Categories
Finance

आपका छोटा सा निवेश कर सकता है आपके भविष्य के सपने पुरे, पूरा गाइड!

 

अगर आप सुरक्षित निवेश विकल्प तलाश रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की वचत योजनाएं ( Saving Schemes ) आपके लिए एक वेहतर विकल्प हो सकती हैं । पोस्ट ऑफिस की व्याज दरें हर तिमाही ( Quarter ) पर अपडेट होती हैं । इस आर्टिकल में हम आपको Post Office Interest Rates Table 2024 की पूरी जानकारी देने बाले हैं । इस आर्टिकल के माध्यम से आप अपने लिए एक वेहतर और फायदेमंद वचत योजना चुन सकते हैं ।Post Office Interest Rates Table 2024

Post Office Saving Schemes क्या होती हैं ?

भारत सरकार के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस की अलग – अलग योजनाएं आपके लिए भरोसेमंद निवेश विकल्प हो सकते हैं । पोस्ट ऑफिस की योजनाएं कम जोखिम ( Low Risk ) बाली  होती हैं । इन योजनाओं पर व्याज दर भी अच्छी मिलती हैं । विशेष तौर पर वरिष्ठ नागरिकों, माध्यम वर्गीय निवेशकों और दीर्घकालिक योजनाकार ( Long Term Planners ) के लिए  यह योजनाएं एक अच्छा विकल्प हैं ।

यह योजनाएं परम्परिक योजनाएं हैं , जिनसे रिटर्न तो कम मिलता है परन्तु सुरक्षा के लिहाज से बहुत ही सुरक्षित मानी जाती हैं । हानि की संभाबना न के बराबर होती है ।

पर दोस्तों अगर आपको जल्दी और अधिक पैसा कमाना है तो आपको शेयर मार्केट में निवेश अथवा ट्रेडिंग करनी चाहिए । बहुत से लोग सोचते हैं की शेयर मार्केट में निवेश जोखिम भरा है । बहुत हद तक यह सही भी है । परन्तु अगर आप शेयर मार्केट को सीख कर , पेशेवर की तरह टेक्निकल एनालिसिस के साथ निवेश करते हैं तो आपको पैसा कमाने से कोई नहीं रोक सकता ।

मार्केट में बहुत से ऐसे माध्यम हैं जैसे — Youtube , Websites परन्तु मेरी नज़र में पुस्तकें सबसे वेहतर और उपयुक्त माध्यम है । नीचे कुछ पुस्तकों की सूची जा रही है । यह पुस्तकें दुनिया के प्रतिभाशाली शेयर मार्केट विशेषज्ञों ने लिखी हैं । इनको पढ़कर आप अवश्य ही शेयर मार्केट का किंग बन सकते हैं ।

  1. RICH DAD POOR DAD ( HINDI AND ENGLISH )

Rich Dad Poor Dad

   2. The Psychology of Money ( Available In Hindi And English )

The Psychology Of Money

 

Post Office Interest Rates Table 2024

इस टेबल में आपको जनवरी — मार्च 2025 पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं की नवीनतम व्याज दरों की सूची दी जा रही है ।

योजना का नाम  व्याज दर  (2025)
वचत खाता  4.00% p.a.
सावधि जमा ( FD ) (1 Year) 6.90% p.a.
सावधि जमा ( FD )  (2 Years) 7.00% p.a.
सावधि जमा ( FD) (3 Years) 7.10% p.a.
सावधि जमा ( FD)  (5 Years) 7.50% p.a.
आवर्ती जमा (RD) (5 Years) 6.70% p.a.
मासिक आय योजना (MIS) 7.40% p.a.
वरिष्ठ नागरिक वचत योजना (SCSS) 8.20% p.a.
सामान्य भविष्य निधि (PPF) 7.10% p.a.
किसान  विकास  पत्र  (KVP) 7.50% (Maturity in 115 months)
राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) 7.70% p.a.
सुकन्या  समृद्धि  योजना  (SSY) 8.00% p.a.

पोस्ट ऑफिस वचत योजनाओं  के लाभ !

1. गरंटीशुदा रिटर्न 

पोस्ट ऑफिस की सभी योजनाएं सरकार समर्थित होती हैं । इसी लिए इन सभी योजनाओं में निवेश को सुरक्षित माना जाता है ।

2.  कर लाभ  (Tax Benefits )

पोस्ट ऑफिस की PPF, NSC और वरिष्ठ नागरिकों  द्वारा वचत योजनाओं में निवेश पर कर लाभ ( Tax Benefit ) मिलता है । यह सुविधा वचत को बढ़ावा देती है ।

3.  लचीला  कार्यकाल विकल्प  (Flexible Tenure Options)

आप अपने हिसाब से , अपनी निवेश क्षमता के अनुसार अपना मनपसंद कार्यकाल चुन सकते हैं । 1 साल से लेकर 15 साल तक निवेश कार्यकाल विकल्प उपलब्ध हैं ।

4. सेवानिवृत्ति योजना के लिए उत्तम निवेश 

कर्मचारी पोस्ट ऑफिस योजनाओं जैसे वरिष्ठ नागरिक वचत योजना, PPF तथा ऐसी कई ओर  योजनाओं में निवेश कर के अपनी   सेवानिबृति योजना ( Retirement Planning ) को चार चाँद लगा सकता है ।

यह भी पढ़ें–

PNB Share Price करेगा आपको मालामाल , जानिए कब और कैसे ?

Instagram se Paise Kaise Kamaye – जाने आसान तरीके, आज ही शुरू करें लाखों कमाएं !

5 मिनट में लोन चाहिए? बिना किसी गारंटर के तुरंत लोन, यहाँ से पाएं !

निवेश कैसे करें ? ( How to Invest )

  1. नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाएँ – सब से पहले आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना अकाउंट खोलना होगा ।
  2. आवश्यक दस्तावेज  – आधार  कार्ड , पैन  कार्ड , पासपोर्ट  साइज  फोटो  और निवास प्रमाण पात्र साथ लेकर जाएँ ।
  3. निवेश राशि – न्यूनतम और अधिकतम सीमा राशि हर योजना के लिए अलग – अलग होती है ।
  4. योजना फॉर्म भरें – आपने जिस भी योजना में निवेश करना चाहते हैं उसका फॉर्म भर कर दस्तावेजों के साथ पोस्ट ऑफिस में जमा करवा दें ।
  5. व्याज अर्जित करें – जैसे ही आपकी योजना सक्रिय हो जाएगी आपको व्याज मिलना शुरू हो जायेगा ।

Post Office Interest Rates Table 2024

कौनसी योजना  आपके  लिए वेहतर  है ?

  • कम अवधि निवेश : अगर आप पोस्ट ऑफिस योजनाओं में कम अवधि यानि 1 – 5 साल  के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको सावधि जमा ( Fixed Deposit ) या आवर्ती जमा ( Recurring Deposit ) में निवेश करना चाहिए । यह आपके लिए अच्छे निवेश विकल्प हो सकते हैं ।
  • लम्बी अवधि निवेश : अगर आप पोस्ट ऑफिस योजनाओं में लम्बी अवधि के लिए निवेश की इच्छा रखते हैं तो सामान्य भविष्य निधि ( Public provident Fund ), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र ( National Saving Certificate ) तथा सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए वेहतर निवेश विकल्प हो सकते हैं ।
  • मासिक आय : अगर आप किसी ऐसी योजना  की तलाश में हैं की जिस से आपको हर महीने पैसा मिलता रहे तो आपके मासिक आय योजना ( Monthly Income Scheme ) और वरिष्ठ नागरिक वचत योजना बहुत ही उत्तम विकल्प हैं । इन योजनाओं  में निवेश के बाद आप को प्रतिमाह पैसा मिलता रहेगा ।
  • बच्चों की भविष्य योजना: बच्चों विशेषकर लड़कियों के लिए सुकन्या  समृद्धि  योजना उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए वेहतर योजना है ।

ALSO READ:

पैसों का मनोविज्ञान समझ लो , फिर आप को अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता !

ट्रेडिंग की शुरुआत करें: हिंदी में सरल किताबें और PDF डाउनलोड करें !

निष्कर्ष !

पोस्ट ऑफिस योजनाएं निवेशकों के लिए उत्तम विकल्प हो सकते हैं । पोस्ट  ऑफिस वचत योजनाएं सुरक्षित और लाभदायक हैं । Post Office Interest Rates Table 2024 के अनुसार इसमें निवेश के अलग – अलग विकल्प मौजूद हैं जो सभी तरह के निवेशकों की जरूरतों को पूरा करते हैं । अगर आप भी अपनी वचत को सुरक्षित और लाभदायक बनाना चाहते हैं तो अपनी आवश्यकता अनुसार किसी भी योजना को चुने और भविष्य को सुरक्षित करें ।

FAQ – अक्सर  पूछे  जाने  वाले  सवाल !

Q1. क्या  पोस्ट  ऑफिस वचत योजना  पर कर लाभ मिलता है ? 
हाँ ! PPF, NSC और  SCSS योजनाओं  पर  कर में छूट Section 80C के  तहत   मिलती  है ।

Q2. पोस्ट  ऑफिस  Fixed Deposit और  Bank FD में  क्या अंतर है ?    उतर –   पोस्ट  ऑफिस  FD सरकार समर्थित होती है, इसलिए अधिक सुरक्षित होती । जबकि बैंक FD अधिकतर निजी बैंक पर निर्भर करती होती है ।

Q3. क्या  पोस्ट  ऑफिस वचत योजनाओं को  ऑनलाइन  खोल  सकते  हैं ?
हाँ !  अगर  आपके  पास  पोस्ट  ऑफिस  का  Internet Banking है  तो  कुछ योजनाएं  ऑनलाइन  भी  खोल  सकते  हैं ।

अगर  आपको  यह  आर्टिकल Informative  लगा है तो इसे आगे आपने दोस्तों को भी  शेयर जरूर  करें  और  अपनी वचत का उचित प्रयोग करें ।

Disclaimer: किसी भी योजना में निवेश से पहले अच्छी तरह से जांच कर लें । समय – समय पर योजनाओं में परिवर्तन होता रहता है ।