क्या आप Share Market अथवा Stock Market के बारे में जानते हैं ? क्या आपने कभी IPO में निवेश किया है ? अगर आप थोड़ी भी इनके बारे में जानकारी रखते होंगे तो आप GMP IPO के सन्दर्भ में भी अवश्य जानते होंगे।
अगर आप नहीं भी जानते तो कोई बात नहीं। आज के इस आर्टिकल में मैं आपको GMP IPO ( Grey Market Premium Ipo ) क्या है ? इसको कैसे Calculate किया जाता है ? यह कैसे काम करता है ? बताने के साथ इस के सन्दर्भ में और भी बहुत सी जानकारी विस्तार से देने जा रहा हूँ। आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ना ताकि चीज़ें ठीक से समझ आ जाएँ।
GMP IPO क्या है ? ( GMP IPO क्या होता है समझें )
Grey Market को समझने से पहले यह जानना जरुरी है की मार्किट कितने प्रकार की होती हैं ? तो दोस्तों मार्किट को तीन भागों में बांटा गया है। आइये जानते हैं —–
White Market ( सफ़ेद बाज़ार ) — White Market जैसा की इसके नाम से ही स्पष्ट है । यह एक ऐसी Open Market है यहाँ पर सारी व्यापारिक ( Trading ) गतिविधियां नियम और कानून ( Rules And Regulations ) के तहत होती हैं। इसको Securities And Exchange Board Of India ( SEBI ) द्वारा संचालित (Regulate ) किया जाता है।
Black Market — इस मार्किट में कुछ ऐसी गतिविधियां की जाती हैं , जो नियम और कानून के विरुद्ध होती हैं। जैसे कि कुछ लोग विदेश से कोई सामान तस्करी कर अथवा चोरी से अपने देश में लाते हैं।ऐसे लोग सामान पर लगने बाला आयात शुल्क (Import Duty ) बचाना चाहते हैं । ऐसी सभी तरह की गतिविधियां Black Market से संवंध रखती हैं।
Grey Market — यह बह मार्किट हैं यहाँ किसी भी कंपनी के Shares की बोली लगाई जाती है। इस Market में Traders द्वारा अनौपचारिक ( Unofficial ) रूप से अपने Shares की कीमत को प्रस्तुत किया जाता है। यह गतिविधि किसी कंपनी के Shares जारी होने से पहले होती है।
जैसा कि पहले भी बताया गया है की इस तरह की मार्किट unofficial market होती है । इसी कारण से SEBI का कोई भी नियम या कानून इस मार्किट पर लागु नहीं होता है।
सेबी इस तरह की मार्किट को किसी भी तरह से प्रमाणित या समर्थन नहीं करती । इस तरह की Market व्यक्तियों के समूह द्वारा चलाई जाती है। इस मार्किट में सभी तरह का लेनदेन तथा सौदा आपसी भरोसे पर आधारित होता है।
इस मार्किट को Parallel Market भी कहा जाता है क्योंकि एक तरह से यह White Market और Black Market का मिला जुला रूप होता है ।
Grey Market Premium (GMP ) क्या होता है ?
Grey Market को संक्षिप्त रूप में GMP भी कहा जाता है। अगर किसी IPO के Shares का Stock Exchange पर Listed होने से पहले ही कारोबार शुरू हो जाता है। तो ऐसे कारोवार में प्रयोग आने बाले Share की कीमत को Grey Market Premium कहा जाता है।
अगर आपको और सरल शब्दों में समझाऊँ तो किसी भी IPO को लाने बाली कंपनी के Shares की market के बाहर भी खरीद और विक्री होती है। ऐसी विक्री यहाँ होती है उसी को ही Grey Market कहा जाता है। इस market में जो Shares की Price होती है । उसी price को Grey Market premium कहा जाता है।
दोस्तों जैसा की आप जानते होंगे की शेयर्स की विक्री अथवा खरीद Security Exchange Board Of India ( SEBI ) द्वारा संचालित ( Regulated ) होती है । परन्तु Grey Market को SEBI द्वारा संचालित नहीं किया जाता । इसको गैर – वैधानिक Trade भी कहा जा सकता है ।
How To Calculate Grey market Premium
GMP की गणना उस कंपनी के प्रदर्शन अथवा उसके Subscription के आधार पर की जाती है। मान लेते हैं किसी IPO के Share की Price कंपनी द्वारा 300 रूपए निर्धारित की गई है। Grey Market इस IPO की दर 50 रूपए दिखा रहा है।
इसका अर्थ यह हुआ कि एक अनुमान अथवा धारणा के अनुसार यह आईपीओ रूपए 350 ( 300 + 50 ) पर लिस्टेड हो सकता है। याद रहे यह सिर्फ अनुमान हैं। इस आईपीओ की वास्तविक लिस्टिंग अलग भी हो सकती है।
चलिए एक उदाहरण से समझते हैं —-
मान लेते हैं की संजीव share market में Trading करता है। कंपनी ने अपने Launch होने बाले IPO में निश्चिचित मूल्य पर संजीव को कंपनी के कुछ shares को आवंटन करने का फैसला किया है।
अगर कंपनी के एक Share की कीमत 250 रूपए है। अगर इस Share का Grey Market Premium 100 रूपए है। तो इस तरह इस IPO में एक Share की Unofficial Price 350 ( 250 + 100 ) रूपए मानी जाएगी । 350 रूपए इस शेयर का Grey Market Premium होगा । लिस्टिंग के समय इस Share की कीमत भिन्न भी हो सकती है ।
Grey Market में Shares के सूचीवद्ध होने से पहले ही आप शेयर्स को खरीद या वेच सकते हैं । आप अपने ख़रीदे हुए शेयर्स को बंद भी कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें : — SBI Mutual Fund Statement Online कैसे निकालें ।
GMP का महत्ब —
IPO Grey Market Premium हमें यह संकेत देता है कि भविष्य में आईपीओ शेयर का मूल्य अथवा प्रदर्शन कैसा रहने बाला है। जो भी निवेशक आईपीओ के दौरान शेयर्स को खरीदने में सक्षम हैं । उनको आवश्यकता अनुसार यह मार्किट प्रीमियम भरने का मौका देता है। परन्तु यह बात ध्यान रखने योग्य है की Grey Market से खरीदें गए शेयर्स का प्रदर्शन अच्छा ही होगा , इसकी कोई Gurrantee नहीं होती। इसमें परिवर्तन हो सकता है।
GMP IPO को प्रभावित करने बाले कारक —
GMP IPO Grey Market Premium में बहुत से कारक हैं जो इसमें सहायक हैं —
1. Company Fundamentals : कंपनी की वित्तीय स्थिति कितनी मजबूत है । भविष्य में कंपनी के विकास की कितनी संभावनाएं हैं । प्रवन्धक टीम कितनी योग्य और सक्षम है। यह सभी कारक किसी कंपनी पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
2 . Market Conditions : मार्किट की दशा और दिशा क्या है। लोगों के मन में किस तरह की भावना है। जिस क्षेत्र ( Sector ) की यह कंपनी है । विशेष तौर पर उस सेक्टर का प्रदर्शन कैसा है। आर्थिक स्थिति कैसी है। अगर यह सारे कारक सकारात्मक हैं तो निवेशकों का रुझान उस कंपनी की तरफ बढ़ता है।
3. Demand And Supply Dynamics : किसी कंपनी के शेयर्स को खरीदने के लिए निवेशक कितने उत्साहित हैं। उनकी रूचि का स्तर कितना और कैसा है। कंपनी के पास कितने Shares हैं । उपलब्ध Shares की संख्या कितनी है। यह सारी चीज़ें या कारक Grey Market Premium को निर्धारित करने में बहुत मदद करते हैं।
GMP IPO के बारे में कुछ Importants Points :
Grey Market एक अनौपचारिक ( Unofficial ) प्लेटफार्म हैं। इस में सिर्फ IPO निवेशक और स्टॉक ब्रोकर्स ही कारोवार करते हैं। इस प्लेटफार्म को किसी संस्था द्वारा रेगुलेट नहीं किया जाता। यह पूर्ण रूप से निवेशक और स्टॉक ब्रोकर के आपसी भरोसे पर निर्भर है।
Grey Market Premium की गणना मार्किट की रिसर्च ( Research ) और अनुसंधान ( Analysis ) जो विशेषज्ञ ( Experts ) के विश्लेषण पर आधारित होते हैं ।
यह एक अवैध कारोवार है। इसलिए हम आपको Grey Market में व्यापार करने की सिफारिश नहीं करते।
Grey Market Premium में listing से पहले कभी भी परिवर्तन हो सकता है । यह स्थाई नहीं होता ।
खरीदने से पहले पूरी तरह कंपनी के Fundamentals का विश्लेषण कर लें । तभी सब्सक्राइब करने का मन बनायें ।
Disclaimer :
हम पूर्ण रूप से और दृढ़तापूर्वक आपको आस्वश्त करते हैं की यह आर्टिकल केवल शिक्षा ( Education Purpose ) के उद्देश्य के लिए है। किसी को इस कारोवार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नहीं अथवा उसकी अनुशंसा करना हमारा उद्देश्य नहीं है । आप जब भी इस मार्किट में कारोबार करें तो Detailed Research और analysis करने के बाद ही शुरू करें ।
दोस्तों , मुझे पूरा विश्वास है की आपको GMP IPO क्या है । इसके बारे में आप विस्तार से समझ गए होंगे । आगे भी आपको Share Market और Finance से जुडी जानकारी मिलती रहेगी । आपसे प्रार्थना है की आप इस इस आर्टिकल को और लोगों तक भी पहुंचा दें । share का बटन निचे दिया गया है । आप उसके द्वारा आसानी से विभिन्न Groups तक पहुंचा सकते हो । धन्यबाद !