दोस्तों अगर आप Mutual Fund में निवेश करना चाहते है या आपने पहले किया हुआ है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्ब्पूर्ण होने बाला है । क्योंकि इस आर्टिकल में मैं आपको बताने बाला हों की SBI Mutual Fund Statement कैसे online Generate की जाती है । सभी Mutual Fund Statement को Online Generate करने की प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही होती है । इसलिए आपने कहीं भी किसी भी म्यूच्यूअल फंड में निवेश किया हो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहने बाला है ।
SBI Mutual Fund के सन्दर्भ में जानकारी —
जून 29 , 1987 को SBI Mutual Fund की स्थापना एक ट्रस्ट के रूप में की गई थी। इस Mutual Fund fund के प्रायोजक State Bank of India और ट्रस्टी की भूमिका में SBI Mutual Fund Trustee Company Limited थी। SEBI में इसको दिसंबर 23 , 1993 को पंजीकृत ( Registered ) किया गया था। SBI और AMU ( Asset Management Company ) ने अप्रैल 13 , 2011 को एक Agreement पर हस्ताक्षर होने के बाद यह Fund एक Joint Venture बन गया।
SBI का यह फंड Mutual Fund की बहुत सारी योजनाओं की श्रृंखला चलाता है। SBI Mutual Fund के पास दिसंबर 31 , 2023 तक इस कंपनी के प्रवन्धक के अनुसार संपत्ति अथवा Asset Under Management ( AUM ) 8,77,365 . 70 करोड़ रूपए था। यह AUM इस सेक्टर का 17. 17 % हिस्सा बनता है जो इस अकेले फंड के पास है।
SBI Mutual Fund में निवेश कैसे करें ? ( How To Invest In SBI Mutual Fund )
Mutual Fund स्कीम में कोई भी तीन तरह से निवेश कर सकता है : —
1. Fund House की Official Website ( आधिकारिक वेबसाइट ) के माध्यम से ।
2. वितरक ( Distributor ) के माध्यम से ।
3. किसी भी Online Application के माध्यम से । जैसे : — IndMoney , Angelone etc.
अगर आप Official वेबसाइट के माध्यम से निवेश करना चाहते हैं तो आपको SBI Mutual Fund की वेबसाइट पर जाना होगा। अगर आप पहले से इस वेबसाइट पर पंजीकृत हैं । आपका इस में पहले ही अकाउंट है तो आप Login ID और Password के द्वारा इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
अपितु पहले आपको इस वेबसाइट पर अपने को पंजीकृत करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद आप Official वेबसाइट के माध्यम से आप निवेश करने में सक्षम हो जाते हैं।
Mutual Fund में निवेश करने का जो दूसरा तरीका है बह है वितरक ( Distributor ) के माध्यम से। लेकिन इसके माध्यम से निवेश करने से अपेक्षकृत अधिक व्यय होता है। क्योंकि इस माध्यम से फंड हाउस वितरकों को commission देना पड़ता है।
SBI Mutual Fund या किसी अन्य फंड में निवेश के लिए जो कुशल और सरल तरीका है बह है Online Application के माध्यम से।
यह भी पढ़ें —-
Sip Kya Hai – छोटे निवेश से बड़ा WEALTH FUND बनाएं
SBI Mutual Fund में निवेश के लिए कौन से Documents चाहियें ? ( Documents Required For Mutual Fund )
KYC ( Know Your Customer ) के लिए निम्नलिखित Documents आपके पास होने चाहियें —–
Proof Of Identity :
1. Pan Card ( पैन कार्ड )
2. Voter ID card ( वोटर ID कार्ड )
3. Driving Licence (Driving Licence)
4. Paasport ( पासपोर्ट )
5. Adhar Card ( आधार कार्ड )
कोई अन्य वैध Identity Proof जो सरकार द्वारा जारी किया गया हो ।
Permanant Address Proof :
1. Voter ID Card
2. Driving Licence
3. Ration Card
4. adhar Card
5. Passport
6. Bank Account Statement or Passbook
7. कोई Bill की रशीद जैसे – Electricity Bill , Gas Bill etc.
उपरोक्त सूची में जो Documents हैं उनमे से जिन Documents की मांग की जाये KYC के लिए आप उन Documents को अपलोड कर के प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं । प्रशासन द्वारा नियुक्त किसी व्यक्ति अथवा Agency को आपकी की इस प्रक्रिया को पूरा करने में 3 — 5 दिन लग सकते हैं ।
SBI Mutual Fund के सन्दर्भ में महत्ब्पूर्ण जानकारी :–
फंड का नाम SBI Mutual फंड ।
स्थापना तिथि जून 29 , 1987
संगठन SBI Mutual Fund Trustee Company Pvt. Ltd.
MD and CEO शमशेर सिंह
निवेशक संवंध अधिकारी C A Santosh
SBI Mutual Fund Statement कैसे पाएं ?
सबसे पहले यह जानना जरुरी है की Mutual Fund Statement क्या होती है।
Mutual Fund Statement असल में एक दस्तावेज है जो आपको आपके निवेश के बारे में जानकारी देता है। इस से आपको अपने फंड के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। यह बिलकुल आपके बैंक खाते की स्टेटमेंट की तरह ही होती है ।
मुझे विश्वास है कि आपने पूरी प्रक्रिया समझ ली होगी कि SBI Mutual Fund या अन्य किसी Mutual Fund में निवेश के लिए प्रक्रिया क्या है । ऊपर यह यह भी बताया गया कि आप निवेश किस माध्यम से आसानी से कर सकते हैं ।
अब प्रश्न यह उठता है आप ने SBI Mutual Fund में निवेश शुरू कर दिया है । अगर आप SBI Mutual Fund Statement देखना चाहते हैं । आप अपनी Mutual Fund Statement Download करना चाहते हैं तो बह आप कैसे करेंगे । तो दोस्तों तैयार हो जाइये बिलकुल आसान और सरल शब्दों में कि SBI Mutual Fund Statement कैसे डाउनलोड करें ?
अगर आपको अपने Mutual Fund खाते का विवरण जानना चाहते हैं तो उस के दो तरीके हैं।
अगर आप विभिन्न Asset Management Company ( AMC ) में निवेश कर रहे हैं तो आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं । आप सीधे Computer Age Management Website ( CAMS ) से अपनी स्टेटमेंट अथवा अपने Mutual Fund का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
दूसरा तरीका है की आप अपनी स्टेटमेंट उस विशेष AMC की वेबसाइट से भी प्राप्त कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आपने SBI Mutual Fund Statement चाहते हैं तो आपको SBI Mutual Fund की AMC की वेबसाइट पर जाना होगा अपनी SBI Mutual Fund Statement के लिए। प्रक्रिया आगे बताई गई है ।
How To Generate Consolidated Account Statement ( CAS ) ? CAS कैसे प्राप्त करें !
Consolidated Account Statement ( CAS ) का अर्थ है की एक निवेशक अपने सभी Mutual Fund में किये गए निवेश का विवरण एक ही स्टेटमेंट में देख सकता है।
1. Go To Camsonline.com
2. समय अवधि चुने ! ( Select the period for which you need the mutual fund statement)
3. Enter your registered e-mail ID.
4. Enter your PAN no (Optional).
5. Enter the Password ( अपना पासवर्ड डालें )
6. Re-enter the password ( एक बार फिर पासवर्ड डालें )
7. You need to enter the code that is shown below ( Captcha कोड डालें )
Click on SUBMIT BUTTON to get your statement by e-mail.
AMC से SBI स्टेटमेंट Generate कैसे करें ? ( How To Generate Mutual Fund Statement From AMC )
कोई भी निवेशक जो अपने Mutual Fund खाते का विवरण या व्योरा अपने Fund House से प्रत्यक्ष देखना चाहते हैं । बह निम्नलिखित तरीका अपना कर देख सकते हैं —–
SBI Mutual Fund Statement
अगर आप SBI Mutual Fund Statement को Online Generate करना चाहते हैं तो आपको इनकी वेबसाइट पर Login करना पड़ेगा। उस के बाद अपना Portfolio Number प्रदान करना होगा। आपसे आपका पैन कार्ड नंबर भी मांग सकते हैं। कुछ Steps या Detail प्रदान करने के बाद आप आसानी से SBI Mutual Fund Statement को प्राप्त कर पाएंगे।
Reliance Mutual Fund Statement
अपने खाते का विवरण देखने के लिए Reliance Mutual Fund पर Login करना होगा ।
दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है की आपको समझ आ गया होगा की SBI Mutual Fund Statement या अन्य किसी Mutual Fund की स्टेटमेंट कैसे Online Generate करते हैं जान गए होंगे । अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसको Share करके और लोगों तक भी जरूर पहुंचा दे । धन्यवाद !
3 replies on “Mutual Fund Statement- Online कैसे चेक करें ?”
[…] यह भी पढ़ें : — SBI Mutual Fund Statement Online कैसे निकालें । […]
[…] यह भी पढ़ें —- SBI Mutual Fund Statement Online Generate कैसे करे… […]
[…] घर बैठकर Mutual Fund Statement कैसे निकालें । इस आर्टिकल को पढ़कर बड़ी आसानी से आप स्टेटमेंट निकाल लेंगे । […]