत ही जल्दी ऋण मिल जाता है । आपको शाखा में जाने की जरुरत नहीं है । किसी तरह की कागजी कार्यबाही की जरुरत नहीं है । पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है ।

  • अधिकतम ऋण  राशि:   चार लाख रूपए ।
  • न्यूनतम ऋण  राशि :    एक हज़ार रूपए ।
  • अधिकतम ऋण  अवधि :    24 माह ।
  • ब्याज दर :   0% से 29.95% प्रति वर्ष
  • न्यूनतम वेतन आवश्यक:    स्थिर आय ।
4. MoneyTap

यह क्रेडिट एप्लीकेशन भी पांच लाख रूपए तक ऋण उपलब्ध करवाती  है । इस एप्लीकेशन की विशेष बात यह है की आप  जरुरत पड़ने पर जितनी राशि निकालते हैं आपको उतनी ही राशि पर व्याज देना होगा ।

  • अधिकतम ऋण  राशि : पांच लाख रूपए ।
  • न्यूनतम ऋण  राशि :  दस हज़ार रूपए ।
  • अधिकतम ऋण  अवधि :  36 माह ।
  • ब्याज दर :    12% – 36% प्रति वर्ष
  • न्यूनतम वेतन आवश्यक:  30,000 रुपये ।

यह भी पढ़ें —-

पैसों का मनोविज्ञान समझ लो , फिर आप को अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता !

शेयर बाजार की बारीकियाँ सीखने के लिए हिंदी की बेहतरीन किताबें यहाँ देखें !

कमर्शियल वाहन लोन: कम ब्याज दरों पर सबसे अच्छा डील कैसे पाएं?

 

5. Navi

कुछ ही मिनटों में बीस लाख रूपए तक ऋण उपलब्ध करवाने बाली इस एप्लीकेशन की आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सरल और डिजिटल है । आपको ऋण लेने के लिए किसी भी शाखा में जाने की जरुरत नहीं है ।

  • अधिकतम ऋण  राशि :  बीस लाख रूपए ।
  • न्यूनतम ऋण  राशि : पांच हज़ार रूपए ।
  • अधिकतम ऋण  अवधि :  72 माह ।
  • ब्याज दर :  9.9% – 45% प्रति वर्ष ।
  • न्यूनतम वेतन आवश्यक:   3,00,000 रुपये प्रति वर्ष ।
6. IIFL 

यह एप्लीकेशन विशेषकर उन लोगों के लिए  अपनी ऋण योजनाओं को डिज़ाइन करता है जो अपनी शादी , घर की रिपेयरिंग , स्वास्थ्य समस्या आदि के लिए धन की तलाश में हैं । बहुत ही सरल प्रक्रिया के साथ एक ही दिन में ऋण उपलब्ध करवा दिया जाता है ।

  • अधिकतम ऋण  राशि : पांच लाख रूपए ।
  • न्यूनतम ऋण  राशि :    पांच हज़ार रूपए ।
  • अधिकतम ऋण  अवधि :  42 माह ।
  • ब्याज दर :   21% – 30% प्रति वर्ष  ।
  • न्यूनतम वेतन आवश्यक:    15,000 रुपये ।
7. mPokket 

यह एप्लीकेशन छोटे वेतनभोगी और कॉलेज छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है । आवेदन  प्रक्रिया भी बहुत ही सरल और डिजिटल है ।

  • अधिकतम ऋण  राशि : तीस हज़ार रूपए ।
  • न्यूनतम ऋण  राशि : पांच हज़ार रूपए ।
  • अधिकतम ऋण  अवधि :  120 दिन
  • ब्याज दर :  0% से 4%  प्रति माह ।
  • न्यूनतम वेतन आवश्यक:  स्थिर आय ।

Small Loan App

सही Loan App का पता कैसे लगाएं ?

दोस्तों जब भी आप कभी इस तरह की एप्लीकेशन से ऋण लेने की सोचें तो हमेशा सही और वास्तविक Small Loan Apps के माध्यम से ही ऋण का आवेदन करें । आवेदन करने से पहले निम्नलिखित बातों का जरूर ध्यान रखें :

  •  ऋण राशि और अवधि ( Loan Amount And Term ) : ऋण के लिए आवेदन करने से पहले पूरी तरह से सुनिश्चित कर लें की आपको कितना ऋण चाहिए। अपनी जरुरत के अनुसार ही ऋण की राशि तय करें। ऋण वापसी की अवधि कितने समय रखी गई है वह भी जांच लें।
  • व्याज दर ( Interest Rate ) : मार्किट में बहुत सी लोन एप्लीकेशन हैं जो ऋण उपलब्ध कराती हैं। अलग – अलग Apps के व्याज दर की तुलना करें। जिसकी व्याज दर कम और बाकी फीचर्स भी आकर्षक और Affordable लगें। उस एप्लीकेशन का चयन करें।
  • योग्यता ( Eligibility ): आवेदन करने से पहले ऋण आवेदन की योग्यता , जरुरी दस्तावेज तथा नियम ब शर्तें ध्यान से पढ़ लें। जल्दबाजी न करें।
  • सुरक्षा ( Security ):  ऋण आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करें की एप्लीकेशन आप की व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी को किसी के साथ साँझा तो नहीं करेगी। आपके द्वारा दी गई जानकारी और दस्तावेजों की सुरक्षा के लिए एप्लीकेशन क्या कदम उठा रही है , जरूर जांच लें।
  • उपयोगकर्ता की समीक्षाएँ ( User Reviews ) : एप्लीकेशन की विश्वसनीयता और उपयोगकर्ता के अनुभवों ( Reviews ) को जरूर पढ़ लें। एप्प की रेटिंग क्या है वह भी देखें। अगर एप्प की रेटिंग 4 + है और Reviews सकारात्मक हैं तो आप ऐसी एप्प का चयन कर सकते हैं।

READ ALSO 

Sbi Gold loan interest rate: जानिए कैसे कम ब्याज पर पाएं बड़ी रकम, आसान शर्तों पर!

12 महीने चलने वाला बिजनेस- कौन सा बिज़नेस करें और सफल बनें !

 

निष्कर्ष :
Small Loan App जरुरत अथवा वित्तीय आपदा के समय किसी भी व्यक्ति के लिए जीवनदान हो सकती हैं। तेज प्रक्रिया , कम से कम दस्तावेज और लचीले ऋण ( Flexible Loan ) विकल्पों के साथ इन एप्लीकेशन ने लाखों लोगों के ऋण लेने के अनुभव को सकारात्मक और आसान बना दिया है। परन्तु इस के साथ ऋण लेने बाला जिम्मेवार व्यक्ति होना लाजिमी है । ताकि वह समय पर अपनी ऋण राशि वापिस कर पाए। ऐसा न होने पर वह व्यक्ति वित्तीय तनाव में भी जा सकता है।
आप अधिक से अधिक Small Loan App की विवेचना करें। जो भी आपको अधिक उपयुक्त लगे उस एप्प का प्रयोग करें। ध्यान रहे की ऋण तभी लें जब आपके पास कोई ओर उचित विकल्प न हो। ऋण प्राप्त करने के बाद ऋण को समय पर चुकता करने को प्राथमिकता में रखें। इस तरह आप ऋण के तनाव से बचें रहेंगे। धन्यवाद !