SBI Automotive Opportunities Fund-SBI ने लॉन्च कियाऑटो फंड,क्या निवेश करना चाहिए?

जैसे – जैसे लोगों में वित्तीय जागरूकता फ़ैल रही है , लोग  शेयर मार्किट में निवेश करने में रूचि दिखा रहे हैं । इसको देखते हुए विभिन्न कम्पनीज नई  – नई योजनाएं मार्किट में ला रही हैं । लोगों की रूचि को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने भी एक Mutual Fund की योजना लांच की है । कंपनी ने इस फंड  का नाम  SBI Automotive Opportunities Ound  रखा है । यह स्कीम Automotive Sector से संबंधित क्षेत्र पर आधारित Open Ended Equity Scheme है ।

SBI Automotive Opportunities Fund

 

SBI Auomotive Fund में न्यूनतम निवेश कितना होगा ?

 

कोई भी व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक के इस फंड SBI Automotive Opportunities Fund में निवेश करना चाहता है तो वह शुरुआत 5000 रूपए के न्यूनतम निवेश और 1 रूपए के मल्टीप्ल से कर सकता है ।

अगर कोई निवेशक इस फंड में SIP के माध्यम से निवेश करना चाहता है तो वह प्रतिमाह 1000 रूपए से कर सकता है । यह 1 रूपए के गुणा में केवल  न्यूनतम छह माह के लिए है । न्यूनतम 500 रूपए से शुरू की गई SIP न्यूनतम 12 महीनो के लिए होगी  । निवेशक अपनी इच्छा और क्षमता अनुसार SIP की शुरुआत कर सकता है ।

 

यह भी पढ़ें —-

घर पर ही Mutual Fund Statement- Online कैसे प्राप्त करें ?

 

SBI Automotive Mutual Fund NFO की अवधि क्या होगी ?

 

भारतीय स्टेट बैंक की इस स्कीम का NFO खुल चूका है । जो भी निवेशक इस फंड में निवेश करना चाहते हैं वह अपना मन जल्दी से जल्दी बना लें । क्योंकि SBI Automotive Opportunities Fund का NFO जुलाई 31 , 2024 को बंद  ( Close ) होने बाला है ।

जब स्कीम Allotment की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी । अगले पांच व्यबसायिक दिनों के भीतर इस स्कीम को फिर निवेशकों के लिए OPEN कर दिया जायेगा । निवेशक एक बार फिर इसमें निवेश कर सकते हैं ।

Assets का आवंटन कहाँ  होगा ( Allocation Of Assets )

 

यह स्कीम Automotive Sector और उससे संबंधित गतिविधियों बाली कंपनी के Equity और Equity से संबंध रखने बाले Instruments में 80% — 100% निवेश करने की योजना है ।

Automotive Sector के अतिरिक्त अन्य कंपनी के Equity और Equity से संबंधित Instruments में 0 — 20% निवेश करने की योजना है ।

ऋण और ऋण से संबंधित Instruments , REPO सहित money – markets के Instruments में भी निवेश करेगी ।

SBI Automotive Opportunities Fund की और अधिक जानकारी के लिए बैंक की Official Website पर visit करें ।

 

यह भी पढ़ें ——-

Sip के यह फायदे जानकर आप भी शुरू कर दें गए इसमें निवेश !

 

Exit Load क्या होगा ?

 

अगर इस फंड की  स्कीम से खरीदी गई इकाइयों को अलाटमेंट की तिथि से लेकर एक बर्ष के भीतर स्विच कर लिया  जाता है । ऐसी स्थिति में जो NAV लागु है उसका 1% निकास भार ( Exit Load ) लगेगा । अगर आप इस फंड की स्कीम को एक साल के बाद स्विच करते हो तो निकास भार नहीं होगा मतलब शून्य कटौती होगी । हो सकता है की कुछ लोग न समझ पाए हों की यह निकास भार क्या होता है । निकास भार का अर्थ है की  पैसा निकालते समय जो भी Units का NAV ( Net Asset Value ) होगा । उससे 1% कम दिया जायेगा ।

उदाहरण से समझें :

मानलो मनोज ने इस स्कीम की 100 इकाई ( Units ) खरीदी । अब मनोज 6 महीने बाद इस स्कीम को बंद या स्विच करना करना चाहता है । इस समय एक इकाई ( Unit ) का मूल्य ( NAV ) 10/ – रूपए है । इसका अर्थ हुआ की  मनोज के पास इस स्कीम में

( 100 x 10 = 1000 ) asset या राशि है । अब मनोज एक साल से पहले इसको बंद करना चाहता है तो इस राशि से 1% काटकर ( Exit Load )  मनोज को पैसा दिया जायेगा । अगर मनोज एक साल के बाद इस स्कीम को स्विच या बंद करता तो  1 % राशि न काटी जाती ।

यह स्कीम किस के लिए उपयुक्त होगी ।

 

जो निवेशक लम्बी अवधि के लिए निवेश में रूचि रखते हैं , उनके लिए यह स्कीम लाभदायक हो सकती है । वह भी इस स्कीम में निवेश कर सकते है जो Automotive Sector की जानकारी रखते हैं । वह जांच कर सकते हैं की आने बाले समय इस सेक्टर का रुख कैसा रहेगा ।

Disclaimer : यह पोस्ट सिर्फ आप की जानकारी के लिए है । आपको किसी भी तरह से किसी भी स्कीम में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना नहीं है । किसी भी स्कीम में निवेश से पहले  स्वयं Research और  Analyse करना अनिवार्य है । निवेश करने से पहले अपने वित्तीय  सलाहकार से परामर्श जरूर कर लें । Geniousguide.com किसी भी तरह की वित्तीय हानि का जिम्मेदार नहीं होगा ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top