Categories
Banking

SBI Gold Loan Interest Rate Agricultural- ब्याज दरें, योग्यता शर्तें व कैसे अप्लाई करें !

भारत एक बहुत बड़ा देश है । जनसँख्या की बात करें तो भारत दुनिया का सबसे बड़ा जनसँख्या बाला देश है । इतनी बड़ी जनसँख्या को रोज़गार उपलब्ध करवाना सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती है । इसलिए बेरोज़गारी को दूर करने के लिए सरकार  SBI Gold Loan Interest Rate Agricultural प्रकार  के  ऋण की विभिन्न तरह की योजनाएं लाती रहती हैं । लोग इन योजनाओं का लाभ उठा कर अपना काम धंधा खोल कर स्वयं और दूसरों को भी रोज़गार के साधन उपलब्ध करते हैं ।

 

ऋण बहुत प्रकार के होते हैं । भारत के लगभग सभी बैंक लोगों को ऋण उपलब्ध कराते हैं । लोगों को ऋण उपलब्ध कराना और उस ऋण पर व्याज अर्जित करना , Banks का मुख्य व्यबसाय भी है ।  परन्तु आज हम जिस ऋण ( Loan ) की बात करने जा रहे हैं वह है SBI Gold Loan Interest Rate Agricultural इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की आप SBI से Gold Loan कैसे ले सकते । पोस्ट को पूरा पढ़ें ताकि आपको पूरा प्रोसेस समझ आ सके ।

 

यह भी पढ़ें ——-

SBI ने लॉन्च कियाऑटो फंड,क्या निवेश करना चाहिए?

 

Gold Loan क्या है ?

 

SBI Gold Loan Interest Rate Agricultural   के लोन में लोन लेने बाला व्यक्ति अपना सोना ( Gold ) बैंक के पास गिरवी रखता है । इस गिरवी रखे हुए  सोने की बैंक द्वारा एक कीमत अथवा वैल्यू आंकी जाती है । जो वैल्यू बैंक द्वारा आंकी जाती है ।  उस राशि को लोन लेने व्यक्ति को  जिसने अपना सोना ( Gold ) गिरवी रखा है , उसको  दे दिया जाता । उस पैसे पर बैंक व्याज ( बैंक द्वारा निर्धारित ) भी अर्जित करता है ।

इसकी  आप ऐसे  भी व्याख्या कर सकते हैं की सोने ( Gold ) के बदले लोन अथवा उधार पैसा दिया जाता है । लोन अथवा उधार दिए गए   पैसे पर बैंक व्याज  अर्जित करता है । ऋण लेने बाला व्यक्ति , जब लोन लिया गया पूरा पैसा बापिस कर देता है तो उस व्यक्ति को बैंक द्वारा गिरवी रखा हुआ सोना ( Gold ) बापिस कर दिया जाता है । गोल्ड के बदले लोन एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है ।

ऋण का उद्देश्य क्या है ?

 

भारतीय रिज़र्व बैंक , भारत सरकार या नाबार्ड की तरफ से सभी बैंकों को दिशा – निर्देश होता है की कृषि से संबंधित गतिविधियां करने बालों को विशेष रूप से ऋण के लिए वर्गीकृत किया जाये ।  SBI Gold Loan Interest Rate Agricultural  के लोन का उद्देश्य  होता है  ऐसे किसानों की मदद करना जो खेती से संबंधित कार्य करते हैं । अब वह किसान चाहे अपनी स्वयं की खेती करते हों या पट्टे की कृषि भूमि पर खेती का कार्य करते हों ।

गोल्ड के बदले ऋण प्राप्त करना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है । इस तरह के ऋण की मदद से किसान जरुरत के समय कृषि संबंधित मशीनरी खरीदनी हो या बुआई के लिए बीज लेना हो आसानी हो जाती है ।

 

यह भी पढ़ें ——-

क्रेडिट कार्ड के शानदार फायदे , लेकिन रखें यह सावधानी 

 

 

ऋण के लिए पात्रता क्या है ?

 

1 .   ऐसे सभी किसान जो स्वयं की खेती के मालिक हों ।

2 .  वह सभी उद्यमी जो कृषि से संबंधित मशीनरी का उद्यम चलाते हों ।

3 .  ऐसे सभी व्यक्ति जो कृषि से संबंधित गतिविधियों या कार्यों में शामिल हों । आवेदक द्वारा स्वयं यह घोषणा किया जाना अनिवार्य है की वह कृषि के  कार्यों में संलंग्न है । वह इसके लिए तैयार हो की वह सोने के आभूषणों के बदले ऋण प्राप्त कर उस के बदले संस्था को दिए जाने बाले व्याज को चुकाने के लिए तैयार है ।

ऋण की विशेषताएं ।

 

सोने के आभूषणों की शुध्दता के आधार पर (  24/ 22/ 20 /18 कैरट ) ऋण की मात्रा निर्धारित की जाती है ।

जिस दिन से ऋण उपलब्ध कराया जाता है या वितरित किया जाता है , उस दिन से 12 महीने तक ऋण चुकाने की अवधि रखी  जाती है ।

ऋण चुकाने की अवधि तक आभूषणों को वह बैंक या संस्था अपने पास गिरवी रखता है , जो बैंक ऋण उपलब्ध कराता  है ।

 

सत्यापन ( KYC ) के लिए दस्ताबेज ।

 

Loan Apply का फॉर्म ( Application )

भूमि धारक या खेती से संबंधित गतिविधि में कार्यरत होने का प्रमाणपत्र ।

फोटो की दो प्रतियां ( Two Passport Size Photo )

कोई अन्य दस्ताबेज जो लोन प्राप्त करने में सहायक हो ।

व्याज , शुल्क या कोई अन्य प्रभार क्या होंगे ?

 

व्याज दर :  एक साल की Marginal Cost of Funds based Lending Rate ( MCLR )  + 1.25 %

संसाधन अथवा निरीक्षण शुल्क ( Processing and Inspection Charges ) —-

 

रूपए   50,000 तक किसी तरह का कोई शुल्क नहीं ।

रूपए   50,000 से लेकर 2.00 लाख तक रूपए 500 + GST

रूपए   2.00 लाख से अधिक , ऋण सीमा का 0.30% + GST

दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने बताने का प्रयास किया है की आप SBI Gold Loan  Agricultural कैसे प्राप्त कर सकते हैं और इसके लिए कौन से मापदंडों को आपको पूरा करना पड़ेगा । अधिक जानकारी के लिए आप SBI की ब्रांच में स्वयं जाकर या बैंक की  Official Website  पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version