Categories
Business Ideas

10 Small Business Ideas In Hindi जो आपको बना देंगे अमीर !

क्या  आप किसी स्माल बिज़नेस की तलाश कर रहे हैं । अगर हाँ तो आज का आर्टिकल Small Business Ideas in Hindi विशेष रूप से आपके लिए ही है । अपने जीवन की जरूरतों को पूरा करने तथा आर्थिक स्थिति को मजबूत करने लिए जरुरी है की आपके पास एक अच्छी नौकरी हो या कोई आपका अच्छा उद्योग धंधा हो।

जैसा की आप जानते हैं की आज के समय में देश में नौकरी के अवसर बहुत  कम हैं। इसलिए जरुरी हो जाता है की युवा अपने को उद्योग अथवा व्यापार की तरफ लेकर जाएँ। इससे वह अपनी स्थिति भी मजबूत करेंगे और दूसरों को भो रोज़गार देंगे।

इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आज मैं लाया हूँ Small Business Ideas in Hindi इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद कौन सा बिज़नेस करना चाहिए , कैसे शुरू करना चाहिए इस की पूरी जानकारी दी गई है।

युवाओं को उद्योग धंधे की तरफ आकर्षित करने के लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। व्याज रहित लोन अथवा बहुत ही कम व्याज के साथ लोन उपलव्ध कराए जा रहे हैं। बहुत सी ऐसी भी योजनाएं भी हैं यहाँ क़र्ज़ ;लेने बाले युवाओं को Subsidy की सुविधा भी दी जाती है।

READ ALSO:

2024 में Online Paise Kaise Kamaye Daily ₹1000 रूपए कमाए !

 

ऐसी योजनाओं से बहुत से युवा आकर्षित हुए हैं। उन्होंने उद्योग धंधे स्थापित भी किये हैं। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हम उन युवाओं के मार्गदर्शन के लिए Small Business Ideas in Hindi की एक सूची लेकर आये हैं।

इस  सूची में हम ऐसे Small Business Ideas की जानकारी देने जा रहे हैं जो कम निवेश के साथ बड़ी आसानी के साथ शुरू किये जा सकते हैं । यह सूची  आपका मार्गदर्शन करेगी। आपको उद्योग स्थापना से लेकर कैसे इसको आगे बढ़ाना है । पूरी जानकारी दी जाएगी। आप आर्टिकल पूरा पढ़ें ताकि चीज़ें समझ आ जाएँ।

Best Small Business Ideas in Hindi

1. Tiffin Service Business

Small business ideas in Hindi में सबसे पहले जो आईडिया साँझा करने जा रहा हूँ , वह है Tiffin Service Business अगर आपको विभिन्न प्रकार के खाना बनाने का शौक है। तो आप अपने शौक को आय का श्रोत बना सकते हैं।

आज की इस भाग – दौड़ की जिंदगी में सभी के पास खाना बनाने का समय नहीं। जितने भी प्रोफेसनल या नौकरी पेशा लोग है ।वह होटल और रेस्टोरेंट का खाना खा – खा कर ऊब जाते हैं। वह सभी घर में बने खाने को मिस करते हैं।
आप इन सभी चीज़ों का फ़ायदा उठाकर Tiffin Service Business शुरू कर सकते हैं। आपको अपने घर में स्वादिष्ट और Hygenic खाना बनाकर इन सभी लोगों को डिलीवर करना होगा।

Also Read :

Mehndi Design की कला कर सकती है आपको मालामाल !

 

आप यह काम अपने घर से ही बहुत छोटे निवेश के साथ शुरू कर सकते हैं। जैसे – जैसे आपके स्वादिष्ट खाने की प्रसिद्धि होगी। आपका काम बढ़ता जायेगा। इस काम में कामयाबी के लिए बस आपको खाने की Quality तथा Hygeine पर विशेष ध्यान देना होगा। शुरू – शुरू में दिक्कतें हो सकती हैं। परन्तु समय के साथ सब ठीक हो जायेगा।

कैसे शुरू करें !

1. स्थानीय कार्यालय , स्कूल को टारगेट कर सकते हैं। इन कर्मचारियों से मिलकर आप अपनी सर्विस में बारे में बता सकते हैं। आपको रिस्पांस अवश्य मिलेगा।
2. आप यहाँ पर रहते हैं उस एरिया के प्रोफेशनल लोगों से मिल कर भी आप अपने बिज़नेस को प्रमोट कर सकते हैं और उनको अपना ग्राहक बना सकते हैं।

2 . घरेलु हस्तनिर्मित उत्पाद (Handmade Products Business)

अगर आपको हस्तनिर्मित उत्पाद या crafting Products बनाने में कुशलता है तो आप इसको व्यापार के रूप में शुरू कर सकते हैं। हस्तनिर्मित उत्पाद जैसे मोमबत्ती उद्योग , जेवेलरी , कपडा , Bags इनको घर पर तैयार कर सकते हैं।

यह सभी उत्पाद लोगों की घरेलु जरुरत के साथ जुड़े हुए हैं। यह बिज़नेस आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। यह बिज़नेस बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है।

कैसे शुरू करें —

1. स्थानीय मार्किट या छोटी – बड़ी सभी दुकानों को टारगेट करें। आप ऑनलाइन प्लेटफार्म Etsy , Instagram या Whatsapp के माध्यम से लोगों तक पहुँच सकते हैं।
2. गुणवत्ता और विशिष्टता पर विशेष ध्यान रखें। इससे आपके स्थानीय ग्राहक भी आपकी तरफ आकर्षित होंगे।

3 . Home Baking Business

अभी जो Small business idea in Hindi आपके साथ साँझा करने जा रहा हूँ। इसका आज के समय में बहुत अधिक क्रेज है। अगर आप Baking में एक्सपर्ट हैं तो आप इसे बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

आप घर पर ही केक , कूकीज और बेकरी उत्पाद बनाकर बेच सकते हैं। यह एक लाभदायक बिज़नेस हो सकता है।

कैसे शुरू करें !
1. उत्पाद बनाने में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग करें। उत्पाद की Packaging पर विशेष ध्यान दें। वह आकर्षक लगनी चाहिए।
2. अपने बिज़नेस को बढ़ाने और Promote करने के लिए Whatsapp ग्रुप का प्रयोग करें।

4. Sewing and Tailoring Service

अगर आपको सिलाई का काम आता है तो इस काम को आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं। आपको घर बैठे कपङे सिलने के आर्डर मिलते रहेंगे। इसके साथ इसी काम जुड़े कार्य जैसे Embroidary की सेवा भी ग्राहकों को उपलब्ध करवा सकते हैं।

कैसे शुरू करें !

1. आपको काम शुरू करने के लिए एक सिलाई मशीन की जरुरत पड़ेगी। अगर आप अपनी स्किल्स का उपयोग कर के लोगों को अपने काम से संतुष्ट कर देंगे तो आपका बिज़नेस बढ़ते देर नहीं लगेगी।
2. स्थानीय स्तर पर लोगों से मिले और अपने काम के संवंध में बताएं। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी आप अपने Design और काम को प्रमोट कर सकते हैं।

5. Home Tutor Service

अगर आपकी किसी विषय में विशेषज्ञता ( Expertise ) प्राप्त है तो आप अपने घर पर Tutor Centre खोल सकते हैं। यह एक लाभदायक बिज़नेस है जिसे कर के आप पैसा और सम्मान दोनों कमा सकते हैं। आप घर से बच्चों को acadenic , Entrance Exam और Language skills की तैयारी बच्चों को करवा सकते हैं।

कैसे शुरुआत करें ?

1. पहले अपने आस – पास के क्षेत्र के बच्चों टारगेट करें। उनको अपने सेंटर के बारे में बताएं।
2. अपनी स्किल्स को लोगों तक पहुँचाने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं। Parent – Teacher meetings को टारगेट कर के आप अपनी स्किल्स के बारे में लोगों को बता सकते हैं।

6 . Paper Bag Making Business

जैसे आपको पता है की प्लास्टिक हमारे वातावरण को प्रदूषित करता है। इसी लिए सरकार ने इन के प्रयोग पर पावंदी लगाई हुई है। Paper Bag Making Business के लिए यह सुनहरा समय है। अगर आपको Paper Bag बनाना आता है तो इस लाभ देने बाले Eco – Friendly बिज़नेस को आप घर से शुरू कर के पैसा कमा सकते हैं।

कैसे शरुआत करें ?

1. आपको Eco – Friendly Paper Bags बनाने होंगे। थोड़े निवेश के साथ आप मशीन सेटअप कर के काम को शुरू कर सकते हैं।
2. आप स्थानीय मार्किट के साथ सुपर मार्किट को टारगेट करें। आप अपने ब्रांड को सोशल मीडिया पर प्रमोट कर के ग्राहक को अपनी और आकर्षित कर सकते हैं।

7 . अचार और पापड़ बनाने का व्यवसाय ( Pickles and Papad Making Business)

अब जो आपको Small Business Idea In Hindi बताने जा रहा हूँ वह बहुत ही प्रसिद्ध , लाभदायक और हर घर की जरुरत बाला बिज़नेस है। अगर आपको Snacks या अचार ( Pickles ) बनाना आता है तो यह बिज़नेस आईडिया आपके लिए वरदान हो सकता है।

हाँ इस बिज़नेस में आपको एक बात का ध्यान रखना होगा की गुणवत्ता , स्वाद और सफाई ( Hygeine ) के साथ कोई समझौता न हो। लोगों का विश्वास आपके ब्रांड पर बना रहे।

कैसे शुरू करें ?

1. Snacks और अचार ( Pickles ) बनाने के लिए परम्परागत रेसिपी का प्रयोग करें। अच्छी और आकर्षक पैकेजिंग करें।
2. स्थानीय ग्रोसरी शॉप्स को टारगेट करें और अपने ग्राहक बनायें। बेचने के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफार्म और सोशल मीडिया का भी सहारा ले सकते हैं।

8. Home-Based Beauty Parlour or Makeup Service

अगर आप Beauty और Makeup क्षेत्र से प्रशिक्षित हैं तो यह बिज़नेस आपका आइडियल बिज़नेस हो सकता है। विशेषकर महिलाएं अगर इस बिज़नेस को करती हैं तो वह बहुत जल्दी इसमें कामयाब हो सकती हैं।

आप इस बिज़नेस को घर से बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं। Bridal makeup, facials, hair styling, waxing जैसी सेवाओं की आज कल बहुत मांग है।

कैसे शुरुआत करें ?

1. आप बड़े साधारण और सस्ते उत्पादों से इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। शुरू में आप को सलून खोलने की आवश्यकता नहीं है। आप ग्राहकों को घर से ही सेवा या सर्विस उपलब्ध करवा सकते हैं।
2. अधिक से अधिक ग्राहक आप की सेवाओं का भाग बने। इसके लिए इंस्टाग्राम , फेसबुक पर विभिन्न प्रकार के ऑफर्स ग्राहकों तक पहुचायें और अपनी सेवाओं का प्रचार – प्रसार करें। इससे आपका बिज़नेस जल्दी फैलेगा और आप अच्छा पैसा कमाएंगे।

9. Dance Classes

“पढोगे – लिखोगे तो बनोगे नवाब , खेलोगे , कूदोगे तो होंगे ख़राब ” आप सब ने यह कहाबत तो सुनी ही होगी। लेकिन आज के समय में यह कहाबत गलत सावित हो चुकी है। आज खेलने बाले , कूदने बाले अथवा डांस करने बालों ने भी दुनिया में नाम कमाया है। आप भी बहुत लोगों को जानते ही होंगे जिन लोगों ने इस क्षेत्र में नाम और पैसा दोनों कमाया है।

अगर आप को भी इस क्षेत्र में महारत है और आप एक ट्रेंड डांसर हैं तो आप लोगों को सीखा सकते हैं। आज बच्चों में बड़ा क्रेज है डांस सीखने का। आप इसका फ़ायदा उठा सकते हैं। आप अपने घर से डांस क्लासेज शुरू कर सकते हैं।

कैसे शुरुआत करें ?

1. आपको एक अच्छा Sound System चाहिए।
2. अपने आस -पास के school को Approach करें।

10. फोटोग्राफी

अगर आपको फोटो खींचना और नई – नई प्राकृतिक जगहों पर घूमना तथा उनकी फोटोग्राफी करना पसंद है तो आप अपने इस शौक को व्यवसाय में बदल सकते हैं। आप इन स्थानों की फोटो को ऐसी sites पर डाल सकते हैं जो फोटो अपलोड करने पर पैसा देती हैं। आप लोगों की फोटो खींच कर अथवा विवाह – शादी में फोटो खिंच कर भी पैसा कमा सकते हैं।

कैसे शुरुआत करें ?

1. इस काम को करने के लिए आप के पास कैमरा अथवा अन्य devices चाहियें।
2. ऐसे लोगों को संपर्क करें जिन घरों में शादी है। आप स्कूल तथा अन्य कम्युनिटी सेंटर को भी एप्रोच कर सकते हैं।

निष्कर्ष — अगर आप कोई कम निवेश और घर से शुरू होने बाला बिज़नेस करना चाहते हैं तो small business ideas in Hindi आर्टिकल आप के लिए मददगार सावित हो सकता है।

ऊपर दिए Small business ideas में कोई भी बिज़नेस जो आप के अनुरूप हो शुरू कर सकते हैं। कठिन परिश्रम , ईमानदारी और समय नियोजन के साथ करेंगे तो आप कामयाब हो सकते हैं। अपनी अर्थी स्थिति के साथ कई दूसरे लोगों को भी आप रोज़गार दे सकते हैं।

Frequently Asked Questions ( FAQ ) :

1. क्या ऊपर दिए गए Small business ideas in Hindi में बहुत अधिक निवेश की जरुरत है?
उतर — नहीं ! ऊपर दिए सभी बिज़नेस आईडिया आप बहुत कम निवेश से शुरू कर सकते हैं।

2. क्या स्माल बिज़नेस में भी बिज़नेस फेल होने का रिस्क रहता है ?
उतर — आप कोई भी भी बिज़नेस शुरू करो , थोड़ा या अधिक रिस्क तो रहता ही है। परन्तु क्योकि इसमें आप की पूंजी न के बरावर प्रयोग हो रही है तो इतना अधिक रिस्क और घवराने की जरुरत नहीं होनी चाहिए।

 

 

Exit mobile version