एक Option trader ने 2015 में 28 मिनट में 2.4 Million Dollar यानी 18 करोड रुपए कमाए । यह करिश्मा कैसे हुआ । इतना पैसा कैसे कमाया ? आप जान कर हैरान होंगे की यह सब संभव हुआ Algo Trading के माध्यम से । आज इसी Algo Trading के बारे में आज मैं अपने आर्टिकल Algo Trading In Hindi में बताने जा रहा हूँ ।
ऑप्शन ट्रेडिंग से 18 करोड कमाना कोई बड़ी बात नहीं है । लेकिन जिस तरीके से उसने यह पैसा कमाया वह बहुत ही दिलचस्प था ।
28 मार्च 2015 को Dana mattioli जो कि Wall Street Journal की रिपोर्टर थी । उसने twitter ( वर्तमान नाम “X” ) पर Tweet किया था कि Intal की Altera कंपनी को खरीदने की बात चल रही है । इस Tweet के 1 सेकंड बाद ही एक ऑप्शन ट्रेडर ने 0.35 डॉलर पर Altera का Out Of The Money Option खरीद लिया ।
जब 28 मिनट बाद उस ऑप्शन की प्राइस 8.5 डॉलर पहुंच गई तो उसने उसे बेच दिया । ऐसा कर के उसने 28 मिनट में 2.4 मिलियन डॉलर यानी कि 18 करोड रुपए कमाए ।
आपके दिमाग में भी सवाल आ रहा होगा कि कोई एक सेकंड में ट्रेड कैसे ले सकता है । हम तो सोचने में भी दो-चार मिनट निकाल देते हैं । सामान्य ट्रेडर जब ट्रेड लेता है तो दो-चार मिनट सोचता है । फिर Quantity Add करता है और फिर Buy करता है । उसके बाद Buy Confirm करता है । इस सारी प्रक्रिया को करने के लिए कम से कम भी 40-50 सेकंड तो लग ही जायेंगे । परंतु उसने एक सेकंड में ट्रेड कैसे लिया ?
हाँ आपकी बात सही है कि कोई एक सेकंड में Trade कैसे ले सकता है ? दोस्तों यह किसी व्यक्ति द्वारा संभव नहीं हो सकता । मैं जिस तरीके कि बात कर रहा हूँ बह है Algo Trading का तरीका । यही मैं अपने इस आर्टिकल Algo Trading In Hindi में यह बताने जा रहा हूँ कि यह Algo Trading द्वारा संभव है । उस Option Trader ने भी Algo Trading का ही प्रयोग किया था ।
अब आपके मन यह सवाल उठ रहा होगा कि यह Algo Trading क्या होती है ? तो चलिए जानते हैं —
What is Algo Trading In Hindi — Algo Trading क्या है ?
Algo शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है । Algo मतलब Algorithum यानी कि बनाए हुए रूल के आधार पर Mathematical Calculation करना । जैसे 4+4 भी एक Algorithum है । जब इन रूल का उपयोग करके हम ट्रेडिंग करते हैं तो इसे एल्गो ट्रेडिंग कहा जाता है ।
एल्गो ट्रेडिंग में Time, Price और Volume के आधार पर एक रूल बनाकर एक Computer Programme बनाया जाता है । इसका उपयोग करके ट्रेडिंग की जाती है । मुझे लगता है कि आपको ज्यादा समझ में नहीं आया होगा पर घबराने की कोई बात नहीं है । यह प्रोग्राम बना कैसे यह समझने से ज्यादा जरूरी है कि इसे ट्रेडिंग में उपयोग कैसे किया जाता है ।
Algorithum यानी कि एक कंप्यूटर प्रोग्राम जिसका उपयोग करके कोई Trader ट्रेड लेता है। इसे Algo Trading कहा जाता है ।
उदहारण से समझते हैं — मान लो कोई Trader है जो अपने Logic अथवा अनुभव के हिसाब से एक योजना बनता है । वह योजना बनाता है की जब भी किसी Stock का 50 दिन का MA ( Moving Average ) उसके 200 दिन के MA को पार कर लेगा तो उसको 150 Lot खरीदना है । इस Algoritham ( Algo Trading ) के द्वारा उसके 150 Lot कुछ ही सेकण्ड्स में Buy हो जायेंगे । इस काम में Accuracy और Speed दोनों ही रहेंगी ।
जब कोई Trader नियम बना कर Algorithum के उन नियमों के आधार पर काम करता है तो इसे एल्गो ट्रेडिंग द्वारा काम करना कहते है । इसे ही Algo Trading कहते हैं ।
Benefits — ( लाभ )
असल में इस Algo Trading का लाभ यह रहता है कि इसके द्वारा आप बहुत ही तेजी के साथ Trade ले सकते है । जिस Trader का जिक्र हमने शुरू में किया था । उस ट्रेडर ने भी इसी के द्वारा ही बह सब संभव किया था ।
इसमें Accuracy बहुत ही ज्यादा होती है । जो बड़े ट्रेडर है उनके लिए यह बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है । क्योंकि एक भी पैसा ऊपर नीचे होने से उनका लाखों करोड़ों का नुकसान हो सकता है ।
आपको क्या लगता है कि जो बड़े – बड़े संसथान या Investor होते हैं । बह हमारी और आपकी तरह तरह Manually Trade लेते हैं । जी नहीं, इनके पास Algorithum के आधार पर स्पेशल सॉफ्टवेयर होते हैं । वह उन्ही Software के द्वारा ही इनके ट्रेड Execute करते हैं । क्योंकि Institutional इन्वेस्टर्स के पास Capital बहुत अधिक होती है । इसलिए इनके लिए Manual ट्रेड लेना संभव नहीं होता है ।
क्या भारत में Algo Trading वैधानिक है ?
हाँ ! बिलकुल भारत में Algo Trading पूरी तरह से वैधानिक है । भारत में Algo Trading SEBI द्वारा Regulated है ।
भारत में सबसे पहले Algo Trading 2008 में शुरू हुई थी । लेकिन तब इसके द्वारा केवल बड़े – बड़े Institution ही ट्रेड करते थे । अब 2016 से इसे Retail Investors के लिए भी खोल दिया गया है । आज मार्केट में 50% से ज्यादा Liquidity केवल एल्गो ट्रेडिंग के कारण ही आती है ।लेकिन USA में यह नंबर 70% है!
एल्गो ट्रेडिंग कैसे और कहां करें-
वर्तमान में बहुत सारे Brokers के साथ – साथ बहुत सारी Trading Application हैं जैसे — Zerodha , Upstox , Angel One जिन्होंने अपना API ( Application Programme Interface ) जारी किया है । इनके द्वारा Retail Traders बड़ी सुविधा से Algo Trading कर सकते हैं ।
Broker API info Trading API Charges Brokerage
Broker | API info | Trading API Charges | Brokerage |
Zerodha | Kite Connect API | Rs 2000 PM | Rs 20 |
Upstox | Upstox pro developer API | Rs 750 PM | Rs 20 |
Angel One | Angel one Smart API | Free | RS 20 |
Fyers | Fyers API | Free | Rs 20 |
Pro Stocks | Pro Stocks API-with Unlimited Plan | RS 999 PM | Rs 15 |
इस टेबल में आपको साफ-साफ दिख रहा है कि Angel One यह सर्विस फ्री में प्रोवाइड करा रहा है । अगर आप Angel One के द्वारा Algo Trading करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Angel One की Smart API वेबसाइट पर साइन अप करना होगा । इसके बाद आपको Create App पर Click करना है । इसके बाद आपको आपकी API key मिल जाएंगी!
Strategies (Algo trading Strategies)-
सिस्टमैटिक ट्रेडिंग (Systemtic trading)-
इसमें Macro-Economics Factors को ध्यान में रखकर स्ट्रेटजी बनाई जाती है । इसमें Technical Indicator , Volume और Risk Reward Ratio को ध्यान में रखते हुए उसी डायरेक्शन में Trade ली जाती है जिस दिशा में मार्केट जा रहा हो । इस स्ट्रेटजी को अधिकतर Hedge funds उपयोग में लेते हैं । अगर हम भी इस Strategy का प्रयोग करते हैं तो हम भी Institutions के साथ मुनाफा कमा सकते हैं ।
आप सब जानते होंगे कि कुछ Mutual Funds जो हैं बह Sensex और Nifty जैसे Index में अपना पैसा Invest करते हैं । इस तरह जब भी कोई Stock Sensex अथवा Nifty में सम्मिलित होता है तो इससे उस स्टॉक के पास Indirectly Mutual Fund की Capital आती है ।
अगर कोई स्टॉक इंडेक्स में शामिल हो रहा है और निकल रहा है तो आप शामिल होने वाले स्टॉक में Bullish Position और जो स्टॉक इंडेक्स से बाहर निकल रहा है उसमें आप Bearish Position बना सकते हैं ।
मेरी आपको सलाह है की आप ट्रेडिंग की शुरुआत INTRADAY TRADING से करें । इसको सीखने के लिए आप INTRADAY TRADING पर click कर के इसको सीख सकते हैं ।
क्या एल्गो ट्रेडिंग गारंटीड रिटर्न देती है ?
SEBI ने कुछ दिन पहले सभी Algo Trading कि सुविधा देने बाली companies को दिशानिर्देश जारी किये हैं । यह SEBI को इसलिए करना पड़ा ताकि ऐसी companies जो High Return का दावा करती हैं उन पर रोक लगाई जा सके ।
SEBI ने Algo Trading की सुविधा दे रहे Brokers के लिए भी जिम्मेदारी निश्चित की है। Algoritham Trading की सेवाएं देने वाले सभी Brokers को भूतकाल या भविष्य में होने बाले लाभ अथबा रिटर्न को लेकर किसी भी तरह का कोई भी संदर्भ देने से सख्त मना किया गया है।
कुछ दिन पहले Twitter ( वर्तमान नाम “X” ) पर Zerodha के co-Founder ने लिखा कि यह धारणा गलत है कि एल्गो ट्रेडिंग Gurranteed Return देती हैं। ऐसी रणनीतियां (Strategies) खोजना जो लाभदायक प्रतीत होने के लिए अधिक बार ट्रेड करती हैं, कठिन नहीं है। लेकिन लगभग सभी मामलों में ऐसा हो संभव नहीं है ।
Algo Trading In Hindi आर्टिकल के इस सारे विश्लेषण से समझा जा सकता है कि Algo Trading Gurranteed Return देती है यह धारणा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है । दोस्तों Algo Trading In Hindi में आपको सरल तरीके से समझने का प्रयास किया है । अगर मेरा प्रयास आपको पसंद आया हो तो कृपया इसे Share कर के और लोगों तक भी पहुंचा दें ।