आज के डिजिटल युग में LIC Housing Finance Limited ( LIC HFL ) ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए LIC HFL E Mandate जैसा एक क्रांतिकारी कदम उठाया है । यह कदम ऋण ईएमआई भुगतान ( Loan EMI Payment) को स्वचालित ( Automate ) करने का बहुत ही सरल और सुरक्षित तरीका है ।
अगर आपने भी LIC HFL से गृह ऋण ( Home Loan ) लिया है या लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने बाला है । इस आर्टिकल में हम LIC HFL E Mandate से संवंधित सभी पहलु जैसे इसका लाभ, पूर्व में प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने बाले हैं ।
LIC HFL E Mandate क्या है ?
LIC HFL E Mandate एक पेपरलेस और डिजिटल प्रक्रिया है जिसके माध्यम से ग्राहक अपना ईएमआई भुगतान ( EMI Payment ) को ऑटो डेबिट ( Auto Debit ) के लिए अधिकृत अथवा स्वीकृति प्रदान करते हैं । इस प्रणाली की मदद से ग्राहक अपनी ईएमआई भुगतान की चिंता से मुक्त हो जाते हैं ।
यह हर माह स्वयं ऑटो डेबिट हो जाती है । यह सेवा NACH (National Automated Clearing House) द्वारा प्रदान की जाती है जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ( RBI ) द्वारा अनुमोदित ( Approved ) है ।
प्रमुख विशेषताऐं ( Key Factors )
- ऑटो-डेबिट सुविधा ( Auto Debit Facility ): ग्राहक की ईएमआई ( EMI ) स्वयं उसके बैंक अकाउंट से कट जाती है ।
- विलम्ब शुल्क नहीं ( No Late Fees ): जब EMI स्वयं आपके बैंक अकाउंट से कटेगी तो आप किसी भी तरह की देरी से बच जायेंगे । इसका फ़ायदा होगा की आपको किसी भी तरह के विलम्ब शुल्क से बच जायेंगे ।
- 100 प्रतिशत सुरक्षित: भुगतान को Advanced encryption technology से सुरक्षा ।
LIC E Mandate के फायदे !
- समय की बचत: अगर आप Manually भुगतान करते हैं तो इसमें समय और ऊर्जा लगती है । Auto Debit EMI से समय और ऊर्जा बचती है ।
- वित्तीय अनुशासन: EMI भुगतान की निश्चिचित तिथि होती है । इस से बजट आसानी से बन जाता है ।
- पर्यावरण-हितैषी ( Eco – Friendly ): Auto debit EMI पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया है । यह प्रक्रिया शुद्ध वातावरण के लिए भी बहुत सहायक है ।
- 24×7 पहुँच: ऑनलाइन पोर्टल 24×7 उपलब्ध रहता है । इसके माध्यम से आप कभी भी E- Mandate को मैनेज कर सकते हैं ।
E – Mandate की लॉन्चिंग !
LIC HFL E Mandate को 2020 को लांच किया था । नीचे तालिका में बताया गया है की इसका ग्रहण कैसे बढ़ा ।
वर्ष | उपयोगकर्ता ( लाखों में ) | डिजिटल लेनदेन | ऋण राशि ( करोड़ में ) |
2020 | 2.5 | 15% | 1,200 |
2021 | 5.8 | 28% | 2,450 |
2022 | 9.3 | 42% | 3,900 |
2023 | 14.1 | 61% | 5,600 |
इस तालिका से स्पष्ट पता चलता है की 2023 तक लगभग 61% ग्राहकों ने डिजिटल ईएमआई भुगतान को अपनाया है । इस डिजिटल भुगतान में COVID – 19 के बाद तेजी आयी है । इसमें LIC HFL का User Friendly Platform का योगदान भी है ।
यह भी पढ़ें —
LIC HFL Vidyadhan Scholarship- फॉर्म भरें , पैसा खाते में पाएं ।
आपका छोटा सा निवेश कर सकता है आपके भविष्य के सपने पुरे, पूरा गाइड!
JEE Mains- इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर कैसे बनायें , पूरी जानकारी और सुझाव !
Instagram se Paise Kaise Kamaye – जाने आसान तरीके, आज ही शुरू करें लाखों कमाएं !
LIC HFL भविष्य की योजनाएं !
LIC HFL E Mandate को 2025 तक और विकसित बनाने का लक्ष्य रखा है । भविष्य में आने बाले कुछ फीचर्स —
- UPI Integration: अभी तक E – Mandate सिर्फ बैंक अकाउंट से लिंक्ड है । आने बाले समय में UPI ID को भी लिंक किया जा सकता है ।
- बहुभाषी मदद ( Multi-Language Support ): E – Mandate का Interface हिंदी और इंग्लिश के अतिरिक्त कई और क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है ।
- एआई-आधारित अलर्ट: आने बाले समय में भुगतान स्मरण और वित्तीय सुझाव AI के माध्यम से दिए जायेंगे ।
- सुरक्षा : Biometric Authentication जैसे नए फीचर्स भी शामिल किये जायेंगे ।
अनुमानित वृद्धि क्या होगी ?
- अनुमानित उपयोगकर्ता — 25 लाख !
- डिजिटल लेनदेन — 85%+
- ऋण राशि — 10,000 करोड़ INR+
LIC HFL E-Mandate कैसे एक्टिवेट करें ?
- LIC HFL Customer पोर्टल पर लॉगिन करें ।
- E-Mandate Activation विकल्प को चुने ।
- अपना बैंक अकाउंट विवरण और NACH फॉर्म भरें ।
- वेरिफिकेशन होने के बाद Mandate एक्टिव हो जायेगा ।
निष्कर्ष :
LIC HFL E Mandate एक ऐसा डिजिटल समाधान है जो आपके ऋण भुगतान को परेशानी रहित बनाता है । 2025 तक LIC HFL इस प्रणाली को और सुदृढ़ , सुरक्षित और यूजर फ्रेंडली बनाने पर काम कर रहा है । अगर आप भी इस पोर्टल को अपनाना चाहते हैं तो अभी इसके पोर्टल पर जाकर अपना मैंडेट एक्टिव कर सकते हैं । आप भी अपनी EMI को ऑटोमेट करें वित्तीय स्वतंत्रता पाएं ।
FAQ ( अक्सर पूछे जाने बाले प्रश्न !
प्रश्न 1: क्या E- Mandate को ऋण अवधि के मध्य में शुरू ( Active ) कर सकते हैं ?
उतर — हाँ ! आप किसी भी समय E- Mandate को शुरू कर सकते हैं ।
प्रश्न 2: अगर EMI ऑटो डेबिट नहीं हुई तो क्या करें ?
उतर — ऐसी स्थिति में Customer Care Number– 1800-419-9999 पर संपर्क करें ।
प्रश्न 3: क्या E- mandate फ्री है ?
उतर — हाँ ! LIC HFL E Mandate सेवा बिलकुल फ्री है ।