दोस्तों आप सब जानते हैं की आज इंटरनेट का युग है। इस इंटरनेट ने लोगों की जिंदगी को बहुत ही आसान और सुविधाजनक बना दिया है। अब आपको किसी को पैसा देना हो तो आपको बैंक जाने की जरुरत नहीं है। आप घर बैठे ऑनलाइन भुगतान उस व्यक्ति को कर सकते हैं। IIFL Quick Pay यह सुविधा आपको प्रदान करता है ।
लेकिन इस ऑनलाइन भुगतान में रिस्क भी जुड़ा हुआ है। इसलिए हर व्यक्ति चाहता है कि एक ऐसा सिस्टम या तंत्र हो जिस पर उसको विश्वास हो की उसका ऑनलाइन भुगतान बिलकुल सुरक्षित ( Safe And secure ) होगा। IIFL Quick Pay इन सभी शर्तों को पूरा करता है। यह एक डिजिटल प्लेटफार्म है जो तेज और सुरक्षित भुगतान का अच्छा विकल्प है।
इस लेख में आपको इस के सन्दर्भ में पूरी जानकारी जैसे की IIFL Quick Pay क्या है ? यह कैसे काम करता है , इसको प्रयोग करने से ग्राहक को क्या लाभ होंगे। इन सभी विषयों पर जानकारी आपके साथ साँझा करेंगे।
IIFL Quick Pay क्या है ?
IIFL Quick Pay एक डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म है। यह प्लेटफार्म अपने ग्राहकों को ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्यम से ग्राहक अपने ऋण की किश्त जमा करवा सकता है। निवेश या वित्तीय उत्पाद का भुगतान भी इसके माध्यम से किया जा सकता है।
IIFL (India Infoline Finance Limited) तेज और दुविधा मुक्त सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। इससे ऑनलाइन भुगतान करने बाले लोगों के वित्तीय दायित्व आसानी से पुरे हो जाते हैं। ग्राहकों को इसके माध्यम से सिप , बीमा प्रीमियम और कई दूसरी वित्तीय लेन देन की जरूरतें समय पर पूरी करने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें —-
SIP निवेश कैसे शुरू करें? जानिए Step-by-Step गाइड और फायदे !
BOB क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग: अपने ट्रांजेक्शंस को आसानी से ट्रैक करने का सरल तरीका !
पैसे कमाने के कुछ स्मार्ट तरीके जो आप को पता होने चाहिए !
₹5,000 की SIP कितने सालों में बनाएगीआप को करोड़पति, पूरी जानकारी !
IIFL की कुछ विशेषताएँ !
IIFL Quick Pay को उपयोगकर्ताओं की जरूरतों और सुविधाओं को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। चलिए इस की कुछ विशेषताएँ के बारे में जानते हैं —
- गति और सुविधा ( Speed and Convenience) — अगर आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस प्लेटफार्म का उपयोग करते हैं तो यह आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। यह आपके भुगतान के आदेश पर बहुत तेज और जल्दी प्रक्रिया करता है। इससे आपका समय बचता है।
- सुरक्षित लेनदेन ( Secure Transactions ) — IFL Quick Pay एक encrypted पेमेंट गेटवे प्लेटफार्म है। यह प्लेटफार्म आपकी पर्सनल और वित्तीय लेन – देन की जानकारी को भी सुरक्षित रखता है और किसी के साथ भी शेयर नहीं करता है।
- कोई छुपा हुआ शुल्क नहीं ( No Hidden Charges) —- IFL Quick Pay एक पारदर्शी ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफार्म है। यह कोई भी छिपा हुआ शुल्क अपने ग्राहकपन से नहीं वसूलता है।
- आसान यूजर इंटरफ़ेस ( Easy User Interface) — इसका यूजर इंटरफ़ेस बहुत ही सरल और आसान है। इसको कोई भी आम आदमी भी बिना किसी समस्या के प्रयोग में ला सकता है।
यह कुछ विशेष फीचर्स इस पेमेंट गेटवे को लोगों के लिए विशेष बनाते हैं।
Quick Pay कैसे use करें ?
अगर आप पहली बार इस प्लेटफार्म का प्रयोग कर रहें तो निम्नलिखित स्टेप का अनुसरण कर के आप बहुत ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं।
Step 1: अपने IIFL Quick Pay अकाउंट में लॉगिन करें। अगर आपने अभी तक अपना अकाउंट नहीं बनाया तो आप IIFL की वेबसाइट या इसकी APP पर जाकर sign Up कर लें।
Step 2 : अपना भुगतान वर्ग ( payment category) का चयन करें। जैसे की अगर आप को ऋण किश्त ( loan repayment) करना है तो ” Loan Payment ” विकल्प का चयन करें। आपको जिस तरह का भी भुगतान करना है , आपको उसी विकल्प का चयन करना है।
Step 3: अपने भुगतान का तरीका चयन करें करें। जैसे — आप UPI, bank transfer, credit card या debit card इन मे से कोई भी तरीका चुन सकते हैं।
Step 4: अपनी भुगतान राशि भरें। भुगतान प्रक्रिया पूरी करें। जैसे ही आपकी भुगतान प्रक्रिया पूरी होगी आपको एक तत्काल पुष्टि रसीद ( instant confirmation receipt ) मिल जाएगी।
आप IIFL Quick Pay की मोबाइल ऐप्प का प्रयोग भी कर सकते हैं। आप इनकी वेबसाइट पर जाकर या Play Store से इस App को डाउनलोड कर के अपने सफर को और भी सुविधाजनक बना सकते हैं
IIFL Quick Pay के लाभ
- तेज भुगतान ( Fast Payments) — इस एप्प के द्वारा आपकी पैमेंट प्रक्रिया बहुत जल्दी [पूरी हो जाती है।
- उपलब्धता ( Availability) — इस एप्प के द्वारा आप किसी समय और कहीं भी अपना भुगतान कर सकते हैं। इसकी 24/7 रहती है।
- तत्काल भुगतान पुष्टि ( Instant Payment Confirmation) — इस एप्प के द्वारा आप जब भी कभी भुगतान करेंगे तो आपको तुरंत भुगतान पुष्टि का सन्देश मिल जाता है। यह सुरक्षा की दॄष्टि से बहुत ही अच्छा अथवा आकर्षक फीचर है।
- निर्बाध चुकौती ( Seamless Repayment) — अगर आपने कोई ऋण लिया है। आपकी कोई SIP की किश्त का भुगतान करना चाहते हैं। आप बड़ी आसानी और सरलतम विधि से इस एप्प के द्वारा अपना भुगतान कर सकते हैं।
सामान्य समस्याएं और समाधान !
जैसा की आप जानते हैं कि इस तरह की सभी पेमेंट गेटवे इंटरनेट की सहायता से ही चलते हैं। इसलिए कभी – कभी भुगतान में कोई समस्या आ सकती है। ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए। इसका हल क्या है ? इसके बारे में बात करेंगे।
- भुगतान विफलता ( Payment Failures) — अगर कभी आपका भुगतान सफल न हो तो सबसे पहले तो अपने भुगतान के तरीके और बैंक विवरण की जांच करें। अगर समस्या बानी रहती है तो IIFL ग्राहक सहायता से संपर्क करें।
- भुगतान में देरी ( Payment Delays) — अगर आपके भुगतान की पुष्टि नहीं हो पा रही है तो अपने लेन-देन की स्थिति को IIFL Quick Pay dashboard पर चेक करें। सामान्यता यह समस्या तकनीकी कारण या सर्वर रखरखाव ( server maintenance) के कारण आती है।
- लॉगिन विवरण ( Login Details)— अगर आप कभी अपना पासवर्ड या Login ID जाएँ तो IIFL की वेबसाइट पर जा कर “Forgot Password” विकल्प का प्रयोग कर के अपनी Login details फिर Reset कर सकते हैं।
क्या Quick Pay सुरक्षित है ?
IIFL Quick Pay को सुरक्षा की दॄष्टि से भरोसेमंद कहा जा सकता है। इस की सुरक्षा PCI DSS (Payment Card Industry Data Security Standard) के द्वारा प्रमाणित है। भुगतान के समय OTPs, encryption और 2-factor authentication जैसे सुरक्षा फीचर्स प्रयोग किये जाते हैं। ये सारी Security Layers एप्प की सुरक्षा को दर्शाती हैं।
ग्राहक प्रतिक्रिया की इस एप्प के सन्दर्भ में काफी सकारात्मक है। उपयोगकर्ताओं को इसका easy-to-use interface काफी पसंद है।
निष्कर्ष — IIFL Quick Pay को विश्वसनीय और सुरक्षित भुगतान समाधान कहा जा सकता है। यह आप के वित्तीय लेन – देन को शीघ्रतापूर्वक और कुशलतापूर्वक करने में आपकी मदद करता है। आप भी इस पेमेंट गेटवे का उपयोग कर सकते हैं और अपनी राय कमैंट्स के माध्यम से दे सकते हैं। यह लेख किसी तरह से भी इस पेमेंट गेटवे का प्रमोशन नहीं है। इसका प्रयोग करना या न करना पूर्णतया आपका निर्णय होगा। धन्यबाद !