Categories
Share Market

Share Market Kya Hai- Share Market में कैसे कमाते हैं मुनाफा, कैसे काम करता है शेयर बाजार

दोस्तों Share market kya Hai यह अभी भी अधिकतर लोगों के लिए पहेली बनी हुई है ।  दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो शेयर मार्किट को आज भी जुआ ही समझते हैं । वह नहीं जानते की शेयर मार्किट ऐसा कुआँ है जो सभी की प्यास बुझा सकता है । बस शेयर मार्किट को समझने और जानने की जरुरत है ।

जो शेयर मार्किट में पुरे ज्ञान और तकनीक के साथ घुसते हैं । इस बात की प्रवल संभावना रहती है की वह शेयर  मार्किट से पैसा कमा सकते हैं । आप शेयर मार्किट को अच्छी तरह समझ जाएँ इसी को ध्यान में रखते हुए आज आपके लिए मैं लाया हूँ जानकारी से भरपूर लेख Share market kya Hai आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने बाले हैं शेयर मार्किट की जानकारी विस्तार से ।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में शेयर मार्किट के संवंध में  उपज रहे प्रश्नो का उत्तर मिलने बाला है । इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।

Share Market Kya Hai

 

Share Market Kya Hai ( शेयर मार्किट क्या होता है )

 

शेयर मार्किट जिसे स्टॉक मार्किट भी कहा जाता है एक ऐसी मार्किट होती है यहाँ पर किसी भी कंपनी के शेयर्स ( जो शेयर मार्किट में लिस्टेड company है )  ख़रीदे या बेचे जाते हैं । जैसे – जैसे किसी कंपनी की ग्रोथ होती है , कंपनी के शेयर्स की कीमत बढ़ती है ।  उस विशेष कंपनी को व्यापार में लाभ होता है । इसका सीधा लाभ उस व्यक्ति को भी मिलता है जिसने उस कंपनी के शेयर्स ख़रीदे होते हैं । मार्किट में उतार – चढ़ाव चलता रहता है । अगर  किसी कंपनी के शेयर्स  की प्राइस  बढ़ती है । तो जिसने उस कंपनी के शेयर्स ख़रीदे हैं उसे फ़ायदा होगा । अगर शेयर की कीमत घटती है तो उस अमुक व्यक्ति को हानि होगी ।

IPO क्या है ?

 

कोई भी उद्योगपति अगर किसी कंपनी की स्थापना करना चाहता है , परन्तु उसके पास इतना धन नहीं है की वह कंपनी को स्थापित कर सके तो वह लोगों से धन जुटाता है । लोगों से धन जुटाने की इस प्रक्रिया को Initial Public Offer ( IPO ) कहा जाता है । सबसे पहले कंपनी को Securities Exchange Board Of India ( SEBI ) कि देख रेख में शेयर  मार्किट में कंपनी को लिस्टेड करवाया जाता है । इस IPO के तहत लोगों को ऑफर दिया जाता है कि वह उस अमुक कंपनी के शेयर्स को खरीदें । शेयर्स की शुरूआती प्राइस कंपनी द्वारा निश्चित की  जाती है ।

जो लोग भी IPO के तहत शेयर्स को खरीदते हैं । असल में वह कंपनी के पार्टनर हो जाते हैं । कंपनी की ग्रोथ और मुनाफा सीधा उस शेयर होल्डर्स का भी मुनाफा है जिसने IPO के समय उस कंपनी के शेयर्स ख़रीदे थे । IPO के समय शेयर्स खरीदने का Limited time होता है । वह तीन से पांच दिन का हो सकता है । जो लोग इस समय के दौरान कंपनी के शेयर्स खरीदेंगे बही कंपनी के शेयर होल्डर्स या पार्टनर्स कहलायेंगे ।

शेयर क्या है ?

 

शेयर का अर्थ होता है हिस्सा । किसी कंपनी की कुल पूंजी अथवा Capital को एक सामान हिस्सों में विभाजित कर दिया जाये तो उस एक हिस्से को शेयर ( Share ) कहा जायेगा । किसी भी कंपनी का एक शेयर उस कंपनी की सबसे छोटी इकाई होती है । आप किसी कंपनी के जितने भी शेयर्स खरीदते हैं आप उतने ही उस कंपनी के हिस्सेदार ( Share Holdres )  हो जाते हैं ।

कंपनी का लाभ आप का भी लाभ होगा । कंपनी का घाटा आपका भी  घाटा होगा । शेयर होल्डर्स  का घाटा या लाभ शेयर्स की कीमत पर निर्भर करेगा । शेयर की कीमत बढ़ेगी तो लाभ होगा । शेयर की कीमत घटेगी तो हानि होगी ।

शेयर कैसे ख़रीदे और बेचे जाते हैं ?

 

जैसे – जैसे लोगों में शेयर मार्किट के प्रति जागरूकता बढ़ रही है  । लोगों के मन में बैठी हुई कई नकारात्मक भ्रांतियां भी दूर हो रही हैं । जो लोग शेयर मार्किट को सिर्फ जुआ ही समझते थे । अब वह जानने लगे हैं की सही दिशा , ज्ञान और स्ट्रेटेजी से शेयर मार्किट से भी पैसा कमाया जा सकता है । Share Market Kya Hai आर्टिकल में हम आपको बताने बाले हैं की शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपको क्या करना होगा ।

Share Market Kya Hai

 

शेयर मार्किट में ट्रेडिंग अथबा शेयर खरीदने और बेचने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) की जरुरत पड़ेगी । अब तक आप शायद यह न जानते हों की डीमैट अकाउंट क्या है ? डीमैट अकाउंट कैसे खोला जाता है ? यह जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं ।

एक बार आपका डीमैट अकाउंट ओपन हो जाये । आप अपने डीमैट अकाउंट को सेट उप कर लें । आपने जिस भी शेयर ब्रोकर के साथ अपना अकाउंट ओपन किया है । आप उस कंपनी की ट्रेडिंग एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें । अब आप शेयर्स खरीदने के लिए रेडी हैं ।

सबसे पहले अपनी ट्रेडिंग एप्लीकेशन में Funds ( धनराशि ) को जमा करना होगा । आप जब अपनी ट्रेडिंग एप्लीकेशन ओपन करेंगे तो बहां आपको Funds Add के लिए ऑप्शन दिखाई देगा । आप बड़ी आसानी से Funds को ऐड कर सकते हो ।

जब आपकी ट्रेडिंग एप्लीकेशन में एक बार फंड जमा हो गया तो आप शेयर्स खरीद सकते हो ।

सबसे पहले आपको एक सही शेयर का चुनाव करना होगा । कौन सा शेयर सही है जो आपको फ़ायदा दे सकता है । इसके लिए आपको उस कंपनी का Full  Analysis करना होगा । कंपनी के Fundamental Check  करने के साथ – साथ  Technical Analysis भी जरूर करें । कंपनी का Analysis कैसे करें ? यह सब जानने  के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें । शेयर मार्किट का बनना चाहते हैं King तो तो जाने शेयर्स कैसे खरीदें ।शेयर मार्किट काम  कैसे करती है ?

 

दोस्तों शेयर मार्किट एक ऐसी मार्किट है यहाँ पर निवेशक शेयर्स को खरीद या बेच सकते हैं । सरल शब्दों में कहूं तो कोई भी निवेशक किसी शेयर मार्किट लिस्टेड कंपनी में शेयर्स को खरीद कर उस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी पा सकता है । ऐसी सुविधा सिर्फ शेयर मार्किट द्वारा ही संभव हो सकती है ।

चलो एक उदहारण से समझते हैं —

मान  लो मनोज और पंकज ने टाटा कंपनी के शेयर्स ख़रीदे हैं । वर्तमान समय में एक शेयर की कीमत 1000 रूपए हैं ।  मार्किट में टाटा कंपनी के सन्दर्भ में एक बुरी खबर फ़ैल जाती है । जिससे निवेशकों का भरोसा इस कंपनी पर से टूटता है । इस बुरी खबर के बाद टाटा के शेयर की  कीमत धड़ाम से गिरकर 900 रूपए रह जाती है ।

मनोज घबरा जाता है और सोचता है की कहीं शेयर की कीमत और न गिर जाये ।  इसलिए वह अपने शेयर्स को 900 रूपए की कीमत में ही  बेचने का मन बना लेता है ।

उधर पंकज को अभी भी इस टाटा के शेयर पर भरोसा है । पंकज को उम्मीद है की यह शेयर एक बार फिर मजबूत होगा । क्योंकि पहले भी इस शेयर के साथ ऐसा हो चूका था । क्योंकि शेयर की कीमत अब गिर चुकी है । पंकज  ने फैसला किया की वह इस कंपनी के कुछ और शेयर्स ख़रीदे गा ।

आपने देखा की मनोज  अपने शेयर्स वेचना चाहता है । दूसरी तरफ पंकज  कुछ और शेयर्स खरीदना चाहता है । इस तरह मनोज  अपने शेयर्स बेच देगा और मार्किट से बाहर आ जायेगा । । पंकज  शेयर्स खरीद लेगा ।

इस तरह शेयर मार्किट एक ऐसी मार्किट है यहाँ शेयर्स की खरीद या विक्री होती है । निवेशक अपना पैसा निवेश के विभिन्न विकल्पों में निवेश करते हैं ।

 

यह भी पढ़ें —-

शेयर मार्किट में Grey Market Premium क्या होता है

 

शेयर मार्किट से लाभ या हानि ।

 

अब बहुत से लोगों के मन में यह शंका रहती है की क्या शेयर मार्किट से कोई लाभ होता है । तो दोस्तों शेयर मार्किट में लाभ या नुकसान दोनों की संभावना रहती है । क्योंकि आपका फ़ायदा पूरी तरह से उस कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है । जिसमे आप ने निवेश किया है । अगर उस कंपनी का प्रदर्शन ठीक रहा तो जाहिर है की उस उस कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी होगी । कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी का मतलब है आपकी निवेशित राशि में बढ़ोतरी होना ।

इसी तरह अगर कंपनी का प्रदर्शन ख़राब रहा । जिस कंपनी में  आपने निवेश किया है । तो आपकी निवेशित राशि कम भी हो सकती है अथवा आपका नुकसान  हो सकता है ।

तो आपको सलाह दी जाती है की आप पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी  कंपनी के शेयर्स खरीदें अथबा शेयर मार्किट में निवेश करें ।

आप जिस भी कंपनी में निवेश करना चाहते है या शेयर्स खरीदना चाहते हैं । आप उस कंपनी की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उस कंपनी में निवेश का फैसला लें ।

आप के द्वारा निवेश के लिए चयन की गई कंपनी का Fundamental Analysis करें । Technical Analysis करें । कंपनी का पिछले कम से कम पांच साल का रिकॉर्ड चेक करें । चेक करें की पिछले पांच साल में कंपनी घाटे में रही या लाभ में रही । अगर कंपनी लगातार पिछले 4- 5 से लाभ में है । तो  आप उस कंपनी का निवेश के लिए चयन कर सकते हैं ।

परन्तु निवेश करने से पहले   इन बातों की जांच भी अवश्य करें की  कंपनी के ऊपर  कर्जा ( Loan ) कितना है । कहीं कंपनी Debt में तो नहीं । अगर कंपनी के ऊपर बहुत अधिक कर्ज हो अथवा कंपनी के कुल  Asset से कर्ज अधिक हो तो कभी भी निवेश न करें । आप निवेश से पहले किसी वित्तीय सलाहकार से भी परामर्श कर सकते हैं । तो निष्कर्ष यह निकलता है की शेयर मार्किट से लाभ या हानि कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर है जिसमे आपने निवेश किया है । निवेश का फैसला सोच समझ कर करें ।

निष्कर्ष : Share Market Kya Hai नामक आर्टिकल में शेयर मार्किट में जानकारी देने का प्रयास किया है । आप शेयर मार्किट को पूरी तरह सीखें और निवेश का फैसला करें । किसी के कहने पर निवेश का फैसला न करें ।

Disclaimer :  यह वेबसाइट या  आर्टिकल आपको किसी भी तरह के निवेश के लिए प्रोत्साहित नहीं करता । निवेश का फैसला पूरी तरह से आपके  विवेक पर निर्भर है । आप पूरी जांच पड़ताल के बाद ही निवेश का फैसला करें । हमारा प्रयास आपको शेयर मार्किट के बारे में जानकारी देना है । यह लेख या वेबसाइट किसी तरह के जोखिम या नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी ।            धन्यबाद !