Categories
Banking

आसान बनाएं अपनी बैंकिंग यात्रा , बैंक कर्मचारियों के लिए हर जानकारी एक क्लिक में”

दोस्तों अगर आप इंडियन बैंक के कर्मचारी हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक हो जाता है की HR Connect Indian Bank क्या है ? यह आपके लिए कितना जरुरी है।यह एक ऐसा पोर्टल है यहाँ आप HR अथवा मानव संसाधन से संवंधित कई कार्य बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

HR Connect Indian Bank

जैसे की आपको सैलरी स्लिप चाहिए या सैलरी से संवंधित कोई शंका हो। आपको छुट्टी के लिए आवेदन (leave applications ) करना हो तो आप इसके माध्यम से कर सकते हैं। आप अपनी पर्सनल डिटेल ( Personal Detail ) भी अपडेट कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने बाले हैं की HR Connect portal का प्रयोग आप कैसे कर सकते हैं। यह पोर्टल किस प्रकार से आपके लाभदायक होने बाला है।

HR Connect Indian Bank क्या है ?

HR Connect Indian Bank का अपना आंतरिक पोर्टल ( internal portal) है यहाँ पर इंडियन बैंक के कर्मचारी मानव संसाधन सेवाओं ( HR services ) का प्रयोग कर सकते हैं। इंडियन बैंक के इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य है की बैंक के कर्मचारियों को उनकी मानव संसाधन से जुडी सभी समस्यायों का समाधान एक ही स्थान पर आसानी से मिल सके।

इसके माध्यम से कर्मचारी अपनी pay Slip देख सकते हैं। अपनी छुट्टियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मानव संसाधन से जुड़े अधिकतर प्रश्नों का उतर उन्हें पोर्टल पर मिल सकता है।

HR Connect Portal पर पंजीकरण कैसे करें?

  1. सबसे पहले ऑनलाइन इंडियन बैंक पोर्टल  (https://www.netbanking.indianbank.in/jsp/startIBPreview.jsp) पर जाएँ ।
  2. ‘ Login’ पर क्लिक करें । आप एक नए पेज पर Redirect होंगे । ‘ New User ‘ पर क्लिक करें ।
  3. अपना बैंक अकाउंट नंबर और पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें ।’Submit’ पर क्लिक करें ।
  4. आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा । वेरिफिकेशन के लिए उस OTP को डाले ।
  5. OTP वेरीफाई हो जाने के बाद अपनी  अकाउंट डिटेल और पूछी गई जानकारी प्रदान करें ।
  6. पूरी जानकारी सबमिट ( Submit ) करने के बाद आप किस प्रकार  की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं , वह चुने ।
  7. नेटबैंकिंग के लिए अपना Login Password Create करें ।
  8. कुछ सुरक्षा प्रश्न ( Security Questions) आपको मिलेंगे । कोई दो प्रश्नों का चयन करें और उनका उतर दें ।
  9. सक्रियता का प्रकार ( Type Of Activation) चुने । आप इंडियन बैंक की शाखा के माध्यम से सक्रियता चाहते हैं या इंडियन बैंक के  एटीएम कार्ड के माध्यम से । एक माध्यम का चयन करें ।
  10. अगर आप बैंक शाखा के माध्यम से सक्रियता ( Activation) चाहते हैं तो सक्रियता फॉर्म डाउनलोड करें । पूरी जानकारी प्रदान करने के बाद नजदीकी बैंक शाखा में फॉर्म को जमा कर दें ।
  11. अगर आप बैंक एटीएम कार्ड के माध्यम से नेटबैंकिंग एक्टिवेशन करना चाहते हैं तो पहले “नियम और शर्तें ” स्वीकार करें । अगले पेज पर कार्ड डिटेल भर दें ।
  12. एक बार आप के द्वारा प्रदान की गई जानकारी वेरिफ़िएड हो गई तो अगले चौबीस घंटे में आपका अकाउंट एक्टिवट हो जायेगा ।

Indian Bank Netbanking Login कैसे करें ?

1. Indian Bank Internet Banking page पर जाएँ ।

2. Individual Banking section के अंतर्गत ‘ Login’ बटन को क्लिक करें ।

3. Username और passwoed डालें । Login पर क्लिक करें ।

यह भी पढ़ें  —

Quick Pay से तुरंत होगा भुगतान, समय बचाएं और समस्या से बचें!

Stock Market में कमाई का नया तरीका !

PMEGP रोज़गार योजना 2024: आवेदन प्रक्रिया, लाभ और जरूरी

दस्तावेज, पूरी जानकारी!

SIP निवेश कैसे शुरू करें? जानिए Step-by-Step गाइड और फायदे !

₹5,000 की SIP कितने सालों में बनाएगीआप को करोड़पति, पूरी जानकारी !

HR Connect Indian Bank

HR Connect इंडियन बैंक की विशेषताएं !

HR Connect Indian Bank पोर्टल के फीचर्स बहुत ही आकर्षक और लाभदायक हैं। यह फीचर्स कर्मचारियों के लिए बहुत ही सहायक हैं। कर्मचारी विभिन्न प्रकार के अपने ऑफिसियल कार्यों को घर पर बैठ कर ही इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं।
1. सैलरी स्लिप ( Salary Slip ) : कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप को घर से ही इस पोर्टल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
2. छुट्टी प्रवंधन (Leave Management) : अपनी छुट्टी का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। कितनी छुट्टी अभी बची हैं और कितनी प्रयोग में लाई जा चुकी हैं इस का हिसाब देख सकते हैं। छुट्टी का आवेदन भी इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।
3. व्यक्तिगत विवरण अपडेट ( Personal Details Update): इंडियन बैंक के कर्मचारी इस पोर्टल के माध्यम से अपना व्यक्तिगत विवरण अपडेट कर सकते हैं।
4. कर्मचारी के लाभ ( Employee Benefits) : HR Connect के माध्यम से कर्मचारी बैंक की तरफ से दिए जाने बाले लाभों की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

HR Connect कुछ सामान्य मुद्दे और समाधान !

कर्मचारी जब भी इस पोर्टल का प्रयोग करेंगे तो उनको कुछ समस्याएं आ सकती हैं। अगर आपको कभी इस पोर्टल पर लॉगिन की समस्या आती है तो उसका क्या समाधान है , बताने का प्रयास किया गया है। आप भी निम्नलिखित स्टेप्स को अपना कर इस समस्यायों से बच सकते हैं :–

1. पासवर्ड रीसेट ( Password Reset) : अगर आप कभी अपना पासवर्ड भूल जाएँ। बिना पासवर्ड के आप इस पोर्टल को लॉगिन नहीं कर पाएंगे। इस स्थिति में आपको “Forgot Password” विकल्प पर क्लिक करना हैं। अपना नया पासवर्ड create कर लेना है। याद रहे की इस नए पासवर्ड को आप किसी डायरी में लिख लें ताकि भविष्य में आपको इस समस्या का सामना न करना पड़े।
2. खाता लॉक ( Account Locked ) : अगर आपका अकाउंट किसी कारणवश बंद अथवा लॉक कर दिया है तो आप मानव संसाधन विभाग ( HR department ) से संपर्क करें।
3. तकनीकी समस्या ( Technical Issues ) : अगर पोर्टल ठीक से काम नहीं कर रहा अथवा लोड नहीं हो रहा तो अपना इंटरनेट कनेक्शन चेक करें या किसी दूसरे ब्राउज़र में इस पोर्टल को ओपन करें। आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।

अक्सर पूछे जाने बाले प्रश्न ( Frequently Asked Questions) :

प्रश्न 1. अपना पासवर्ड रिसेट कैसे करें ?
उतर : आप HR Connect Indian Bank पोर्टल पर जाएँ। “Forgot Password” विकल्प पर क्लिक कर के अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।

प्रश्न 2. छुट्टी के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं ?
उतर : आप पोर्टल पर जाकर या मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा अपना छुट्टी का आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 3. अगर पोर्टल को एक्सेस करने में समस्या आए तो क्या करें ?
उतर : अगर पोर्टल को एक्सेस करने में समस्या आए तो मानव संसाधन विभाग ( HR department ) से संपर्क करें।

निष्कर्ष : HR Connect Indian Bank पोर्टल बैंक के कर्मचारियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण तथा लाभदायक टूल है जो उनकी बैंक से संवंधित बहुत सी समस्याओं का समाधान करता है। इस के माध्यम से कर्मचारी HR विभाग से संवंधित रोज़मर्रा के बहुत से कार्यों को बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

इस पोर्टल के माध्यम से सैलरी स्लिप , छुट्टी के लिए आवेदन , व्यक्तिगत विवरण अपडेट करना जैसे कार्यों को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। यह पोर्टल कर्मचारी के कार्य-जीवन (work-life) को संतुलित और वेहतर बनाता है ऐसा इसके फीचर्स को देखकर लगता है।