Categories
Banking

SBI Clerk Admit Card 2025: Exam Dates, Download Steps & Preparation Tips

 

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो एसबीआई ( SBI ) क्लर्क परीक्षा आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकता है । इस आर्टिकल में हम आपको SBI Clerk Admit Card 2025 से संवंधित पूरी जानकारी देने बाले हैं ।

SBI Clerk Admit Card 2025

इस आर्टिकल में हम आपको बताने बाले हैं की SBI Exam क्या है , इस परीक्षा की अधिसूचना किस महीने में आती है , SBI एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें। इस आर्टिकल में हम आपको यह भी बताने बाले हैं की  SBI Clerk Admit Card 2025 परीक्षा की तैयारी कैसे करें, इसके सन्दर्भ में कुछ टिप्स भी देंगे ।

SBI Clerk Exam क्या है ?

SBI Clerk ( Junior Associate) Exam एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है जो स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI ) द्वारा आयोजित किया जाता है । इस परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों को एसबीआई ( SBI ) की विभिन्न शाखाओं में लिपिकीय पद ( Clerical Posts ) के लिए नियुक्त किया जाता है । नियुक्ति प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाती है ।

प्रारंभिक परीक्षा ( Prelims Exam ):  अंक — 100, परीक्षा अवधि — 1 घंटा !

विषय : —  तर्कशक्ति ( Reasoning ) , संख्यात्मक योग्यता ( Numerical Ability ) , अंग्रेजी भाषा ( English Language )  

मुख्य परीक्षा : अंक : — 200,       परीक्षा अवधि :– 2 घंटा 40 मिनट ।

विषय : ––  सामान्य जागरूकता ( General Awareness ) , मात्रात्मक योग्यता ( Quantitative Aptitude ) ,  तर्कशक्ति ( Reasoning ) , इंग्लिश ( English )

इस वर्ष SBI Clerk के लिए 14191 पदों की घोषणा की गई है । लाखों की संख्या में अभ्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेते हैं । इसलिए इस परीक्षा को पास करना और नियुक्ति पाना एक कठिन कार्य होगा । इसलिए अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए कठिन परिश्रम और रणनीति में परिवर्तन करना होगा ।

एसबीआई क्लर्क अधिसूचना ( SBI Clerk Notification & Exam Dates 2025)

अधिसूचना : SBI Clerk की अधिसूचना आम तौर पर अक्टूबर — दिसंबर में आती है । 2025 के लिए अधिसूचना की पहले ही घोषणा कर दी गई है ।

प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 22 , 27 , 28 फरवरी और 1 मार्च !

मुख्य परीक्षा ( Main Exam ):  अप्रैल 2025 ( अपेक्षित )

प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड : SBI Clerk Exam की परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 फरवरी को SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं । आप SBI की ऑफिसियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर SBI Clerk Admit Card 2025 को डाउनलोड कर सकते हैं ।

SBI Admit Card Download Here 

 

SBI Clerk Admit Card 2025 Download कैसे करें ?

आप एक बात ध्यान रखें की एडमिट कार्ड के बिना आपको परीक्षा हाल में प्रवेश नहीं मिल सकता । इसलिए समय रहते अपना SBI Clerk Exam Admit Card डाउनलोड कर लें ।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को अपनाएं ।

  1. ऑफिसियल वेबसाइट  sbi.co.in या  https://www.sbi.co.in पर जाएँ ।
  2.  “Career Section” पर जाएँ । Career या Current Openings पर क्लिक करें ।
  3. एडमिट कार्ड –  SBI Clerk Prelims Admit Card 2025 पर क्लिक करें ।
  4. Login Credentials — अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , पासवर्ड और जन्मतिथि डालें और सबमिट कर दें ।
  5.  “Download And Print”: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी निकाल लें ।

विशेष : एडमिट कार्ड पर यह जानकारी जरूर चेक कर लें । जैसे — नाम , परीक्षा तिथि , परीक्षा का स्थान , रोल नंबर । अगर इस जानकारी में कोई त्रुटि पाई जाये तो तुरंत SBI Helpdesk को सूचित करें ।

SBI Clerk Admit Card 2025

SBI Clerk Exam 2025 की तैयारी कैसे करें ?

  • परीक्षा के पैटर्न ( Exam Pattern ) को समझें ।

प्रारंभिक परीक्षा ( Prelims Exam ):

  1. तर्कशक्ति ( Reasoning ):   35 प्रश्न , संख्यात्मक योग्यता ( Numerical Ability ) :  35 प्रश्न ,  इंग्लिश ( English ) :  30  प्रश्न !
  2. नकारात्मक अंकन ( Negative Marking ): 0.25 अंक प्रति गलत जवाब पर ।

मुख्य परीक्षा ( Main Exam ):

Section-wise Strategy के साथ तैयारी करें ।

  • तर्कशक्ति ( Reasoning ): Puzzles, seating arrangement, coding-decoding की प्रैक्टिस करें । प्रश्न हल करने की स्पीड में सुधार करें ।
  • संख्यात्मक योग्यता ( Numerical Ability ): Simplification, DI, arithmetic विषयों पर ध्यान केंद्रित करें । रोज कम से कम 20 – 30 प्रश्न हल करें ।
  • English : Reading comprehension, grammar rules, vocabulary पर अपनी command बनायें ।
  • Mock Tests & Previous Papers : Mock Test और पिछले वर्षों में जो Test हुए हैं उनको Refer करें । समय प्रवंधन के साथ सभी विषयों को निश्चित समय  दें ।
  • स्वास्थ्य एवं तनाव प्रबंधन :  तैयारी के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें । भरपूर नींद और हैल्थी डाइट लें । 
  • अंतिम समय में तैयारी बाली आदत को त्यागें । विषयों की Revision और विश्वास को खोने न दें ।

परीक्षा के दिन क्या ध्यान रखें ?

  • दस्तावेज ( Documents ) : Admit Card , Photo ID ( आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर ID) को संभाल कर रख लें । परीक्षा बाले दिन अपने साथ ले जाएँ ।
  • आगमन समय ( Reporting Time) : परीक्षा समय से एक घंटा पहले पहुंचे ।
  • निर्देश ( Instructions ): एडमिट कार्ड पर दी गए निर्देशों का पालन करें । किसी भी तरह के  Electronic Gadgets की परीक्षा हाल में अनुमति नहीं होती ।

निष्कर्ष :

SBI Clerk Admit Card 2025 डाउनलोड करने के बाद भी इस परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ दिन वचे हुए हैं । समय का सही प्रवंधन और विवेकपूर्ण अध्यन से आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं । अध्ययन में निरंतरता बनायें रखें और Mock Test से अपने प्रदर्शन को जांचते रहें । निश्चित ही आप सफल होंगे । हमारी शुभकामनायें आपके साथ हैं ।