Categories
Banking

अपने IOB अकाउंट को Netbanking से लिंक करें – आसान तरीका यहां देखें!

आज की डिजिटल दुनिया में हर चीज़ की तरह बैंकिंग भी डिजिटल अथवा ऑनलाइन हो गई है। अगर आप इंडियन ओवरसीज बैंक ( IOB ) के ग्राहक हैं तो आपको भी बैंक की तरफ से दी गई इस सुविधा का फ़ायदा उठाना चाहिए। इस डिजिटल सेवा का प्रयोग बहुत ही सुविधाजनक और सुरक्षित है। इस आर्टिकल में आपको बताया जायेगा की IOB Net Banking क्या है ? नेटबैंकिंग के लाभ क्या हैं और आप कैसे इसका प्रयोग कर सकते हैं।

IOB Net Banking

IOB Net Banking क्या है ?

IOB Net Banking का अर्थ है की आप घर बैठ कर इंडियन ओवरसीज बैंक की सभी सेवाओं का अपने मोबाइल के द्वारा आनंद उठा सकें। आपको बैंक की किसी भी सेवा या काम के लिए बैंक नहीं जाना पड़ेगा। आपके काम घर बैठे मोबाइल से ही ऑनलाइन माध्यम से हो जायेंगे। आप के पास  बस एक मोबाइल और इंटरनेट होना चाहिए।
आप मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से बड़ी आसानी से फंड ट्रांसफर ( Fund Transfer ) , बिल भुगतान , अपना अकाउंट बैलेंस चेक आदि कई कामों को घर बैठे कर सकते हैं।

IOB Net Banking की विशेषताएं !

अगर आप IOB Net Banking का प्रयोग करते हैं तो आपको इसके द्वारा प्रदान की जाने बाली कुछ अद्भुत विशेषताओं ( amazing features) की जानकारी जरूर होगी। यह विशेषताएं बैंकिंग सेवा को ओर अधिक आसान बनाती हैं। तो चलिए जानते हैं उनमे से कुछ प्रमुख सेवाएं कौन सी हैं।

1. फंड ट्रांसफर ( Fund Transfer) : आप IMPS, NEFT, RTGS के माध्यम से दूसरे किसी भी अकाउंट में मोबाइल और इंटरनेट के प्रयोग से पैसा ट्रांसफर घर बैठकर बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
2. बिल भुगतान : आप अपने उपयोगिता बिल ( utility bills ) जैसे बिजली का बिल , पानी का बिल , गैस का बिल तथा ओर भी कई तरह का भुगतान आप ऑनलाइन इस नेटबैंकिंग सेवा के प्रयोग से कर सकते हैं।
3. खाता प्रबंधन: नेटबैंकिंग के माध्यम से आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। अकाउंट स्टेटमेंट तथा चेक बुक के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
4. सुरक्षित लेनदेन : यह एक सुरक्षित लेनदेन का माध्यम है। IOB Net Banking में 2-step प्रमाणीकरण (authentication) OTP द्वारा होता है जो लेनदेन को सुरक्षित बनता है।
5. मोबाइल ऐप एकीकरण ( Mobile App Integration ) : इंडियन ओवरसीज बैंक का अपना मोबाइल ऐप्प भी उपलब्ध है। इस मोबाइल आप का प्रयोग कर के आप अपने अनुभव को ओर भी सुखद बना सकते हैं।
6. अतिरिक्त सेवाएँ : IOB Net Banking के माध्यम से आप ऋण प्रबंधन, सावधि जमा ( Fixed deposits ) तथा ओर भी कई अतिरिक्त सेवाएं आप बड़ी आसानी से पा सकते हैं।

IOB नेटबैंकिंग में रजिस्टर कैसे करें ?

अगर आप IOB Net Banking का प्रयोग करना चाहते हैं तो आपको इंडियन ओवरसीज बैंक नेटबैंकिंग के लिए अपने रजिस्टर करना होगा। इस का रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसान है। इस पर रजिस्ट्रेशन आप दो तरीकों से कर सकते हैं।

Online Registration

1. www.iobnet.co.in पर लॉगिन करें ।

2.  ‘Register’ पर click करें ! नीचे ‘Personal login’ पर क्लिक करें ।

मूल  जानकारी ( Basic information ) जैसे की 15 Digit अकाउंट नंबर , Email ID , मोबाइल नंबर  तथा देश ( Country ) प्रदान करें । अपना इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन आईडी तथा अपनी पसंद का पासवर्ड Create करें ।

आपको दो विकल्प दिए जायेंगे । आपको एक विकल्प को चुनना होगा ।

  1. Self- Activation ( स्वयं )     2.  Activation through Branch ( बैंक शाखा द्वारा )

अगर आप Self- Activation ( स्वयं ) बाले विकल्प का चयन करते हैं तो आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होगी ।

1.  डेबिट कार्ड का नंबर ( Debit Card Number)

2. डेबिट कार्ड की समाप्ति तिथि ( Expiry date of the debit card)

3. डेबिट कार्ड का पिन ( Debit Card Pin)

यह सारी जानकारी देने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Successful Verification का  OTP आएगा ।

अगर आपने Activation through Branch ( बैंक शाखा द्वारा ) बाले  विकल्प का चयन किया तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन OTP भेजा जायेगा । OTP वेरीफाई हो जाने के बाद internet banking branch approval form भेजा जायेगा । आपको इस फॉर्म को भर कर सेंड करना  होगा । आपका अकाउंट एक्टिव कर दिया जायेगा ।

IOB Net Banking

Offline Registration कैसे करें ?

अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं तो आप ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं । इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक शाखा , यहाँ आपका अकाउंट है जाना है । IOB netbanking का फॉर्म भरना है और जरुरी दस्तावेजों को संलग्न कर के  बैंक शाखा में जमा करवा देना है । बैंक अधिकारी आपको नेटबैंकिंग की सुविधा प्रदान कर देंगे ।

यह भी पढ़ें —

आसान बनाएं अपनी बैंकिंग यात्रा , बैंक कर्मचारियों के लिए हर जानकारी एक क्लिक में”

HDFC क्रेडिट कार्ड की स्थिति ऑनलाइन जांचने का पूरा गाइड !

PMEGP रोज़गार योजना 2024: आवेदन प्रक्रिया, लाभ और जरूरी दस्तावेज, पूरी जानकारी!

घर से चलने वाला बिजनेस: कैसे शुरू करें और सफलता प्राप्त करें!

नेटबैंकिंग का प्रयोग कैसे करें ?

IOB Net Banking का प्रयोग आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। चलिए step-by-step समझते हैं की इसका प्रयोग कैसे करें।

LOGIN करने की विधि —

सबसे पहले आप को IOB Net Banking पोर्टल पर जाना है। अपना Login ID और Password डालना है। अब आप नेटबैंकिंग की सेवा को पाने के लिए तैयार हैं।
1. फंड ट्रांसफर ( Fund Transfer ) : अगर आप किसी को पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको IMPS, NEFT, RTGS या Account-to-Account में से कोई एक विकल्प चुनना होगा। इस तरह आपके पैसे उस व्यक्ति को ट्रांफर हो जायेंगे जिसे आप करना चाहते हैं।
2. बिल भुगतान ( Bill Payments) : ‘Bill Payments’ विकल्प पर जाकर आप अपना बिजली बिल , पानी का बिल , गैस भुगतान , क्रेडिट कार्ड बिल आदि का भुगतान कर सकते हैं।
3. खाता विवरण ( Account Details) : आप अपना बैंक अकाउंट बैलेंस , अकाउंट स्टेटमेंट , लेन – देन विवरण घर बैठे ही देख सकते हैं।
4. लाभार्थियों को जोड़ना ( Add Beneficiaries) : आप किसी के भी बैंक अकाउंट को सेव कर सकते हैं। इसका फ़ायदा यह है अगर आप उस व्यक्ति को बार – बार पैसा भेजना पड़े तो आपको उस व्यक्ति का विवरण हर बार नहीं डालना पड़ेगा।

नेट बैंकिंग के लाभ !

IOB Net Banking के बहुत से फायदे हैं जो आप की दिनचर्या के बैंकिंग कार्यों को बहुत ही सुगम बना सकते हैं।
1. 24/7 Accessibility: आप कहीं भी , कभी भी अपने बैंक अकाउंट तक अपनी पहुँच बना सकते हैं या अपने अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। इस तरह आप Banking Working Hours की चिंता से मुक्त हो जाते हैं।
2. समय  की वचत (Time-Saving) : आपको अपनी बैंक शाखा में जाने की जरुरत नहीं है। नेट बैंकिंग से आप सब कुछ घर बैठ कर अपने मोबाइल और इंटरनेट के प्रयोग से कर सकते हैं।
3. सुरक्षा ( Security) : IOB Net Banking में आपको 2-step authentication (OTP) की सुरक्षा मिलती है। यह आपकी ट्रांसक्शन्स को सुरक्षित बनती है।
4. प्रभावी लागत ( Cost-Effective) : नेट बैंकिंग के प्रयोग से आप बैंक शाखा की विजिट से बच जाते हैं। इससे आपका समय और पैसा दोनों बचते हैं।

यह भी पढ़ें —-

₹5,000 की SIP कितने सालों में बनाएगीआप को करोड़पति, पूरी जानकारी !

कमर्शियल वाहन लोन: कम ब्याज दरों पर सबसे अच्छा डील कैसे पाएं?

Sbi Gold loan interest rate: जानिए कैसे कम ब्याज पर पाएं बड़ी रकम, आसान शर्तों पर!

खटाखट बढ़ाएं पैसा, फटाफट बन जाएंगे करोड़पति! जानिए कैसे ?

 

नेट बैंकिंग सुरक्षा सुविधाएँ !

जब ऑनलाइन बैंकिंग की बात आती है तो इसके लिए सुरक्षा बहुत जरुरी है। IOB Net Banking में आपको बहुत उपयुक्त और जरुरी सुरक्षा सुविधा ( Security Features ) मिलते हैं।
1. Two-Factor Authentication (2FA): आपको कोई भी ट्रांसक्शन करनी हो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उस OTP को आपके द्वारा वेरीफाई करने पर ही आपकी ट्रांसक्शन पूर्ण अथवा कम्पलीट होगी। यह सुरक्षा की बहुत ही अच्छी लेयर कही जा सकती है।
2. Encrypted Transactions: आपकी सारी ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स Encrypted होती हैं। यह आपकी वित्तीय जानकारी को सुरक्षित रखती है।
3. Password : आपको IOB Net Banking account का पासवर्ड हमेशा मजबूत और यूनिक ( strong and unique) रखना चाहिए। यह पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर न करें।

निष्कर्ष : आज के डिजिटल युग में अपने बैंकिंग कार्यों को आसान करने का IOB Net Banking एक वेहतर तथा शानदार विकल्प है। इस के माध्यम से आप घर बैठ कर पैसा ट्रांसफर , बिल भुगतान तथा अपने अकाउंट मैनेज कर सकते हैं।

अगर अभी तक आपने नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं किया है तो जल्दी से नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करें और अपना बैंकिंग सफर सुखद और सुलभ बनायें । अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को और लोगों तक भी शेयर कर दें । धन्यवाद !