Categories
Business Ideas

पैसे कमाने के कुछ स्मार्ट तरीके जो आप को पता होने चाहिए !

Paise Kaise Kamaye एक ऐसा यक्ष प्रश्न है जिसका उतर हर कोई जानना चाहता है।  इसका उतर आपको बैठे – बिठाये आसानी से मिल तो जायेगा। मगर पैसा कमाने के लिए आपको कोई न कोई कर्म करना अवश्य है। कुछ लोगों को सही दिशा या विचार नहीं मिल पाता की वह क्या करें और कैसे करें।

इसी समस्या का हल आज के इस आर्टिकल Paise Kaise Kamaye में आपको मिलने बाला है। इसमें आपको विभिन्न प्रकार के बिज़नेस आईडिया या कार्य बताये जायेंगे जिन्हे आप आसानी से अपने गांब में रह कर शुरू कर सकते हो। इन कार्यों को करने के लिए आपको बहुत कम निवेश या पैसे की जरुरत पड़ने बाली है।

दोस्तों पैसा कमाने के लिए जरुरी है की आपका कोई अच्छा बिज़नेस हो या आपकी अच्छी जॉब हो। जॉब से पैसा बनाया जा सकता है। मगर किसी भी जॉब का वेतन निश्चिचित होता है।  उस वेतन से अधिक आपको पैसा मिलने बाला नहीं है।

लेकिन मेरी इस पोस्ट पर जो लोग आए हैं उनमे अधिकतर वेरोजगार होंगे। उनके पास जॉब नहीं होगी। उनका कोई ऐसा बिज़नेस भी नहीं होगा जो उन्हें निरंतर आय प्रदान करता हो।

इसलिए मैं अपने इस पोस्ट Paise Kaise Kamaye में उन्ही लोगों को ध्यान में रख कर बिज़नेस बताने जा रहा हों जो बहुत ही कम निवेश और गांब में ही कर सकें।

कौन सा व्यबसाय करें ?

नीचे कुछ बिज़नेस की सूची दी जा रही है । अपनी पसंद के अनुसार कोई एक बिज़नेस चुन कर सकते हैं । यह सारे बिज़नेस आप  घर पर ही अथवा अपने गांब में शुरू कर अच्छी आय या आमदनी अर्जित कर सकते हैं ।

विनिर्माण व्यवसाय ( Manufacturing Business )

आप गांब में ग्रामीण दॄष्टि से महत्वपूर्ण व्यबसाय शुरू कर सकते हैं। इनमे मुख्य रूप से चप्पल मेकिंग बिज़नेस ( Chappal Making Business) , चाय के लिए  प्रयोग होने बाले कुल्हड़ मेकिंग बिज़नेस , आचार बिज़नेस आदि शुरू कर सकते हैं।

इस बिज़नेस में बहुत कम पैसे की जरुरत पड़ेगी। बना हुआ माल आप स्वयं सीधे लोगों को बेच सकते हैं। आप छोटे दुकानदारों को भी अपना माल बेचकर अच्छा – खासा बिज़नेस को ग्रो कर सकते हैं

2. सब्ज़ी की दुकान ( Vegetable Shop )

सब्ज़ी हर घर की जरुरत है। अगर आप इस जरुरत को पूरा करते हो तो यह आपके पैसा कमाने का माध्यम बन सकता है। आप सब्ज़ी की दुकान खोल कर या अपने क्षेत्र के विभिन्न गांबों में फेरी लगाकर भी सब्ज़ी बेच सकते हैं। तीन चार घंटे काम के बदले आपको अच्छी कमाई हो सकती है।

3. आटा – चक्की का व्यबसाय —-

अगर आप ऊपर बाले आईडिया को पढ़कर अभी भी शंका में हैं कि Paise Kaise Kamaye तो आप आटा चक्की का व्यबसाय शुरू कर सकते हैं। यह एक लाभदायक और स्थाई बिज़नेस है । यह  गांबों में खूब चलता है। लोग आजकल ताजा और शुद्धता की ओर आकर्षित हो रहे जिस का फ़ायदा आप उठा सकते हैं।

4. डेरी फॉर्म ( Dairy Form )

डेरी फॉर्म भी ग्रामीण स्तर का व्यबसाय है। अगर आप पशुओं से लगाव रखते है और गांब में रह कर ही एक अच्छी आय बाला व्यबसाय शुरू करना चाहते हैं तो डेरी फॉर्म एक वेहतर विकल्प है।

इससे आप आस पास बाले गांब के लोगो की दूध की जरुरत को पूरा कर सकते हैं। इससे अच्छी आय हो सकती है। इस पर बहुत अधिक खर्चा भी नहीं आता। आप छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं।

अगर आप यह काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको पशुओं की Sanitation और Hygeine का ध्यान रखना होगा।  इससे पशु किसी भी तरह के इन्फेक्शन अथवा बीमारी से बचे रहेंगे।

5. कृषि ( Agriculture )

Paise Kaise Kamaye प्रश्न अगर आपको चिंतित कर रहा है तो आप अपने गांब में खेती से जुडी जरूरतों का सामान बेच कर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। खेती से संवंधित जैसे — खाद , कीटनाशक दवाई , बीज , खेती के उपकरण इन सभी चीज़ों की गांब में मांग रहती है। आप लोगों की मांग को पूरा करते हुए पैसा भी कमा सकते हैं।

6. मुर्गी पालन ( Poultry Form )

मुर्गी पालन भी एक अच्छा व्यबसाय है जो तेजी से लाभ देता है। आप लोगों को अंडा और मांस की पूर्ति कर सकते हैं। इस काम के लिए बहुत अधिक स्थान की भी जरुरत नहीं पड़ती। शुरू में आप इसे छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं। बाजार में अंडा और मांस की जरुरत हमेशा बनी  रहती है। इस कारण से कमाई निरंतर होती रहती है।

7. आचार का बिज़नेस

अगर आप पैसे कैसे कमाए का जबाब जानना चाहते हैं तो इसका लाजवाब स्वाद बाला जवाब है आचार का बिज़नेस। यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी मांग कभी कम नहीं होती है। आप नींबू , आमला , आम , मिर्च आदि का आचार लोगों को उपलब्ध करवा कर लोगों की जिंदगी को ओर स्वादिष्ट बना सकते हो।

यह भी पढ़ें — 

BOB क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग: अपने ट्रांजेक्शंस को आसानी से ट्रैक करने का सरल तरीका !

Adani Power Share Price target निवेशकों के लिए क्या हैं संभावनाएं ?

मुद्रा का इतिहास, महत्व औरआपके जीवन पर इसका असर जानिये विस्तार से !

SBI CIBIL Score Check करने और ऋण पाने के आसान तरीके !

 

इस आचार को आप स्थानीय लोगों , मार्किट , किरयाना स्टोर और अन्य मांग बाली जगहों पर बेच सकते हो।  इससे आपकी कमाई अच्छी हो सकती है।  इस आचार  को आप ऑनलाइन प्लेटफार्म पर भी बेचकर अपनी विक्री बढ़ा सकते हो।

8. फल विक्रेता ( Fruit seller )

अगर आप के पास कृषि भूमि है तो आप फल उगा कर और उन्हें बेचकर एक अच्छी कमाई कर सकते हो। फल को सभी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। अगर आपके पास कृषि भूमि नहीं है तब भी इनको बाजार से खरीद कर आगे ग्राहकों को बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

 

दोस्तों मैं आपको एक बात स्पष्ट कर दूँ कि ऊपर जितने भी बिज़नेस आपको बताये गए हैं यह सारे आप अपने गांब में रह कर ही कर सकते हो।  सरकार द्वारा ऐसे बिज़नेस को शुरू करने के लिए मदद की जाती है। सरकार द्वारा दिए गए ऋण पर सब्सिडी भी उपलब्ध रहती है।

कुछ ऑनलाइन बिज़नेस ! ( Online Business )

आजकल लोग इंटरनेट से भी बहुत पैसा कमा रहे हैं।  बहुत सी ऐसी वेबसाइट हैं जो आपको  पैसा कमाने का अवसर प्रदान करती हैं। इन वेबसाइट पर आप सर्वे भर कर , गेम खेल कर , लिख कर या वीडियो बना कर खूब पैसा कमा सकते हैं। आगे आपको कुछ ऐसे ही प्लेटफार्म के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ।

1. यूट्यूब वीडियो बनाकर पैसे कमाएं

अगर आप गांब में Paise Kaise Kamaye का कोई तरीका खोज रहे हैं तो यूट्यूब आपके लिए एक वेहतर विकल्प हो सकता है। आपको करना यह है कि आपकी जिस क्षेत्र में भी रूचि है बस आपको उसकी वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर देनी है।

मान लो आप कुकिंग अच्छी कर लेते हो। आप लोगों को विभिन्न प्रकार की कुकिंग टिप्स , स्वादिष्ट खाना बनाने की विधि की वीडियो बना सकते हो। जिस क्षेत्र में भी आपकी रूचि हो उसी क्षेत्र से संवंधित वीडियो, जिससे लोगों को कुछ सीखने को मिलता हो वीडियो बना सकते हो। यूट्यूब का Criteria पूरा करते ही आप  पैसा कमा सकते हैं।

2. ब्लॉग्गिंग से ( Blogging )

यह भी एक अच्छा जरिया है ऑनलाइन पैसा कमाने का। बस आपको एक वेबसाइट बनानी है। अपनी रूचि के अनुसार किसी विषय पर उस पर लेख लिखना है।

जैसे ही आप की वेबसाइट पर लोग Visit करना शुरू कर देंगे। आप गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेकर कमाई शुरू कर सकते हैं। इस के लिए आपके पास एक डोमेन नाम ( Website Name ) और किसी अच्छी कंपनी की होस्टिंग ( Hosting) होना जरुरी है ।

होस्टिंगर  कंपनी ( Hostinger Company ) इसके लिए एक वेहतर विकल्प है । इसका कारण है की इसकी होस्टिंग सस्ती और रिलाएबल है । इस होस्टिंग को लेने के बाद आप को एक डोमेन नाम साथ में फ्री मिलता है । आप इस होस्टिंगर  लिंक पर क्लिक कर के होस्टिंग की Price और अतिरिक्त फीचर्स वेरीफाई कर सकते हैं ।

3. ऑनलाइन गेम खेल कर —-

बहुत सी वेबसाइट हैं जो आपको गेम खेल कर पैसा कमाने का अवसर प्रदान करती हैं। आपको अपनी स्किल के मुताविक इन वेबसाइट से कमाई हो सकती है।

4. सर्वे भर कर —-

इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी वेबसाइट भी उपलब्ध हैं जो आपको सर्वे भरने के बदले कुछ पैसा देती है। यह सर्वे कंपनी द्वारा वेबसाइट के द्वारा उपलब्ध करवाए जाते है जो इन सर्वे का प्रयोग अपनी सेवा और विक्री बढ़ाने में प्रयोग करते हैं। मगर इंटरनेट पर बहुत सी Fake Websites भी उपलब्ध होती है। इसलिए जांच पड़ताल के बाद ही किसी ऐसी वेबसाइट को ज्वाइन करें।

5. एफिलिएट मार्केटिंग ( Affiliate Marketing )

एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा माध्यम है पैसा कमाने का। इसमें आपको किसी कंपनी के उत्पाद को प्रमोट करना होता है। जितने भी प्रोडक्ट्सआपकी प्रमोशन के माध्यम से विकेंगे उन सभी प्रोडक्ट्स पर कंपनी आपको निश्चिचित कमीशन उपलब्ध कराएगी।

अमेज़न , फ्लिपकार्ट , मीशो कुछ ऐसी कंपनी हैं जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती  हैं।  आप इनमे से कोई भी या सभी प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन कमाई करने के लिए आपके  चाहिए ?

 

  1. इंटरनेट —- आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है।
  2. मोबाइल अथवा लैपटॉप —- ऑनलाइन काम करने के लिए आपको जिस चीज़ की बहुत अधिक जरुरत है वह है मोबाइल अथवा लैपटॉप।
  3. आधार कार्ड और पैन कार्ड — अगर आपको ऑनलाइन काम शुरू करना है तो यह दोनों डॉक्यूमेंट होना जरुरी है। यह डॉक्यूमेंट ऑनलाइन वेरिफिकेशन के काम आते हैं।
  4. बैंक अकाउंट —- अपनी कमाई गई राशि को सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त करने के लिए आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना लाजिमी है।
  5. मोबाइल नंबर — आपके पास एक अपना एक्टिव मोबाइल नंबर होना भी जरुरी है। यह ऑनलाइन वेरिफिकेशन के काम आता है।
  6. ईमेल आईडी — आपके पास एक ईमेल आईडी भी होना जरुरी है। यह ईमेल आईडी आपकी वेरिफिकेशन के समय और भविष्य में किसी कम्युनिकेशन, नोटिफिकेशन के लिए काम में लाई जाएगी।

ऑफलाइन बिज़नेस के लिए  क्या होना जरुरी है ?

  1. निवेश —- आपके के पास कुछ राशि चाहे वह कम ही हो होनी चाहिए।
  2. धैर्य — किसी भी ऑफलाइन बिज़नेस की सफलता में समय लगता है। इसलिए अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो आपमें धैर्य होना जरुरी है। क्योंकि इस बिज़नेस में परिणाम तुरंत नहीं मिलता।
  3. कठिन परिश्रम — ऑफलाइन बिज़नेस कठिन परिश्रम की मांग करता है। इसलिए इसके लिए आपको अपने को तैयार करना होगा।

निष्कर्ष– paise kaise kamaye लेख में आपको ऑफलाइन और ऑनलाइन बिज़नेस के तरीके बताये गए हैं।  यह सारे बिज़नेस आप अपने घर अथवा गांब में रह कर भी कर सकते हैं। इससे आपकी जीविका का निर्वाह बड़े अच्छे ढंग से हो सकता है। इसलिए इनमे से कोई बिज़नेस चुनिए , अपनी भी रिसर्च जरूर करिये और शुरू कर दीजिये।

अगर आपने पूरी निष्ठा , मेहनत और धैर्य से कार्य किया तो सफलता जरूर मिलेगी।  लेख को पढ़ने के लिए धन्यबाद !

 

 

Exit mobile version