Categories
Share Market

Tata Investment Share Price Target 2025- टाटा के इस शेयर ने मचाई है धूम !

शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसने टाटा का नाम न सुना हो । टाटा का नाम पुरे विश्व में बड़ी शान और भरोसे से लिया जाता है । टाटा की बहुत सी companies हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना काम बड़ी निष्ठा से कर रही हैं । आज मैं जिस टाटा की कंपनी के बारे में आपको विस्तार से जानकारी देने जा रहा हूँ वह NBFC ( Non- Banking  Finance Company ) है । यह स्टॉक मार्किट में लिस्टेड कंपनी है । अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपको Tata Investment Share Price Target 2025 के बारे में जानना बहुत जरुरी है । इस आर्टिकल में आपको बताने का प्रयास करेंगे की अगर आप इस कंपनी के शेयर्स में निवेश करते हैं । तो क्या यह आपके लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होगा । यह सब जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।

Tata Investment Share Price Target 2025

 

Tata Investment Corporation Limited

 

इस कंपनी की स्थापना Tata Sons द्वारा 1937 में की गई थी । इस NBFC को पहले The Investment Corpration Of India के नाम से जाना जाता था । बाद में इसका नाम बदल दिया गया और इसको TICL ( Tata Investment Corporation Limited ) के नाम से पुकारा जाने लगा । यह कम्पनी प्रमुख रूप से Equity के शेयर्स में  तथा  Equity से संवंधित Securities में निवेश करती है ।

यह कंपनी टाटा की कुछ ऐसी कम्पनीज में भी निवेश करती है , जिनका portfolio बहुत अच्छा है । यह कंपनी Business Market और Stock Market दोनों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है । इसलिए आज हम ने फैसला किया की अपने पाठकों के लिए Tata Investment Share Price Target 2025 पर चर्चा करें । इस कंपनी का मुख्या व्यबसाय शेयर मार्किट में निवेश कर लाभ कमाना है । यह कंपनी RBI के द्वारा पंजीकृत है और एक Investment Company के प्रारूप में काम करती है ।

यह भी पढ़ें —

टूटेंगे सभी रिकॉर्ड, LIC से भी बड़ा IPO लेकर आ रही Hyundai Motors

अगर हम इस कंपनी के कुल Assets की बात करें तो 2023 के आखिर तक यह कंपनी 20,990 करोड़ ( US $2.6 बिलियन) के कुल Assets की कंपनी थी । कंपनी का Revenue  भी 278 करोड़ रूपए था , जो प्रत्येक वर्ष बढ़ रहा है । अगर हम इस कंपनी के Net Profit Margin की बात करें तो 2019 में 75.54 करोड़ था जो 2023 में बढ़कर 80.34 करोड़ रूपए हो चूका है ।

Tata Investment Share Price ( टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर प्राइस )

 

अगर हम इतिहास पर नज़र डालें तो लगभग टाटा की किसी कंपनी ने भी आज तक कभी निवेशक को निराश नहीं किया है ।  ऐसा ही Tata Investment Corporation Limited  ( TICL ) के बारे में भी कहा जा सकता है ।

अगर हम पिछले 25 साल के इस कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने 9500% का निवेशकों को रिटर्न दिया है । यह प्रदर्शन अविश्वनीय सा लगता है । लेकिन ऐसा इस कंपनी ने कर दिखाया है । इसका मतलब यह नहीं की कभी किसी और कंपनी ने ऐसा नहीं किया । बहुत सारी ऐसी कम्पनीज हैं जो इस तरह का प्रदर्शन करती हैं ।

इस कंपनी के शेयर की प्राइस की बात करें तो जनबरी 6, 1999 को एक शेयर का मूल्य 72.37 रूपए था । जो जुलाई 19, 2024 को 6311.9 रूपए बढ़कर हो गया है । हालाँकि फरबरी 28 ,2024  में इस शेयर मूल्य ने 7035  रूपए तक भी छलांग लगाई थी । इससे आप इस कंपनी की Growth  और निवेशक के लाभ का अंदाज़ा लगा  सकते हैं ।

यह भी पढ़ें —-

SBI Automotive Opportunities Fund-SBI ने लॉन्च कियाऑटो फंड,क्या निवेश करना चाहिए?

 

उदाहरण से समझते हैं —–

अगर कोई  व्यक्ति  जनबरी 1999 को 100 शेयर खरीदता तो उसका कुल निवेश होता 7237 ( 100 x 72.37 ) रूपए होता । आज यानि जुलाई 19, 2024 को उस व्यक्ति का निवेश बढ़कर ( 100 x 6311.9)  631190 रूपए  ( 6 लाख 31 हज़ार 190 रूपए ) बन गए होते । इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं की इस कंपनी के शेयर ने   निवेशक को कितना  मालामाल किया है ।

Tata Investment Share Price Target 2025

 

Tata Investment Share price target Price 2025

 

दोस्तों जैसा की आप जानते हो कि शेयर मार्किट में उतार – चढ़ाव  चलता रहता है । इस उतार – चढ़ाव में कुछ शेयर बहुत अच्छा रिटर्न निवेशक को देते हैं । परन्तु कुछ ऐसे भी शेयर होते हैं जो लुढ़क जाते हैं । ऐसे में  निवेशक को बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है । सौभाग्य से टाटा इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के शेयर ने अच्छा लाभ निवेशकों को दिया है । कंपनी ने भविष्य में अपने कुछ Goal ( Target ) भी Fix किये हैं । हम कंपनी के पिछले रिकॉर्ड और Performance को ध्यान में रखते हुए एक अनुमान लगा सकते हैं कि कंपनी भविष्य में कितना Grow करेगी ।

1st Target 10,035
2nd Target 10,266

 

Tata Investment Share Price Target 2026

 

पिछले कुछ समय के कंपनी के आंकड़ों को देखा जाये तो वह बहुत शानदार रहे हैं । Financial year 2024 के अक्टूबर से दिसंबर 2023 के बीच कंपनी का लाभ 53.24 करोड़ रूपए रहा । एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का लाभ 34.53 करोड़ रूपए रहा था । सब से बड़ी चीज़ जो कंपनी के पक्ष में जाती है वह है की Tata Investment corporation Limited ( TICL ) पर किसी भी प्रकार का कोई क़र्ज़ नहीं है । 2026 के अंत तक इस कंपनी के शेयर में बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना की जा रही है ।

Tata Investment Share Price Target 2026
1st Target 12,246
2nd Target 12,687

 

Tata Investment Share Price Target 2027

 

1st Target 15,355
2nd Target 15,845

Tata Investment Share Price Target 2030

 

1st Target 25,456
2nd Target 26,548

Tata Investment Share Holders Pattern

 

इस कंपनी के शेयर्स का बहुत बड़ा भाग कंपनी के promoters के पास है । यह एक अच्छा संकेत है कंपनी की ग्रोथ के लिए । इससे पता चलता है की कंपनी के प्रमोटर्स को कंपनी पर पूरा भरोसा है । यही कारण निवेशकों को भी अपनी और आकर्षित करता है ।

शेयर  होल्डर्स  दिसंबर  2023 सितम्बर  2023 जून  2023
प्रमोटर्स 73.4% 73.4% 73.4%
FII होल्डिंग 1.2% 1.1% 1.2%
DII होल्डिंग 0.9% 0.9% 0.9%
पब्लिक 24.5% 24.6% 24.5%
अन्य 0% 0% 0%

यह डाटा कंपनी की भविष्य की उज्जवल संभाबनाओं को स्पष्ट करता है ।

निष्कर्ष –यहाँ जितने भी Tata Investment Share Price Target का उल्लेख किया गया है वह  कंपनी की Growth को ध्यान में रखते हुए रिसर्च  पर आधारित हैं । पूरी संभावना है की कंपनी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे गी । लेकिन इतना भी ध्यान रहे की  शेयर मार्किट  में निवेश लाभ और जोखिम पर आधारित है  । इन चार्ट को देख कर प्रभावित न हों और न ही इन अनुमानों के आधार पर शेयर्स को खरीदें । इन शेयर्स को खरीदने से पहले Research और Analysis एक बार जरूर कर लें । अगर संभव हो तो किसी वित्तीय सलाहकार की सलाह भी ले लें ।

Disclaimer :- हमने अपने इस आर्टिकल Tata Investment Share Price Target 2025 में जो जानकारी प्रदान की है वह पूरी तरह रिसर्च पर आधारित है । यह सिर्फ एक अनुमान लगाया गया है की भविष्य में कंपनी के शेयर्स की क्या संभाबना होगी । हमारा उद्देश्य आपको Educate करना है । Shares को खरीदने के लिए आपको प्रोत्साहित करना नहीं है ।

शेयर मार्किट में किसी तरह का भी निवेश करने से पहले अच्छी तरह Research and Analysis अवश्य कर लें । संभब हो तो वित्तीय सलाह भी ले लें । शेयर मार्किट में निवेश से लाभ और हानि दोनों हो सकते हैं । इसलिए निवेश से पहले अपनी जोखिम क्षमता को भी परख लें । किसी भी तरह की हानि के लिए Author ( geniousguide.com) जिम्मेदार नहीं होगा । धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *