Categories
Finance

LIC HFL Vidyadhan Scholarship- फॉर्म भरें , पैसा खाते में पाएं ।

 

भारत में हर वर्ष लाखों विद्यार्थी वित्तीय अथवा आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं । छात्रों की पढ़ाई बीच में न छूटे इसके लिए LIC Housing Finance Limited ( LIC HFL ) ने LIC HFL Vidyadhan Scholarship नामक एक बेहतरीन योजना शुरू की है ।

यह योजना दसबीं क्लास के छात्रों से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट के छात्रों तक लागु है । इस योजना के माध्यम से इन छात्रों की आर्थिक मदद की जाती है । इस योजना के माध्यम से  हज़ारों छात्रों  का पढ़ाई का सपना पूरा होता है । इस आर्टिकल में हम आपको बतांएंगे की इसके लिए क्या योग्यता चाहिए ? इस योजना के लाभ और आवेदन करने का पूरा तरीका बताने बाले हैं ।

 

LIC HFL Vidyadhan Scholarship क्या  है?

LIC HFL Vidyadhan Scholarship एक Merit – Cum – Means स्कालरशिप योजना  है , जिसे LIC की सहायक कंपनी LIC Housing Finance Ltd. ने शुरू किया है । इस स्कालरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य है उन प्रतिभाशाली गरीब छात्रों की उच्च शिक्षा के लिए मदद करना । स्कालरशिप की राशि सीधे छात्रों के बैंक अकाउंट में डाली जाती है । इस राशि से छात्रों की  फीस , पुस्तकें और दूसरे खर्चों में मदद मिल जाती है ।

यह भी पढ़ें —

LIC HFL E Mandate अपनाएं , EMI की चिंता से मुक्त हो जाएँ ।

क्या आपके खाते में पैसे आए ? जाने कब और कितने पैसे आएंगे आपके खाते में !

LIC HFL Vidyadhan Scholarship 2025: विद्यार्थी के लिए सुनहरा अवसर !

आपका छोटा सा निवेश कर सकता है आपके भविष्य के सपने पुरे, पूरा गाइड!

 

2025 में आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाLIC HFL Vidyadhan Scholarship की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है ।

दसवीं क्लास के छात्रों के लिए आवेदन सितम्बर में और Graduation और Post Graduation के छात्रों के लिए अक्टूबर में आवेदन निकलते हैं । आप आधिकारिक वेबसाइट या संपर्क नंबर पर आवेदन पत्रों की तिथि का पता लगा सकते हैं ।

योग्यता ( Eligibility Criteria )

  1. शैक्षिक योग्यता ( Educational Qualification)
  •    कक्षा 10 ( न्यूनतम 60% अंक ) और कक्षा 11th और 12th में एडमिशन ।
  • कक्षा 12th पास ( 60% +) और स्नातक ( Graduation ) / डिप्लोमा में एडमिशन

2 . पारिवारिक आय : परिवार की अधिकतम आय 3,60,000 होनी चाहिए ।

निवास स्थान: आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए ।

शिक्षा स्तर वार्षिक राशि समय अवधि
कक्षा 11 और 12 15000 रूपए 2 वर्ष
स्नातक ( Graduation ) 25000 रूपए 3 वर्ष
स्नातकोत्तर ( Post graduation ) 20000 रूपए 2 वर्ष

 

आवेदन प्रक्रिया क्या है ?

  1. ऑफिसियल वेबसाइट LIC HFL Vidyadhan Portal https://www.lichousing.com/ पर जाएँ ।
  2. पंजीकरण ( Registration ): अपने मोबाइल नंबर और ईमेल से रजिस्टर करें ।
  3. आवेदन फॉर्म भरें : अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें , अपनी एजुकेशन मार्कशीट तथा आय प्रमाणपत्र अपलोड करें ।
  4. सबमिट करें : सबमिट करने से पहले एक बार फिर चेक कर लें ।

आवेदन के लिए दस्तावेज ( Documents Required )

  • मार्कशीट  ( कक्षा 10/12 )
  • प्रवेश प्रमाण ( वर्तमान कोर्स )
  • आय प्रमाणपत्र ।
  • बैंक अकाउंट जानकारी ।

LIC HFL Vidyadhan Scholarship लेखा – जोखा ।

वर्ष कुल  आवेदन चयनित  छात्र
2022 10,000 2,500
2023 12,000 3,000
2024 15,000 3,500

LIC HFL स्कालरशिप के लाभ :–

  1. वित्तीय मदद —  फीस , पुस्तकों और अध्ययन सामग्री के लिए  तत्काल मदद ।
  2. प्रोत्साहन –– जिन गरीब छात्रों को मदद मिलती है वह अपना पूरा ध्यान अथवा एकाग्रता पढ़ाई पर केंद्रित कर सकते हैं ।

लाभ लेने बाले कुछ छात्रों के विचार —

  1. रिया शर्मा ( बिहार ) : LIC HFL Vidhyadhan Scholarship की मदद से मैं अपनी B.Sc. की पढ़ाई जारी रख सकी । अभी मैं M.Sc. कर रही हूँ ।
  2. आकाश पटेल : पापा की आय कम थी । इस स्कालरशिप की मदद से मेरी इंजीनियरिंग करने की अभिलाषा पूरी हो पाई ।

संपर्क सूत्र :

इस स्कालरशिप से संवंधित पूरी जानकारी के लिए आप निम्नलिखित संपर्क सूत्रों का उपयोग कर सकते हैं ।

आधिकारिक वेबसाइट https://www.lichousing.com पर जाएँ ।

स्कालरशिप से संवंधित किसी भी प्रश्न के लिए 011-430-92248 (Ext-143) पर संपर्क करें ।

निष्कर्ष :

LIC HFL Vidyadhan Scholarship उन छात्रों के लिए सुनहरा मौका है जो पैसे की कमी के कारण अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख सकते । अगर आप या आपका कोई करीबी ऐसी समस्या से जूझ रहा है तो आप भी इस स्कालरशिप का फ़ायदा उठा सकते हैं ।

इस स्कॉरशिप  के आवेदन लगभग हर साल सितम्बर और अक्टूबर में जारी होते हैं । इस स्कालरशिप ने छात्रों की उम्मीद को पंख दिए है , यह कहना भी उचित लगता है ।

FAQ: अक्सर पूछे जाने बाले प्रश्न —

प्रश्न 1: क्या 12th के बाद डिप्लोमा के लिए भी स्कालरशिप मिल सकता है ?

उतर — हाँ ! Polytechnic या ITI के लिए भी स्कालरशिप मिल सकता है ।

प्रश्न 2: क्या आय प्रमाणपत्र जरुरी है ?

उतर –– हाँ ! स्कॉलशिप आवेदन के लिए आय प्रमाणपत्र जरुरी है ।

 

Exit mobile version