विज्ञानं के आशीर्वाद से अब हर क्षेत्र का आधुनिकीकरण हो चूका है। अब आपको बैंक जाकर अपने वित्तीय लेनदेन अथवा व्योरा जानने की जरुरत नहीं। इस डिजिटल युग में आप घर बैठे – बैठे अपनी उँगलियों की सहायता से अपनी Bank statement तक पहुँच सकते हो। आप अपने बैंक अकाउंट के संदर्भ में कोई भी जानकारी पाना चाहते हों तो घर बैठे online पा सकते हैं। इस आर्टिकल में आप को Bank Statement Kaise Nikale के साथ – साथ ,आप घर बैठे किस तरह की बैंकिंग सुविधा प्राप्त कर सकते हैं , बताने बाला हूँ। आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ताकि सारी चीज़ें समझ में आ जाएँ।
Bank Statement क्या होती है ?
Bank statement आपके खाते का विवरण होता है। इस विवरण में शामिल रहता है कि आपने या किसी और व्यक्ति ने कब , किस तिथि को आपके खाते में कितना पैसा जमा हुआ। कितने पैसे की एक निश्चित अवधि में आपके खाते से निकासी हुई। आपने किस माध्यम से पैसा जमा कराया या निकाला । इसमें ATM से की गई निकासी का भी व्योरा रहता है।
इस Bank Statement के माध्यम से हम अपने खाते पर नज़र रख सकते हैं। इससे धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। अपने खाते में कितनी राशि शेष है या कितना व्याज अर्जित हुआ है , इसका व्योरा भी मिल जाता है। आजके इस डिजिटल युग में लगभग हर बैंक अपने खाताधारक को बैंक स्टेटमेंट उसके मोबाइल पर भेज देता है। आप घर बैठे भी मोबाइल से ऑनलाइन इस Statement को प्राप्त कर सकते हैं। Bank Statement Kaise Nikale इसकी पूरी जानकारी आगे इस आर्टिकल में आपको मिलने बाली है ।
Bank Statement के सन्दर्भ में कुछ और जानकारी —
1 . बैंक स्टेटमेंट आपके खाते का एक निश्चिचित अवधि का विवरण होता है। आपके बैंक खाते का सभी तरह का व्योरा रहता है। 2. Bank Statement में खाताधारक को उसके खाते में की गई हर गतिविधि का पता चल जाता है। जैसे उसके खाते में किस तिथि को कितना पैसा जमा हुआ। किस तिथि को कितना पैसे की निकासी हुई। खाते में शेष राशि कितनी है। खाताधारक ने एक निश्चित अवधि में कितना व्याज अर्जित किया है। 3. इस Bank Statement की सहायता से खाताधारक अपने खाते में जमा राशि की समीक्षा कर सकता है। इस से बह अपने बजट को अच्छी तरह manage कर सकता है। इस से धोखाधड़ी पर नज़र भी रखी जा सकती है।
Bank Statement Kaise Nikale ( किसी भी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकालें ) ?
मोबाइल फ़ोन से आप किसी भी बैंक से अपने खाते का विवरण ( statement ) निकाल सकते हैं। इसके लिए जरुरी है की आपके पास Smart Phone हो और अच्छा internet Connection हो।
अगर आप अपने खाते का व्योरा ( Details ) चाहते हैं तो आपको उस बैंक की Official App को डाउनलोड करना होगा। मोबाइल से अपने बैंक खाता का विवरण निकालने की जानकारी आपको नीचे दी जा रही है। आप इन Steps को Follow कर के अपने बैंक खाते का विवरण जान सकते हैं ।
Step : 1
अपने बैंक की ( जिस बैंक में आपका खाता है ) Official App Download करें । उदाहरण — अगर आपका बैंक खाता SBI में है तो आप इस बैंक की Official App YONO download करेंगे । लगभग सभी बैंक की अपनी – अपनी official App होती है । आप अपने बैंक खाते के अनुसार , जिस बैंक में आपका खाता है । उस बैंक की स्टेटमेंट निकालने के लिए उसी बैंक की Official App download करें ।
Play Store पर सभी बैंक की Apps उपलब्ध हैं । आपको बस Play Store पर उस बैंक का नाम type करना है । आपके सामने उस बैंक की App show हो जाएगी ।
Step : 2
Mobile Banking App में login करें —
अगर आपने बैंक की Official App को Download कर लिया है । App को इनस्टॉल भी कर लिया है तो User ID और Password से app में login कर लें । यह User ID और Paasword आपने Application को install करने के बाद Create किया होगा । अपने User ID और password को किसी Diary में नोट कर लें । इसकी जरुरत आपको समय – समय पर पड़ेगी ।
Step : 3
किस Option पर Click करें —
किसी भी App के Home Page पर आपको बहुत से विकल्प ( Option) देखने को मिलेंगे । इन विकल्पों में से आपको ACCOUNT बाले विकल्प पर क्लिक करना है । Click करने के बाद एक नया Page open होगा । अब आपको Aero बाले निशान पर click करना है ।
Step : 4
Bank Statement कैसे Download करें ?
Aero के Option पर Click करते ही एक और नया Page Open होगा । इस Page पर आपको अप्पके खाते की पिछली लगभग 50 Transactions का विवरण मिलेगा । यदि आप अधिक Transactions की जानकारी चाहते है और Bank Statement अपने Mobile पर या Mail पर चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित तरीके को अपनाना होगा ।
अपनी Mail पर जानकारी के लिए आपको Mail बाले ऑप्शन पर Click करना होगा । आपके खाते की जानकारी ( Bank Statement ) आपकी Email पर चली जाएगी ।
अपने Mobile पर जानकारी के लिए आपको Passbook बाले Option पर क्लिक करना होगा । यहाँ click करने के बाद आपकी Bank Statement आपके Mobile Phone में डाउनलोड हो जाएगी ।
Step: 5
Pdf को Open कैसे करें ?
Mobile में Download हुई या Email पर आई हुई Bank Statement Password Protected होती है । इसका अर्थ है की आपको Email ओपन करने के लिए पासवर्ड की जरुरत होगी । अगर आपका बैंक खाता SBI बैंक में है तो इस बैंक का Password आपकी Date Of Birth के शुरुआत के चार अंक तथा आपके Registered Mobile Number के अंतिम चार अंक होते हैं ।
उदाहरण के लिए अगर आपकी जनम तिथि — 05– 04– 2003 है और आपका मोबाइल नंबर — 0987654973 है तो आपका पासवर्ड होगा —– 05044973 इस तरह आप SBI bank की password Protected Bank Statement Open कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें —- SBI Mutual Fund Statement Online Generate कैसे करें !
Netbanking से Bank Statement kaise Nikale ?
नीचे Bank Statement निकालने के तरीके बताये जा रहे हैं । आप अपनी सुविधा अनुसार जिस तरीके से निकालना चाहें निकाल सकते हैं । 1 1. आपको अपने बैंक की OFFICIAL WEBSITE पर जाना है ।
2 . App Download करते समय जो आपने User ID और Password रखा था उससे Login कर लें ।
3 . अब आपको Home Page पर जाना है । Account Statement पर Click करें ।
4. आपको Download पर Click करना है । अगर आप को Statement Online देखनी है तो आपको E- Document पर Click करना है ।
5. आपको किस तिथि से लेकर किस तिथि तक और किस महीने की Statement चाहिए । उसका चयन करना है ।
6. Print और View के Option पर click करें ।
ATM से Bank statement Kaise Nikale ?
अगर आप ATM से Bank Statement या अपने Transactions का विवरण जानना चाहते हैं तो आपको Offline तरीका अपनाना होगा । नीचे कुछ दिए गए Steps का पालन करना होगा —
1. किसी भी ATM में जाएँ ।
2. अपना ATM Card मशीन में डालें ( Insert करें ) .
3. मशीन को ATM को Read या जांच करने दें । अगले निर्देश की प्रतीक्षा करें ।
4 . अपनी भाषा का चयन करें ।
5. आपके सामने बहुत सारे विकल्प आएंगे । आपको Statement बाले Option पर Click करना है ।
6. अगर आपको सिर्फ व्योरा देखना है । Printed Statement नहीं चाहिए तो आप NO Choose कर सकते हो । अन्यथा आप Paper Print के लिए Yes पर click कर सकते हो ।
List Of Official Websites Of Banks ( वित् संस्थानों की Websites की सूचि ) :
दोस्तों अगर आप इन Websites पर Visit करना चाहते हैं तो नीचे Click कर के आप सीधे उस Bank की Websites पर पहुँच जाओगे ।
वित्तीय संसथान ( Name of Bank ) | Official Website |
---|---|
State Bank Of India | SBI |
Canara Bank | Canara Bank |
Punjab National Bank | PNB |
HDFC Bank | HDFC |
Union Bank | Union Bank |
ICICI Bank | ICICI Bank |
IDBI | IDBI |
IDFC | IDFC Bank |
AXIS BANK | Axis Bank |
INDIAN BANK | Indian Bank |
UCO BANK | UCO Bank |
KOTAK BANK | Kotak Bank |
साधारण फ़ोन से Bank Statement Kaise Nikale ?
दोस्तों हो सकता है कि आपके पास Internet Connection न हो । यह भी हो सकता है कि आपके पास Smart Phone न हो । हो सकता है कि आपके पास Mobile Netbanking की सुविधा भी नहीं हो सकती । ऐसी सूरत में आप क्या करेंगे । घबराइए नहीं , इन सब के विना भी आप Bank Statement अपने फ़ोन पर पा सकते हैं ।
लगभग सभी वित्तीय संस्थान अपने खाता धारक को Missed Call के माध्यम से Bank Statement या खाते का व्योरा खाताधारक के फ़ोन पर उपलब्ध करवाते हैं । नीचे कुछ वित्तीय संस्थानों की फ़ोन नंबर्स की सूची दी गई है जिस का लाभ आप उठा सकते हो ।
वित्तीय संस्थान ( Name Of Bank ) | मिस कॉल नंबर |
SBI | 9223866666 |
Canara Bank | 09015734734 |
Union Bank | 09223008586 |
ICICI Bank | 9594 613 613 |
Punjab National Bank | 1800 180 2223 |
Axis Bank | 1800-419-6969 |
IDBI Bank | 18008431133 |
HDFC Bank | 1800-270-3355 |
Kotak Bank | 1800 274 0110 |
IDFC Bank | 18008431133 |
UCO Bank | 1800-274-0123 |
Indian Bank | 8108781085 |
BOB | 8468001122 |
इन Missed Call Numbers को पूरी तरह से जांच करने के बाद ही लिखा गया है । परन्तु फिर भी आप प्रयोग में लाने से पहले बैंक की Official Website से इनका मिलान जरूर कर लें । क्योंकि बैंक अपने नंबर्स Update भी करते रहते हैं । आपको सही Number का पता चल जायेगा ।
दोस्तों इस आर्टिकल Bank Statement kaise Nikale में आपको इस के सन्दर्भ में सभी चीज़ें आसानी और सरल भाषा में समझने का प्रयास किया है । मुझे उम्मीद है की आप अच्छी तरह समझ गए होंगे की Bank Statement kaise Nikale इस article को आप आगे भी Share करें । इस तरह और लोगों तक भी यह जानकारी पहुँच जाये गी। धन्यबाद !
One reply on “एक मिनट में बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें मोबाइल से ? जानिए पूरी प्रक्रिया !”
[…] […]