PNB Balance Check- पंजाब नेशनल बैंक करने जा रहा आपके खाते बंद !

दोस्तों आज आपको एक बहुत ही जरुरी सुचना देने जा रहा हूँ । जिन लोगों का भी खाता ( Account ) पंजाब नेशनल बैंक में है । वह जल्दी से pnb balance check कर लें । ऐसा मैं क्यों कह रहा हूँ ? इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है । पंजाब नेशनल बैंक ने फैसला किया है कि वह ऐसे सभी खाते ( Accounts ) को बंद करने जा रहा है । जिन खातों में पिछले तीन साल से कोई ट्रांसक्शन ( Transaction ) नहीं हुआ है ।

पंजाब नेशनल बैंक ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमे यह सारी जानकारी दी गई है । नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ऐसे सभी एकाउंट्स जिनका पिछले तीन साल से बैलेंस जीरो है । उन एकाउंट्स में अगर  किसी तरह कि कोई ट्रांसक्शन्स अथवा एक्टिविटी नहीं हुई है । ऐसे  सभी एकाउंट्स को बंद ( Deactivate ) कर दिया जायेगा ।

PNB Balance Check

 

बैंक ने ऐसा फैसला क्यों लिया ?

 

बैंक का मानना है की ऐसे एकाउंट्स जिनको पिछले कुछ सालों से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा होता । जिन खातों में लम्बे समय तक कोई एक्टिविटी नहीं होती । बड़े – बड़े scammers की ऐसे खातों पर नज़र रहती है । Scammers ऐसे  एकाउंट्स का गलत प्रयोग कर लेते हैं ।

बैंक की नोटिफिकेशन के अनुसार Accounts   का Calculation अप्रैल 30, 2024 के आधार पर किया जायेगा । एक महीने के अंतराल के बाद ऐसे सभी एकाउंट्स जिनका  बैंक बैलेंस जीरो है और पिछले तीन साल से कोई Transaction नहीं हुई बंद  कर दिए जायेंगे ।

यह भी पढ़ें ——

पीएनबी के कर्मचारियों की समस्याओं का होगा घर बैठे समाधान !

 

कौन से अकाउंट बंद नहीं होंगे ?

 

बैंक ने अपने नोटिफिकेशन में बताया है की बैंक डीमैट अकाउंट ( Bank Demat Account ) पर यह नियम लागु नहीं होगा ।

बैंक की कुछ योजनाएं जैसे  सुकन्या समृद्धि योजना ( SSY ) ,  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना  ( PMJJBY ) , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना ( PMSBY ) , अटल पेंशन योजना ( APY ) ऐसी सभी योजनाओं के लिए खोले गए एकाउंट्स पर भी यह नियम लागू नहीं होगा । ऐसे एकाउंट्स भी बंद नहीं होंगे ।

बैंक द्वारा चलाई जा रहीं माइनर सेविंग्स एकाउंट्स  ( Minor savings Account ) को भी बंद नहीं किया जायेगा ।

जिन लोगों के एकाउंट्स पंजाब नेशनल बैंक में है उनको सचेत हो जाने कि जरुरत है । आगे इस आर्टिकल में हम आपको बताने बाले हैं कि आप कैसे अपने अकाउंट को बंद या Deactivate होने से कैसे  बचा सकते हैं ? आप घर बैठ कर अपने अकाउंट का pnb balance check कैसे कर सकते हैं । इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और किसी भी तरह कि परेशानी से बचें ।

अगर आप अपने बैंक को बंद होने अथवा Deactivate होने से बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करें , कहीं आपका अकाउंट बैलेंस जीरो तो नहीं । यह काम आप घर बैठे भी कर सकते हैं । आगे मैं आपको pnb balance check करने के अलग – अलग तरीके बताने जा रहा हूँ ।

 

यह भी पढ़ें ——–

पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें- अब आप भी घर बैठे पीएनबी एटीएम पिन बनाएंगे

 

फ़ोन नंबर से पीएनबी बैलेंस चेक कैसे करें (Pnb Balance Check Number )

 

आप घर बैठे अपने फ़ोन नंबर द्वारा भी अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं । इस तरह आप अपने अकाउंट के बैलेंस की जानकारी लेकर उसमे कोई ट्रांसक्शन करके अपने अकाउंट को बंद या deactivate होने बचा सकते हैं ।

बैंक की तरफ से एक Toll Free Number अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है । नीचे दिए गए नंबर पर आप call कर के अपना अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं ।

Toll – Free Number

1800 180 2222

जिन लोगों का भी अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है वह अपने फ़ोन से ऊपर बाले Toll- Free Number पर फ़ोन कर सकते हैं । जब आप फ़ोन करेंगे तो आपसे भाषा को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा । आप अपनी इच्छा अनुसार भाषा का चयन करके बात करके अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं ।

Missed Call से बैलेंस चेक कैसे करें  ( Pnb Balance Check Missed Call )

 

आप पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट का बैलेंस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Missed call के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं ।

Toll – free Missed Call Number

1800 180 2222

आप ऊपर लिखे हुए  नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके अपना अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हैं ।

Missed Call Number ( Tolled )

0120-2303090

आप ऊपर लिखे हुए  नंबर पर भी फ़ोन करके बैलेंस का पता कर सकते हैं । परन्तु यह टोल – फ्री नंबर नहीं है ।

SMS के द्वारा पीएनबी बैलेंस कैसे चेक करें ( Pnb balance check SMS )

 

दोस्तों आप घर बैठे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेज कर भी अपने अकाउंट बैलेंस का पता कर सकते हैं ।

SMS इस नंबर पर भेजें             —–            5607040

SMS भेजने का तरीका             ——          BAL<16-digit a/c n0.         send to         5607040

 

यह भी पढ़ें ———

किसी भी बैंक द्वारा भेजी गई PDF FILE कैसे खोलें ?

 

दोस्तों यह कुछ तरीके थे जिनके द्वारा आप घर बैठे PNB Balance Check कर सकते हैं । इस तरह आप  पंजाब नेशनल बैंक की अधिसूचना  जिसमे आपके बैंक खातों को जीरो बैलेंस होने पर और पिछले तीन साल से कोई Transaction नहीं होने पर बंद या Deactivate करने की सुचना दी गई है उस से अपने खाते बंद होने से बचा सकते हैं ।

अगर बैंक खाता बंद हो जाये तो क्या करें ?

 

अगर आप का बैंक खाता इन कारणों से बंद हो जाता है तो आप बैंक में  स्वयं जाकर एक बार फिर अपनी KYC प्रक्रिया को पूरा करें । बैंक की संतुष्टि के बाद आपका खाता फिर चालु अथवा Active हो जायेगा ।

दोस्तों आपको यह जानकारी PNB Balance Check नामक आर्टिकल में दी गई जानकारी  कैसी लगी , जरूर बताइयेगा । अगर अच्छी लगी है तो इसे और लोगों तक भी जरूर पहुंचाएं ।

धन्यवाद !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top