Pnb hrms अथवा मानव संसाधन प्रवंधन प्रणाली पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों तथा आम नागरिकों के लिए बहुत ही महत्ब्पूर्ण उपकरण है । इस पोर्टल के महत्ब को देखते हुए मुझे अहसास हुआ की क्यों न इस पर विस्तृत जानकारी आप तक पहुंचे जाये । इस लिए आज मैंने फैसला किया की Pnb Hrms 2.0 Login कैसे करते हैं । इस पर एक विस्तार पूर्वक आर्टिकल लिखा जाना चाहिए ।
इस वेब पोर्टल को ‘ पीएनबी परिवार ” भी कहा जाता है । बैंक द्वारा अपने कर्मचारियों को प्रदान की जाने बाली विभिन्न सेवाओं को पाने के लिए यह एक प्रभावशाली तथा लाभकारी उपकरण है ।
“पीएनबी परिवार” को 2006 में बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए पेरोल प्रसंस्करण और उनके वेतन संवंधी अन्य सेवाओं को प्रदान करने के उद्देश्य से इसको बनाया था ।
Pnb Hrms 2.0 क्या है ?
Pnb Hrms 2.0 बैंक के कर्मचारियों द्वारा प्रयोग की जाने बाली मानव संसाधन प्रवंधन प्रणाली है । यह एक ऐसा मंच है यहाँ बैंक के कर्मचारी मानव संसाधन से संवंधित विभिन्न कार्यों की जानकारी पा सकते हैं ।
Pnb hrms को “पीएनबी परिवार ” के नाम से भी जाना जाता है । इस वेब पोर्टल से बैंक के पूर्व अथवा कार्यरत कर्मचारी दोनों प्रकार के कर्मचारी इस वेब पोर्टल का उपयोग करके विभिन्न सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।
यह भी पढ़ें :
Yes Bank Credit Card-1 मई से बदल जाएंगे बैंको के नियम, क्रेडिट कार्ड हो जाएगा महंगा !
Pnb Hrms द्वारा दी जाने बाले सेवाएं !
इस पोर्टल के द्वारा बैंक अपने कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराता है । उन सभी सेवाओं की सूचि नीचे दी जा रही है जो इस पोर्टल द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं । बैंक के कर्मचारी अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी सेवा का आनंद उठा सकते हैं ।
1. प्रशिक्षण की सुचना : pnb hrms बैंक के सभी कर्मचारियों को उनके प्रशिक्षण की जानकारी उनको उपलब्ध करवाता है । यह प्रशिक्षण कर्मचारी का कौशल विकास और उनके करियर में महत्ब्पूर्ण भूमिका निभाता है ।
2 . प्रमोशन ( Promotion ) : सभी कर्मचारियों को उनकी प्रमोशन से संवंधित जानकारी उपलब्ध करवाना ।
3. पेरोल ( Payroll ): पेरोल प्रसंस्करण को सुव्यवस्थित करना । इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी अपने वेतन को ट्रैक और और उसको pdf फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकता है ।
4 . प्रबंधन अवकाश : बैंक से संवंधित सभी तरह की छुट्टी का उल्लेख इस पोर्टल पर मिल जाता है । कर्मचारी अपने अवकाश के लिए यहाँ आवेदन कर सकते हैं ।
5. व्यक्तिगत जानकारी : बैंक कर्मचारी अपनी व्यक्तिगत जानकारी भी इस पोर्टल का उपयोग करके अपडेट कर सकते हैं ।
6. पेंशन स्लिप : बैंक के पूर्व कर्मचारियों को दी जाने बाली सेवाओं का विवरण भी आप पा सकते हैं । पेंशन पाने बाले बैंक के कर्मचारी अपनी पेंशन की जांच तथा Pension Slip को डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
7. ऋण ( Loan ) : बैंक का कर्मचारी इस वेब पोर्टल के माध्यम से अपने लोन की स्थिति की जांच कर सकता है । अगर कोई कर्मचारी ऋण लेना चाहे तो इस पोर्टल के द्वारा आवेदन कर सकता है । अगर किसी कर्मचारी ने पहले से ऋण लिया हुआ है तो बह इस वेब पोर्टल का उपयोग अपनी EMI को जानने में भी कर सकता है ।
8. डिजिटल भुगतान : इस पोर्टल द्वारा अपने कर्मचारियों को डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है ।
इसके अलाबा बैंक और भी बहुत सारी सेवाएं प्रदान करता है । उन सभी की जानकारी आप Pnb Hrms 2.0 login कर के जान सकते हैं । यह सेवा सिर्फ बैंक के कर्मचारियों के लिए हैं ।
पीएनबी एचआरएमएस में पंजीकरण कैसे करें ?
पंजाब नेशनल बैंक का कोई भी पूर्व कर्मचारी अथवा कार्यरत कर्मचारी इस पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता है और सेवाओं का आनंद उठा सकता है ।
पंजीकरण करने के लिए आपके पास Login Credential होना जरुरी है । यह Login Credentials (User Name and Password) बैंक द्वारा ही प्रदान किये जाते हैं । अगर किसी बैंक के पूर्व कर्मचारी तथा कार्यरत कर्मचारी के पास यह Credntials नहीं हैं तो बह HR ( मानव संसाधन ) से अथवा शाखा प्रवन्धक से प्राप्त कर सकता है । आप से आपका ID proof और Address Proof माँगा जायेगा । सत्यापित होने के बाद आपको पंजीकृत ईमेल पर एक ईमेल द्वारा ही Login Credential प्राप्त हो जायेंगे । आप इन Credentials का उपयोग करके Pnb Hrms 2.0 पर Login हो जायेंगे ।
यह भी पढ़ें :
किसी भी बैंक द्वारा भेजी गई PDF FILE कैसे खोलें ?
Pnb Hrms 2.0 Login कैसे करें ?
निम्नलिखित स्टेप्स का अनुसरण कर के आप इस वेब पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं —-
1. Browser पर pnbnet.net.in टाइप करें और संवंधित वेबसाइट पर जाएँ । आप इस लिंक पर https://pnbnet.net.in/psc/HRMS/PNBWEB/HRMS/c/PNB_SIGNING_MNU.PNB_SIGNING_CMP.GBL?& क्लिक कर के भी सीधे बहां पहुँच सकते हैं ।
2. अपना User ID और Password डालें ।
3. User Id और Password डालने के बाद आप Pnb Hrms 2.0 पर लॉगिन हो जायेंगे ।
Pnb hrms 2.0 App download कैसे करें ?
ANDROID users के लिए —
1. अपने मोबाइल पर Google play store खोलें ।
2. Pnb Parivar 2.0 ( पीएनबी परिवार ) सर्च करें । आप इस लिंक https://play.google.com/store/apps/details?id=in.pnb.pnbparivaar&hl=en&gl=US&pli=1 पर क्लिक करके भी सीधे वहां पहुँच सकते हैं ।
3. Install पर क्लिक करें । थोड़ी सी processing के बाद यह Pnb Parivar 2.0 अप्प डाउनलोड हो जाएगी ।
IOS Mobile Users के लिए —-
1. अपने फ़ोन पर IOS app store खोलें ।
2. Pnb Parivar 2.0 सर्च करें ।
3. Install पर क्लिक करें । थोड़ी प्रोसेसिंग के बाद अप्प डाउनलोड हो जाएगी ।
Pnb Parivar App Login कैसे करें ?
1. Play Store से Pnb Parivar 2.0 Form download करें ।
2. अपनी User Id और Password डालें ।
3. आप Pnb parivar अथवा Pnb hrms 2.0 में लॉगिन हो जायेंगे ।
4. लॉगिन होने बाद आप इस पोर्टल की सभी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ।
Pnb Hrms 2.0 के पासवर्ड को Reset कैसे करें ?
अगर कोई बैंक का पूर्व कर्मचारी या कार्यरत कर्मचारी अपना login credentials ( User Name ) अथवा Password भूल जाता है । ऐसे में उसके लिए बहुत परेशानी हो सकती है । क्योंकि इस के विना आप portal पर Login नहीं कर पाएंगे । अगर आप लॉगिन नहीं कर पाए तो इसका सीधा सा मतलब है की आप इस पोर्टल की किसी भी सेवा का प्रयोग नहीं कर पाएंगे ।
ऐसा न हो इसलिए हम आपको बताने बाले हैं की अगर आप अपना User Id और Password भूल गए हैं तो घवराने की जरुरत नहीं । आप बहुत ही आसानी से इनको फिर प्राप्त कर सकते हैं । चलिए जानते हैं —
1. पीएनबी परिवार की वेबसाइट पर जाएँ ।
2. Forget Password पर Click करें ।
3. ID का विवरण भरें ।
4. आपकी पंजीकृत ईमेल पर एक ईमेल के द्वारा एक लिंक भेजा जायेगा । उस पर क्लिक करें और अपना Password Reset कर लें ।
निष्कर्ष : इस आर्टिकल Pnb Hrms 2.0 Login पर पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व और कार्यरत कर्मचारियों को जो सेवाएं प्रदान की जाती हैं । उन सब का विवरण दिया गया है । उम्मीद है की बैंक के सभी कर्मचारियों के लिए यह मेरा आर्टिकल लाभदायक होगा । मेरा प्रयास रहेगा की ऐसे ही जानकारी से भरपूर आर्टिकल आपके लिए लिखता रहूं । धन्यबाद !
One reply on “पीएनबी के कर्मचारियों की समस्याओं का होगा घर बैठे समाधान !”
[…] […]