Categories
Banking

HDFC क्रेडिट कार्ड की स्थिति ऑनलाइन जांचने का पूरा गाइड !

आज कल HDFC Bank का क्रेडिट कार्ड काफी प्रसिद्धि पा रहा है। इस कार्ड से आप अपने दैनिक खर्चों का प्रबंधन बड़ी आसानी से कर सकते हैं। क्या आपने भी इस कार्ड के लिए आवेदन किया है। अगर हाँ तो आप भी hdfc credit card status जरूर जानना चाहते होंगे। यह आर्टिकल आपके लिए ही है।


इस आर्टिकल में हम आपको बताने बाले हैं की hdfc credit card status कैसे चेक करें। अगर कोई समस्या आए तो उसका हल कैसे निकालें। कार्ड के बारे में पूरी जानकारी आपको एक लेख में ही मिलने बाली है।

HDFC Credit Card Status क्या है ?

अगर आपने hdfc card के लिए आवेदन दिया है तो HDFC Credit Card Status के माध्यम से आप पता लगा सकते हैं की आपका आवेदन किस चरण में है। अगर  आप क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन देते हैं । लेकिन  आप को मालूम नहीं होता की आपका कार्ड कब बनेगा। आपको यह भी मालूम नहीं होता की आपका आवेदन अस्वीकार हो गया है या स्वीकार हो गया है।

इसी का पता लगाने के लिए अथवा अपने कार्ड का Status जानने के लिए आप इस विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं।आप अपने hdfc credit Card status को Track कर सकते हैं।

स्थिति ( status) के प्रकार !

स्वीकार ( Approved ): आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन स्वीकार हो चूका है।अस्वीकार ( Rejected): आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन स्वीकार नहीं हुआ है।
लंबित (Pending) : अभी आपका आवेदन प्रक्रिया में है। अभी तक अपडेट नहीं हुआ है।
भेज दिया गया ( Dispatched) : आपका क्रेडिट कार्ड डाक के माध्यम से भेज दिया गया है।

स्टेटस कैसे चेक करें ( How To Check Credit Card Status )

HDFC credit card status का पता करने के लिए बहुत से तरीके उपलब्ध हैं। यहाँ हम आपको वह सारे तरीके बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से अपने कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें — 

Tiranga Colour Trading- Stock Market में कमाई का नया तरीका !

PMEGP रोज़गार योजना 2024: आवेदन प्रक्रिया, लाभ और जरूरी दस्तावेज, पूरी जानकारी!

SIP निवेश कैसे शुरू करें? जानिए Step-by-Step गाइड और फायदे !

पैसे कमाने के कुछ स्मार्ट तरीके जो आप को पता होने चाहिए !

₹5,000 की SIP कितने सालों में बनाएगीआप को करोड़पति, पूरी जानकारी !

 

पहला तरीका :बैंक वेबसाइट

आप बैंक की वेबसाइट के माध्यम से भी Hdfc Credit Card Status का पता लगा सकते हैं।
1. बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ( Official Website ) पर जाएँ।
2. Track Application Status पर क्लिक करें।
3. अपना application reference number डालें ( टाइप करें )
4. “Submit” पर क्लिक करें। आपको अपना Credit Card Status मिल जायेगा।

दूसरा तरीका : Mobile App ( मोबाइल एप्प )

1. सबसे पहले HDFC Mobile Banking App अपने फ़ोन में इनस्टॉल करें।
2. App को Login करें।
3. क्रेडिट कार्ड” अनुभाग ( Credit Card” section) में जाकर “Check Status” विकल्प का चयन करें।
4. अपना आवेदन पत्र अंक ( Application Number) या संदर्भ संख्या ( Reference Number) डाले। आपको अपने कार्ड की स्थिति दिखाई देगी।

HDFC क्रेडिट कार्ड को सक्रिय कैसे करें ? (How to Activate Hdfc Credit Card)

एक बार जब आपको HDFC Credit Card मिल गया तो कार्ड से मिलने बाले लाभों का उपयोग करने के लिए आपको अपने कार्ड को सक्रिय ( Activate ) करना होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देश के अनुसार आपको कार्ड प्राप्त होने के 37 दिन (अवधि – 30 दिन की + अवधि – 7 दिन छूट ) की अवधि के भीतर अपने क्रेडिट कार्ड को सक्रिय ( Activate ) करना अनिवार्य है। अगर इस अवधि के भीतर आपका कार्ड सक्रिय नहीं होता तो आपका कार्ड बंद कर दिया जाएगा।
इसी लिए आपके लिए यह जानना बहुत ही आवश्यक है की आपका क्रेडिट कार्ड कैसे सक्रिय होगा। आपको इस लेख में अलग – अलग तरीकों से कार्ड को सक्रिय करने के तरीके बताये जा रहे हैं।

Hdfc Credit card को ऑनलाइन सक्रिय कैसे करें ? (Hdfc Credit card Activation Online)

1. HDFC NetBanking Portal पर लॉगिन करें। अपना ग्राहक संख्या / User ID तथा पासवर्ड दर्ज करें।
2. ” CARD” के विकल्प पर जाएँ। Credit Card बाले शीर्षक में से ” Request ” विकल्प को चुने।
3. “Instant PIN generation” को ड्रॉप डाउन सूची से चयन करें।
4. उस कार्ड को चुने जिस का पिन जेनेरेट ( PIN GENERATE ) करना चाहते हैं।
5. वह चार अंकों का पिन नंबर दर्ज करें जो आप रखना चाहते हैं।
6. एक बार फिर वही पिन नंबर दर्ज करें। Confirm पर क्लिक करें।
7. आपको बैंक के साथ Linked Mobile Number पर एक OTP प्राप्त होगा। OTP को दर्ज करें। इसी के साथ ही आपका Card Activation प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

Mobile App के द्वारा क्रेडिट कार्ड सक्रिय कैसे करें ? )How To Activate HDFC Credit Card Through Mobile App)

1. “HDFC Official Bank app” लॉगिन करें। अपनी mPIN दर्ज करें।
2. ” CARD” विकल्प को क्लिक करें।
3. ” Credit Card” विकल्प को चुने।
4. ” Requests” को चुने।
5. ‘Instant PIN generation’ को चुने।
6. उस कार्ड का चयन करें जिस की आप पिन जेनेरेट करना चाहते हैं।
7. चार अंकों का पिन दर्ज करें। आप जो पिन रखना चाहते हैं वह पिन दर्ज करें। याद रखें यह पिन किसी के साथ साँझा करें।
8. एक बार फिर बही पिन दर्ज करें।
9. आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। उसको दर्ज करें। आपका कार्ड सक्रिय हो जायेगा।

MyCards के द्वारा पिन एक्टिवेशन ( Credit Card PIN Activation Through MyCards Portal)

step 1.  बैंक के Official MyCards Portal पर लॉगिन करें। अपने मोबाइल नंबर और OTP के माध्यम से रजिस्टर करें।
Step 2.  ‘Credit Card’ टैब पर क्लिक करें।
Step 3.  अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंकों के साथ रजिस्टर करें।
Step 4.Set PIN’ बाले विकल्प को चुने।
Step 5. चार अंकों का ‘पिन’ दर्ज करें।
Step 6:  एक बार फिर चार अंकों का पिन दर्ज करें।
Step 7. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा। उस OTP को दर्ज करें। इस तरह आपके क्रेडिट कार्ड पिन जनरेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

WhatsApp के द्वारा hdfc क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन ( How To Activate HDFC Credit Card Through WhatsApp)

Step 1. Hdfc बैंक का whatsapp नंबर 7070022222 को अपने फ़ोन की संपर्क सूची ( Contact List ) में सेव करें।
Step 2. ‘Manage My Credit Card’ मैसेज को टाइप कर के whatsapp नंबर पर भेजें।
Step 3.. विभिन्न विकल्पों में से ‘Online Transactions’ विकल्प को चुने।
Step 4. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसको दर्ज करें।
Step 5. अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंकों को टाइप करें।
Step 6. अब आपको आपके क्रेडिट कार्ड का Status ‘Disable‘ दिखाई देगा।
Step 7. Status को ‘Enable‘ कर दें। इस तरह आपका HDFC क्रेडिट कार्ड Activate हो जायेगा।

HDFC क्रेडिट कार्ड ATM द्वारा कैसे एक्टिवेट करें ? ( How To Activate HDFC Credit Card In ATM)

Step 1: 1860 266 0333 टोल फ्री नंबर पर फ़ोन करें।
Step 2 : निर्देशों का पालन करें। अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त करें।
Step 3 : अपने किसी नजदीकी एटीएम पर जाएँ। अपना क्रेडिट कार्ड एटीएम में डालें ( Enter करें )
Step 4 : ‘Create new ATM PIN using OTP’ विकल्प को चुने।
Step 5: जो आपको मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हुआ था। उसको दर्ज करें।
Step 6. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर enter करें।
Step 7: अपना चार अंकों का पिन Create करें।

HDFC Credit Card Activation कस्टमर केयर द्वारा कैसे करें ?

Step 1: इस नंबर पर 1860 266 0333 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फ़ोन करें।
Step 2: अपने क्रेडिट कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें और तब (#) Tap करें।
Step 3: Generate OTP का संकेत ( निर्देश ) मिलने पर 1 दबाएं। आपके मोबाइल पर SMS द्वारा एक OTP प्राप्त होगा।
Step 4: आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को टाइप करें।
Step 5. चार अंकों का पिन Create करें। चार अंकों के बाद (#) लगाएं। उदाहऱण — 1234 #

HDFC Credit Card Activation Offline कैसे करें।

अगर आप इंटरनेट का प्रयोग न कर के अपना HDFC Credit Card Status जानना चाहते हैं। अगर आपका क्रेडिट कार्ड आपको प्राप्त हो चूका है परन्तु आपको पता नहीं चल रहा कि क्रेडिट कार्ड को कैसे सक्रिय करना है। कैसे पिन जेनेरेट करना है। अगर किसी तरह से भी आपको कठिनाई आ रही है तो आप नजदीकी HDFC बैंक शाखा में जाकर भी ऑफलाइन यह सारा काम कर सकते हैं।

निष्कर्ष : आज के आर्टिकल HDFC Credit Card Status कैसे चेक करें तथा इस के सन्दर्भ और भी जानकारी देने का प्रयास किया है । मुझे पूरा विश्वास है की आपको जिस आर्टिकल की तलाश थी  आज आप उस आर्टिकल पर पहुँच चुके हो । ऐसी ही जानकारी जो आपकी समस्या का हल करे आपको इस वेबसाइट पर आगे भी मिलती रहेगी।

Exit mobile version