Categories
Trading

Future Option Trading Kya Hai – कम निवेश में अधिक मुनाफा !

बहुत से लोग Future Option trading kya Hai नहीं जानते । वह सिर्फ शेयर मार्किट के संबंध में इतना ही जानते हैं की जब किसी शेयर की Price  बढ़ती है तो फ़ायदा होता है और जब शेयर की कीमत घटती है तो नुकसान होता है । बहुत से लोगों को मालुम ही नहीं होता की शेयर मार्किट में निवेश करने के  बहुत से तरीके हैं ।

आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शेयर मार्किट में  Future Option Trading Kya Hai के बारे में  बताने जा रहा हूँ ।   यह निवेश  कम समय में अधिक फ़ायदा दे सकता है । लेकिन शेयर मार्किट में विना पूरी जानकारी और रिसर्च के  निवेश करना घातक भी हो सकता है । इसलिए जल्दी में आर्टिकल को पढ़कर निवेश का मन न बना लेना ।

दोस्तों  विभिन्न प्रकार के संचार माध्यमों से लोगों में शेयर मार्किट के सन्दर्भ में जागरूकता बढ़ रही है । लोग शेयर मार्किट में निवेश करने में रूचि लेने लगे हैं । लेकिन  लोग  समझते हैं की  शेयर मार्किट में सिर्फ  शेयर्स को ख़रीदा और बेचा जाता है । जब शेयर की कीमत बढ़ती है तो फ़ायदा होता है और जब कीमत घटती है तो हानि हो जाती है । परन्तु  ध्यान में रहना चाहिए की शेयर मार्किट में लाभ और हानि के और भी बहुत से कारण हो सकते हैं । सभी विषयों पर हम विस्तार से चर्चा करने बाले हैं ।

Future Option Trading Kya Hai

 

Future Option Trading kya Hai ( What Is Future Option Trading )

 

Future Option Trading   के माध्यम से आप को यह सुविधा मिल जाती है की आप थोड़ा सा Premium देकर भविष्य में शेयर्स को खरीदने का अनुवन्ध कर सकते हैं  । भविष्य में उन  शेयर्स को बेच सकते हैं  और ट्रांसक्शन कर सकते हैं । Future Option Trading में आप लॉट के माध्यम से शेयर्स खरीद सकते हैं । Lot  शेयर्स का एक बंडल होता है । एक Lot  में कितने शेयर्स होंगे ।  यह Stock Exchange  निश्चित करता है ।

Future Option Trading kya Hai एक उदहारण से समझते हैं । मान लो की मनोज नाम का व्यक्ति शेयर्स का एक लॉट खरीदता है । एक लॉट में 100 शेयर्स हैं । एक शेयर की कीमत 100 रूपए है । इस हिसाब से एक लॉट की कीमत 10,000 रूपए हो जाती है । लेकिन आपको एक लॉट को खरीदने की जो कीमत अदा करनी होगी वह सिर्फ कुल कीमत का 10 – 20 प्रतिशत ही करना होगी । इतनी कीमत अदा करने के बाद आप एक भविष्य की डील प्राप्त कर लेते हैं ।

यह भी पढ़ें—

आसान भाषा में समझें Option Trading क्या है ?

 

यह डील तीन तरह की होती है । पहली डील होती है जिस महीने आपने लॉट ख़रीदा । दूसरी डील या contract उसके अगले महीने का होता है । तीसरी डील तीसरे महीने के लिए होती है । इससे यह भी पता चलता है की हम इसे Future Option trading क्यों कहते हैं । क्योंकि हम पहले ही आने बाले समय  या  Future की डील कर लेते हैं ।

इसे और सरल भाषा में समझते हैं । मान लो आप एक किसान हो । आप का सेब ( Apple ) का बाग़ है । आप सेब का उत्पादन करते हैं । आपसे जूस बनाने बाली कंपनी का प्रतिनिधि आकर मिलता है । कंपनी का प्रतिनिधि आप से कहता है की जब आपकी सेब की फसल तैयार हो जाएगी ।  आपका सारा सेब हम खरीद लेंगे  । किसान और कंपनी के प्रतिनिधि के बीच 50 रूपए प्रति  किलो सेब की आने बाली किसी निश्चित तिथि के लिए  एक डील हो जाती है । जिसे Delivery Date कहा जाता है  । अब कंपनी उस किसान से 50/- per kg के हिसाब से सारा सेब खरीद लेगी ।

अब खरीद के समय चाहे सेब का रेट मार्किट में 60 रूपए किलो हो । तब भी किसान को 50 रूपए किलो के हिसाब से सेब कंपनी को देना होगा । अब  सेब का रेट चाहे मार्किट में  40 रूपए किलो हो  तब भी कंपनी को 50 रूपए किलो के हिसाब से खरीदना होगा । क्योंकि यह डील पहले ही Future के लिए हो चुकी है । अगर इस कॉन्ट्रैक्ट को दोनों ( किसान और कंपनी ) में कोई एक   मानने से इंकार करेगा तो थर्ड पार्टी की जिम्मेदारी होती है की नुकसान की भरपाई करे । थर्ड पार्टी मतलब जिसके माध्यम से यह डील हुई है । शेयर मार्किट में हुई इस तरह की डील में थर्ड पार्टी Stock exchange है ।

इसमें एक और बात ध्यान देने बाली है आप Delivery Date की expiry से पहले भी इस को बेच सकते हैं । अगर आपको मुनाफा हो रहा है तो । उदहारण के लिए अगर आपने शेयर का एक लॉट ख़रीदा है । उस एक लॉट में 100 शेयर्स हैं । हर शेयर्स की प्राइस खरीद समय 50 रूपए थी । 10 दिन बाद इस एक शेयर की कीमत 60 रूपए हो जाती है । मतलब आपको प्रति शेयर 10/- रूपए फ़ायदा हो रहा है । अभी आपके लॉट की एक्सपायरी डेट नहीं आयी है । परन्तु आप उस एक्सपायरी डेट से पहले ही अपने शेयर्स का लॉट बेच सकते हो और मुनाफा कमा सकते हो ।

Future Option Trading Kya Hai

 

फ्यूचर ऑप्शन ट्रेडिंग में रिस्क कितना है ।

 

हमने देखा की फ्यूचर ऑप्शन में हम एक लाख के शेयर्स सिर्फ 20 हज़ार रूपए देकर खरीद सकते हैं । लेकिन अगर कहीं शेयर्स की प्राइस कम हो गई तो क्या होगा । कितना बड़ा नुकसान होगा ।

ह भी पढ़ें —

क्या आप भी करना चाहते हैं Intraday Trading Hindi में जाने निवेश से पहले फायदे और नुकसान !

 

 

उदहारण से समझते हैं आपने एक लाख के शेयर्स फ्यूचर ऑप्शन में 20 हज़ार में खरीद लिए । प्रति शेयर की प्राइस 100 रूपए है । इस तरह से आप को एक लाख के 1000 शेयर्स प्राप्त हुए । अगर शेयर की प्राइस 10 रूपए बढ़ जाती है तो निवेशक को 20000 रूपए लगाकर 10000 रूपए का फ़ायदा हुआ ।

लेकिन अगर शेयर्स की प्राइस 20 रूपए कम हो जाती है तो निवेशक ने जो 20,000 रूपए देकर शेयर्स ख़रीदे थे वह सारा पैसा डूब जायेगा । क्योंकि उसको 20,000 रूपए का नुकसान हो चूका है । इस तरह इसमें यह रिस्क भी रहता है ।

निष्कर्ष : Future Option Kya Hai इस आर्टिकल में बताने का प्रयास किया गया है । उम्मीद है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी । आप इसे और लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि लोग जागरूक हो सकें । धन्यवाद !

चेतावनी :- यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है । किसी को किसी भी  तरह के निवेश  के लिए प्रोत्साहन करना नहीं है । निवेश का फैसला आपके विवेक पर आधारित है । आपको सलाह दी जाती है की निवेश से पहले पूरी तरह जांच कर लें । कंपनी का एनालिसिस और रिसर्च भी जरुरी है । आप वित्तीय सलाहकार से सलाह भी ले सकते हैं ।