Categories
Share Market

IREDA Share Price Target 2030 -क्या यह शेयर निवेशकों को करेगा मालामाल !

 

भारत में नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है । इस तेजी के पीछे IREDA ( Indian Renewable Energy Development Agency) की प्रमुख भूमिका है । इस आर्टिकल में हम आपको बताने का प्रयास करेंगे कि IREDA Share Price Target 2030 क्या होगा ? क्या यह शेयर 2030 तक निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकता है ।

इस आर्टिकल में हम इस शेयर का पिछले प्रदर्शन , भविष्य में संभावनाओं को हम विस्तार से विवेचना करेंगे । इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और समझें ।

IREDA नवीनीकरण ऊर्जा की  धड़कन !

IREDA एक महारत्न कंपनी का है जो नवीनीकरण ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करती है । इस कंपनी की सहायता से सौर ऊर्जा , हाइड्रो तथा बायोमास ( Biomass ) की कई परियोजनाएं स्थापित की गई हैं । इन संयंत्रों की मदद से भारत ने अपने हरित ऊर्जा के उदेश्यों को प्राप्त किया है । 2023 तक IREDA ने 50,000+ MW का उत्पादन किया है । इसीलिए इसे अक्षय ऊर्जा क्षेत्र का भरोसेमंद हुए बड़ा खिलाडी माना जाता है ।

IREDA IPO की जानकारी !

IPO खुलने की तिथि  नवंबर  21, 2023 से  नवंबर  23, 2023 तक ।
IPO लिस्टिंग तिथि  नवंबर  29, 2023
इशू  प्राइस ( Issue Price ) 32 रूपए 
लॉट साइज ( Lot Size ) 460 Shares
कुल इशू साइज ( Total Issue size ) 67,19,41,177 शेयर्स  ( ₹2,150.21 Cr)
कहाँ लिस्ट हुए  BSE , NSE

 

IREDA Share Price Trends

IREDA शेयर के लांच होने के बाद प्रदर्शन कैसा रहा है । इसका उल्लेख नीचे किया गया है । इस तालिका को देख कर आप अनुमान लगा सकते हैं की यह शेयर भविष्य में कैसा प्रदर्शन करेगा ।

महीना , वर्ष शेयर प्राइस खुला (Open Price) उच्चतम  (High ) निम्नतम          ( Low)
जनवरी 31 , 2024 181.80 174.90 181.80 169.60
अप्रैल 30, 2024 178.25 182.70 184.30 177.45
अगस्त 30, 2024 241.50 258.00 259.50 238.05
दिसंबर 30, 2024 218.47 196.94 222.50 195.32
जनवरी 30, 2025 196.05 192.60 197.50 192.45
फरवरी 28, 2025 156.02 161.00 162.33 151.50
मार्च 7, 2025 149.59 149.79 153.68 148.22

IREDA Share Price target 2030 — विशेषज्ञों की नज़र में !

विशेषज्ञों का मानना है की IREDA शेयर फिर रफ़्तार पकड़ सकता है और 500 रूपए को पार कर सकता है । परन्तु यह एक अनुमान है और यह तभी संभव हो सकता है अगर निम्नलिखित स्थितियां इस के पक्ष में रहीं तो । चलिए जानते हैं वह कौन स्थिति  है : –

  1. सरकारी नीति : केंद्र सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए अपने बजट में लगभग 20,000 करोड़ तक फंड आवंटन किया है । PM Modi चाहते हैं की 2030 तक 500 GW तक इस क्षेत्र में उत्पादन किया जाये । अगर ऐसा हुआ तो यह स्वाभाविक है की IREDA शेयर को भी गति मिलेगी ।
  2. वैश्विक रुझान: COP28 सम्मलेन के बाद विश्व भर के निवेशक भारत के नवीनीकरण परियोजनाओं में दिलचस्पी दिखा रहे हैं । लोगों का रुझान EV और सौर ऊर्जा की तरफ अधिक बढ़ा है । यह इस सेक्टर के लिए अच्छे संकेत हैं ।
  3. वित्तीय प्रदर्शन : IREDA का टर्नओवर वित् वर्ष 2024 – 25 में ₹1,698.99 करोड़ रहा जो वित् वर्ष 2023- 24 में  ₹1,253.20 करोड़ था । इस तरह कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन भी अच्छा है ।
  4. नई परियोजनाएं : कंपनी 2024 – 25 में 10,000+ सौर ऊर्जा परियोजना को स्थापित करने में मदद करेगी । इस से कंपनी के राजस्व में बृद्धि हो सकती है ।

IREDA के सामने चुनौतियां !

नीतियों में देरी : अगर सरकार की कंपनी समर्थक नीति में थोड़ी भी देरी होती है या सरकार की सब्सिडी में कमी आती है तो कंपनी की ग्रोथ प्रभावित होती है ।

प्रतिस्पर्धा : बहुत सी निजी कंपनी जैसे – टाटा पावर , अडानी ग्रीन से IREDA की कड़ी प्रतिस्पर्धा हो सकती है । इस के कारण भी कंपनी को अपनी ग्रोथ के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा से जूझना पड़ सकता है ।

निष्कर्ष :

IREDA Share Price Target 2030 भी नवीनीकरण ऊर्जा ( Renewable Energy ) क्षेत्र के ग्रोथ पर निर्भर करता है । परन्तु शेयर मार्किट में उतार – चढ़ाव लगा रहता है इसलिए निवेश से पहले मार्केट के जोखिम को हमेशा ध्यान में रखें । अगर भविष्य में भी सरकार का समर्थन और ग्रीन एनर्जी की तरफ लोगों का आकर्षण ऐसा ही रहा तो IREDA Share Price Target 2030 आसानी से पूरा हो सकता है ।

FAQ : अक्सर पूछे जाने बाले प्रश्न —

प्रश्न 1: क्या IREDA शेयर खरीदना सही फैसला हो सकता है ?

उत्तर –– हाँ ! अगर लम्बी अवधि के लिए निवेश किया जाये तो यह एक अच्छा फैसला हो सकता है । परन्तु मार्केट के उतार – चढ़ाव और जोखिम को ध्यान में रख कर ही निवेश करें ।

प्रश्न 2: क्या IREDA शेयर अपने टारगेट को पा सकता है ?

उत्तर – हाँ ! अगर मार्केट ने अधिक उथल – पुथल नहीं देखी और कंपनी की ग्रोथ भी सकारात्मक रही तो कंपनी अपने टारगेट को पा सकती है ।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है । किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच , एनालिसिस और कंपनी के फंडामेंटल्स जरूर चेक कर लें । किसी भी तरह का निवेश आपका अपना निर्णय है । यह वेबसाइट आपके लाभ या हानि के लिए उत्तरदायी नहीं है ।

Exit mobile version