बैंक अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएँ प्रदान करता है । ताकि ग्राहक उस बैंक की तरफ अधिक से अधिक आकर्षित हों और बैंक का व्यवसाय और अधिक बढ़े । Credit Card भी बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों को प्रदान किया जाता है । आज हम इस आर्टिकल में Credit Card Kya Hai के बारे में पूरी जानकारी देने जा जा रहे हैं । Credit card से आपको क्या – क्या लाभ हो सकता है । Credit card लेना क्या फायदेमंद है या कोई नुकसान भी हो सकता है । ऐसे सभी प्रश्नों के उत्तर जो आप Credit Card के बारे में जानना चाहते हैं इस आर्टिकल में आपको मिलेंगे । पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।
Credit Card kya hai ( क्रेडिट कार्ड क्या है )
क्रेडिट कार्ड क्या है ? जानने से पहले हमें Credit का अर्थ भी जान लेना चाहिए । वित् व्यवस्था में credit का अर्थ “ऋण” होता है । ऐसी व्यवस्था में उधारकर्ता ( उधार लेने बाला ) , ऋणकर्ता ( उधार देने बाला ) से पैसे उधार ले या कर्ज ले तो उस को Credit कहते हैं । बैसे क्रेडिट के बहुत से अर्थ होते हैं ।
आप का मूल प्रश्न यह है की Credit Card Kya hai जिसके बारे में आप जानना चाहते हैं । तो चलिए इसी को समझते हैं । Credit Card बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के लिए जारी किया जाता है । बहुत से लोग इसको भुगतान कार्ड भी कहते हैं । अगर मैं आपको बहुत सरल और स्पष्ट शब्दों में समझाओं तो यह कार्ड उपयोगकर्ता को खरीदारी करने या नकदी निकालने की स्वतंत्रता प्रदान करता है । इस कार्ड के माध्यम से कार्ड धारक खरीदारी ( Shopping ) कर सकता है । क्रेडिट कार्ड धारक जरुरत पड़ने पर बैंक से नकदी भी निकाल सकते हैं ।
यह सारा भुगतान बैंक की तरफ से किया जाता है । बैंक उपयोगकर्ता के कार्ड में एक निश्चिचित सीमा तक ( जितनी राशि की सीमा रखी गई हो ) राशि को खर्च करने या नकद निकालने की अनुमति देता है । यह एक तरह से बैंक की तरफ से दिया गया ऋण ही होता है । इस ऋण को उपयोगकर्ता को एक निश्चित समय पर व्याज सहित बापिस करना होता है ।
Credit Card को अगर समझदारी से प्रयोग में लाया जाये तो यह बहुत ही लाभकारी है । यह ऐसे लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है जिन लोगों की नियमित आय नहीं होती । ऐसे लोग जरुरत पड़ने पर क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं और अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं । जब कार्ड धारक के पास पैसा आ जाये तो वह खर्च किया हुआ पैसा अपने क्रेडिट अकाउंट में वापिस कर सकते हैं । अगर समय सीमा से पहले खर्च की गई राशि बापिस कर देते हैं तो आप को खर्च की गई राशि पर कोई व्याज नहीं देना पड़ेगा ।
लेकिन दोस्तों इसमें जिम्मेदारी , ईमानदारी और सावधानी भी बहुत जरुरी है । दोस्तों अगर आप जिम्मेदारी और ईमानदारी से पैसा बापिस नहीं करते तो आप कर्ज में भी फंस सकते हो । मुझे पूरा विश्बास है की आपको समझ आ गया होगा कि Credit Card Kya Hai
यह भी पढ़ें—-
बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें ऑनलाइन !
Credit card कौन ले सकता है ?
क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है । इसको लेने की पात्रता या योग्यता क्या है ? हर बैंक योग्यताएं अथवा शर्तें अपने हिसाब से निर्धारित करता है । इसलिए यह हर बैंक की अलग हो सकती हैं । परन्तु कुछ बुनियादी योग्यताएं एक जैसी ही रहें गी । जैसे व्यक्ति कहाँ का है , आयु क्या है ? आय का श्रोत क्या है ? कार्ड लेने व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर क्या है । कुछ बुनियादी जानकारी लगभग सभी बैंक द्वारा पूछी जाती है । कुछ पात्रता या योग्यता के संवंध में जानकारी नीचे दी गई है —
1 . क्रेडिट कार्ड लेने बाले व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए । कुछ बैंक 21 वर्ष की आयु भी निश्चित करते हैं ।
2 . न्यूनतम वेतन या आय 1 लाख से कम नहीं होना चाहिए । आप कौन सा क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं , यह आपकी आय पर भी बहुत हद तक निर्भर करता है ।
3 . व्यक्ति वेतन भोगी या स्व – रोज़गार हो ।
4 . बहुत से बैंक सिर्फ भारतीय नागरिक को ही क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाते हैं । हालाँकि कुछ बैंक गैर – निवासी को भी उपलब्ध करवाते हैं ।
क्रेडिट कार्ड के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
पहचान पत्र : वोटर कार्ड , पासपोर्ट , आधार कार्ड , पैन कार्ड , सरकारी कर्मचारी के मामले में कर्मचारी पहचान पत्र ।
निवास परमं पत्र : राशन कार्ड , मतदाता पहचान पत्र , रेंट एग्रीमेंट , टेलीफोन बिल , बिजली बिल आदि ।
आयु प्रमाण पत्र : विद्यालय प्रमाण पत्र , जन्म प्रमाण पत्र , पासपोर्ट , आधार कार्ड आदि ।
वेतन भोगी प्रमाण पत्र : 3 महीने की सैलरी स्लिप , 6 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट आदि ।
स्व – रोज़गार के लिए प्रमाण पत्र : इनकम टैक्स रिटर्न , प्रमाणित वित्तीय दस्तावेज ।
यह भी पढ़ें —–
1 मई से बदल जाएंगे बैंको के नियम, क्रेडिट कार्ड हो जाएगा महंगा
क्रेडिट कार्ड की सीमा ( Limit )
क्रेडिट कार्ड की सीमा या लिमिट का अर्थ है की जो व्यक्ति क्रेडिट कार्ड ले रहा है उसको इस कार्ड के माध्यम से कितनी राशि खर्च करने की अनुमति दी जाये । यह सीमा आवेदक के विभिन्न प्रकार की योग्ताएं अथवा पात्रता जांचने के बाद बैंक द्वारा निर्धारित की जाती है । यह योग्यताएं अथवा पात्रता निम्न प्रकार की हो सकती हैं —-
आवेदक की आयु कितनी है : क्रेडिट कार्ड लेने बाले व्यक्ति की आयु क्या है , इसका ध्यान भी रखा जाता है । अधिकतर बैंक ऐसे लोगों को क्रेडिट कार्ड देना पसंद करते हैं जिनकी आयु नौकरीपेशा आयु के दायरे में आती हो ।
आवेदक की भुगतान की क्षमता : बैंक द्वारा देखा जाता है की क्या आवेदक खर्च की गई राशि को बापिस करने की क्षमता रखता है । उसी के आधार पर क्रेडिट कार्ड की सीमा निर्धारित की जाती है ।
आवेदक की आय : आवेदक की आय कितनी है और उसका श्रोत क्या है । क्या वह वेतनभोगी है अथवा स्व – रोज़गार है । क्रेडिट की सीमा निश्चित करते समय इन की जांच भी बैंक द्वारा की जाती है ।
आवेदक का क्रेडिट रिकॉर्ड : क्रेडिट कार्ड लेने बाले व्यक्ति का पिछला क्रेडिट क्रेडिट रिकॉर्ड भी देखा जाता है । क्या आवेदक ने पहले किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड प्रयोग में लाया है । उसका भुगतान का इतिहास कैसा था । इन सब विन्दुओं की जांच भी की जाती है । अगर क्रेडिट इतिहास बैंक की शर्तों को प्रोत्साहित करने बाला हो तो क्रेडिट लिमिट को बैंक बढ़ा भी सकता है ।
आवेदक का क्रेडिट स्कोर : आवेदक का क्रेडिट स्कोर भी चेक किया जाता है । अगर आवेदक ने पहले भी किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड का प्रयोग किया है तो उसका पूर्व के व्यबहार को भी चेक किया जाता है । उसमे देखा जाता है की उसने उस कार्ड को किस प्रकार प्रयोग किया । समय पर भुगतान किया या नहीं । अगर व्यबहार अच्छा हो तो आवेदक का क्रेडिट स्कोर बढ़ जाता है । इस तरह बैंक उसकी क्रेडिट राशि बढ़ा भी सकता है ।
क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे
क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फ़ायदा यह होता है कि जब आप कि जेब में पैसा न हो । आपके बैंक अकाउंट में भी पैसा न हो । तब भी क्रेडिट कार्ड आपको खर्च करने की और आपको जरूरतें पूरी करने की सुविधा प्रदान करता है । आप क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं ।
क्रेडिट कार्ड आपको तुरंत क्रेडिट उपलब्ध करवाता है । क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च कि गई राशि को बाद में आप एक निश्चित अवधि से पहले उसका भुगतान कर सकते हैं ।
क्रेडिट कार्ड आपको मुशिकल समय में आप को किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े , ऐसी स्थिति से वचाता है । ऐसे समय में आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं ।
आप घर बैठे क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर के ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं । ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आपको कैशबैक ( Cashback ) और कई अन्य रिवार्ड्स ( Rewards ) भी प्राप्त हो जाते हैं । बहुत सारी शॉपिंग कम्पनीज ऐसे ऑफर्स निकालती रहती हैं । आप ऐसे ऑफर्स का लाभ उठा सकते हो ।
अगर आप ने किसी बैंक से लोन लिया हुआ है तो आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अपनी EMI का भुगतान कर सकते हैं ।
ऐसे और भी बहुत सारे लाभ प्राप्त हो सकते हैं । बस आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही तरीके से और जिम्मेदारी से करना होगा ।
क्रेडिट कार्ड कि हानियां :
अगर आप क्रेडिट कार्ड को गैर -जिम्मेदारी से और विना किसी जांच पड़ताल और बिना समझे प्रयोग में लाते हैं तो इसका नुकसान भी हो सकता है ।
ऐसे तो क्रेडिट कार्ड बड़े सीधे – सादे और सरल प्रतीत होते हैं । परन्तु इसमें बहुत सारे छिपे हुए शुल्क भी हो सकते हैं । ये शुल्क आपके खर्च और लागत को बढ़ा सकते हैं । अगर आप खर्च कि गई राशि का देर से भुगतान करते हैं तो आपको व्याज भी देना पड़ेगा । ऐसे व्यबहार पर आपकी क्रेडिट कि सीमा राशि भी घटाई जा सकती है ।
उच्च व्याज दर भी एक बड़ी समस्या है , जो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं । अगर आप बिलिंग समय तक खर्च कि गई राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो व्याज लगना शुरू हो जाता है । मासिक व्याज दर 3% तक तथा वार्षिक व्याज दर 36 % तक हो सकती है । अगर आप बार – बार समय पर भुगतान नहीं करते है तो आपकी क्रेडिट सीमा भी घटाई जा सकती है ।
जिस तरह वर्तमान में इस तकनीकी युग में उन्नति हुई है , इस बात की संभावना भी बनी रहती है की कहीं कोई धोखाधड़ी न हो जाये । हालाँकि ऐसी संभावना नाममात्र है फिर भी क्रेडिट कार्ड धारकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है ।
किसी नकारात्मक स्थिति से बचने के लिए क्रेडिट कार्ड धारक क्या करें
1 . क्रेडिट कार्ड के सभी शुल्कों और शर्तों से अवगत रहें ।
2 . खर्च की गई राशि का हिसाब रखें ।
3 . भुगतान करने की क्षमता से अधिक खर्च न करें ।
4 .व्याज से बचने के लिए हर महीने खर्च की गई राशि का भुगतान कर दें ।
5 . समय – समय पर अपनी खर्च करने की क्षमता की जांच करते रहें ।
6 .अगर आपने अपनी क्रेडिट सीमा से अधिक खर्च कर दिया है । अब आप चूका नहीं पा रहें तो ऐसी स्थिति में बैंक से संपर्क करें । बैंक आपको कर्ज में डूबने से बचा सकता है । वह आपको बकाया पैसा चुकाने के लिए आसान किस्तों बाली कोई योजना उपलब्ध करवा सकता है ।
निष्कर्ष : दोस्तों Credit Card Kya Hai नामक इस आर्टिकल में प्रयास किया गया है की आपको सभी साकारात्मक और नकारात्मक विन्दुओं से अवगत कराया जाये । उम्मीद है आप जब भी क्रेडिट कार्ड लेने की सोचेंगे , आप इन सभी विन्दुओं को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लेंगे । अगर आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया है तो कृपया इस आर्टिकल को और लोगों तक भी शेयर जरूर कर दें । धन्यबाद !