How to Close hdfc Bank Account Online- Full Guide Step By Step

 

ADVERTISEMENT

भारत का जाना – माना निजी बैंक एचडीएफसी अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की वित्तीय सुविधाएँ उपलब्ध कराता है । अगर आप इस बैंक में अपने बैंक अकाउंट को प्रयोग में नहीं ला रहे और आप अपने बैंक अकाउंट को बंद करना चाहते हैं तो आज का हमारा आर्टिकल इसी विषय How to Close hdfc Bank Account Without Visiting Branch पर आपको पूरी जानकारी प्रदान करने बाला है ।

How to Close hdfc Bank Account Without Visiting Branch

इस आर्टिकल में हम आपको बताने बाले हैं की कैसे एचडीएफसी बैंक ने डिजिटल सुविधाओं को अपने ग्राहकों तक पहुँचाया है । अब बहुत से ऐसे कार्य हैं जो बैंक के ग्राहक घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं । तो चलिए जानते हैं How to Close hdfc Bank Account Without Visiting Branch आपको  कौन से दस्तावेज चाहियें और किन बातों का ध्यान रखना जरुरी है ।

ADVERTISEMENT

बैंक खाता बंद क्यों करें ?              ( Account Close )

अगर आप किसी बैंक या एचडीएफसी बैंक में आगे अपने बैंक खाते को सक्रिय नहीं रख पा रहे या उस बैंक को आगे प्रयोग में नहीं लाना चाहते तो बैंक खाते को बंद करना ही सही निर्णय होगा ।

  • अगर आपका बैंक खाता सक्रिय ( Active ) नहीं है तो बैंक खाता बंद  करना ही वेहतर होगा । क्योंकि आपको मेंटेनेंस चार्जेज ( Maintenance Charges ) लगते रहेंगे ।
  • अनावश्यक SMS और ईमेल से छुटकारा मिल जायेगा ।
  • भविष्य में किसी तरह के ऋण लेने या अकाउंट खोलने में समस्या नहीं आएगी ।

यह भी पढ़ें —

Indian Bank Net Banking बैंक के सारे कार्य अब होंगे चुटकियों में !

बचत खाते के ब्याज पर टैक्स कैसे बचाएँ? जाने बिल्कुल आसान तरीके !

2-3 घंटा काम करें ! बिना एक रूपया लगाए घर से ही हज़ारों कमाएं !

क्या आपके खाते में पैसे आए ? जाने कब और कितने पैसे आएंगे आपके खाते में !

Account Close करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें ?

  • जीरो बैलेंस ( Zero Balance ) –  आपके खाता में कोई पैसा नहीं होना चाहिए। अपना सारा पैसा निकाल लें ।
  • ऋण / क्रेडिट कार्ड — अकाउंट बंद करते समय कोई भी ऋण या क्रेडिट कार्ड आपके खाते के साथ लिंक्ड नहीं होना चाहिए ।
  • अगर कोई आपके बैंक खाते के साथ कोई डीमैट अकाउंट ( Demat Account ) लिंक है तो उसे भी भी क्लोज कर दें ।
  • बैंक अकाउंट बंद करते समय आपका मोबाइल नंबर और ईमेल सक्रिय (Active )  होना चाहिए ।

 IndusInd Credit Card

IndusInd Tiger Credit Card —        Apply Here

IndusInd Legend Credit Card —     Apply Here 

HDFC अकाउंट बंद करने के आसान तरीके !

  1.  कस्टमर केयर ( Customer Care ):

सबसे आसान और सरल तरीका है की आप कस्टमर केयर से संपर्क कर नीचे दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करें —

  • स्टेप 1. एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर — 1800 1600 / 1800 2600    ( Toll Free ) पर संपर्क करें ।
  • स्टेप 2.  IVR में अकाउंट क्लोज का विकल्प चुने।
  • स्टेप 3. अपना अकाउंट नंबर और व्यक्तिगत जानकारी वेरीफाई करें ।
  • स्टेप 4. अकाउंट को बंद  करने का कारण बताएं ।
  • स्टेप 5. अगर अकाउंट बंद हो गया तो आपके मोबाइल नंबर पर SMS या ईमेल आ जायेगा ।
2.  ईमेल द्वारा ( Email ):

आप ईमेल के द्वारा भी अपना बैंक अकाउंट बंद करवा सकते हैं ।

  • एचडीएफसी की ऑफिसियल ईमेल — services@hdfcbank.com या

support@hdfcbank.com पर मेल करें ।

  • सब्जेक्ट में टाइप करें “Request for Account Closure– (आपका बैंक खाता नंबर )
  • Body Message में लिखें —

— खाताधारक का नाम ।

— अकॉउंट नंबर ।

— शाखा का नाम ।

— अकाउंट बंद करने का कारण ।

— अपना कांटेक्ट नंबर ।

— अपना आईडी प्रूफ (आधार/पैन) और पासबुक की कॉपी भी संलग्न करें ।

How to Close hdfc Bank Account Without Visiting Branch

HDFC खाता बंद करने का फॉर्म कहाँ से लें ?

एचडीएफसी खाता बंद करने के लिए सबसे पहले आप  बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँBank Account Closure Form डाउनलोड करें । उसे भर कर प्रिंट करें । अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी बैंक शाखा में जमा कर दें ।

           तरीका      समय अवधि 
        कस्टमर केयर         3 — 5 दिन
          ईमेल द्वारा          5 – 7 दिन

HDFC Account Closing Charges

      Account Closing Time           Fees Charged
    अकाउंट खुलने से 14 दिन तक                  N/A
    14 दिन से लेकर 1 वर्ष तक   ₹500 (₹300 वरिष्ठ नागरिकों के लिए )
     1 वर्ष के बाद                  N/A

 

निष्कर्ष :

How to Close hdfc Bank Account Without Visiting Branch ग्राहकों की समस्या को HDFC बैंक ने बिलकुल डिजिटल रूप दे दिया है । यह प्रक्रिया  अब घर बैठ कर ऑनलाइन भी की जा सकती  है । ऊपर बताये गए स्टेप्स को अपनाएं और इंटरनेट का लाभ उठायें । बैंक अकाउंट क्लोजिंग  प्रक्रिया करते समय ऊपर बताये गए निर्देशकों और सावधानियों का ध्यान रखें ।

 

Author Profile

Written by Dinesh Pathak

Dinesh Pathak is a passionate financial writer with a deep interest in business trends, investment strategies, and smart money management. With a knack for simplifying complex topics, he aims to help readers make informed decisions in finance, banking, and entrepreneurship.