Categories
Finance

KYC क्यों और कैसे करें? जानें पूरी जानकारी” !

Kyc Kaise Kare के पहले आपको यह पता होना चाहिए की Kyc क्या होती है । इसका क्या महत्व है । तो दोस्तों  KYC वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बैंक , वित्तीय संस्थान , सेवाप्रदाता संस्थान आदि अपने ग्राहकों की पहचान अथवा उनके पता ( Address ) की पुष्टि की जाती है ।

Kyc Kaise Kare

इस प्रक्रिया से वित्तीय संस्थान किसी भी तरह की धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग, और आतंकवादी वित्त पोषण जैसी आपराधिक गतिविधियों से बचने में सक्षम हो जाते है।

KYC कैसे की जाती है ?

KYC प्रक्रिया में ग्राहकों की पहचान और उनके पता ( Address ) की पुष्टि की जाती है । उनके द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है । वह दस्तावेज निम्नलिखित हो सकते हैं ।

पहचान प्रमाण (Identity Proof):
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
पते का प्रमाण (Address Proof):
  • बिजली बिल
  • टेलीफोन बिल
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट
फोटोग्राफ (Photograph):

ग्राहक को एक नई फोटो जो हाल में  ही खींची गई हो उसका भी सत्यापन जरुरी है ।

KYC के प्रकार ( Types Of KYC )

  • साधारण KYC ( Normal KYC ) : इस तरह KYC विशेष तौर पर छोटे और माध्यम प्रकार के लेनदेन करने बालों के लिए होती है ।
  • ऑनलाइन KYC ( E-KYC): इस तरह की KYC प्रक्रिया में डिजिटल अथवा ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग किया जाता है ।
  • व्यावसायिक KYC ( Commercial KYC ) : इस तरह की KYC की प्रक्रिया व्यवसायों या संस्थाओं के लिए होती है । जो व्यक्ति या संस्थान वित्तीय सेवा का लाभ ले रहे हों ।

आगे आप को कुछ संस्थानों की Kyc Kaise Kare के बारे में जानकारी  देने जा रहा हूँ । आप इस आर्टिकल को पढ़कर विभिन्न संस्थानों की KYC प्रक्रिया को समझ जायेगे और आसानी से KYC कर पाएंगे ।

यह भी पढ़ें —–

कम ब्याज दरों के साथ, इन Apps के माध्यम से अब लोन पाना हुआ आसान !

आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करें ,आसान और तेज प्रक्रिया !

आसान बनाएं अपनी बैंकिंग यात्रा , बैंक कर्मचारियों के लिए हर जानकारी एक क्लिक में”

 

pf kyc kaise kare ( PF KYC कैसे  करें )

अगर आप जानना चाहते हैं की PF की KYC कैसे की जाती है तो आप सही जगह पर पहुंचे हैं । आगे हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताने बाले हैं ।

  • अपने UAN ( Universal Account Number ) और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए  https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर लॉगिन करें ।
  • Manage सेक्शन पर जाएँ । KYC पर क्लिक करें ।
  • एक फॉर्म खुलेगा । उसमे जो भी जानकारी आपसे मांगी जाये जैसे आधार नंबर , पैन नंबर आदि । उसमे भर दें ।
  • जिस दस्तावेज को आप अपडेट करना चाहते हैं उसको टिक कर दें ।
  • जब यह जानकारी भर दें और प्रक्रिया पूरी कर लें तो  ‘ SAVE’ बटन पर क्लिक करें । आपकी जानकारी ‘Pending KYC’ में सुरक्षित हो जाएगी ।
  • आपके द्वारा दी गई  जानकारी का EPFO सत्यापन करेगा । अगर जानकारी सत्यापित हो गई तो दस्तावेज के सामने Verified का चिन्ह आ जायेगा ।

bank me kyc kaise kare ( बैंक KYC कैसे करें )

  • बैंक की E-KYC करने के लिए आधार कार्ड की मदद से OTP आधारित KYC बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।
  • जिस बैंक में भी आपका अकाउंट है उस बैंक की वेबसाइट , बैंकिंग ऑनलाइन पोर्टल अथवा मोबाइल एप्प पर  लॉगिन करें ।
  • दिए गए निर्देशों का पालन करें । मांगी गई जानकारी भरें ।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें । आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा । उस OTP को दर्ज करें । सत्यापित होने पर आपकी KYC हो जाएगी ।

Kyc Kaise Kare

pm kisan yojana kyc kaise kare ( प्रधानमंत्री किसान योजना KYC कैसे करें )

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अपनी पहचान को सत्यापित करवाना जरुरी है । इसके लिए आपको KYC करना पड़ेगा । आपको ऑनलाइन Kyc Kaise Kare नीचे विस्तार से बताया जा रहा है ।

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/  पर जाएँ
  • वेबसाइट पर आप को ‘ Farmer Corner’ का एक विकल्प मिलेगा । उसके Dropdown में किस का विकल्प होगा । उस पर क्लिक करें ।
  • आपके सामने एक OTP आधारित बॉक्स खुलेगा ।

Kyc Kaise Kare

  • वहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें ।
  • इसके बाद आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा । ध्यान रहे की मोबाइल नंबर वही देना है जो आपके आधार के साथ लिंक है ।
  • अब आपको उस मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा  जायेगा ।
  • वह OTP उस बॉक्स में डाल दें । SUBMIT बटन पर क्लिक करें ।

इस तरह आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

KYC ऑफलाइन प्रक्रिया !

अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं या असहज महसूस का रहे हो तो आप ऑफलाइन भी KYC कर सकते हैं । इसके लिए आपको उस संस्थान में जाना होगा यहाँ आपकी KYC Pending है । आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना KYC आवेदन उस संस्थान में जमा करना होगा ।

उस संस्थान के कर्मचारी आपको पूरी प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज बता देंगे । आपको बस उनको कम्पलीट कर के जमा करना होगा । आपकी KYC हो जाएगी ।

यह भी पढ़ें —-

HDFC क्रेडिट कार्ड की स्थिति ऑनलाइन जांचने का पूरा गाइड !

पैसे कमाने के कुछ स्मार्ट तरीके जो आप को पता होने चाहिए !

निष्कर्ष :

दोस्तों इस आर्टिकल में विभिन्न संस्थानों की Kyc Kaise Kare इस की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने का प्रयास किया है । आप यह सारी KYC प्रक्रिया घर पर अपने मोबाइल के द्वारा भी कर सकते हो । धन्यवाद !

                                                                                                                                                                • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ ।