PF Balance ऑनलाइन कैसे चेक करें — बिल्कुल आसान और सरल तरीका !

कोई भी कर्मचारी जब निवेश करता है तो उसके मुख्य तौर पर तीन उद्देश्य होते हैं । पहला  अपने ब अपने परिवार के लिए धन या फंड का निर्माण करना , दूसरा सेवानिवृत होने के बाद एक नियमित आय का प्रावदान करना और तीसरा अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करना । अगर किसी योजना प्रोविडेंट फंड योजना में आप   निवेश कर रहे हैं तो स्वाभाविक है की आप यह जानना चाहेंगे कि  PF Balance kaise check karen आज के इस आर्टिकल में हम आपको pf Balance चेक करने के सभी तरीके बताने जा रहे हैं ।

PF Balance Kaise Check Karen

Provident Fund क्या है ?

 

कर्मचारी भविष्य निधि ( EPF )  एक सेवानिवृत लाभ योजना है । इस योजना में किसी संस्थान के कर्मचारी अपने मूल वेतन का कुछ भाग ( सरकार द्वारा निर्धारित है )  इसमें जमा करते है  । उतनी ही राशि उस संस्थान द्वारा भी उस योजना में जमा की जाती है । कर्मचारी और संसथान दोनों का योगदान  कर्मचारी के लिए एक कोष का निर्माण करता है । यह योजना सरकार के समर्थन से कर्मचारी को उसकी सेवानिवृति के बाद वित्तीय  सुरक्षा प्रदान करने के लिए  चालू की गई ।

 

यह भी पढ़ें–

बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें ऑनलाइन !

 

Provident Fund कितने प्रकार का होता है ?

 

भारत सरकार  ने तीन तरह के  प्रोविडेंट फंड का निर्माण किया है  । इन सभी फंड का उद्देश्य  वेतनभोगी को वचत का उचित अवसर प्रदान करना है । प्रोविडेंट फंड निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं —-

  1. सामान्य भविष्य निधि ( General Provident Fund )
  2. कर्मचारी भविष्य निधि ( Employees Provident Fund )
  3. सार्वजनिक भविष्य निधि ( Public Provident Fund )

वचत किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही महत्ब्पूर्ण है । यह व्यक्ति की वित्तीय  स्थिति को मजबूत और सुदृढ़ बनती है । जब व्यक्ति की नियमित आय सेवानिवृति के बाद समाप्त हो जाती है । उस समय यह वचत जो निश्चिचित ही एक बड़ा कोष का आकार ले चूका होता है बहुत काम आता है । सरकार ने इन फंड्स का इसी सोच के साथ निर्माण किया था । आप PF Balance Kaise Check Karen कि प्रक्रिया को जानकर घर बैठे अपने मोबाइल से अपने PF बैलेंस का पता कर सकते हैं ।

सामान्य भविष्य निधि पात्रता ( Eligibilty For GPF )

 

  1. कोई भी स्थाई सरकारी कर्मचारी ।
  2. कोई भी अस्थाई कर्मचारी जिसकी सेवा एक वर्ष से अधिक हो ।

सार्वजानिक भविष्य निधि पात्रता ( Eligibility For PPF )

 

  1. कोई भी भारतीय नागरिक ।
  2. वह सभी विदेश में रहने बाले भारतीय जिन्होंने  देश  छोड़ने से पहले अपना खाता खोल लिया हो ।
  3.  नावालिग भी अपना खाता खोल सकते हैं परन्तु  उस नावालिग का  प्रतिनिधित्व उनके माता पिता करेंगे  ।

कर्मचारी भविष्य निधि पात्रता ( Eligibility For EPF )

 

  1. इस योजना या फंड का हिस्सा बनने के लिए मुख्य तौर पर एक ही पात्रता होनी चाहिए की आप किसी ऐसी संस्था में कार्यरत हों यहाँ कम से कम  20 कर्मचारी काम करते हों ।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त   (Regional Provident Fund Commissioner ) :

 

दोस्तों अगर आपको PF के संवंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए या कोई समस्या का निदान करवाना हो तो आपको  Regional Provident Fund Commissiner कार्यालयों की जानकारी होना आवश्यक है  । अगर आप इस तरह की किसी भी योजना का हिस्सा हो या बनने जा रहे हो तो आप को यह जानकारी रखना जरुरी है । अगर आपको PF के किसी भी  कार्यालय के बारे में जानकारी चाहिए तो आप EPFO OFFICES पर क्लिक कर के जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

GPF , EPF , PPF में अंतर ( GPF vs EPF vs PPF ):

 

मापदंड ( Parametres ) General Provident Fund ( GPF ) Public Provident Fund ( PPF ) Employees Provident Fund ( EPF )
योग्यता ( Eligibility ) सरकारी कर्मचारी ( Government Employee ) भारतीय नागरिक ( Any Indian Citizen ) 20 कर्मचारियों बाले संस्थान में कार्यरत व्यक्ति
परिपक्वता ( Maturity ) सेवानिवृति तक खाता खुलने से लेकर 15 साल या उसके बाद 58 साल तक
समय से पहले बंद ( Pre- Mature Close) सेवा से निलम्वन या त्यागपत्र की स्थिति में पांच साल पुरे होने के बाद बच्चे की शिक्षा या इलाज के लिए खाताधारक के 2 महीने या अधिक समय तक वेरोजगार रहने तक

PF बैलेंस कैसे चेक करें ( How To Check PF Balance )

 

अगर किसी का PF खाता है और वह अपना PF Balance चेक करना चाहता है । तो उसके पास Universal Account Number ( UAN ) होना जरुरी है ।  EPFO की  तरफ से हर खाताधारक को यह नंबर  ( UAN ) आवंटित ( Allot ) किया जाता है । नीचे दिए गए स्टेप्स के द्वारा आप अपना PF Balance Kaise Check Karen  आसानी से सीख  सकते हैं ।

1.  EPFO की वेबसाइट पर जाएँ

2. अपना UAN तथा पासवर्ड  डालें ।

3.  आप की स्टेटमेंट दिखाई देगी । आप डाउनलोड भी कर सकते हो ।

PF बैलेंस मिस्ड कॉल से कैसे चेक करें ( How To Check PF Balance By Missed Call )

 

EPFO का कोई भी खाताधारी अपना pf बैलेंस मोबाइल के द्वारा मिस्ड कॉल कर के पता लगा सकता है । खाताधारक को अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर ( Registered Mobile Number ) से 9966044425 पर मिस्ड कॉल कर के अपना pf बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

SMS द्वारा pf बैलेंस चेक कैसे करें ( How To Check Balance By SMS )

 

EPFO खाताधारक मोबाइल से SMS भेज कर भी अपना pf बैलेंस चेक कर सकते हैं । आपको अपने  रजिस्टर्ड मोबाइल से 7738299899 पर SMS भेजना है । व्योरा आपके मोबाइल पर ही उपलब्ध हो जायेगा ।

PF balance EPFO  ऐप्प से कैसे चेक करें । ( How To Check Balance By Umang/ EPFO App)

पहले  EPFO की आधिकारिक  App  UMANG  को डाउनलोड करें । डाउनलोड करने के बाद Balance / Passbook पर जाएँ ।

अपना UAN नंबर तथा रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Enter करें । आपके द्वारा दी जानकारी को वेरीफाई होने  के बाद आपका pf बैलेंस दिखाई देगा ।

इस आर्टिकल PF Balance Kaise Check karen में आपको PF बैलेंस चेक करने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया है । इन तरीकों से आप किसी भी तरीके को अपना कर आप अपना pf बैलेंस चेक कर सकते हैं । उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा । धन्यबाद !

 

 

Scroll to Top