2025 में कब-कब बंद रहेगा NSE? जानें पूरी सूची और महत्व !

कल यानि 26 फरवरी 2025 को महाशिव रात्रि का त्यौहार पुरे भारत के साथ – साथ विश्व में मनाया जायेगा । यह दिन निवेशकों के लिए भी बड़ा महत्वपूर्ण होता है क्योंकि वह जानना चाहते हैं की NSE Holidays 2025 कब – कब होंगी ।अगर आप इस उद्देश्य से इस पोस्ट पर आए हो तो आप सही जगह पर हैं ।

NSE Holidays 2025

भारत धर्म में आस्था रखने बालों का देश है । 26 फरवरी अथवा महाशिवरात्रि दिवस  इस साल की पहला व्यापारिक अवकाश होगा । मतलब इस दिन शेयर मार्केट में भी छुट्टी रहेगी।  इस लेख में हम आपको NSE Holidays 2025 यानि इस पुरे साल में कब और कितनी Trading Holidays होंगी , पूरी जानकारी देने बाले हैं ।

NSE Holidays 2025 की पूरी सूची!

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज विश्व का सबसे बड़ा और प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज है । यह दुनिया के बड़े 10 स्टॉक एक्सचेंज में आता है । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मार्केट पूंजीकरण लगभग 3.4 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक है ।

      अवकाश (Holiday)    तिथि  ( Date )
        महाशिवरात्रि    फरवरी 26
           होली     मार्च  14
       ईद – उल – फितर     मार्च  31
        महावीर जयंती    अप्रैल  10
       डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती    अप्रैल  14
        गुड फ्राइडे    अप्रैल  18
         महाराष्ट्र डे     मई  01
         स्वतंत्रता दिवस
   अगस्त  15
         गणेश चतुर्थी    अगस्त  27
        महात्मा गाँधी जयंती , दशहरा    अक्टूबर 2
         दिवाली    अक्टूबर  21
         दिवाली बलिप्रतिपदा    अक्टूबर  22
         प्रकाश पर्व गुरु नानक देव जी    नवंबर  5
         क्रिसमस   दिसंबर 25

NSE Holidays in 2025 on Weekends

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज कुछ प्रतिष्ठित दिनों , त्योहारों तथा अन्य राष्ट्रीय दिवसों के अतिरिक्त Weekends पर भी बंद रहता है ।

तिथि (Date)दिन (Day)अवकाश (Holiday)
26 जनवरी , 2025रविबार ( Sunday )गणतंत्र दिवस ( Republic Day )
6 अप्रैल, 2025रविबार ( Sunday )राम नवमी ( Ram Navmi)
14 अप्रैल , 2025रविबार ( Sunday )डॉ भीम राव आंबेडकर जयंती
7 जून, 2025शनिवार ( Saturday )ईद – उल – अदा
6 जुलाई, 2025रविबार ( Sunday )मुहर्रम ( Muharram )

निष्कर्ष :

अगर आप NSE Holidays 2025 से अवगत हैं तो आप अपनी स्टॉक एक्सचेंज में निवेश यात्रा बड़ी सुविधाजनक तरीके से कर सकते हैं । अगर निवेशकों को  पहले से ज्ञात हो की बाजार कब बंद होगा अथवा शेयर मार्केट में कब छुट्टी होगी तो निवेशक किसी भी तरह के अप्रत्याशित व्यवधान से बच सकते हैं ।

छुट्टियों के बारे में पहले ज्ञान होने से निवेशक अपनी निवेश यात्रा को अच्छे तरीके प्रतिवंधित कर सकते हैं ।

नोट : किसी तरह की अप्रत्याशित अवकाश के लिए हमेशा अपडेट रहें । आप NSE की वेबसाइट पर भी जाकर अवकाश के बारे में जान सकते हैं ।

Author Profile

Written by Dinesh Pathak

Dinesh Pathak is a passionate financial writer with a deep interest in business trends, investment strategies, and smart money management. With a knack for simplifying complex topics, he aims to help readers make informed decisions in finance, banking, and entrepreneurship.