दोस्तों जब भी आप अपना बैंक अकाउंट खोलने के बारे में सोचें तो आप उस बैंक के Charges या फीस क्या है इसके बारे में आप को जरूर जान लेना चाहिए। HDFC बैंक निजी बैंकों में एक अग्रणी बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ अथवा सेवाएं उपलब्ध करवाता है। पर क्या आप जानते हैं कि HDFC बैंक का खाता खोलने के क्या Charges और फीस है ? अगर आप नहीं जानते तो घबराने की आवश्यकता नहीं। इस लेख में हम आपको HDFC Bank Account Opening Charges के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
HDFC Bank Account Kya Hota Hai ?
HDFC बैंक अकाउंट एक ऐसा अकाउंट होता है जिस से आपको विभिन्न प्रकार की सेवाएं प्राप्त हो जाती हैं। आप अपना बचाया हुआ धन अथवा अपनी Savings को इस अकाउंट में जमा रख सकते हैं। बैंक की तरफ से और भी कई तरह की वित्तीय सुविधाएँ जैसे की Loan , क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड , जरुरत के समय अपने जमा किये हुए धन को निकालने की सुविधा जैसी सेवाएं बैंक की तरफ से प्राप्त हो जाती हैं।
HDFC Bank ही क्यों चुने ?
HDFC बैंक की विश्वसनीयता और विश्वस्तरीय सेवाएं लोगों को अपनी और आकर्षित करती हैं। इसी कारण से लोग HDFC बैंक में अकाउंट खोलने को प्राथमिकता देते हैं। HDFC बैंक एक विश्वसनीय निजी क्षेत्र का एक बड़ा बैंक है जो देश के कोने – कोने तक अपनी सेवाएं उपलब्ध कराता है। यह बैंक अपने ग्राहकों को साधारण अकाउंट से लेकर बिज़नेस अकाउंट तक सभी तरह की सुविधा मिलती है।
यह भी पढ़ें —
पीएनबी एटीएम पिन जनरेट कैसे करें- अब आप भी घर बैठे पीएनबी एटीएम पिन बनाएंगे !
Types of HDFC Bank Accounts
HDFC बैंक सभी तरह के ग्राहकों की जरुरत को ध्यान में रख कर सभी प्रकार के बैंक अकाउंट अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराता है। आगे हम बैंक की तरफ से उपलब्ध विभिन्न प्रकार के बैंक अकाउंट की सूची देने जा रहे हैं।
1. Saving Account ( वचत खाता )
बैंक और वित्तीय संस्थानों द्वारा उपलब्ध यह सेविंग अकाउंट अथवा वचत खाता विशेषकर उन ग्राहकों अथवा लोगों के लिए है जो अपनी वचत को बैंक में जमा रखना चाहते हैं। इस तरह से ग्राहकों का पैसा भी सुरक्षित रहता है और जमा किये हुए पैसे पर व्याज भी मिल जाता है।
2. Current Account ( चालू खाता )
इस तरह का बैंक अकाउंट विशेष तौर पर Traders और Business Owners ( व्यापारी वर्ग ) को उपलब्ध कराया जाता है। इस तरह के अकाउंट में जमा और निकासी ( Transactions ) की सुविधा अधिक मिल जाती है। आप एक दिन में ही इस खाते से कई बार जमा और निकासी ( transactions ) कर सकते हैं। Current account व्यापारी वर्ग के लिए एक आदर्श खाता है।
3 . Salary Account ( वेतन खाता )
Salary Account अथवा वेतन खाता विशेषकर कर्मचारियों के लिए होता है। इस तरह के एकाउंट्स किसी निगम या विभाग की मांग पर बैंक द्वारा उन के कर्मचारियों के लिए खोला जाता है। इस प्रकार के खाते में कर्मचारियों को उनका वेतन प्राप्त होता है।
4 . Fixed Deposit Account ( सावधि जमा खाता )
अगर किसी व्यक्ति द्वारा एक निश्चिचित समय के लिए निशिचित राशि अथवा एकमुश्त राशि बैंक में जमा की जाती है तो ऐसे अकाउंट या निवेश को Fixed Deposit Account कहा जाता है। इस अकाउंट में जब राशि जमा की जाती है तो उसी समय व्याज दर निश्चित कर ली जाती है। इस तरह के अकाउंट में लाभ या हानि की शंका नहीं रहती।
HDFC Bank Account Ke Fayde
1. विशाल एटीएम नेटवर्क — HDFC बैंक की भारतवर्ष के हर कोने में आपको शाखाएं और एटीएम मिल जायेंगे। चाहे आप देश के किसी भी भाग के निवासी हों या किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हों आप की पहुँच HDFC बैंक तथा एटीएम तक बड़ी आसानी से हो जाएगी।
2. ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा — आप HDFC बैंक के साथ 24×7 जुड़े रह सकते हैं अथवा बैंक को Access कर सकते हैं। HDFC बैंक यह सुविधा अपनी मोबाइल एप्प अथवा नेटबैंकिंग के माध्यम से उपलब्ध करवाता है।
3. आकर्षक व्याज दर — ग्राहक को बैंक में जमा की गई अपनी सेविंग्स और Fixed Deposits पर अच्छा व्याज मिलता है। इस तरह ग्राहक की वचत राशि सुरक्षित भी रहती है और व्याज के रूप में आय भी अच्छी हो जाती है।
HDFC Bank Account Opening Charges
दोस्तों किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने से पहले जो चीज़ आपको ध्यान में रखनी है या जिस विषय की आपको जानकारी होनी चाहिए वह है Bank Account Opening Charges इसी विषय की ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए HDFC Bank Account Opening Charges क्या है , इस पर एक लेख लिख रहे हैं । इस लेख को पढ़ने के बाद आपको बैंकिंग चार्जेज की जानकारी मिलने बाली है ।
HDFC savings Account Charges
साधारणतया HDFC बैंक Saving Account खोलने का कोई फीस या चार्जेस नहीं लेता है। परन्तु न्यूनतम जमा राशि की सीमा क्षेत्र के आधार पर जरूर निश्चिचित की गई है।
उदहारण के लिए अगर आप को मेट्रो या अर्बन क्षेत्र के किसी बैंक में खाता खोलना हो तो आपको न्यूनतम 10000 रूपए जमा करने होंगे ।
इसी तरह Semi- Urban शाखा में खाता खोलने के लिए न्यूनतम जमा राशि की सीमा 5000 रूपए राखी गई है ।
HDFC बैंक की ग्रामीण शाखा में खाता खोलने के लिए न्यूनतम जमा राशि 2500 रूपए रखी गई है ।
यह भी पढ़ें —-
अब घर बैठे बैंक खाते से मोबाइल नंबर लिंक करें , जानिए कैसे ?
HDFC Bank Current Account Opening Charges
HDFC बैंक चालु खाता ( Current Account ) में महीने के भीतर या तिमाही के लिए औसतन आपको न्यूनतम राशि 10000 रूपए रखने की आवश्यकता रहती है । न्यूनतम जमा राशि का नियम पालन न करने पर खाता धारक को शुल्क भी देना पद सकता है ।
Hdfc Salary account charges ( वेतन खाता )
इस तरह के अकाउंट सिर्फ कर्मचारियों के ही खोले जाते है । इस तरह के अकाउंट खोलने पर कोई फीस या चार्ज नहीं लगता ।
Fixed Deposit Account Opening charges ( सावधि जमा खाता )
इस तरह के अकाउंट खोलने पर बैंक की तरफ से किसी तरह का कोई भी चार्ज नहीं लगता । हाँ ! अगर आप Fixed deposit ( सावधि जमा खाता ) से समय से पहले ( Premature withdrawl ) कराते हैं तो आपको Penality लग सकती है ।
HDFC बैंक के हर प्रकार के खाते में न्यूनतम जमा राशि ( Minimum Balance ) की आवश्यकता रहती है । अगर आपका बैलेंस न्यूनतम राशि से कम हो जाता है तो आपको Penality पड़ सकती है ।
Documents Required For HDFC Bank Account ( hdfc अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज )
HDFC बैंक में आपको अपना खाता खोलने के लिए कुछ दस्ताबेज ( Documents ) जमा करने होंगे । यह सारे दस्ताबेज आपकी KYC प्रक्रिया के लिए बहुत आवश्यक हैं । Documents की सूची नीचे दी जा रही है ।
Identity Proof :
- Aadhaar Card
- PAN Card
- Passport
- Driver’s License
Address Proof :
- Utility bills
2 . Aadhaar Card
3 . Passport etc.
अगर आपकी कोई कंपनी है तो उसके लिए आपसे कुछ और Documents की डिमांड की जा सकती है । जैसे की — कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर , Tax Id no.
How to Open Hdfc Bank account Online ( hdfc अकाउंट खोलने का ऑनलाइन तरीका )
Step 1: बैंक की Official Website पर जाएँ ।
Step 2 : विकल्प (Option) ” Save” के अंतर्गत Account Type चुने ।
Step 3 : Type Of Account के चयन के बाद विकल्प ( Option ) ” Open Instantly” पर Click करें ।
Step 4 : अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर और जन्म तिथि उपलब्ध कराएं । इसके बाद ” Start Now” Option पर क्लिक करें ।
Step 5: अपना पूरा नाम भरें । ” Get OTP ” पर क्लिक करें ।
Step 6 : आपके मोबाइल पर जो OTP आया है उसको भरें और ” Submit OTP ” पर क्लिक करें ।
Step 7: ” Continue ” पर क्लिक करें । अपना आधार नंबर डालें । Press On “ Get OTP ”
Step 8: जो OTP आया है उसको डालें और Verify e-KYC पर क्लिक करें ।
Step 9: Verify होने के बाद Continue पर क्लिक करें ।
Step10: अपनी शाखा चुने और जो भी जानकारी मांगी गई है वह डाल दें ।
Step 11: ” Type Of Account ” चुने जो आप खोलना चाहते हैं और ” Continue ” पर क्लिक करें ।
Step 12: जो भी जानकारी मांगी गई है वह दें । Nominee Add करें और ” Proceed ” पर Click करें ।
Step 13: अब बैंक का कोई प्रतिनिधि Video कॉल के माध्यम से आपकी KYC Verification करेगा । उसके बताये गए Steps को Follow करें ।
Step 14: Verification Success होने के बाद बैंक आपकी Application को जांचे गा। जांचने के बाद आपके अकाउंट को एक्टिवटे कर दिया जायेगा ।
ऊपर बाले सारे स्टेप्स Successful होने के बाद बैंक की तरफ से आपको आपको बैंक की Cheque Book , ATM Card तथा Pin आपके Address पर भेज दी जाएगी ।
How To Open Bank Account Offline
Offline बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको उस बैंक की शाखा में जाना होगा यहाँ आप अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं ।
Account Application form को भरने के उपरांत , जरुरी दस्ताबेज संलग्न करें । बैंक अधिकारी से वेरीफाई करवाएं ।
बैंक अधिकारी द्वारा जांच करने कके बाद अगर आपका Form सही पाया जाता है तो आपका बैंक खोल दिया जायेगा । इस तरह आप Offline भी अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं ।
निष्कर्ष : दोस्तों अगर आपने आर्टिकल पढ़ लिया है तो आप जान गए होंगे की HDFC Account Opening charges क्या हैं । आप आसानी से इनको जानकर आपके लिए सही और फायदेमंद बैंक है उसमे अपना खाता खोल सकते हैं । आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद !