SBI CIBIL Score Check कैसे करें?
अगर आप यह जानने के लिए इस पोस्ट पर आये हो की CIBIL SCORE क्या होता है । SBI CIBIL SCORE CHECK कैसे करते हैं तो आप सही पोस्ट पर हो । आप किसी भी बैंक से ऋण प्राप्त करना हो तो आपका Cibil Score अच्छा होना चाहिए ।
CIBIL SCORE आपकी क्रेडिट इतिहास को बताता है । अच्छा क्रेडिट इतिहास आपको आसानी से ऋण दिलाने में मदद करता है । आज हम आपको इस आर्टिकल में SBI CIBIL Score Check कैसे करते हैं के सन्दर्भ में पूरी जानकारी देने बाले हैं ।
दोस्तों जब आप पर्सनल लोन या अन्य किसी विशेष प्रकार के लोन के लिए बैंक में आवेदन करते हैं तो बैंक आपका Cibil Score Check करता है । इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे कि Cibil Score क्या होता है ? SBI CIBIL SCORE CHECK कैसे करें ? PAN नंबर का उपयोग कर के CIBIL SCORE कैसे पता करें ?
अगर आप बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए न्यूनतम CIBIL SCORE क्या होना चाहिए ? अपने CIBIL SCORE को बेहतर करने लिए हमें क्या करना चाहिए ?इन सभी प्रश्नों के उतर आपको मिलने बाले हैं । बस आपको आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है । ताकि सारी चीज़ें स्पष्ट रूप से आपको समझ आ जाएँ ।
1. CIBIL Score क्या होता है ?
CIBIL स्कोर असल में 3 अंकों का होता है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री को बताता है । आमतौर पर CIBIL SCORE 300 से लेकर 900 के बीच में ही होता है।
सिबिल स्कोर महत्वपूर्ण इसलिए हो जाता है क्योंकि बैंक से किसी तरह का भी लोन लेने में इसकी बहुत अधिक भूमिका रहती है । अच्छा CIBIL SCORE अथवा 750 या उससे अधिक का स्कोर आपके अच्छे क्रेडिट इतिहास का संकेत है ।
जितना अच्छा सिबिल स्कोर होगा उतना ही आपकी ऋण की संभावनाओं को बल मिलेगा । बैंक आपको आसानी से ऋण देने के साथ ब्याज दरों में छूट दे सकता है ।
2. SBI CIBIL Score चेक करना क्यों जरुरी है ?
लोन की पात्रता – आप अपना CIBIL SCORE जानकर पता लगा सकते हैं की आपकी ऋण पाने की संभावना कितनी प्रवल और उचित है । CIBIL SCORE जांचने का फ़ायदा यह होगा की किसी बैंक में ऋण के लिए आवेदन से पहले ही आपको ऋण की संभावनाओं का पता चल जायेगा । सही स्कोर जानकर आप समझ सकते हैं कि आपके पास लोन पाने की क्या संभावनाएं हैं।
ब्याज दर पर छूट – जिन लोगों का भी CIBIL SCORE उच्च अथवा अच्छा है । उन सभी लोगों को SBI द्वारा ऋण पर बेहतर ब्याज दर मिलने की संभावना रहती है ।
यह भी पढ़ें —-
12 महीने चलने बाले बिजनेस — पूरा साल मिलता रहेगा पैसा !
खटाखट बढ़ाएं पैसा, फटाफट बन जाएंगे करोड़पति! जानिए कैसे ?
3. SBI Cibil Score Check करने के तरीके !
3.1 SBI CIBIL Score फ्री में कैसे चेक करें?
अगर आप भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) के ग्राहक हैं तो आप योनो ऐप ( YONO APP ) अथवा बैंक की OFFICIAL WEBSITE पर विना किसी शुल्क के CIBIL SCORE को चेक करने की सुविधा मिल जाती है।
YONO APP से CIBIL SCORE कैसे चेक करें ?
सबसे पहले आप Yono App में Login कर लें ।
CIBIL SCORE सेक्शन में जाएं । स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
ऑफिशियल वेबसाइट पर CIBIL SCORE कैसे चेक करें ?
सबसे पहले बैंक की Official Website पर जाएँ ।
CIBIL SCORE बाले विकल्प को चुनें । आवश्यक जानकारी दें।
3.2 sbi cibil score check free online by pan number
Step 1: SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या योनो ऐप ओपन करें ।
Step 2 : APP को लॉगिन करें । Cibil Score बाले विकल्प को चुनें।
Step 3 : अपना PAN नंबर और अन्य जानकारी या विवरण दर्ज करें।
Step 4 : स्कोर चेक बाले विकल्प पर क्लिक करें । आपको अपना Credit Score अथवा क्रेडिट रिपोर्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी ।
नोट: SBI अपने ग्राहकों को सीमित संख्या में ही बिना किसी शुल्क के मतलब फ्री में सिबिल स्कोर चेक करने की सुविधा प्रदान करता है। यदि आप निर्धारित संख्या से अधिक बार क्रेडिट रिपोर्ट चेक करते हो तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है।
4. फ्री में CIBIL स्कोर चेक करने के अन्य विकल्प !
आप CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर भी साल में एक बार बिना किसी शुल्क के CIBIL SCORE चेक कर सकते हैं।
Credit Score Check Free Apps
आप Paytm, Bank Bazaar, आदि ऐप्स पर भी PAN नंबर के माध्यम से अपना CIBIL SCORE बिना किसी शुल्क के चेक कर सकते हैं।
5. SBI CIBIL Score और पर्सनल लोन की पात्रता
अगर आप SBI से पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको 750 या उससे अधिक का CIBIL स्कोर होना चाहिए ।
अगर आपका स्कोर 750 से कम हुआ तो ऋण के स्वीकृत होने की संभावना कम हो जाएगी । ऐसी स्थिति में आपको ऋण उच्च ब्याज दर पर मिल सकता है।
6. CIBIL SCORE कैसे सुधारें ?
1 . अगर आपने ऋण लिया है तो उसकी समय पर सभी क्रेडिट कार्ड और लोन की किश्तों का भुगतान करें । इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी बनी रहेगी ।
2 . क्रेडिट कार्ड की अधिकतम सीमा का प्रयोग करने से बचें ।
3 . नियमित क्रेडिट रिपोर्ट चेक करें । किसी तरह की कोई भी अगर गलती मिले तो उसे सुधारें ।
4 . क्रेडिट आवेदन प्रक्रिया सीमित रखें । लगातार ऋण आवेदन करने से भी स्कोर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
5 . पुराने क्रेडिट कार्ड्स का उपयोग भी जारी रखें । इससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री के स्कोर में सुधार होगा ।
ALSO READ
ऑनलाइन बिजनेस: बिना निवेश के घर से कमाई का तरीका!
HDFC BANK में अकाउंट खोलने जा रहे हैं तो जान लें ये काम की बातें !
निष्कर्ष
SBI CIBIL SCORE CHECK करना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है । इससे ग्राहक अपने क्रेडिट प्रोफाइल को अच्छी तरह समझ सकते हैं । पर्सनल लोन मिल सकता है या नहीं इस की पात्रता भी आसानी से जान सकते हैं।
आप समय – समय पर अपना CIBIL SCORE चेक कर के उसमे सुधार ला सकते हैं । इससे आपको को ऋण लेने में कोई परेशानी नहीं होगी ।
यह जानकारी विभिन्न श्रोतों से एकत्रित की गई है । आने बाले समय में इसमें परिवर्तन भी हो सकता है । इसलिए आप आवेदन करने से पहले जांच कर लें ।