Domain Name Meaning In Hindi- Blog के लिए Domain Name कैसे ढूंढे?

 

दोस्तों नमस्कार , आज के इस आर्टिकल  Domain Name Meaning In Hindi में आपको बहुत ही सरल और साधारण शब्दों में बताने बाला हूँ की Domain Name का अर्थ क्या है ? Domain Name  कितने प्रकार के होते हैं ? क्यों और किस कार्य के लिए प्रयोग किये जाते हैं ? Domain Name कहाँ से ख़रीदे जाते हैं ? इन सभी प्रश्नों के हल के साथ और भी बहुत सारी Blogging से संबंधित जानकारी आपको प्रदान की जाएगी । आप मेरे इस आर्टिकल Domain Name Meaning In Hindi को अंत तक पढ़ें और लाभ लें ।
कोई भी blog या Website बनाने के लिए  जो सबसे जरुरी और Basic Requirement होती है बह है Domain Name । Domain Name के  बिना Internet पर कोई भी website Live नहीं होती । आसान और साधारण शब्दों में कहूँ तो Domain Name किसी भी Website या Blog का Address होता है । इस Address के द्वारा हम Internet पर किसी Website को खोज सकते हैं ।
Domain Name Meaning In Hindi

Domain Kya Hai ? ( Domain क्या होता है ? )

 

Domain के बहुत सारे अर्थ हो सकते हैं ? परन्तु मैं अपने इस आर्टिकल  Domain Name Meaning In hindi में आपको Website या Blog से संबंधित इसका क्या अर्थ और क्या कार्य है ?  इसके बारे में बताने जा रहा हूँ ।
Domain Name के प्रकार —
  • क्षेत्राधिकार ( Jurisdiction )
    वेब पता   ( Web Address )
    कार्य क्षेत्र   ( Work Area )
अगर  आप कोई अपना ब्लॉग या Website बनाना चाहते हैं तो  सबसे पहले आपको अपनी Website का नाम चाहिए । आपको अपनी पसंद का  Domain Name खरीदना होगा । जो Domain Name आप खरीदना चाहते हैं , अगर बह Available हुआ अथबा किसी ने पहले से नहीं ख़रीदा होगा तो बह  आप को मिल जायेगा । Market में बहुत सारी Domain Name Provider  companies है जो domain Name उपलब्ध करवाती हैं । उदहारण के लिए  Hostinger  , Godaddy Etc.  आप इन comapnies की website पर visit कर अपनी पसंद का Domain name खरीद सकते हैं ।

दोस्तों  आगे मैं आपको और भी विस्तार से और सरल शब्दों  में बताने बाला हूँ कि Domain Name Kya Hai  । Domain का अर्थ है किसी भी Website का नाम अथबा Address , अगर कोई Internet User आपकी Website को Access करना चाहता है तो आपकी Website का Domain Name होना चाहिए । Domain Name के बिना कोई website Internet पर Live नहीं हो सकती । सीधे शब्दों में इसका अर्थ यह है कि Domain Name कि सहायता से किसी भी Website को Internet पर ढूंढा जा सकता है ।
चलिए एक उदहारण से समझते है — जैसे आप का घर कहाँ है , किस शहर मे है , कौन  सी गली और उसका क्या  Pin code है । अगर यह सारी जानकारी किसी व्यक्ति के पास हो तो चाहे  बह आपको कोई पत्र लिखना चाहे तो बह पत्र आपको आपके Address पर बड़ी आसानी से मिल जायेगा , क्योंकि उस व्यक्ति के पास आपके घर का Address था । अगर बह व्यक्ति खुद भी आपके घर आना चाहे तो बड़ी आसानी से आपके घर पंहुच सकता है । इसी तरह Domain Name भी Internet पर आपकी Website का Address है । अगर किसी व्यक्ति को आपकी website पर पहुंचना हो तो आपकी Website का Domain Name होना चाहिए ।
  किसी भी Website का Domain Name एक Unique name होता है । जो  आपके IP Address पर आधारित होता है ।
Domain Name  Alphabets और Numeric  का संयोजन ( Combination ) होता है ,   Domain Name का प्रयोग  Extension के पहले होता है । आपको Internet पर बहुत सारे Domain Name के  Extension मिल जायेंगे  जैसे कि .com , .in , .net , .gov , .co etc.
यदि कोई व्यक्ति www.geniousguide.com गूगल पर search करेगा तो बह केवल इसी Website पर आएगा । क्योंकि Internet पर एक नाम की दो website नहीं होती हैं ।

Blog के लिए Domain name कैसे ढूंढे?

 

अगर आप Confused है या अभी तक फैसला नहीं कर पाएं हैं कि आप अपने Blog का नाम क्या रखें , तो घबराइए नहीं । आपकी इस Confusion को दूर करने के लिए इस article Domain Name Meaning In Hindi में विस्तार से समझाया गया है । आप इस आर्टिकल कि मदद से एक अच्छे Blog name का चुनाव कर सकते हैं ।

अगर आपने अपने Blog का नाम निश्चित कर लिया है और सुनिश्चित हैं की आपको अपने ब्लॉग का नाम क्या रखना है तो आपको सबसे यह पता करना होगा की Blog ( Domain Name ) का नाम उपलब्ध है या नहीं । आपसे पहले किसी ओर ने  तो उस Blog नाम को अपने नाम पर पंजीकृत ( Register ) नहीं किया हुआ है । अगर किसी ओर ने उस Domain Name अथबा blog name को पहले से खरीद ( Register ) कर लिया होगा तो फिर बह नाम आपको नहीं मिल सकता । क्योंकि यह Unique होता है ।

Domain Name Meaning In Hindi

देखें कि क्या आपके ब्लॉग का नाम उपलब्ध है:

 

नोट: आप किसी डोमेन नाम में डैश के अलावा किसी रिक्त स्थान या विराम चिह्न का उपयोग नहीं कर सकते हैं।

जो domain Name आप चाहते थे बह पहले से ही किसी ओर ने Buy  कर लिया है तो आप निम्नलिखित तकनीक अपना सकते है :

कोई भिन्न डोमेन एक्सटेंशन आज़माएं. यदि .com संस्करण पहले से पंजीकृत है तो भी आप नाम का .net या .org संस्करण प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

आप कुछ छोटे शब्द जोड़ें जैसे ”A” , “My”, “best”, या “the” जैसे शब्द।

अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें ?

Blog Niche और Blog Name कैसे चुनें?

यदि  आपके पास पहले से किसी domain name के लिए कोई विचार नहीं है, तो पहला कदम अपने blog niche को चुनना है।

अगर  आप सुनिश्चित नहीं हैं कि किस बारे में ब्लॉग किया जाए, तो एक अच्छा ब्लॉग विषय खोजने के कुछ तरीके हैं:

जीवन के अनुभव। (Life Experience Blog)

 

हर किसी के पास जीवन के अनुभव से सीखे गए सबक हैं।

इस ज्ञान को साझा करना समान स्थितियों में दूसरों के लिए अविश्वसनीय रूप से सहायक हो सकता है।

उदाहरण के लिए, मैंने हाल ही में अपनी एक महिला मित्र को आयुर्वेद के बारे मे जानकारी होने पर उसके बारे में अपना ब्लॉग शुरू करने में मदद की।

उसके पास इस विषय के बारे में दूसरों के साथ साझा करने के लिए बहुत अनुभव और ज्ञान है, और इससे उसे समान परिस्थितियों में दूसरों के साथ जुड़ने में मदद मिली है।
Blog उसी विषय पर शुरू करें जिस विषय में आपकी रूचि तथा अनुभव हो।

Blog आप परिवार से संबंधित बना सकते है , ग्राहक को अपने Business की तरफ कैसे आकर्षित किया जाये इस विषय पर Blog बना सकते हैं। कोई डॉक्टर किसी विशेष बीमारी पर ब्लॉग बना सकता है की उस विशेष बीमारी से बचने के उपाए क्या हैं या बीमारी लग जाने के बाद क्या क्या सबधानियाँ वर्तनी चाहियें। अगर किसी को गाड़ियों का अच्छा ज्ञान है तो बह इस पर blog बना सकता है । लोगों को आने बाली गाड़ियों और गाड़ियों की समस्याओं के सन्दर्भ में बता सकता है। ब्लॉग आप किसी भी Topic या विषय पर शुरू कर सकते हैं। बस आपके ब्लॉग का उद्देश्य लोगों की समस्यायों का हल होना चाहिए।

Option Trading in Hindi- आसान भाषा में समझें Option Trading क्या है ?

एक निजी ब्लॉग। (Personal Blog)

 

एक Personal Blog उस Blog को कहते हैं जिस ब्लॉग में व्यक्ति अपने बारे में ,अपनी गतिविधियों को बारे में एक Blog के माध्यम से लोगों तक जानकारी पहुंचाता है। आप ऐसे ब्लॉग में किसी विशेष विषय पर लोगों तक जानकारी पहुंचाकर लोगों की दुविधा को दूर करते हैं।

यह सिर्फ एक विषय पर टिके बिना अपने विचारों को दुनिया के साथ साझा करने का एक शानदार तरीका है।
शौक और जुनून – शौक या अन्य रुचियां जिनके बारे में आप भावुक हैं और आपको अनुभव भी है । इस विषय पर भी Blog  शुरू करने के लिए आपके पास  एक शानदार मौका  है।

खाना पकाना, यात्रा करना, फ़ैशन, खेलकूद और कार सभी Blog के लिए उत्कृष्ट और शानदार विषय हैं ।

जब आपने विषय और नाम को अंतिम रूप दे दिया और फैसला कर लिया की उसका नाम क्या होगा । यही नाम  आपका  Domain Name के रूप में भी जाना जाता है।

एक अच्छा Blog Name वर्णनात्मक होना चाहिए ताकि संभावित visitor तुरंत बता सकें कि आपका ब्लॉग किस बारे में है।

यदि आप एक विशिष्ट विषय के बारे में ब्लॉगिंग कर रहे हैं तो आप निश्चित रूप से Domain Name चुनते समय उसे किसी तरह से शामिल करना चाहेंगे।

Blog Domain Name Tips

 

हालांकि कोशिश करें कि आपके Blog के नाम  में उस विषय का संकेत हो जिसके बारे में Blog है । उदाहरण के लिए, एक Cooking blog में “cooking” शब्द हो तो अच्छा है । परन्तु अगर ऐसा नाम नहीं मिलता तो चिंता न करें । आप किसी भी नाम से blog शुरू कर दें सफलता मिलेगी ।

“Food”, “Recipe” और “Tasty Food” शब्द भी लोगों को बताएंगे कि आपका ब्लॉग खाना पकाने के बारे में है।

यदि आपने मन बनाया है कि आप भी एक Personal blog बनाएंगे और लोगों को अपने ब्लॉग पर विभिन्न विषयों की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे तो मैं आपको एक सुझाव देना चाहता हूँ।

उदाहरण के लिए, मेरे पास www.geniousguide.com ब्लॉग है। इस Blog पर मैं कोशिश करता हूँ कि लोगों को guide कर सकूँ , लोगों की मदद कर सकूँ। इस ब्लॉग के नाम में ही गाइड है जिसका अर्थ हुआ लोगों को गाइड करना अथबा सुझाव या रास्ता बताना।

यदि आप भी ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो कोशिश करें कि ब्लॉग का नाम उस topic या उस विषय को चिन्हित करे जिस के बारे में आपका Blog है।
जैसे मेरे Blog का नाम www.geniousguide.com है। अगर किसी कारणवश आपको आपको अपना मनपसंद Blog का नाम नहीं मिलता तो आप उदहारण के लिए thegeniousguide जैसी विविधता का प्रयोग कर सकते हैं।
एक बार Blog का नाम Final हो जाने के बाद आप Domain Extension चुन सकते हैं। जैसे। .com , .in , .co कोशिश करें की आपको। .com बाला domain Name मिल जाये

Domain लेते समय ध्यान रखें की अक्षरों के बीच कोई स्थान ( space ) न हो। उदहारण के लिए geniousguide.com आप देख सकते इस Domain Name के Letters में Space नहीं है।

दोस्तों मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है की आपको आसान भाषा में Domain Name Meaning In Hindi समझाया जाये । अगर यह मेरा प्रयास आपको लाभदायक लगा है तो इस आर्टिकल को आगे भी शेयर करे दे । धन्यवाद !

 

Scroll to Top