Categories
Banking

RBL क्रेडिट कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे ट्रैक करें? ऑनलाइन और ऑफलाइन !

क्या आप के पास RBL credit card है। क्या आप अपने क्रेडिट कार्ड को अच्छे से मैनेज कर पा रहे हैं। दोस्तों यह तभी संभव है जब आपको RBL credit card Status का  पता हो। इसके लिए  आपको यह  पता होना चाहिए  की Credit Card को कैसे Track किया जाता है।

RBL credit card Status

RBL बैंक के पुराने ग्राहकों और नए आवेदकों के लिए यह बहुत ही जरुरी स्टेप है। यही जानकारी आपकी बैंकिंग यात्रा को आसान और सुखद बना सकती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बहुत आसान और सरल तरीके से बताने बाले हैं की RBL credit card status को कैसे चेक करते हैं। आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ताकि प्रक्रिया समझ आ सके।

RBL Credit Card Status की ट्रैकिंग क्यों जरुरी है ?

RBL Credit Card Status या account status को ट्रैक करना कोई साधारण प्रक्रिया नहीं है। यह वित्तीय सतर्कता का एक बहुत ही जरुरी भाग है। इसके बहुत से लाभ है।
1. आवेदन प्रक्रिया में पारदर्शिता : आवेदक अपने आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। इसके माध्यम से आवेदक पता लगा सकते हैं की उनका आवेदन स्वीकृत हो चुका है या नहीं। लंबित दस्तावेजों तथा अस्वीकृति का चरण क्या है इसका भी पता लगाया जा सकता है।
2. देरी से वचाव : अगर कोई दस्तावेज में कमी हो या कोई ओर समस्या हो तो उसको समय पर हल कर लिया जा सकता है। इससे होने बाली संभावित देरी को कम किया जा सकता है।
3. धोखे  से वचाव : अगर आप समय – समय पर अपने अकाउंट या RBL Credit Card Status को चेक करते रहेंगे तो आप अनधिकृत लेनदेन और किसी भी तरह के धोखे से बच जायेंगे।
4. वित्तीय योजना : निरंतर अपने Credit Card Status को ट्रैक करने से आप अपनी खरीदारी को योजनावद्ध बना सकते हैं। इससे आप ऋण से भी बच सकते हैं।

RBL Credit Card Status को चेक करने के तरीके बहुत ही user-friendly और सरल हैं। इन तरीकों के माध्यम से बड़ी आसानी से Credit Card Status को ट्रैक किया जा सकता है।

1. वेबसाइट के द्वारा स्टेटस चेक कैसे करें  ?

RBL Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
Track Application ” पर क्लिक करें।
अपनी आवेदन संख्या ( Application Reference Number) और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।

RBL credit card Status

आपके आवेदन का स्टेटस अब प्रदर्शित ( Display ) होगा। अधिकतर मामलों में इस तरह का स्टेटस show होता है — प्रक्रिया में ( In Progress ), मंजूर ( Approved ), भेजा गया ( Dispatched ) , लंबित ( On Hold ) इन सब कीवर्ड का अर्थ नीचे बताया गया है ।

In Progress (प्रक्रिया में) इसका मतलब है की आपका क्रेडिट कार्ड अभी प्रक्रिया मे है
Dispatch (भेजा गया ) इसका अर्थ है की बैंक की तरफ से आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है । आपका क्रेडिट कार्ड आपके दिए गए पते पर भेज दिया है ।
Reject ( अस्वीकार ) इसका अर्थ है की आपका आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है ।
Hold ( होल्ड ) इसका अर्थ है की आपका आवेदन न स्वीकार किया गया है और न ही स्वीकार किया है । ऐसा तब होता है जब आपके द्वारा दी गई कोई जानकारी अधूरी हो या स्पष्ट न हो ।
Record Not Found   (रिकार्ड प्राप्त नही हुआ ) इसका अर्थ है की आपने कोई जानकारी गलत भर दी है । भरी गई जानकारी को जाँचें और फिर कोशिश करें ।

RBL credit card Status

RBL Credit Card घर पर प्राप्त करें —– Lifetime Free Credit Card

ICICI Bank Credit Card     —            Lifetime FREE Credit Card

RBL Credit Card Customer Support 

अगर आपका कभी क्रेडिट कार्ड गुम हो जाए , चोरी हो जाए अथवा किसी भी तरह की समस्या के लिए आप कस्टमर केयर को कॉल कर सकते हैं और सहायता पा सकते हैं ।

कॉल करने के लिए कस्टमर केयर नंबर —–  022 6232 7777

ध्यान रखें की आप जब भी कस्टमर केयर से बात करें तो आपने कार्ड की पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए ।

Email के माध्यम से संपर्क :

आप Email के माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का हल पा सकते हैं । Email करते समय अपने क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी प्रदान करें ।

यह भी पढ़ें—

शेयर मार्किट कैसे और कहाँ से सीखे – सीख लिया तो हो जाओगे मालामाल !

HDFC क्रेडिट कार्ड की स्थिति ऑनलाइन जांचने का पूरा गाइड

आसान बनाएं अपनी बैंकिंग यात्रा , बैंक कर्मचारियों के लिए हर जानकारी एक क्लिक में”

ट्रेडिंग की शुरुआत करें: हिंदी में सरल किताबें और PDF डाउनलोड करें !

 

Email: cardservices@rblbank.com

Customer Care Support ( काल करने के लिए ) 022 6232 7777
Email Support   ( ईमेल करने के लिए ) cardservices@rblbank.com

RBL बैंक शाखा विजिट

क्रेडिट कार्ड संवंधित समस्याओं का हल करने के लिए जो ऊपर तरीके बताये गए हैं वह सारे ऑनलाइन तरीके हैं । इन तरीकों के माध्यम से आप घर बैठ कर अपने मोबाइल के  प्रयोग से मदद ले सकते हैं ।

अगर आप इन तरीकों का प्रयोग नहीं करना चाहते तो आप स्वयं बैंक शाखा में जाकर बैंक कर्मियों की मदद ले सकते हैं । इस तरह आप अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं ।

Apply Credit Card

Click Here For RBL Credit Card       Click Here For ICICI Credit Card

RBL Credit Card का अनुभव वेहतर कैसे बनायें ?
  •   सटीक दस्तावेज़ ( Accurate Documentation ) : हमेशा Double – Check करें ताकि सटीक दस्तावेज सुनिशिचित हो सकें । इससे आप किसी तरह की होने बाली  देरी से बच सकते हैं।
  • संपर्क विवरण अपडेट ( Contact Details Update ) : अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस हमेशा अपडेट रखें।
  • डिजिटल प्लेटफार्म ( Digital Platform ) : RBL के डिजिटल टूल का प्रयोग करें। इससे आप अपने अकाउंट का कुशलतापूर्वक प्रवंधन कर सकते हैं।
  • सुरक्षा फीचर्स ( Security Features): बैंक की तरफ से उपलब्ध सभी सुरक्षा फीचर्स का लाभ उठायें। इससे आप अपनी ट्रांसेक्शन और अकाउंट के साथ होने बाली किसी भी गतिविधि को मॉनिटर कर पाएंगे। इस तरह के संभावित खतरे से बचा जा सकता है।
  • कार्ड की शर्तें ( Card Terms ) : कार्ड के फीचर्स तथा शर्तों को समझें। जैसे — फीस , रिवॉर्ड , फीचर्स। समझ कर कार्ड का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
अक्सर पूछे जाने बाले प्रश्न ( FAQ’S)

प्रश्न 1. RBL credit card आवेदन प्रक्रिया में कितना समय लगता है ?

उतर — सामान्तया इस प्रक्रिया में 7- 10 कार्यदिवस लगते हैं ।

प्रश्न 2 . अगर आवेदन नामंजूर ( Reject ) हो जाये तो क्या करें ?

उतर — अगर आवेदन नामंजूर हो जाये तो पहले इस के कारण का पता लगाएं । उनका निदान करें और दोबारा अप्लाई करें ।

प्रश्न 3 . क्या Application Reference Number के बिना भी क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं ?

उतर — हाँ ! आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से क्रेडिट कार्ड स्टेटस चेक कर सकते हैं । परन्तु यह प्रक्रिया थोड़ी धीमी होती है ।

प्रश्न 4 . क्या स्टेटस चेक करना फ्री है ?

उतर — हाँ ! RBL Credit Card Status चेक बिलकुल फ्री है ।

निष्कर्ष :

RBL credit card status को मॉनिटर करना वित्तीय प्रवंधन का एक बहुत ही जरुरी भाग है । RBL बैंक के ट्रैकिंग टूल का प्रयोग जैसे — वेबसाइट , मोबाइल एप्प , कस्टमर केयर तथा शाखा में जाकर अपने क्रेडिट कार्ड अनुभव को सहज और सूचित बना सकते हैं ।

सक्रिय निगरानी के माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड के सभी लाभों से जैसे — रिवार्ड्स का वेहतर उपयोग , सुरक्षा , वित्तीय नियोजन में सुधार जैसे फायदे हो सकते हैं । क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें और वित्तीय सशक्तिकरण की तरफ कदम बढ़ाएं ।