Kyc Kaise Kare के पहले आपको यह पता होना चाहिए की Kyc क्या होती है । इसका क्या महत्व है । तो दोस्तों KYC वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से बैंक , वित्तीय संस्थान , सेवाप्रदाता संस्थान आदि अपने ग्राहकों की पहचान अथवा उनके पता ( Address ) की पुष्टि की जाती है ।
इस प्रक्रिया से वित्तीय संस्थान किसी भी तरह की धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग, और आतंकवादी वित्त पोषण जैसी आपराधिक गतिविधियों से बचने में सक्षम हो जाते है।
KYC कैसे की जाती है ?
KYC प्रक्रिया में ग्राहकों की पहचान और उनके पता ( Address ) की पुष्टि की जाती है । उनके द्वारा जमा कराए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है । वह दस्तावेज निम्नलिखित हो सकते हैं ।
पहचान प्रमाण (Identity Proof):
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
पते का प्रमाण (Address Proof):
- बिजली बिल
- टेलीफोन बिल
- बैंक स्टेटमेंट
- पासपोर्ट
फोटोग्राफ (Photograph):
ग्राहक को एक नई फोटो जो हाल में ही खींची गई हो उसका भी सत्यापन जरुरी है ।
KYC के प्रकार ( Types Of KYC )
- साधारण KYC ( Normal KYC ) : इस तरह KYC विशेष तौर पर छोटे और माध्यम प्रकार के लेनदेन करने बालों के लिए होती है ।
- ऑनलाइन KYC ( E-KYC): इस तरह की KYC प्रक्रिया में डिजिटल अथवा ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग किया जाता है ।
- व्यावसायिक KYC ( Commercial KYC ) : इस तरह की KYC की प्रक्रिया व्यवसायों या संस्थाओं के लिए होती है । जो व्यक्ति या संस्थान वित्तीय सेवा का लाभ ले रहे हों ।
आगे आप को कुछ संस्थानों की Kyc Kaise Kare के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ । आप इस आर्टिकल को पढ़कर विभिन्न संस्थानों की KYC प्रक्रिया को समझ जायेगे और आसानी से KYC कर पाएंगे ।
यह भी पढ़ें —–
कम ब्याज दरों के साथ, इन Apps के माध्यम से अब लोन पाना हुआ आसान !
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक करें ,आसान और तेज प्रक्रिया !
आसान बनाएं अपनी बैंकिंग यात्रा , बैंक कर्मचारियों के लिए हर जानकारी एक क्लिक में”
pf kyc kaise kare ( PF KYC कैसे करें )
अगर आप जानना चाहते हैं की PF की KYC कैसे की जाती है तो आप सही जगह पर पहुंचे हैं । आगे हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया बताने बाले हैं ।
- अपने UAN ( Universal Account Number ) और पासवर्ड का प्रयोग करते हुए https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर लॉगिन करें ।
- Manage सेक्शन पर जाएँ । KYC पर क्लिक करें ।
- एक फॉर्म खुलेगा । उसमे जो भी जानकारी आपसे मांगी जाये जैसे आधार नंबर , पैन नंबर आदि । उसमे भर दें ।
- जिस दस्तावेज को आप अपडेट करना चाहते हैं उसको टिक कर दें ।
- जब यह जानकारी भर दें और प्रक्रिया पूरी कर लें तो ‘ SAVE’ बटन पर क्लिक करें । आपकी जानकारी ‘Pending KYC’ में सुरक्षित हो जाएगी ।
- आपके द्वारा दी गई जानकारी का EPFO सत्यापन करेगा । अगर जानकारी सत्यापित हो गई तो दस्तावेज के सामने Verified का चिन्ह आ जायेगा ।
bank me kyc kaise kare ( बैंक KYC कैसे करें )
- बैंक की E-KYC करने के लिए आधार कार्ड की मदद से OTP आधारित KYC बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।
- जिस बैंक में भी आपका अकाउंट है उस बैंक की वेबसाइट , बैंकिंग ऑनलाइन पोर्टल अथवा मोबाइल एप्प पर लॉगिन करें ।
- दिए गए निर्देशों का पालन करें । मांगी गई जानकारी भरें ।
- अपना आधार नंबर दर्ज करें । आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा । उस OTP को दर्ज करें । सत्यापित होने पर आपकी KYC हो जाएगी ।
pm kisan yojana kyc kaise kare ( प्रधानमंत्री किसान योजना KYC कैसे करें )
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अपनी पहचान को सत्यापित करवाना जरुरी है । इसके लिए आपको KYC करना पड़ेगा । आपको ऑनलाइन Kyc Kaise Kare नीचे विस्तार से बताया जा रहा है ।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ ।
- वेबसाइट पर आप को ‘ Farmer Corner’ का एक विकल्प मिलेगा । उसके Dropdown में किस का विकल्प होगा । उस पर क्लिक करें ।
- आपके सामने एक OTP आधारित बॉक्स खुलेगा ।
- वहां पर अपना आधार नंबर दर्ज करें ।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर माँगा जायेगा । ध्यान रहे की मोबाइल नंबर वही देना है जो आपके आधार के साथ लिंक है ।
- अब आपको उस मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा ।
- वह OTP उस बॉक्स में डाल दें । SUBMIT बटन पर क्लिक करें ।
इस तरह आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।
KYC ऑफलाइन प्रक्रिया !
अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया से संतुष्ट नहीं या असहज महसूस का रहे हो तो आप ऑफलाइन भी KYC कर सकते हैं । इसके लिए आपको उस संस्थान में जाना होगा यहाँ आपकी KYC Pending है । आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना KYC आवेदन उस संस्थान में जमा करना होगा ।
उस संस्थान के कर्मचारी आपको पूरी प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज बता देंगे । आपको बस उनको कम्पलीट कर के जमा करना होगा । आपकी KYC हो जाएगी ।
यह भी पढ़ें —-
HDFC क्रेडिट कार्ड की स्थिति ऑनलाइन जांचने का पूरा गाइड !
पैसे कमाने के कुछ स्मार्ट तरीके जो आप को पता होने चाहिए !
निष्कर्ष :
दोस्तों इस आर्टिकल में विभिन्न संस्थानों की Kyc Kaise Kare इस की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने का प्रयास किया है । आप यह सारी KYC प्रक्रिया घर पर अपने मोबाइल के द्वारा भी कर सकते हो । धन्यवाद !
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ ।
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-
-