Categories
Finance

Aadhar Banking Linking Status – अब मिनटों में चेक करें आधार लिंक स्टेटस !

भारत में आधार नंबर  एक बहुत ही महत्ब्पूर्ण  दस्तावेज बन चुका है । अगर आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आधार नंबर  National Payment Commission Of India ( NPCI ) के साथ Seeding अथवा लिंक होना  जरुरी है । बहुत से ऐसे लोग भी हैं । जिनको मालूम ही नहीं होता की उनका Aadhar Banking Linking Status क्या है । इस तरह बह बहुत सी योजनाओं से वंचित रह  जाते हैं ।

 

अब प्रश्न यह उठता है की Aadhar Banking Linking Status क्या है ?  पता कैसे लगाएं ? तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको पूरी जानकारी देने बाले हैं ।  आपका आधार NPCI के साथ Seeded है या नहीं । अगर Link या Seeded नहीं है तो आप घर बैठ कर कैसे पता लगा सकते हैं । इसकी पूरी प्रक्रिया बताने बाले हैं । हम इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी भी देने बाले हैं कि आप आधार को किस तरह लिंक कर सकते हैं ।

आधार सीडिंग क्या है

 

आधार सीडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे आधार नंबर को निजी और सरकारी योजनाओं से , विभिन्न प्रकार की सेवाओं अथवा बैंक अकाउंट के साथ लिंक किया जाता है । जब एक बार आपका आधार नंबर इनके साथ लिंक हो जाता है तो इन योजनाओं से प्राप्त  होने बाली राशि सीधे बैंक खाते में आ जाती है । इससे यह फ़ायदा होता है की पैसा सीधे लाभार्थी के आकउंट में आ जाता है ।

यह भी पढ़ें—-

एक मिनट में बैंक स्टेटमेंट कैसे निकालें मोबाइल से ? जानिए पूरी प्रक्रिया !

 

 

आधार सीडिंग स्टेटस चेक ऐसे करें

 

आपको आधार कार्ड की आधिकारिक / ऑफिसियल  वेबसाइट https://uidai.gov.in/  पर जाना होगा ।

वेबसाइट पर जाने के बाद ” मेरा आधार ‘  अथवा  ” My Aadhar” एक section मिलेगा । क्लिक कर के Login कर लें । याद रहे की आपको अपने आधार नंबर पर  जो One Time Password ( OTP ) प्राप्त होगा । उसी Password से  Login  करना है ।

Login  करने के बाद आपको बहुत सारे विकल्प मिलेंगे । आप विभिन्न प्रकार की योजनाओं के साथ AADHAR LINKAGE STATUS का पता कर सकते हैं ।

अगर आप पूरी सूची   देखना चाहते हैं तो आपको “Aadhar Linkage ” बाले विकल्प पर क्लिक करना होगा । इस पर क्लिक करने के बाद आपको आपके आधार नंबर के साथ Link सभी योजनाओं या खाता की सूची  मिल जाएगी ।

Aadhar Banking Link Status कैसे पता करें

 

अन्य विकल्पों के आलावा आप  बैंक के Online Portal , Banking App या बैंक का Toll-Free Number का उपयोग करके  भी पता  कर  सकते हैं ।

जब आप एक बार  अपने बैंक अकाउंट में Login  हो गए तो Aadhar Banking linking status पता करने के बहुत से विकल्प मिलेंगे ।

SMS के माध्यम से आधार लिंक्ड स्थिति

 

आप SMS के माध्यम से भी Aadhar Linked Status का पता कर सकते हैं । नीचे जो तरीका बताया गया है । उसके द्वारा आप बड़ी आसानी से पता कर सकते हैं ।

आपको अपने Registered Mobile Number से एक SMS इस Format में भेजना होगा —

UIDAI STATUS < Aadhar Number > type करके आपको 51969 पर भेजना होगा । आपको SMS के द्वारा आपकी आधार लिंक्ड स्थिति बता दी जाएगी ।

उदाहरण —  UIDAI Aadhar Number Send to 51969

UIDAI 000000000000 भेज दें 51969

अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ लिंक नहीं है तो आप घर बैठे बड़ी आसानी से इसे लिंक या Registered कर सकते हैं । आप इस आर्टिकल पर क्लिक कर के इसे  मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट के साथ कैसे लिंक करें  पूरा पढ़ें । इस में पूरी जानकारी दी गई है ।

अगर आपको कोई परेशानी आ रही हो तो आप संवंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

ऊपर लिखित किसी भी माध्यम से आप Aadhar Linked status का पता लगा सकते हैं ।

अगर आप Online Aadhar Seeding check में किसी तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप  इसको Offline तरीके से भी इसका पता कर सकते हैं । अगर आपका आधार किसी स्कीम या बैंक अकाउंट के साथ Linked नहीं है तो आप स्वयं उस  संवंधित विभाग की शाखा में जाकर इस को Link करवा  सकते हैं ।

इसके लिए आपको कुछ दस्तावेज ( Documentation ) तैयार रखने हैं । जैसे आपका आधार कार्ड  या किसी अन्य जरुरी दस्तावेज की मांग भी  कर सकते हैं । बैंक अधिकारी के निर्देश अनुसार संवंधित जरुरी  फॉर्म भर कर उनको सत्यापित कर के जमा कराना होगा ।  Forms  का लिंक नीचे दिया जा रहा है ।

For Aadhar Seeding Form Click Here
                                                      Aadhar Seeding Linking Status Click Here
                                                   Official Website Click Here
                                                   How To Link NPCI DBT Bank Account Click here

निष्कर्ष — इस आर्टिकल में दोस्तों Aadhar Banking Linking Status  कैसे पता करें ? जानकारी देने का प्रयास किया गया है । आप संवंधित विभाग या बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी अपने आधार की स्थिति का पता लगा सकते हैं ।

 

 

 

Exit mobile version