Categories
Finance

Assured Pension NPS – एनपीएस में निवेश करने वालों के लिए राहत भरी खबर !

हर व्यक्ति का सपना होता है की जब वह वृद्ध हो जाये तो उसे उसे कुछ राशि पेंशन के रूप में  मिलती रहे । ताकि उसका गुजर – वसर अच्छे ढंग से होता रहे । उसे किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े । अब जो सरकारी कर्मचारी हैं उन्हें तो पेंशन मिलती है । कुछ ऐसे विभाग हैं जहाँ रिटायरमेंट के बाद पेंशन की सुविधा प्राप्त है ।अब जो लोग कहीं निजी उद्योग में हैं या अपना कोई काम करते हैं  । ऐसे लोगों के लिए क्या कोई उपाय है । तो जवाब है बिलकुल है । National Pension System एक ऐसी स्कीम है यहाँ Assured Pension NPS के माध्यम से प्राप्त होती है ।

Assured Pension NPS

 

अगर आपको NPS के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए आर्टिकल के लिंक पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

NPS स्कीम क्या है ? पूरी जानकारी A to Z 

 

जिन लोगों ने भी National Pension System ( NPS ) में निवेश किया है उनके लिए बहुत जरुरी जानकारी मैं देने जा रहा हूँ । आपको जानकर ख़ुशी होगी की अब निवेशकों को Same Day Settlement की सुविधा मिलने जा रही है । इसकी घोषणा Pension Fund Regulatory and Development Authority (  PFRDA ) ने कर दी  है । 

यह सुविधा कब से लागू होगी ।

 

आपको जानकर ख़ुशी होगी की यह सुविधा आज यानि  01 जुलाई 2024 को लागू हो गई है । अब सवाल उठता है यह सुविधा क्या है और इससे निवेशकों को क्या फ़ायदा होने बाला है । PFRDA ने 26 जून के अपने एक Circular में इसकी जानकारी देते हुए कहा है की अगर कोई निवेशक 11 बजे से पहले इस योजना को subscribe करता है अथवा इसमें शामिल होता है ।  उसके निवेश की सेटलमेंट उसी दिन होगी । आइये विस्तार से समझते हैं । किसी भी निपटान दिवस पर Trustee Bank ( TB )  द्वारा सुबह 11 बजे  तक प्राप्त हुए  योगदान को अब उसी दिन निवेश के लिए मान लिया जाएगा ।  यह नियम 01 जुलाई 2024 से शुरू हो गया है । ट्रस्ट Bank द्वारा सुबह 11 बजे के बाद प्राप्त निवेश  अगले दिन (T+1) निवेश माना  जाएगा ।

यह भी पढ़ें —-

 किसी भी बैंक द्वारा भेजी गई PDF FILE कैसे खोलें ?

 

यह सुविधा कहाँ लागु होगी ।

 

यह नियम सभी नोडल कार्यालयों POP , ENPS , UPI , De- remit से प्राप्त हुए सभी तरह के निवेश पर लागू होगी । De- Remit पर भी समय सीमा बढ़ा दी गई है । पहले यह सुविधा सुवह 9: 30 am तक ही लागु थी ।

यह पेंशन योजना क्या है ?

 

इस NPS पेंशन योजना में देश का कोई भी नागरिक अपनी मर्जी से क्षमता अनुसार निवेश कर सकता है ।  अगर वह अपनी आमदनी से कुछ पैसा बचा कर निवेश करता है तो  रिटायरमेंट के बाद या 60 वर्ष की आयु के बाद व्यक्ति के द्वारा किया गया निवेश उसे पेंशन के रूप में हर महीने प्राप्त होता रहेगा  । इस तरह यह योजना एक Assured Pension NPS योजना के रूप में कार्य करती है ।

निष्कर्ष : इस आर्टिकल Assured Pension NPS में आपको इस स्कीम में बारे बताने का प्रयास किया है । ताकि अगर आप भी इच्छुक हों तो इस योजना का लाभ उठा सकें । यह जानकारी Online internet के द्वारा विभिन्न माध्यमों से जुटाई गई है । समय  के साथ नियमों में परिवर्तन संभावित है ।  योजना में निवेश करने से पहले स्वयं भी इसकी Research जरूर कर लें ।  तभी इसमें निवेश की योजना बनायें । धन्यवाद !




		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *