हर साल बहुत सी छोटी – बड़ी कंपनी अपना IPO लेकर आती हैं । लोग भी आने बाले IPO पर पैनी नज़र रखते हैं । निवेशक अपनी पसंद की कंपनी के शेयर्स खरीदते हैं । बहुत से निवेशक IPO में निवेश कर लाभ भी कमाते हैं । अब इतिहास का बहुत बड़ा IPO शेयर मार्किट में आने बाला है । अब लगता है की IPO इतिहास का रिकॉर्ड टूट जायेगा । ऐसा मैं क्यों कह रहा हूँ इसके पीछे कारण है । Hyundai Motors अपना IPO लेकर आ रही है । यह IPO मार्किट के इतिहास का सबसे बड़ा IPO होने जा रहा है । हालाँकि अभी Hyundai IPO date की घोषणा नहीं हुई है ।
इस IPO के माध्यम से कंपनी का लगभग 25,000 करोड़ जुटाने की योजना है । इस से पहले अभी तक किसी भी कंपनी ने इतना धन IPO के माध्यम से नहीं जुटाया है । अभी तक LIC ही एक ऐसी कंपनी थी जिसके नाम शेयर मार्किट में सबसे बड़ा आईपीओ लाने का रिकॉर्ड दर्ज था । LIC ने 2022 में 2.7 अरब डॉलर जुटाने के लिए IPO लाया था , जो अभी तक रिकॉर्ड है । Hyundai का IPO आने के बाद यह रिकॉर्ड टूट जायेगा । जल्दी ही Hyundai IPO date की भी घोषणा हो जाएगी ।
कितने साल बाद आया किसी ऑटोमेकर कंपनी का IPO
2024 वित् वर्ष में Passenger Vehicle sales Volume के आधार पर maruti Suzuki के बाद Hyundai देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है । अगर मारुती सुजुकी की market Cap की बात करें तो वह लगभग 48 अरब डॉलर के करीब है । मारुती सुजुकी अपना IPO 2003 में लेकर आयी थी । इस तरह 20 साल बाद कोई इस सेक्टर की कंपनी अपना IPO लेकर आयी है । यह IPO इतिहास का सबसे बड़ा IPO होने बाला है ।
हुंडई का भारत में बहुत बड़ा कारोबार है । अमेरिका और साउथ कोरिया के बाद हुंडई भारत से सबसे अधिक अपना Revenue Generate करने बाली कंपनी है । इस तरह IPO के आने बाद हुंडई अपने कारोबार का और भी विस्तार करेगी । हुंडई ने कंपनी के विस्तार के लिए बैंक को भी अपनी गतिविधियों के लिए आधार बनाया है ।
यह भी पढ़ें —
Share Market में कैसे कमाते हैं मुनाफा, कैसे काम करता है शेयर बाजार
कंपनी की सेल कैसी रही ?
अगर हम विक्री की बात करें तो इस कंपनी की अच्छी Growth रिकॉर्ड की गई है । 2024 मई महीने में कंपनी ने 7 प्रतिशत की Growth दर्ज की थी । मई महीने में ही 63,551 यूनिट्स की विक्री हुई । इससे कंपनी की Growth का पता चलता है ।
पिछले साल भी मई महीने में 59,601 यूनिट्स की विक्री हुई थी । हुंडई की SUV की बात करें तो उसका घरेलु विक्री में हिस्सेदारी 67 प्रतिशत रही जिसे उत्साहवर्धक कहा जा सकता है ।
Hyundai कंपनी Electrical Vehicles में भी कुछ बड़ा करने बाली है । कंपनी की योजना है कि वह 2030 तक पांच नई Electrical Vehicles लांच करेगी । यह कदम इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है ।
ऐसी उम्मीद है कि कंपनी बहुत जल्दी अपना यह IPO मार्किट में लेकर आएगी ।
यह भी पढ़ें —-
Mutual Fund Statement- Online कैसे चेक करें ?
Hyundai IPO Date And Price Band Details
IPO Open | 2024 ( Date Mention Later ) |
---|---|
IPO Close | 2024 ( Date Mention Later ) |
IPO Size | Approximately : 25,000 Crore |
Offer for Sale: | Approx 142,194,700 Equity Share |
Face Value: | ₹10 Per Equity Share |
IPO Listing on: | BSE & NSE |
Retail Quota: | 35 % |
QIB Quota: | 50 % |
NII Quota: | 15% |
Discount | Not Applicable |
निष्कर्ष : दोस्तों मैं आगे से भी इसी तरह लांच होने बाले IPO की जानकारी आपको देता रहूँगा । उम्मीद है आपको मेरा यह आर्टिकल Hyundai IPO Date पसंद आया होगा । ऐसे ही आर्टिकल के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट करते रहें । आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !