Categories
Banking

मुद्रा लोन क्या है? जानें इसके फायदे, आवेदन प्रक्रिया और शर्तें”

 

मुद्रा योजना क्या है (What is Mudra Yojana Scheme )

यह कुछ  प्रश्न जैसे की  Mudra Loan kya Hai   मुद्रा योजना क्या है ? अक्सर उन लोगों के मन में  जरूर आता होगा जो अपना कोई बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे होंगे।  या वह  लोग जो  अपने स्थापित बिज़नेस को विस्तार देना चाहते होंगे ।  वह लोग उत्सुक भी जरूर होंगे मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए।  आज हम इसी मुद्रा योजना के सभी पहलुओं पर चर्चा करने बाले हैं।

Mudra Loan Kya Hai

MUDRA का पूरा अर्थ है Micro Units Development and Refinance Agency Ltd यह मुद्रा योजना एक  सरकारी योजना है। सरकार ने यह योजना इसलिए बनाई थी की उन लोगों की वित्तीय मदद की जाये जो अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें —-

Suzlon share price target 2025 — जानिए निवेश के अवसर और संभावनाएं !

ऑनलाइन बिजनेस: बिना निवेश के घर से कमाई का तरीका!

अगर किसी का पहले ही कोई बिज़नेस है तो वह इस सरकारी योजना का लाभ उठा कर अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकता है। इस योजना की सबसे आकर्षक बात यह है की इस में लोन लेने बाले व्यक्ति को किसी तरह की  कोई Security बैंक के पास जमा नहीं करवानी पड़ती।

Mudra Loan Kya Hai जानने के लिए आपको आर्टिकल पूरा पड़ना होगा ताकि आप पूरी प्रक्रिया और अन्य जानकारी पा सकें ।

मुद्रा  लोन के प्रकार ( Types Of Mudra Loans )

 

इस योजना के अंतर्गत मुख्य तौर पर तीन प्रकार के लोन आते है। शिशु लोन , किशोर लोन तथा तरुण लोन। इन सभी लोन को अलग – अलग फीचर्स में वर्गीकृत किया गया है।

 

  1. शिशु लोन ( Shishu Loan ) — शिशु लोन योजना विशेषकर उन लोगों के लिए है जो छोटे स्तर पर अपना कोई काम – धंधा अथवा व्यापार शुरू करना चाहते हैं। इस योजना में अधिकतम ऋण की सीमा 50000 रूपए तक रखी गई है। अगर कोई भी व्यक्ति छोटे स्तर पर बिज़नेस शुरू करना चाहता है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है।

 

  1. किशोर लोन ( Kishore Loan ) — किशोर लोन योजना विशेष तौर पर ऐसे व्यापारियों के लिए है जो पहले से कोई काम धंधा या छोटा – मोटा बिज़नेस चला रहे हैं। उनके बिज़नेस में वित्तीय मदद की कमी से ग्रोथ नहीं हो पा रही।   उनको यह लोन ऑफर किया  जाता है की वह अपने व्यापार का विस्तार कर सकें।

किशोर लोन के तहत 50000 रूपए से 500000 रूपए ( पांच लाख )  तक        लोन पाया जा सकता है।

  1. तरुण लोन (Tarun loan) — किशोर लोन योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को ऋण  दिया जाता है जो पहले से अच्छा , कामयाब बिज़नेस चला रहे हों। इस लोन योजना का लाभ लेकर वह बड़े स्तर पर अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकते हैं। इस लोन योजना के अंतर्गत 500000 ( पांच लाख ) रूपए से लेकर 1000000 ( दस लाख ) रूपए तक लोन मिल सकता है।

मुद्रा योजना की कुछ विशेषताएँ —-

  1.  व्याज दर — आवेदक की प्रोफाइल और व्यापारिक जरूरतों पर आधारित !

 2.  सेक्युरिटी फ्री ऋण —- किसी तरह के सिक्योरिटी डिपाजिट की जरुरत नहीं।

3.  ऋण चुकाने की अवधि —–  12 महीने से लेकर 5 साल तक।

4.  ऋण सीमा  —- न्यूनतम कोई सीमा नहीं , अधिकतम दस लाख।

Mudra Loan Kya Hai

मुद्रा लोन कैसे लें ? ( How To Apply For  Mudra Loan )

अगर आप मुद्रा लोन लेना चाहते हैं।  लोन लेने के लिए आप कुछ आवश्यक दस्तावेज तैयार कर लें। लोन लेने की प्रक्रिया में आपको इन दस्तवेजों की जरुरत पड़ेगी।

  1. दस्तावेज ( Documents ) —- आप के  पास अपना ID Proof , Address Proof , Bank Account Statement अवश्य होना चाहिए । आप लोन लेकर कौन सी व्यापारिक गतिविधि करना चाहते हैं उसकी भी पूरी योजना तैयार कर लें।
  2. आवेदन फॉर्म ( Application Form ) —- बैंक अथवा किसी भी वित्तीय संसथान से लोन लेने बाला आवेदन फॉर्म लेकर उसे अच्छे और स्पष्ट रूप से भर लें। आवश्यक दस्तावेज , जिनकी मांग बैंक द्वारा की जाए उन सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न कर के बैंक में जमा करवा दें।
  3. व्यापारिक योजना ( Business Plan ) —- आपको  अपने बिज़नेस की एक अच्छी सी योजना भी तैयार कर लेनी होगी। जब भी बैंक आपसे यह पूछे की आप लोन बाली राशि का क्या और कैसे उपयोग करेंगे। आपके पास एक आकर्षक और लाभ देने बाली योजना तैयार रहनी चाहिए।
  4. प्रसंस्करण और सत्यापन ( Processing Aur Verification ) —- बैंक आपके आवेदन फॉर्म , सभी दस्तावेजों और आपकी व्यापारिक योजना की समीक्षा करेगा। अगर बैंक संतुष्ट हो गया तो आपका लोन पास         ( Approve ) हो जायेगा।

मुद्रा लोन के फायदे ( Benefits Of Mudra Loan )

 

मुद्रा ऋण योजना से छोटे और मध्यम व्यापार को काफी लाभ मिल सकता है।

  1. जमानत मुक्त ऋण ( Security Free Loan ) :— इस योजना के माध्यम से अगर आप ऋण लेते हैं तो आपको किसी भी तरह का कोई Security Amount Deposit नहीं करवाना होगा।
  2. कम व्याज दर ( Low Interest Rate ) : — मुद्रा ऋण में बाकी ऋण से बहुत कम व्याज दर लगता है।
  3. लम्बी अवधि ( Long Tenure ) : — मुद्रा लोन को चुकाने के लिए आपको काफी समय मिलता है। आप अपनी पहुँच के अनुसार ऋण चुकाने का उपयुक्त समय चुन सकते हैं।

मुद्रा ऋण कौन ले सकता है ? (Who Can Apply for Mudra Yojana)

 

मुद्रा योजना विशेष तौर पर छोटे उद्योग  और छोटे व्यापारियों की  सहायता के लिए बनाई गई है। यह उन लोगों के लिए है जो अपना कोई काम – धंधा शुरू करना चाहते हैं। उन लोगों को भी योजना में शामिल किया गया है जो अपने पहले से स्थापित व्यापार को विस्तार देना  चाहते हैं।

यह भी पढ़ें —

SBI Gold Loan Interest Rate Agricultural- ब्याज दरें, योग्यता शर्तें व कैसे अप्लाई करें !

PF Balance ऑनलाइन कैसे चेक करें — बिल्कुल आसान और सरल तरीका !

निम्नलिखित वर्गों से संवंधित व्यक्ति इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं –

— छोटे व्यवसाय के मालिक ( Small Business Owners )

—  विक्रेता और रेहड़ी-पटरी वाले (  Vendors And  street hawkers )

—  दुकानदार ( Shopkeepers )

—   कारीगर और शिल्पकार  ( Artisans And  craftsmen )

मुद्रा ऋण के लिए डाक्यूमेंट्स ( Documents Required for Mudra Loan)

 

  1. निवास प्रमाण पत्र ( Address Proof ) —- पासपोर्ट , यूटिलिटी बिल ( Utility Bill )
  2. पहचान प्रमाण ( Identity Proof ) — आधार कार्ड , पैन कार्ड वोटर कार्ड।
  3. बैंक स्टेटमेंट ( Bank Statement ) — आपके बैंक अकाउंट की नवीनतम ( Latest ) स्टेटमेंट।
  4. व्यवसाय प्रमाण ( Business Proof ) — आपके स्थापित बिज़नेस अथवा नए शुरू करने बाले बिज़नेस की योजना का प्रारूप। कोई रजिस्ट्रेशन प्रूफ अथवा लाइसेंस।
अक्सर पूछे जाने बाले प्रश्न ( FAQ ) :

प्रश्न 1.  क्या मुद्रा ऋण विना किसी व्यापार के मिल सकता है ?

उतर — नहीं , मुद्रा ऋण सिर्फ उस व्यक्ति को मिल सकता है जिसका पहले से कोई स्थापित व्यापार  हो अथवा वह नया व्यापार शुरू करना चाहता हो।

 

प्रश्न 2. मुद्रा ऋण मंजूर होने में कितना समय लग जाता है /

उतर —  मुद्रा ऋण की मंजूरी आपके आवेदन फॉर्म और बैंक की कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है। सामान्य तौर पर  1 — 2 महीना लग सकता है।

प्रश्न 3. क्या मुद्रा ऋण की कोई प्रोसेसिंग फीस होती है ?

उतर — सामान्य तौर  पर मुद्रा ऋण की फीस जीरो या बहुत ही नाममात्र की होती है।  यह बैंक के हिसाब से अलग – अलग हो सकती है।

निष्कर्ष — मुद्रा ऋण योजना छोटे और मध्यम कारोबारियों के लिए बहुत अच्छी स्कीम हो सकती है।  इस आर्टिकल Mudra Loan Kya Hai में इसी बात को समझाया गया है।  इस लेख में कोशिश की गई है की आपको मुद्रा योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी जाये।

विशेष अपील — समय समय पर योजनाओं में परिवर्तन होता रहता है। आप जब भी इस योजना के माध्यम से ऋण के लिए आवेदन करें तो नवीनतम ( latest And Updated ) जानकारी से अवगत हो कर आवेदन करें।  धन्यवाद !