दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि किसी भी Bank Statement Password का पता कैसे करें । आज के इस इंटरनेट के युग में हर बैंक ने अपनी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया है । कई बार बैंक की तरफ से अपने ग्राहक को बैंक की तरफ से बैंक या उसके अकाउंट के सन्दर्भ में कोई सामग्री PDF FILE के माध्यम से भेजी जाती है ।
परन्तु समस्या यह आती है की ग्राहक अगर Technically उतना जानकार न हो तो उसके बैंक के द्वारा भेजी गई PDF FILE को OPEN करना असंभव हो जाता है ।
तो ऐसी स्थिति में बैंक द्वारा दी जाने बाली अपने बैंक अकाउंट को एक्सेस (Access ) करने की सुविधा का लाभ व्यक्ति घर बैठे नहीं उठा सकता है । इस लेख में हम आपको बताने बाले हैं की अब बैंक का ग्राहक घर बैठ कर बैंक द्वारा दी जाने बाली सभी सुविधाओं को घर बैठे ही कैसे पा सकता है । बस उसके पास एक स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट का होना अनिवार्य है ।
बैंक ग्राहक को चाहे Bank Statement Password पता करना हो , अपने बैंक में होने बाले लेनदेन अथवा अन्य किसी सुविधा का आनंद उठाना हो आप अब घर बैठे ही उठा सकते हैं ।
Bank Statement Password क्या है ?
जब आप बैंक की किसी सुविधा का लाभ उठाते हो तो बैंक आपको वह जानकारी ( E- Statement ) एक ईमेल द्वारा आपके ईमेल पर भेजता है । बैंक द्वारा भेजी गई ईमेल पासवर्ड प्रोटेक्टेड ( Password Protected ) होती है । उस ईमेल में बैंक द्वारा दी गई जानकारी अथवा भेजी गई E- Statement आप तभी देख पाएंगे जब आपको पासवर्ड मालूम होगा ।
अब आपको पासवर्ड कैसे मालुम करना है । यही यक्ष प्रश्न का उत्तर हम इस आर्टिकल में देने जा रहे हैं । आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें । क्योंकि मैं इस में लगभग भारत के सभी प्रर्सिद्ध बैंकों का Bank statement Password कैसे पता करें बताने जा रहा हूँ ।
Union Bank Statement Password ( यूनियन बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड का पता कैसे करें ) :
1. सबसे पहले बैंक ग्राहक को उसकी डिवाइस , मोबाइल या लैपटॉप पर जो ईमेल आयी है । उस EMAIL डाउनलोड करना होगा ।
2. डाउनलोड करने के बाद उस पर क्लिक करें ।
3. जैसे ही आप क्लिक करेंगे , आपसे Password की मांग की जाएगी । पासवर्ड के लिए आपको अपने नाम के ( जिस नाम से बैंक अकाउंट है ) पहले चार अक्षर ( Letters ) तथा आपकी जन्मतिथि के पहले चार अंक डालने होंगे ।
4. उदाहरण के लिए मान लीजिये आपका नाम MUKESH है । आपकी जन्म तिथि 04 फरवरी 1996 है । तो आपका पासवर्ड होगा —
MUKE0402 इस पासवर्ड का करके आप बैंक द्वारा भेजी गई Union Bank Statement Password E- Statement खोल सकते हैं ।
SBI Bank Statement Password ( SBI बैंक स्टेटमेंट पासवर्ड कैसे पता करें ) :
जब आप बैंक की Official Website पर जाकर अपने अकॉउंट की स्टेटमेंट डाउनलोड कर लेते हो । डाउनलोड करने के बाद जब आप उस E- Statement पर क्लिक करते हैं तो आपसे पासवर्ड माँगा जाता है । अब आप पासवर्ड का पता कैसे लगाएंगे । दोस्तों आप अपनी स्टेटमेंट को देखने के लिए पासवर्ड को निम्नलिखित स्टेप्स से पता कर सकते हैं ।
SBI बैंक की E- Statement देखने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अंतिम पांच अंक तथा अपनी जन्मतिथि के अंकों का प्रयोग करना होगा ।
उदाहरण के लिए —- अगर आपका मोबाइल नंबर xxxxx56487 इतना तथा जन्मतिथि 02 अप्रैल 1992 है । तो आपका पासवर्ड होगा 56487020492 इस तरह आप अपनी SBI बैंक E- Statement ओपन कर सकते हैं ।
Indian Bank statement Pdf Password ( इंडियन बैंक स्टेटमेंट pdf पासवर्ड कैसे पता करें )
दोस्तों अगर आप इंडियन बैंक के ग्राहक हैं । आप इंडियन बैंक की मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं । इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे अपने अकाउंट की स्टेटमेंट generate करते हैं तो बह स्टेटमेंट आपकी ईमेल जो बैंक अकाउंट के साथ रजिस्टर्ड हो उस पर भेजी जाती है ।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैंक आपकी अकाउंट स्टेटमेंट password protected होती है । इसका मतलब हुआ कि आपको अपनी स्टेटमेंट को देखने के लिए पासवर्ड का पता होना चाहिए ।
तो क्या होगा आपका पासवर्ड क्या आप जानते हैं ? नहीं जानते , कोई बात नहीं हम आपको बताते हैं । बैंक द्वारा आपकी registered Email पर भेजी गई account Statement का पासवर्ड आपका अपना Account number ही होगा । पासवर्ड के स्थान पर आप अपना अकाउंट नंबर डालकर Indian Bank statement देख सकते हैं ।
ICICI Bank Statement Password कैसे मालूम करें ?
ICICI बैंक की तरफ से भेजी गई अकाउंट स्टेटमेंट भी Password protected होती है । इस स्टेटमेंट को देखने के लिए आपको पासवर्ड की जरुरत होगी । आपका पासवर्ड होगा । आपके नाम के पहले चार अक्षर ( letter) और आपकी जन्मतिथि ।
उदाहरण के लिए अगर आपका नाम MUKESH है और आपकी जन्मतिथि 10 अप्रैल है । तो आपका पासवर्ड होगा —
MUKE1004
HDFC Bank statement Pdf Password कैसे मालूम करते हैं ?
जब HDFC बैंक अपने ग्राहकों को ईमेल द्वारा उनके बैंक खाते की जानकारी भेजता है । HDFC बैंक द्वारा भेजी गई जानकारी अथवा ACCOUNT STATEMENT पासवर्ड डाले विना ग्राहक नहीं देख सकता है । क्योंकि यह ईमेल भी सुरक्षा को ध्यान में रख कर Password Protected रखा जाता है । तो इस Statement को देखने के लिए आपका पासवर्ड क्या होगा । यह प्रश्न आपके मन में आ रहा होगा । तो चलिए जानते है ——-
HDFC Bank Statement Pdf Password बैंक द्वारा अलॉट की गई आपकी Customer ID होगा ।
Federal Bank statement का Password कैसे मालूम करें ?
Federal Bank द्वारा भेजी गई आपकी अकाउंट स्टेटमेंट pdf पासवर्ड के बिना OPEN नहीं हो सकती । जब आप इस ईमेल को डाउनलोड करने के बाद क्लिक करोगे तो यह ओपन नहीं होती । आपसे पासवर्ड माँगा जाता हैं । तो चलिए जानते हैं आपका पासवर्ड क्या होगा ।
आप का पासवर्ड आपके नाम के पहले चार अक्षर ( Letters ) और आपकी जन्मतिथि ( दिन और महीना ) जैसे —-
मानलो आपका नाम AMIT KUMAR है और आपकी जन्मतिथि 2 फरवरी 1990 है ।
आपका पासवर्ड होगा —- AMIT0202
यह भी पढ़ें — बैंक खाता से मोबाइल नंबर कैसे जोड़ें !
PNB Bank Statement Password का पता कैसे करें ?
अगर आपको पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ईमेल के माध्यम से आपके मोबाइल पर अकाउंट स्टेटमेंट भेजी जाती है । तो आप बैंक द्वारा भेजी गई उस ईमेल को भी पासवर्ड के बिना ओपन नहीं कर सकते हैं । क्योंकि जब भी आप उसको ओपन करने के लिए क्लिक करेंगे तो लिखा हुआ मिलेगा The File Is Password Protected और नीचे स्पेस होगी पासवर्ड TYPE करने के लिए । आपको PNB Bank Statement Password कहाँ से मिलेगा । यह हम बताने बाले हैं ।
PNB अकाउंट स्टेटमेंट ईमेल पासवर्ड आपका अकाउंट नंबर ही होगा । जी हाँ जो आपका Account Number है बही आपका Password है । अपने अकाउंट नंबर को पासवर्ड बाली जगह पर डाल कर आप ईमेल को ओपन कर सकते हैं ।
Bank Of India Bank Statement का Password पता कैसे करें ?
Bank Of India अकाउंट स्टेटमेंट PDF को ओपन के करने के लिए आपको पासवर्ड डालना होगा ।
बैंक ऑफ़ इंडिया बैंक अकाउंट pdf पासवर्ड — आपका अकाउंट नंबर ही आपका Password होगा । अपने अकाउंट नंबर को पासवर्ड की जगह डाल कर आप बैंक द्वारा भेजी गई PDF खोल सकते हैं ।
IDBI Bank Statement password कैसे पता करें ?
दोस्तों जब आप को बैंक की तरफ से कोई बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्राप्त होती है तो वह पासवर्ड द्वारा सुरक्षित होती है । इसका अर्थ हुआ की आप उस ईमेल को पासवर्ड के बिना नहीं खोल सकते । तो सवाल उठता है की आपको पासवर्ड कहाँ से मिलेगा । तो चलिए जानते हैं ।
तो दोस्तों जब आपने अकाउंट ओपन किया होगा तो बैंक ने आपको एक पासबुक दी होगी । इस पासबुक पर आपके अकाउंट से संवंधित जानकारी दी होगी । आपको उस पासबुक पर Customer ID देखनी है । यही Customer ID आपका Password होगा ।
तो दोस्तों यह थे भारत के कुछ प्रमुख Bank Statement Password मालूम करने का तरीका । अगर आपको भी कभी ऐसी परिस्थिति से गुजरना पड़े । तो आप भी इस आर्टिकल के माध्यम से Bank Statement Password का पता आसानी से लगा सकते हैं । उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए लाभप्रद होगा । अगर ऐसा है तो आप इसे और लोगों तक भी जरूर पहुंचाएं ।
विशेष प्रार्थना ( Disclaimer ) : सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बैंक समय – समय पर अपने पासवर्ड का तरीका या पासवर्ड के अंक बदल सकते हैं । अगर बताये गए तरीके से PDF File ओपन न हो तो आप वर्तमान में बैंक का pdf Password का नियम क्या है । पता करने के लिए इंटरनेट पर सर्च कर सकते हैं या बैंक की Official Website पर भी Visit कर सकते हैं । धन्यवाद !
One reply on “किसी भी बैंक द्वारा भेजी गई PDF FILE को कैसे खोलें ?”
[…] किसी भी बैंक द्वारा भेजी गई PDF FILE कैसे खो… […]