Candlestick chart Pattern In Hindi-कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न क्या है ?

 

शेयर मार्किट से कमाया जा सकता है परन्तु इसकी एक शर्त है कि आपको मार्किट कि जानकारी और Technical Analysis करना आना चाहिए । इसी को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लाया हूँ जानकारी से भरपूर article Candlestick Chart pattern In Hindi इस लेख में मैं आपको बताऊंगा  कैंडलेस्टिक पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं,सबसे सफल चार्ट पैटर्न कौन से हैं,कैंडलस्टिक पैटर्न कैसे सीखें?, कैंडलेस्टिक पेटर्न के लिए बेस्ट बुक कौन सी है आदि के बारे में बताएंगे!

आप चाहे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते हो या फिर इन्वेस्टिंग आपके लिए कैंडलेस्टिक पेटर्न को समझना बहुत आवश्यक है क्योंकि इसके द्वारा आसानी से पता लगा सकते हैं कि मार्केट किस दिशा में जा सकता है और कैंडलेस्टिक ही आपके टेक्निकल एनालिसिस में मदद करता है!

Table of Contents

शेयर मार्केट में  Candlestick Chart Pattern in Hindi !

 

कैंडल मार्केट में किसी स्टॉक इंडेक्स के मूवमेंट और प्राइस को दर्शाता है कैंडल एक निश्चित समय अंतराल में मार्केट में हुई खरीदारी और बिकवाली को प्रदर्शित करती है! Candlestick दो रंग की होती है । एक लाल रंग की और और दूसरी हरे रंग की । लाल  रंग बाली candle विक्री (Selling ) को प्रदर्शित करती है और हरे रंग बाली  candle खरीद ( Buying ) को दर्शाती है ।

 candlestick Chart Pattern In Hindi में समझे !

 

बहुत सारी Candles मिलकर एक Pattern बनाती हैं । यह candles शेयर्स की कीमत ( Value ) के बारे में जानकारी देती हैं । यह आर्टिकल Candlestick Chart Pattern इन Hindi आपको  कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न मार्केट को समझने में मदद करेगा !

  • कैंडलेस्टिक पेटर्न में दो कलर की कैंडल्स होती है एक लाल और दूसरी हरे कलर की!
  • हरे कलर की कैंडल मार्केट में बाइंग को दर्शाती है जबकि लाल कलर की कैंडल मार्केट में सेलिंग को दर्शाती है!
  • यह कैंडल मोमबत्ती के आकार की होती है इसलिए ने कैंडल कहा जाता है!
  • Candlestick के तीन भाग होते हैं । ऊपर बाले भाग को Upper Shadow , नीचे बाले भाग को Lower shadow तथा बीच बाले भाग को Body कहा जाता है ।

कैंडलेस्टिक पैटर्न की शुरुआत | history of candlestick patterns

 

दोस्तों यह बात है जापान की सन 1700 के दशक की उस समय जापान में चावल की ट्रेडिंग होती थी उसी समय वहाँ एक व्यापारी थे जिनका नाम Munehisa Homma था कुछ वर्षों तक चावल की ट्रेडिंग करते करते एक बात जानी की कीमतें अपनी मनमानी से नहीं चलती है और उन्होंने विचार किया की शायद कीमतों में एक प्रकार का पैटर्न है जो की आज तक कोई समझ नहीं पाया!

वे हर रोज़ कीमतों को लिखकर उनका आकलन करने लगे कुछ वर्ष बीत गए और उन्होंने पाया की कीमतें सचमुच एक प्रकार के पैटर्न के अनुरूप चलती है जो जो कि उन्हें कीमतों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था इस प्रकार उन्होंने एक चाट प्रणाली को जन्म दिया जिसे उन्होंने कैंडलस्टिक चार्ट नाम दिया!

शुरुआती दौर में उन्होंने दो प्रकार की कैंडल्स का इजाद किया bullish कैन्डल्स्टिक और bearish कैन्डल्स्टिक bullish कैन्डल्स्टिक जो की तेजी को प्रदर्शित करती है और bearish कैन्डल्स्टिक जो की मंदी को प्रदर्शित करती है Munehisa Homma ने कैन्डल्स्टिक का नाम मोमबत्ती के ऊपर रखा क्योंकि उनके द्वारा बनाई गई अधिकांश कैंडल मोमबत्ती के समान ही दिखाई देती थी!

Munisha Hamma नामक Candlestick Pattern का अविष्कार 1700 ईशवी के करीब किया गया और कैंडल को दो रंगों में विभाजित किया गया । Bearish  Candlestick  को काले रंग में और Bullish Candlestick को सफेद रंग में । सफ़ेद और काले रंग में विभाजित उन्होंने शतरंज के मोहरों के ऊपर किया था क्योंकि उस समय शतरंज का जो बेसिक रंग था वह सफेद और काला था जो कि आज के समय में भी देखा जा सकता है

दोस्तों ऐसा माना जाता है कि इस प्रणाली के विकास के बाद Munehisa Homma बहुत अमीर आदमी बने और इसी कारण उन्हे father of Candlestick कहा जाता है ।

इसके कुछ वर्षों बाद एक अमेरिकी नागरिक जिनका नाम था Steve Nison उन्होंने अपने एक जापानी दोस्त की सहायता से इस प्रणाली का अंग्रेजी भाषा में अनुवाद कर दिया जोकि अपने आप में एक इतिहास बना अंग्रेजी भाषा में अनुवाद के बाद इस किताब का जो नाम दिया गया Candlestick charting by Steve Nison.

इस प्रणाली के अंग्रेजी अनुवाद के साथ ही उन्होंने कैंडल्स के रंग में भी परिवर्तन किया bullish कैंडल स्टिक जो कि अब तक सफेद रंग की थी उन्होंने इसे हरे रंग से प्रदर्शित किया bearish कैंडलेस्टिक पेटर्न जो अब तक काले रंग की थी उन्होंने इसे लाल रंग से प्रदर्शित किया! और जिन लोगों ने इसका उपयोग किया उन्हें इससे अच्छे परिणाम मिले और इसी कारण यह पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध हुई!

Live Market  में चार्ट पर कैंडल कैसे बनती है?

 

इस आर्टिकल  Candlestick chart Pattern In HindI में आपको कैंडल्स में बारे में पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है । Candle  दो प्रकार की होती है । एक हरे कलर की और दूसरी लाल कलर की हरि कैंडल को bullish कैंडल कहा जाता है क्योंकि यह मार्केट में खरीदारी करने के कारण बनती है जबकि लाल कैंडल को bearish कैंडल कहा जाता है क्योंकि यह मार्केट में बिकवाली के कारण बनती है!

Candlestick के दो भाग होते हैं —

  • shadow-यह शैडो बायर और सेलर के मध्य हुई लेनदेन के कारण बनती है!
  • Body– यह Buying और selling के Volume को दर्शाती है ।

हरे रंग की Candle buying Volume को और लाल रंग की Candle Selling Volume को दर्शाती है ।

यह कैंडल एक Rectangle की आकृति का होती है कैंडल एक फिक्स या निश्चित समय अंतराल में मार्केट में हुई बाइंग और सेलिंग को प्रदर्शित करता है!

विभिन्न प्रकार की Candles अलग – अलग Time Frame पर नज़र आती हैं ।

बड़े टाइमफ्रेम की कैंडल सभी छोटे टाइम फ्रेम कैंडल्स से मिलकर बनी होती है यानी कि 1,1 घंटे की कैंडल 12, 5 मिनट की कैंडल से मिलकर बनी होती है! यानी कि जो उन 12, 5 मिनट की कैंडल में हुआ है उन सब का औसतन हमें उस 1 घंटे की कैंडल में नजर आएगा!

सभी कैंडल्स  Time Frame के आधार पर बनती हैं । नीचे कुछ Time Frame दिए गए हैं —-

  • 5 मिनट का टाइम फ्रेम
  • 10 मिनट का टाइम फ्रेम
  • 15 मिनट का टाइम फ्रेम
  • 1 घंटे का टाइम फ्रेम

Candles हमें क्या जानकारी उपलब्ध कराती हैं ?

एक Candle हमें नीचे दिए गए चार महत्वपूर्ण विन्दुओं से अवगत कराता है ।

  • Opening price- candle की आरंभिक अवस्था , यहाँ से कैंडल का निर्माण शुरू होता है ।
  • Closing price-जहां कैंडल बनना बंद हो जाती है!
  • Highest price-कैंडल का सबसे ऊपर वाले भाग को हाईएस्ट प्राइस कहते हैं!
  • Lowest price-कैंडल के सबसे नीचे वाले भाग को लोवेस्ट प्राइस कहते हैं!
BANKNIFTY 2023 01 26 15 26 10 1 1

 

Candlestick Market को समझने का एक शानदार और लाभदायक माध्यम है ।

  • कैंडल स्टिक के द्वारा हम बायर और सेलर को पहचान सकते हैं!
  • कहाँ Buying होनी है और selling यह जानकारी Candles से हम आसानी से पा सकते हैं ।
  • कैंडल स्टिक के द्वारा हम बायर और सेलर के इमोशन को समझ सकते हैं!
  • Technical Analysis में सबसे अधिक योगदान Candlestick का होता है ।

Candlestick Pattern के प्रकार –

कैंडलेस्टिक मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं?

  • bullish candlestick
  • Barish candlestick

bullish candlestick

bullish candlestick का यह मतलब होता है कि कैंडल के interval में शेयर की प्राइस बढ़कर क्लोज हुई है!

BANKNIFTY 2023 01 24 21 15 07 929d0
bullish candlestick

मान लीजिए एक 15 मिनट के कैंडल की ओपनिंग प्राइस ₹30 है highest प्राइस 60 रुपए है और lowest प्राइस 20 रुपए हैं और क्लोजिंग प्राइस ₹50 है हम यहां पर देख सकते हैं कि कैंडल के 15 मिनट के time interval में शेयर की प्राइस ₹30 पर ओपन हुई highest प्राइस ₹60 तक गई lowest ₹20 तक गई और 15 मिनट खत्म होने पर शेयर की प्राइस ₹50 पर क्लोज हुई!

अगर Share की Opening Price रस। 50 है और Closing Price रस। 51 है , इसका मतलब है कि शेयर की प्राइस इस 15 मिनट के time interval में बढ़ गई है और इस तरह के कैंडल स्टिक को हम bullish candlestick कहते हैं!

 

शेयर कैसे खरीदें पूरी जानकारी click Here 

 

Barish candlestick

Bearish Candlestick का अर्थ है कि share कि price घटी है । उदाहरण से समझते हैं — अगर किसी share की Opening Price  Rs. 50 है और Closing Price Rs.49 है । इसका मतलब है Share की price एक रूपए घट गई है । अब जिस candlestick का निर्माण होगा उसे Bearish Candlestick कहा जाता है ।

BANKNIFTY 2023 01 24 21 09 06 f5c36 3
Barish candlestick

मान लीजिए एक 15 मिनट की कैंडल की ओपनिंग प्राइस ₹50 है, हाईएस्ट प्राइस ₹60 है लोवेस्ट प्राइस ₹20, क्लोजिंग प्राइस ₹30 है तो अब हम यहां देख सकते हैं कि कैंडल के 15 मिनट time interval में शेयर की प्राइस ₹50 से ओपन हुई, हाईएस्ट प्राइस 60 तक गई, लोवेस्ट प्राइस 20 थक गई और 15 मिनट खत्म होने पर शेयर की प्राइस ₹30 पर क्लोज हुई!

यहाँ भी Bearish कैंडलस्टिक का निर्माण होगा ।

टॉप 10 बेस्ट कैंडलेस्टिक पेटर्न | Top 10 Most powerful candlestick patterns

हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न | Hammer candle in hindi-

Untitled design 2
Hammer candle

Hammer candle का Body छोटा तथा रंग हरा या लाल दोनों में कोई भी हो सकता है । इसकी lower shadow candle की Body की तुलना में दो गुणा  या इससे अधिक बड़ा होना चाहिए इसमें upper shadwo बहुत ही छोटा रहता है या फिर रहता ही नहीं है!

इस तरह की Candle Bottom में बनती हैं । इस candle के बनने के बाद Market में Bullish trend शुरू हो जाता है ।

इसमें आपको एंट्री हैमर कैंडल के हाई पर लेनी है और आपका स्टॉप लॉस हैमर कैंडल के low के नीचे होगा!

Hanging Man Candlestick

Untitled design 5
Hanging man

Hanging man इसका बॉडी छोटा होता है जबकि इसकी shadwo बॉडी की तुलना में दोगुनी या इससे ज्यादा बड़ी होनी चाहिए, यह हरे और लाल दोनों कलर की हो सकती है इसमें upper shadwo बहुत छोटा होता है या फिर होता ही नहीं है!

यह कैंडल मार्केट में uptrend, रजिस्टेंस यह मार्केट के टॉप पर बननी चाहिए इसके बनने के बाद मार्केट में डाउनट्रेंड या bearish trend चालू हो जाता है!

Hanging Man में entry आपको low पर लेनी है । stoploss High पर लगाना है ।

इनवर्टेड हैमर कैंडलस्टिक | Inverted hammer candle in hindi-

Untitled design 6

Inverted hammer

इसका आकार उलटे हथोड़े जैसा होता है । इसीलिए इसे Inverted hammer भी कहा जाता है । इसकी Body छोटी होती है लेकिन Upper Shadow Body के Comparison में दोगुणी या  इससे अधिक बड़ी होनी चाहिए और lower shadwo छोटी सी या ना के बराबर होती है!

यह Candle सपोर्ट या Bottom में बनती है । इसके बनने के तुरंत बाद trend upward में बदल जाता है और Bullish ट्रेंड शुरू हो जाता है ।

Inverted हैमर में entry हमेशा आपको हाई के ऊपर और stoploss Low के निचे लगाना चाहिए ।

शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक | Shooting star candle in hindi-

Shooting star
Shooting star

इसकी बॉडी छोटी होती है जबकि इसकी upper shadwo बॉडी की तुलना में 2 से 3 गुना बड़ी होनी चाहिए इसकी lower shadwo बहुत छोटी या ना के बराबर होती है!!

यह candle Uptrend में Top पर बनती है और इस कैंडल के बनने के बाद Market Bearish Trend में बदल जाती है ।

इसमें आपको एंट्री स्कैंडल के low पर लेनी है और स्टॉप लॉस इसके हाई पर लगाना है!

स्पिनिंग बॉटम कैंडलस्टिक | Spinning bottom candle in hindi-

Add a heading 14

Spinning bottom candle

इसकी बॉडी बीच में होती है और दोनों तरफ बराबर shadwo होती है यह लाल और हरे दोनों कलर की हो सकती है अगर यह डाउनट्रेंड के दौरान बनता है और कोई कैंडल इसके हाई को ब्रेक कर दे तो uptrend चालू हो जाता है!

यह कैंडल अगर डाउनट्रेंड के दौरान बने तो इसके हाई के ब्रेकआउट के बाद तुरंत ट्रेंड रिवर्सल या bullish हो जाता है!

इसमें आपको एंट्री कैंडल के हाई पर और स्टॉपलॉस कैंडल के low पर लगाना होता है!

स्पिनिंग टॉप कैंडलस्टिक | Spinning top candle in hindi-

Add a heading 17
Spinning top candle

दोनों तरह Shadow और Body बीच में होती है । इसका रंग लाल और हरा दोनों में कोई भी हो सकता है । यह Candle  uptrend के दौरान बनती है और कोई कैंडल अगर इसके low को ब्रेकडाउन कर दे तो डाउनट्रेंड चालू हो जाता है!

यह कैंडल अगर uptrend के दौरान बने तो इसके low के ब्रेकडाउन की तुरंत बाद ट्रेंड रिवर्सल या bearish हो जाता है!

इस कैंडल में आपको Entry low और Stoploss High पर लगाना होता है ।

बुलिश मारूबोजु कैंडलस्टिक | Bullish Marubozu candle in hindi-

Add a heading 13
Bullish Marubozu candle

Bullish Marubozu Candle नीचे से शुरू होती है और ऊपर जाकर Close होती है । इसमें Lower और upper shadow नहीं होता । इसका रंग हरा होता है ।

अगर यह Candle Downtrend के बाद Bottom पर बने तो मार्किट का trend Uptrend में परिवर्तित हो जायेगा  । इसके बाद मार्किट और भी Bullish हो जाती है ।

इसमें आपको एंट्री कैंडल के हाई के ब्रेकआउट पर और स्टॉप लॉस कैंडल के low पर लगाना होता है!

 Bearish Marubozu Candle

Add a heading 18
Bearish Marubozu

इस Candle में lower और upper shadow नहीं बनतीहै । यह candle ऊपर से Open और नीचे की ओर close हो जाती है ।

अगर यह कैंडल uptrend के बाद top या रजिस्टेंस पर बनती है तो वहां से ट्रेंड डाउनट्रेंड में बदल जाता है और अगर यह कैंडल डाउनट्रेंड के दौरान बीच रास्ते में बनती है तो डाउनट्रेंड और भी ज्यादा bearish हो जाता है!

इस Candle में entry Low पर stoploss high पर लगाना चाहिए ।

 Standard Doji Candle

Untitled design 1 1
standard doji

इस तरह की Candles का Opening Point ओर closing Point एक सामान अथवा एक जैसा ही होता है । इसकी Body Low Shadow ओर Upper Shadow दोनों के मध्य में होती है । दोनों shadow  लगभग बराबर होती है  ।यह लाल और हरे दोनों रंग की हो सकती है ।

डाउनट्रेंड के समय   अगर कोई bullish candle इसके हाई को ब्रेक आउट कर देती है तो इसका  trend  bullish  हो जाता है । अगर कोई bearish कैंडल इसके low को ब्रेकडाउन कर देती है तो bearish reversal ट्रेंड या डाउनट्रेंड चालू हो जाता है!

अगर यह डाउनट्रेंड या bottom में बनती है तो आपको इसमें एंट्री इसके हाई के ब्रेकआउट पर लेना है और स्टॉप लॉस इसके low पर लगाना होता है! अगर यह Candle Top पर बने तो फिर Entry Low के Breakdown पर लगनी चाहिए ओर stoploss पर High पर लगाना है ।

ड्रैगनफ्लाई डोजी कैंडलस्टिक | Dragonfly doji candle in hindi-

Dragonfly doji candle
Dragonfly doji candle

Dragonfly इस आर्टिकल  Candlestick chart Pattern In Hindi  का एक बहुत महत्वपूर्ण भाग है इसलिए इस कैंडल को समझना बहुत जरुरी है । dragonfly का  Opening ओर closing एक ही होता है ।Lower Shadow का आकार बहुत बड़ा ओर उसकी Upper Shadow नहीं होती ।

अगर यह डाउनट्रेंड के दौरान बनती है और अगर कोई bullish candle इसके हाई को ब्रेक आउट कर देती है तो trend रिवर्सल या bullish ट्रेंड चालू हो जाता है! और अगर यह uptrend के दौरान बनती है और अगर कोई bearish कैंडल इसके low को ब्रेकडाउन कर देती है तो bearish reversal ट्रेंड या डाउनट्रेंड चालू हो जाता है!

अगर यह डाउनट्रेंड में बनती है तो आपको इसमें एंट्री इसके हाई के ब्रेकआउट पर लेना है और स्टॉप लॉस इसके low पर लगाना होता है! अगर यह Candle अपट्रेंड पर बने तो इसमें Entry low के breakdown पर तथा Stoploss high पर लगाना चाहिए ।

 Gravestone doji candle in hindi-

Add a heading 19
Gravestone doji candle

Gravestone doji candle का भी ओपनिंग और क्लोजिंग पॉइंट एक ही जगह होता है इसकी upper shadwo बहुत बड़ी होती है जबकि lower shadwo नहीं होती! यह हरे और लाल दोनों रंग की हो सकती है!

अगर यह डाउनट्रेंड के दौरान बनती है और अगर कोई bullish candle इसके हाई को ब्रेक आउट कर देती है तो trend रिवर्सल या bullish ट्रेंड चालू हो जाता है! और अगर यह uptrend के दौरान बनती है और अगर कोई bearish कैंडल इसके low को ब्रेकडाउन कर देती है तो bearish reversal ट्रेंड या डाउनट्रेंड चालू हो जाता है!

अगर यह डाउनट्रेंड में बनती है तो आपको इसमें एंट्री इसके हाई के ब्रेकआउट पर लेना है और स्टॉप लॉस इसके low पर लगाना होता है! अगर यह uptrend या top पर बनती है तो आपको इसमें एंट्री इसके low के ब्रेकडाउन पर और स्टॉप लॉस इसके हाई पर लगाना होता है!

दोस्तों इस लेख में मैंने आपको Candlestick Chart Pattern in Hindi बिलकुल साधारण भाषा में समझाने का प्रयास किया है उम्मीद है आपको मेरा यह प्रयास पसंद आया होगा ।

 

1 thought on “Candlestick chart Pattern In Hindi-कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न क्या है ?”

  1. Pingback: Option Trading in Hindi- आसान भाषा में समझें Option Trading क्या है ? - Guide For Solutions

Comments are closed.

Scroll to Top