Categories
Banking

BOB क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग: अपने ट्रांजेक्शंस को आसानी से ट्रैक करने का सरल तरीका !

आजकल लगभग सभी बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड जारी किये जाते हैं। इसी तरह बैंक ऑफ़ बड़ोदा ( BOB) भी एक जाना – माना बैंक है जो अपने ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध कराता है । BOB Credit Card Tracking लोगों की प्राथमिक जरुरत बन चुकी है।

BOB Credit Card Tracking

क्रेडिट कार्ड भी डेबिट कार्ड कार्ड की तरह ही होता है।  बस इन दोनों में बुनियादी अंतर यह है की आपका डेबिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता है।  आप जब भी डेबिट कार्ड के माध्यम से पैसा निकालते हैं या किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो वह पैसा आपके बैंक अकाउंट से कट जाता है।

परन्तु क्रेडिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता है। क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आपको बैंक की तरफ से एक अमाउंट  लिमिट (Amount Limit ) प्रदान की जाती है।  आप उस लिमिट अथवा सीमा तक ही क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खर्च कर सकते हैं।  आपको वह सारे बिल वापिस जमा करने होंगे। बिल जमा करने के उपरांत ही आप फिर क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आप खर्च या पेमेंट कर सकते हैं। समय पर बिल जमा न करने पर आपको कुछ चार्ज ( Interest )  पड़ सकता है।

BOB क्रेडिट कार्ड ट्रैक  कैसे करें?

दोस्तों  क्या आपने BOB क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक से आवेदन किया है ? अगर आपने आवेदन किया है तो जाहिर है आप यह जानने में भी  रूचि रखते होंगे की आपके क्रेडिट कार्ड का स्टेटस क्या है।  आपका क्रेडिट कार्ड  कब बन कर तैयार होगा ।  क्रेडिट कार्ड आपको कब मिलेगा। यह प्रश्न आप जानना चाहते होंगे। इस BOB Credit Card Tracking  में आपको पूरी जानकारी मिलने बाली है ।  लेख को अंत तक पढ़ें।

BOB Credit Card Tracking

BOB क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं ?

  1. इसके माध्यम से आप पता लगा सकते हैं कि आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।
  2. BOB Credit Card Tracking के माध्यम से आप पता लगा सकते हैं की आपके कार्ड का स्टेटस क्या है। आपका कार्ड कहाँ तक पहुंचा है।
  3. कार्ड ट्रैकिंग के माध्यम से आप अपने लेन – देन की निगरानी रख सकते हैं। इस तरह आप अपने क्रेडिट कार्ड के उपयोग को सुरक्षित और नियंत्रित भी रख सकते हैं।

BOB Credit Card Tracking के आसान तरीके!

  1. आप BOB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से आपने क्रेडिट कार्ड के स्टेटस का पता लगा सकते हैं।

आपको BOB की वेबसाइट पर जाना है। आप को  इन स्टेप्स को फॉलो करना  हैं।

  1. BOB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. Credit Card Application Status” Section पर क्लिक करें।
  3. अपना आवेदन नंबर और एक्टिव रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  4. “Track” विकल्प पर क्लिक करें और अपना स्टेटस चेक करें।

BOB मोबाइल ऐप से क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग

Bank of Baroda का मोबाइल ऐप आपके लिए ट्रैकिंग को और भी आसान बना देता है।

  1. आप ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करें।
  2. अपने BOB खाते से लॉगिन करें।
  3. Credit Card Services” में जाएं और “Track Application” विकल्प चुनें।
  4. क्रेडिट कार्ड जो भी वर्तमान में स्टेटस होगा उसकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

कस्टमर केयर के माध्यम से क्रेडिट कार्ड ट्रैक कैसे करें ?

अगर आप को Mobile App या online BOB Credit Card Tracking में असुविधा हो रही है। तो आप कस्टमर केयर के माध्यम से भी अपने क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।

  1. आप टोल-फ्री नंबर पर कॉल करें और जानकारी पाएं। बैंक का कस्टमर केयर विभाग का कोई कर्मचारी आपके कार्ड की स्थिति बताएगा । टोल -फ्री -नंबर — 1800 225 100 ( उपलब्ध  24/7) / 1800 225 110 ( उपलब्ध 10:00 AM to 06:30 PM, सोमबार से शुक्रबार )
  2. कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें और अपना एप्लीकेशन नंबर और बैंक के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर की जानकारी दें। BOB कस्टमर केयर नंबर — +91 79-66296009
  3. SMS और ईमेल के माध्यम से भी ट्रैकिंग की जा सकती है।
  • SMS द्वारा ट्रैकिंग :
  •   अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से “CCSTATUS <Application ID>” लिखकर 5616150 पर भेजें।
  • ईमेल द्वारा ट्रैकिंग:
  •  cardstatus@bankofbaroda.com पर अपना एप्लिकेशन नंबर भेजें।
  •  आपको 24 घंटे के भीतर जवाब मिल जाएगा।

क्रेडिट कार्ड ट्रैक करते समय इन बातों का ध्यान रखें।

1. अपना एप्लीकेशन नंबर और रजिस्टर्ड ( लिंक्ड ) मोबाइल नंबर की जानकारी सही दें।

2. किसी भी फेक वेबसाइट पर या ईमेल पर अपनी बैंक डिटेल्स अथवा क्रेडिट कार्ड डिटेल्स शेयर न करें।

3. क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग करते समय बैंक द्वारा दी गई समय सीमा का ध्यान रखें और उसका पालन करें।

यह भी पढ़ें —

पैसे कमाने के कुछ स्मार्ट तरीके जो आप को पता होने चाहिए !

₹5,000 की SIP कितने सालों में बनाएगीआप को करोड़पति, पूरी जानकारी !

कमर्शियल वाहन लोन: कम ब्याज दरों पर सबसे अच्छा डील कैसे पाएं?

Zomato शेयर का पूरा इतिहास: कैसे बदला निवेशकों की किस्मत का खेल?

 

अक्सर पूछे जाने बाले प्रश्न ( FAQ):

Q1. BOB क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस चेक करने में कितना समय लगता है?
उत्तर: आमतौर पर 7-10 कार्य दिवस लगते हैं।

Q2. अगर मेरा क्रेडिट कार्ड खो जाए तो क्या करें?
उत्तर: तुरंत BOB कस्टमर केयर से संपर्क करें । अपने कार्ड को तुरंत ब्लॉक कराएं ।

Q3. क्या BOB क्रेडिट कार्ड ट्रैकिंग प्रक्रिया फ्री है?
उत्तर: हां, यह प्रक्रिया पूरी तरह से फ्री  है।

निष्कर्ष — BOB Credit Card Tracking  की प्रक्रिया बहुत ही आसान और और सुविधाजनक है।  इसे आप अपने घर से भी कर सकते हैं। BOB वेबसाइट , कस्टमर केयर,  SMS इनमे से कोई भी तरीका अपनाकर कुछ ही मिनटों में अपने क्रेडिट कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया से आप अपने कार्ड के लेन – देन पर नज़र रख सकते हैं।  कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं।  तो अब आप को जब भी कोई जानकारी चाहिए तो इन तरीकों में से कोई भी तरीका अपनाइए और अपनी वित्तीय यात्रा को सुरक्षित बनाएं !